हिंदुस्तान

मुंबई में निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 3 घायल

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के मलाड इलाके में निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। इस हादसे में अन्य तीन घायल भी हुए हैं। यह घटना पूर्वी मलाड के गोविंद नगर इलाके में दोपहर के 12:10 बजे घटी। एक अधिकारी ने कहा, "प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 20 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल के स्लैब का कुछ हिस्सा ढह गया।" घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया।
और भी

हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दिया पद से इस्तीफा

हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की शुरुआती सूची में नौ मौजूदा विधायकों को जगह नहीं दी है. टिकट न मिलने से नाराज हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रणजीत सिंह चौटाला ने इस्तीफा देकर सरकार से अलग होने का फैसला किया, जिससे हरियाणा की सियासत में हलचल मच गई है.
रणजीत सिंह चौटाला ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा टिकट न देने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. इस बीच, बीजेपी द्वारा मौजूदा नौ विधायकों को टिकट न देने के फैसले ने पार्टी के भीतर असंतोष को और बढ़ा दिया है.
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नायब सिंह सैनी की कैबिनेट से इस्तीफा देकर घोषणा की कि वह रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे.
और भी

Wikipedia को छोड़ना पड़ सकता है भारत, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

नई दिल्ली। दुनिया भर की शख्सियतों और घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाली वेबसाइट वीकिपीडिया को दिल्ली हाई कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने न्यूज एजेंसी ANI के बारे में डिटेल देने वाले पेज में संशोधन किए जाने के मामले में वीकिपीडिया को अदालत ने नसीहत दी है। बेंच ने कहा कि यदि आप भारत को पसंद नहीं करते हैं तो फिर यहां काम भी न करें। कोर्ट ने कहा कि हम सरकार से कहेंगे कि वीकिपीडिया को भारत में ब्लॉक कर दिया जाए। उच्च न्यायालय ने वीकिपीडिया को अवमानना का नोटिस जारी किया है और पूछा है कि आखिर उसने बेंच के उस आदेश पर अमल क्यों नहीं किया है, जिसमें कहा गया था कि वह उन लोगों के बारे में जानकारी दी। जिन लोगों ने ANI के पेज में बदलाव किए हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीकिपीडिया के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। एजेंसी का कहना था कि उसके बारे में दी गई जानकारी में जो संशोधन किए हैं, वह मानहानि भरे हैं। एजेंसी के बारे में किसी ने वीकिपीडिया पेज में संशोधन करते हुए लिख दिया था कि वह मौजूदा सरकार का एक प्रोपेगेंडा टूल है। इसी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने वीकिपीडिया को आदेश दिया था कि वह उन तीन लोगों के बारे में जानकारी दे, जिन्होंने पेज में बदलाव किए थे। इसी मामले में अमल न होने की शिकायत करते हुए एजेंसी ने गुरुवार को मानहानि की याचिका उच्च न्यायालय में दाखिल की।
इस पर वीकिपीडिया के वकील ने कहा कि हमने कुछ जानकारियां आपके आदेश के संबंध में दी हैं। वकील ने कहा कि हमें अदालत में पेश होने के लिए वक्त दीजिए क्योंकि वीकिपीडिया का कामकाज भारत से संचालित नहीं होता। इस पर जस्टिस नवीन चावला ने सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पहले भी वीकिपीडिया ने ऐसे ही दलील दी थी, ऐसे में इसे खारिज किया जाता है। बेंच ने वीकिपीडिया को आगाह किया कि आपके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जा सकती है।
बेंच ने कहा, 'हम आपके ऊपर अवमानना का ऐक्शन लेंगे। यह मामला इस बात पर नहीं है कि वीकिपीडिया भारत से चलता है या नहीं। हम यहां आपके बिजनेस को ही बंद कर देंगे। हम तो सरकार से कहेंगे कि भारत में वीकिपीडिया को ही ब्लॉक कर दिया जाए। आप लोगों ने इससे पहले भी ऐसी ही दलील दी थी। यदि आप भारत को पसंद नहीं करते हैं तो फिर यहां करने की जरूरत भी नहीं है।' इसके साथ ही अदालत ने वीकिपीडिया को अवमानना का नोटिस जारी किया है और केस की अगली सुनवाई अक्टूबर में तय की है।

