धर्म समाज
3 शुभ योगों में शुरू होगी जगन्नाथ रथ यात्रा
आज है आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि
आज यानी 27 जून को आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि है। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है। भगवान भोलेनाथ को समर्पित ये तिथि शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है। मान्यता है कि प्रत्येक शिवरात्रि पर विधि पूर्वक व्रत और पूजन करने से भगवान शिव अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। प्रत्येक माह में पड़ने वाली ये तिथि भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इसलिए इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। जो व्यक्ति मासिक शिवरात्रि का व्रत विधि-विधान से रखता है उसे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उसके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और संतान प्राप्ति, रोगों से मुक्ति के लिए भी मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है।
जानिए कब से शुरू हो रही जगन्नाथ रथ यात्रा
आज करें श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम् का पाठ, दूर होगी समस्या
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने से व्यक्ति को जीवन में धन, धान्य, वैभव, सुख-समृद्धि की प्राप्त होती है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज आषाढ़ माह की योगिनी एकादशी है. आज के दिन विधि-विधान के साथ लक्ष्मी-नारायण की पूजा करने से भक्तों को भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है.आज शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा से अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति होती है. मान्यता है कि आज के दिन मां लक्ष्मी के 8 स्वरूपों की अराधना करने के लिए अष्टलक्ष्मी स्तोत्र पाठ का जाप करना चाहिए. इससे व्यक्ति को धन, धान्य, संतान, धैर्य, विजय, विद्या आदि की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अष्टलक्ष्मी स्तोत्र एक प्रकार से मां लक्ष्मी का महामंत्र है. इसे नियमित रूप से भी किया जा सकता है.
योगिनी एकादशी कल, जानिए पूजा एवं शुभ मुहूर्त
जानिए कब हैं सावन का पहला सोमवार
हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व है। सावन का महीना देवों के देव महादेव को अतिप्रिय है। सावन मास में भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि सावन मास में भगवान शंकर की पूजा व सोमवार व्रत करने से मनोकामना पूरी होती है। इस साल सावन का पवित्र महीना जुलाई से शुरू हो रहा है और अगस्त तक रहेगा।
गुरुवार को इन 5 राशि वालों पर रहेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
महेश नवमी के दिन करें भगवान शिव की पूजा, जानें और महत्व
महेश नवमी को लेकर प्रचलित है यह कथा
महेश नवमी को लेकर ऐसा माना जाता है कि माहेश्वरी समाज के पूर्वज क्षत्रिय वंश के थे। एक बार शिकार के दौरान उन्हें ऋषियों ने श्राप दे दिया। तब इस दिन भगवान शिव ने उन्हें श्राप से मुक्त कर उनके पूर्वजों की रक्षा की। इसके साथ ही उन्हें हिंसा छोड़कर अहिंसा का मार्ग बताया। महादेव ने अपनी कृपा से इस समाज को माहेश्वरी नाम दिया।
शनि जयंती पर पूजा में न करें ये काम, जानें क्यों
शनि जयंती 30 मई को है. इस दिन ज्येष्ठ अमावस्या है. इस तिथि को शनि देव का जन्म सूर्य देव और माता छया के घर हुआ था. शनि देव लोगों को उनके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. हर कोई चाहता है कि शनि देव उससे प्रसन्न रहें, ताकि उनके जीवन में कोई समस्या न आए, कार्यों में सफलता प्राप्त हो. शनि देव के प्रसन्न होने से साढ़ेसाती या ढैय्या की पीड़ा से शांति मिलती है. शनि देव की कृपा प्राप्ति के लिए भक्त पूजा पाठ, दान और अन्य ज्योतिष उपाय करते हैं, ताकि उनका जीवन सुखमय हो.
शनि जयंती पर बन रहे हैं बड़े शुभ और अद्भुत संयोग
- शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनि जयंती के दिन कुछ उपाय जरूर करें.
- शनि जयंती के दिन संभव हो तो व्रत करें. शनि मंदिर जाकर तेल अर्पित करें. इस दिन शनि चालीसा का पाठ करें.
- शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं. लिहाजा शनि जयंती के दिन अच्छे काम करें. किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं. दान दें. किसी असहाय की मदद करें. वैसे तो जितना हो सके असहाय, गरीब, बुजुर्ग, महिलाओं की मदद करें, इससे शनि देव बहुत प्रसन्न होते हैं.
- शनि मंत्रों का जाप करें. 'ओम् शं अभयहस्ताय नमः', 'ओम् शं शनैश्चराय नमः' और 'ओम् नीलांजनसमाभामसं रविपुत्रं यमाग्रजं छायामार्त्तण्डसंभूतं तं नमामि शनैश्चरम्' बेहद प्रभावी मंत्र हैं. इन मंत्रों का कम से कम 108 बार जाप करें |
आज करें माता लक्ष्मी की पूजा
मास पूर्णिमांत – ज्येष्ठ
आज है बुध पूर्णिमा
आज है विनायक चतुर्थी, जानें पूजा विधि
आज धूमधाम से मनेगी ईद
परशुराम जयंती आज,जानिए महत्व एवं पूजा मुहूर्त
अक्षय तृतीया आज ,जानिए महत्व एवं पूजा मुहूर्त
अक्षय तृतीया के दिन शोभन और मातंग योग, तैतिल करण,रोहिणी नक्षत्र और वृष राशि का चंद्रमा रहेगा। मंगलवार, 03 मई के दिन अक्षय तृतीया रोहिणी नक्षत्र के संयोग से मातंग नाम का शुभ योग बन रहा है। इस योग में किए गए कार्य का फल अक्षय रहता है। शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र पड़ने को बहुत ही शुभ माना गया है। इसके अलावा इस अक्षय तृतीया पर पांच ग्रहों की शुभ स्थिति भी देखने को मिलेगी। ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर सूर्य,चंद्रमा,शुक्र उच्च राशि में और गुरु और शनि अपनी स्वराशि में रहेंगे। इस तरह के शुभ योग और नक्षत्र में खरीदरी, निवेश और लेन-देन के लिए पूरा दिन बहुत ही शुभ रहने वाला होगा। अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोने के आभूषण? हर वर्ष अक्षय तृतीया के त्योहार के दिन सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा निभाई जाती है। मान्यता है इस दिन खरीदा गया सोना सुख,समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है। ऐसा माना जाता है इस दिन खरीदा गया सोना या निवेश किया गया धन कभी भी खत्म नहीं होता। मान्यता है अक्षय तृतीया के दिन खरीदे गए सोने और निवेश का स्वयं भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी रक्षा और उसमें वृद्धि करते हैं।