 

और भी

पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर संकट, सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

  • जानिए...किस साल किस देश में होंगी गाड़ियां बंद
इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में कम प्रदूषण करते हैं. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं. आने वाले समय में भारत सरकार की योजना इथेनॉल और फ्लेक्स फ्यूल से कारें चलाने की है, जिससे लोगों के लिए कारों की रनिंग कॉस्ट कम होगी और प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक भारत समेत दुनियाभर की सरकारों ने अपने-अपने देशों में पेट्रोल और डीजल वाहनों की बिक्री बंद करने की योजना बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे देखते हुए उत्तरी यूरोप के नॉर्वे में 2025 तक पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री बंद हो जाएगी.
बेल्जियम में 2029 और जर्मनी में 2030 में बिक्री बंद हो जाएगी.
आपको बता दें कि भारत ने साल 2040 तक पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री बंद करने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा पड़ोसी देश चीन ने 2035 में ही पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री बंद करने की योजना बनाई है. इसके अलावा बेल्जियम में 2029 और जर्मनी, ग्रीस, स्वीडन में 2030 में इन वाहनों की बिक्री बंद हो जाएगी.
किस देश में डीजल और पेट्रोल वाहनों की बिक्री कब बंद होगी?-
साल 2025-
नॉर्वे
साल 2030-
आइसलैंड
इजराइल
नीदरलैंड
डेनमार्क
साल 2035-
कनाडा
चिली
चीन
इटली
जापान
दक्षिण कोरिया
पुर्तगाल
थाईलैंड
यूके
यूएसए
साल 2040-
भारत
पाकिस्तान
ऑस्ट्रिया
क्रोएशिया
मिस्र
अल साल्वाडोर
आयरलैंड
मेक्सिको
न्यूजीलैंड
पाकिस्तान
पोलैंड
स्पेन
तुर्की
डीजल वाहनों से ज्यादा प्रदूषण-
सुप्रीम कोर्ट में पेश एक रिपोर्ट के मुताबिक डीजल वाहन पेट्रोल से ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड पैदा करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि डीजल वाहन पेट्रोल से ज्यादा NOx और PM कण बढ़ाते हैं. रिसर्च में कहा गया है कि एक डीजल वाहन 24 पेट्रोल वाहनों और 40 CNG वाहनों के बराबर प्रदूषण फैलाता है.
और भी

लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

लखनऊ। लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22346) पर अज्ञात शख्स ने पत्थरबाजी की. यह घटना वाराणसी के आसपास बुधवार रात हुई. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात करीब 8.15 बजे आरोपी ने पत्थर मारकर ट्रेन के C5 के खिड़की के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. इंडियन रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन नंबर 22346 पर पत्थरबाजी की गई है. ट्रेन लखनऊ से पटना जा रही थी. बनारस और काशी के बीच रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर फेंका गया. पत्थरबाजी की घटना रात करीब 20:15 बजे की है. मामला सामने आने के बाद RPF ने कार्रवाई की है.
बनारस एवं काशी के RPF स्टाफ द्वारा घटनास्थल की नाकाबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत आउट पोस्ट काशी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जांच प्रभारी निरीक्षक RPF व्यासनगर के द्वारा की जा रही है. लोकल इनपुट जुटाए जा रहे हैं और वंदे भारत में लगे कैमरे को चेक करने की कोशिश की जा रही है.
और भी

जानिए उन शिक्षकों के बारे में जिन्होंने भारतीय शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत की

  • शिक्षक दिवस पर विशेष
नई दिल्ली। हर साल 5 सितंबर को मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस हमारे जीवन में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को मान्यता देने का अवसर है, जो हमारी जिंदगी को रोशन करने वाले सूरज की तरह हैं। ये वो शिक्षक हैं जिन्होंने न केवल हमें अक्षर ज्ञान दिया बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाई।
आज के दिन हम उन महान शिक्षकों की याद करते हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श स्थापित किए और समाज को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया। आइए इस खास अवसर पर कुछ महान शिक्षकों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने शिक्षा को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई और ज्ञान के प्रकाश से समाज को आलोकित किया।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन-
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और पहले उपराष्ट्रपति थे, लेकिन उन्हें इतिहास के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में से एक के रूप में जाना जाता है। 1962 में, जब उनके कुछ पूर्व छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा व्यक्त की, तो उन्होंने जन्मदिन के बजाय शिक्षक दिवस मनाने का आग्रह किया था। यह उनकी विनम्रता और शिक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
उन्होंने केवल 21 साल की उम्र में मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज से दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की थी। डॉ. राधाकृष्णन ने दर्शनशास्त्र की सबसे कठिन अवधारणाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, जो आज भी विद्वानों द्वारा अध्ययन और सम्मानित किया जाता है। उनकी शिक्षण दर्शन का सार यह था कि असली शिक्षक वे हैं जो हमें स्वयं सोचने में मदद करते हैं।
चाणक्य-
चाणक्य भारतीय इतिहास के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में से एक थे, जिन्हें चौथी शताब्दी में कौटिल्य और विष्णुगुप्त के नाम से जाना जाता था। वे एक महान दार्शनिक और न्यायविद के रूप में सम्मानित थे, उनकी शिक्षाएं आज भी लोगों द्वारा सर्वोच्च सम्मान के साथ अपनाई जाती हैं। चाणक्य की दो पुस्तकें- नीतिशास्त्र यानी चाणक्य नीति और अर्थशास्त्र में कई सूत्र शामिल हैं जो जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हैं। उनकी शिक्षाएं न केवल उस समय के लिए प्रासंगिक थीं, बल्कि आज भी हमारे जीवन में उपयोगी हैं।
चाणक्य की शिक्षाओं में नैतिकता, राजनीति, अर्थशास्त्र, और जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर महत्वपूर्ण दृष्टिकोण शामिल हैं। उनकी शिक्षाएं हमें जीवन के उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए प्रेरित करती हैं और हमें एक अच्छे इंसान बनने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। आज भी, चाणक्य की शिक्षाएं हमारे जीवन में प्रासंगिक हैं और हमें उनके सिद्धांतों को अपनाकर एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।
डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम-
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक महान वैज्ञानिक और भारत के 11वें राष्ट्रपति थे, जिन्होंने भारतीय शिक्षा में अपना अमूल्य योगदान दिया। उनका मानना था कि केवल शैक्षणिक डिग्री रखने से कुछ नहीं होता, बल्कि एक छात्र को अपने व्यक्तिगत कौशल और क्षमता को निखारना चाहिए ताकि वह एक उज्ज्वल करियर और जीवन बना सके।
उनकी शिक्षा दर्शन का सार यह था कि छात्रों को सिर्फ पुस्तकों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। आज भी, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को भारत का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक माना जाता है, जिन्होंने लाखों छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनकी शिक्षाएं और दर्शन आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
स्वामी विवेकानंद-
स्वामी विवेकानंद भारत के सबसे महान शिक्षकों में से एक थे, उनकी शिक्षाएं शिक्षा, आस्था, चरित्र निर्माण और भारत से संबंधित सामाजिक मुद्दों पर दुनियाभर में मशहूर हैं। उन्होंने गुरुकुल शिक्षा प्रणाली का प्रचार किया, जिसमें स्कूल और घर एक साथ मिश्रित होते हैं और छात्रों को एक संपूर्ण शिक्षा मिलती है।
स्वामी विवेकानंद के अनुसार, शिक्षा में भौतिक, शारीरिक, नैतिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक जैसे जीवन के सभी पहलुओं को शामिल किया जाना चाहिए। उनकी शिक्षाएं आज भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो हर किसी को एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। स्वामी विवेकानंद की शिक्षा दर्शन का सार यह था कि शिक्षा को छात्रों के जीवन को संपूर्ण बनाने के लिए उपयोग किया जाना चाहिए।
स्वामी दयानंद सरस्वती-
स्वामी दयानंद सरस्वती एक महान भारतीय शिक्षाविद् और आर्य समाज के संस्थापक थे, जिन्होंने भारतीय शिक्षा में एक नए युग की शुरुआत की। वह संस्कृत भाषा और वैदिक विद्या के विद्वान थे और वैदिक काल के दौरान हिंदू सुधार आंदोलनों के नेता भी थे।
उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाई और महिलाओं की शिक्षा के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी, जो उस समय एक क्रांतिकारी विचार था। उनका मानना था कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्रदान करना नहीं है, बल्कि विद्यार्थी के व्यक्तित्व का निर्माण भी करना है। उनका उद्देश्य था कि शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ विद्यार्थी के व्यक्तित्व का निर्माण भी होना चाहिए, जिससे वे एक अच्छे इंसान बन सकें और समाज में योगदान कर सकें।
और भी

संजय राउत ने बदलापुर की घटना को लेकर राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार पर बोला हमला

मुंबई (एएनआई)। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बुधवार को बदलापुर की घटना को लेकर राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला बोला, जिसमें दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था। उन्होंने मामले में स्कूल से सीसीटीवी फुटेज गायब होने पर राज्य सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राउत ने कहा, "मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) और गृह मंत्री (देवेंद्र फडणवीस) इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं, हम इस बारे में बात कर रहे हैं। स्कूल से सीसीटीवी फुटेज किसने गायब की? संस्था के प्रमुख ने ऐसा किया होगा। उन्होंने ऐसा क्यों किया? सिर्फ एक कांस्टेबल को बचाने के लिए या इसके पीछे कोई और रहस्य है? सरकार क्या कर रही है?" पिछले महीने, महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा था कि बदलापुर के स्कूल से पिछले 15 दिनों की सीसीटीवी फुटेज गायब हो गई है, जहां दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था।
केसरकर ने कहा, "स्कूल से सीसीटीवी फुटेज गायब है। यह जांचना महत्वपूर्ण है कि फुटेज क्यों गायब हुई और इसके पीछे क्या मकसद है। उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी की तरह स्कूलों में पैनिक बटन भी लगाए जा सकते हैं।" गौरतलब है कि बदलापुर के यौन शोषण मामले में महिला एवं बाल कल्याण विभाग और शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट पहले शिक्षा मंत्री को सौंपी गई थी।
इस बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को नाबालिगों पर यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों की जांच करते समय पुलिस, अस्पतालों और स्कूलों के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का सुझाव देने के लिए एक समिति के गठन के लिए तीन नाम सुझाए । ठाणे की एक अदालत ने 31 अगस्त को बदलापुर नाबालिगों के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपियों की पहचान परेड के लिए विशेष जांच दल के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। पहचान परेड कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आयोजित की गई थी, जहां पीड़ितों ने आरोपियों की पहचान की। यह मामला महाराष्ट्र के बदलापुर में अपने स्कूल के अंदर दो चार साल के बच्चों पर यौन उत्पीड़न की कथित घटना से संबंधित है । आरोपियों की पहचान के बाद, एसआईटी ने आरोपियों का मनोवैज्ञानिक प्रोफाइल तैयार किया, जो मामले की आगे की जांच में मदद करेगा। कथित यौन उत्पीड़न मामले ने पूरे राज्य में आक्रोश फैला दिया है और देश भर में इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कई विरोध प्रदर्शन किए गए हैं। 17 अगस्त को पुलिस ने स्कूल के एक कर्मचारी को लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। (एएनआई)
और भी

देश के कई राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना

नई  दिल्ली। मानसून के तीन महीने बीत चुके हैं और इसके बाद भी अभी इसका असर कम नहीं हुआ है। देश भर में इस साल बेहतर बारिश दर्ज की गई है। कहीं-कहीं अतिवृष्टि हुई है। बीता सप्‍ताह गुजरात सर्वाधिक बारिश से प्रभावित रहा। इससे पहले दक्षिण भारत के राज्‍यों में जनजीवन प्रभावित हुआ था।
अब मौसम के जानकारों का ताजा अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में कुछ राज्‍यों में तेज बारिश हो सकती है। स्‍कायमेटर वेदर का पूर्वानुमान है कि मौसम के बदलते सिस्‍टम से मध्‍य भारत के कई शहर प्रभावित हो सकते हैं। यहां जानिये मौसम का हाल। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। कमज़ोर निम्न दबाव वाले क्षेत्र के प्रभाव में मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। सिस्टम के लगभग स्थिर रहने की संभावना है।
ओडिशा और बिहार होंगे प्रभावित-
बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो रहा कम दबाव वाला सिस्टम आज से ओडिशा और आंध्र प्रदेश समेत तटीय क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगा, जिससे बिहार प्रभावित होगा।स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने आंध्र प्रदेश, विदर्भ, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में और बारिश होने का अनुमान लगाया है।
हरियाणा-
अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर में अगले 3-4 घंटों में हल्की-मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे और तेज़ हवाएँ चलेंगी।
राजस्थान-
मध्यम-भारी बारिश, गरज के साथ बौछारें और तेज़ हवाएँ अगले 4-6 घंटों के दौरान अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक और उदयपुर में जारी रहेंगी।
महाराष्ट्र-
छत्रपति संभाजी नगर, औरंगाबाद, बुलढाणा, बुरहानपुर, धुले, जलगांव, जालना, मुंबई, मुंबई उपनगरीय, नंदुरबार, नासिक, पालघर, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा, सिंधुदुर्ग और ठाणे में अगले 4-6 घंटों के दौरान तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी।
गुजरात-
अहमदाबाद, अमरेली, आनंद, अरावली, बनासकांठा, भरूच, भावनगर, बोटाद, छोटा उदयपुर, दाहोद, गांधीनगर, खेड़ा, महेसाणा, महिसागर, नर्मदा, नवसारी, पंचमहल, पाटन के कई स्थानों पर रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) की बारिश जारी रहेगी। अगले 18-24 घंटों के दौरान साबर कांथा, सूरत, सुरेंद्रनगर, तापी, वडोदरा और वलसाड में मौसम बदलेगा।
और भी

महिला यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने शुरू किया अभियान

  • अब ट्रेन में ‘मेरी सहेली’ रखेगी पूरा ख्याल
नई दिल्ली। ट्रेन में जब कोई महिला अकेली सफर करती है तो वह काफी चिंतित रहती है। महिला यात्री को चिंता रहती है कि सफर के दौरान किसी परेशानी होने पर क्या करेगी या फिर अगर रात को स्टेशन पहुंचती है तो घर कैसे जाएंगी। महिला यात्री कि इन सभी परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ‘मेरी सहेली’ थीम पर एक अभियान शुरू किया है। यह अभियान रेल सुरक्षा बल (RPF) की ओर से शुरू किया गया है। इससे पहले भी भारतीय रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अभियान शुरू किया है।
‘मेरी सहेली’ अभियान के बारे में-
इस अभियान के तहत आरपीएफ महिला यात्री को सुरक्षा देती है। इसमें आरपीएफ टीम उन महिला यात्री पर नजर बनाए रखती है जो अकेले सफर कर रही है। जो महिलाएं लंबी दूरी के लिए सफर करती है उनसे आरपीएफ संपर्क भी करती है। आरपीएफ महिला यात्री को बताती है कि किसी भी परेशानी होने पर वह हेल्पलाइन नंबर 182 संपर्क कर सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरी सहेली योजना में आरपीएफ अकेली सफर करने वाली महिला यात्रियों की डिटेल्स कलेक्ट करते हैं। इसके बाद इन महिला यात्रियों से संपर्क किया जाता है। हर स्टेशन पर मेरी सहेली की टीम मौजूद हैं। एक टीम दूसरी टीम को महिला यात्री की जानकारी देती हैं, जिससे स्टेशन पर ट्रेन आने के बाद आरपीएफ की टीम महिला यात्री से संपर्क करती है। अगर महिला यात्री को कोई परेशानी होती है तो आरपीएफ की टीम उस परेशानी को दूर करने की कोशिश करती है।
आरपीएफ ने यह अभियान इसलिए शुरू किया है ताकि अकेली सफर करने वाली महिला खुद को सुरक्षित महसूस करें। अगर किसी महिला यात्री को घर जाने में दिक्कत होती है तब महिला कांस्टेबल उसे घर तक पहुंचाती है।
और भी

देश में और मजबूत होगा हाईवे नेटवर्क, बनेंगी 74 नई सुरंगें

  • प्रोजेक्ट्स की अनुमानित लागत करीब एक लाख करोड़ रुपये
नई दिल्ली। देश में हाईवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने आने वाले वर्षों में 74 नई सुरंगें बनाने का फैसला किया है। इन प्रोजेक्ट्स की अनुमानित लागत करीब एक लाख करोड़ रुपये है। सरकार की ओर से 15,000 करोड़ रुपये की लागत से 49 किलोमीटर लंबी 35 सुरंगें पहले ही बनाई जा चुकी हैं। अब सरकार 273 किलोमीटर की नई सुरंगें बनाने की तैयार कर रही है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में देश में सुरंगों का नेटवर्क काफी मजबूत हुआ है। मौजूदा समय में 40,000 करोड़ रुपये की लागत से 134 किलोमीटर लंबी 69 के करीब सुरंगें बन रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी में फिक्की के टनलिंग इंडिया कॉन्फ्रेंस में मंत्री की ओर से कहा गया कि सरकार भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़कों पर नागरिकों की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। वर्षा, भूस्खलन और बाढ़ से सड़कों को बचाने के लिए लागत प्रभावी स्थायी समाधान की जरूरत है। सरकार की ओर से काम की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सुरंग और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स (डीपीआर) बनाने के लिए बनाए गए ज्वाइंट वेंचर में 51 प्रतिशत विदेशी हिस्सेदारी की अनुमति दी है।
गडकरी ने कहा, "हमें ऐसे समाधान तलाशने होंगे जिसमें गुणवत्ता के साथ समझौता किए बिना अच्छी तकनीक हो और लागत प्रभावी भी हो।" सरकार का फोकस लगातार हाईवे नेटवर्क को मजबूत करना है। मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग का उद्घाटन किया था। इस प्रोजेक्ट की लागत 825 करोड़ रुपये थी। यह 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी दो लेन की टनल है।
जुलाई में पीएम मोदी ने चीन के साथ उत्तरी सीमाओं को चौबीसों घंटे कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए निमू-पदुम-दारचा रोड पर ट्विन-ट्यूब 4.1 किलोमीटर लंबी शिंकुन ला सुरंग के निर्माण का शुभारंभ किया था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर, 2020 में अटल टनल का उद्घाटन किया था। इस टनल को बनाने में 10 वर्ष का समय लगा था। इसकी लागत 3,200 करोड़ रुपये थी।
और भी

पीएम मोदी कभी बेरोजगारी के बारे में बात नहीं करते : राहुल गांधी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का बुधवार से स्टार प्रचार शुरू हो गया। पार्टी ने पहले चरण में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को उतारा है।
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राज्य को खत्म कर दिया गया और लोगों के अधिकार छीन लिए गए. सबसे पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ आपसे छीना जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, हमने देश को संविधान दिया. आज जम्मू-कश्मीर में राजा हैं, उनका नाम एलजी है. हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा, "सरकार केवल अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है. जम्मू-कश्मीर में देश के बाकी हिस्सों से ज्यादा बेरोजगारी है. कभी मोदी जी समुद्र के नीचे चले जाते हैं, कभी किसी राजनेता को गले लगाते हैं लेकिन वह कभी बेरोजगारी के बारे में बात नहीं करते. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार सत्ता में आने वाली है. हम सभी सरकारी रिक्तियों को भरेंगे, हम आयु सीमा को 40 तक बढ़ाएंगे. दिहाड़ी मजदूरों को नियमित किया जाएगा."
राहुल गांधी ने कहा, "अब नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान की जनता से डरते हैं और अब थोड़ा सा वक्त बचा है, हम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सरकार से हटा देंगे. हम चाहते हैं कि देश में भाईचारा हो, सबकी इज्जत हो, एक-दूसरे के साथ अच्छे से बात हो."
उन्होंने आगे कहा कि कुछ ही समय में देख लेना, कश्मीर में हमारी सरकार बनेगी और आपके लिए पूरे दिल से काम किया जाएगा. यह एक खूबसूरत जगह है, चुनाव के बाद मुझे फिर से यहां आना होगा. संगलदान एक बहुत अच्छी जगह है. मैं यहां कम से कम 2 से 3 दिन बिताना चाहता हूं.
और भी

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की मुलाकात

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं. पिछले कुछ दिनों की अटकलों के बाद अब विनेश फोगाट और राहुल गांधी की मुलाकात की खबर आई है. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है. दोनों पहलवानों और राहुल गांधी के मुलाकात की तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में एंट्री ले सकती हैं.
पिछले काफी दिनों से अटकलें थीं कि विनेश फोगाट, कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं. अब मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद इस बात की संभावना बढ़ती दिख रही है.
और भी

दिल्ली कांग्रेस ने मेयर के कार्यकाल विस्तार का किया विरोध

  • कहा- SC वर्ग से व्यक्ति बनना चाहिए मेयर
नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की और आरोप लगाया किदिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो गया था, लेकिन इसे अवैध तरीके से बढ़ाया गया। उन्होंने दिल्ली के एलजी से मांग की कि एससी वर्ग के किसी व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से चुनाव लड़कर मेयर बनने का मौका मिलना चाहिए। देवेंद्र यादव ने कहा, "आज आदरणीय मेयर का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो गया है, हमने आपके सामने रखा है कि कैसे इसे अवैध तरीके से बढ़ाया गया। राहुल गांधी दलितों और पिछड़ों की आवाज को मजबूती से उठाते रहे हैं। पूरे देश में इसी लाइन पर चलते हुए आज हम एलजी से मिले हैं और जिस अवैध तरीके से एससी के अधिकारों को छीना जा रहा है, हमने मांग की है कि इसे तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और एससी वर्ग के किसी भी व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से चुनाव लड़कर मेयर बनने का मौका मिलना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि एमसीडी में तीसरा साल एससी समुदाय से आने वाले किसी भी सदस्य के लिए आरक्षित है।
उन्होंने कहा , "आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर मिले और एक ऐसा मुद्दा जो सिर्फ दिल्ली का ही नहीं बल्कि पूरे देश का है और खासकर देश के पिछड़े वर्गों का है, हमने उनकी आवाज उठाने के लिए एलजी से मुलाकात की। यह एक बहुत ही सकारात्मक बैठक थी और मुद्दा स्पष्ट है कि निगम के किसी भी मेयर का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए निर्धारित है और निगम अधिनियम में यह भी प्रावधान है कि तीसरा वर्ष एससी समुदाय से आने वाले किसी भी सदस्य के लिए आरक्षित है।"
शेली ओबेरॉय पुनर्गठित एमसीडी की पहली मेयर हैं और फरवरी 2023 से इस पद पर हैं। इस बीच 31 अगस्त को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी का निरीक्षण किया और टर्मिनल से यात्री सुविधाओं और बसों के संचालन प्रक्रियाओं का जायजा लिया। एलजी ने परिवहन विभाग को टर्मिनल के पूर्ण बदलाव और अंतर-राज्यीय बसों के टर्नअराउंड समय को मौजूदा 45-60 मिनट से घटाकर 30 मिनट करने का निर्देश दिया ताकि बसों का तेजी से संचालन और बेहतर संचालन हो सके। उपराज्यपाल ने रानी झांसी रोड पर फिल्मिस्तान से पूसा रोड चौराहे तक पैदल यात्रा की और एजेंसियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने, फुटपाथों की मरम्मत और उचित सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। (एएनआई)
और भी

दिल्ली में हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी से की मुलाकात

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिले। इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई है। इस दौरान सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। सीएम हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात को एक सामान्य शिष्टाचार बताया।
सीएम हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ''आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई।''
जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते कहा, " संयोग से वक्त नहीं मिला रहा था। आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई। अब हम झारखंड विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे।''
उन्होंने आगे कहा कि हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी लड़ेंगे, इसके लिए रूपरेखा भी तैयार करेंगे। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राज्य सरकार के कई मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे।
इससे पहले हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना संग राजस्थान के अजमेर पहुंचे। यहां विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ''अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी देकर धन्य हुआ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सर झुकाकर झारखंड की जनता के लिए सुख-समृद्धि और शांति की दुआ मांगी। यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा और सद्भावना से भरा माहौल मन को छू गया। हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब का यह अनुपम उदाहरण है। इस पावन स्थल से लौटते हुए, मैं झारखंड को और अधिक समावेशी और समृद्ध बनाने के लिए नए संकल्प के साथ वापस जा रहा हूं।''
और भी

एसडीआरएफ का कुनबा बढ़ाएगी सरकार

शिमला। राज्य सरकार भविष्य में एसडीआरएफ का कुनबा बढ़ाएगी। इसमें गृहरक्षकों की भर्ती की जाएगी और उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि आपदा के समय एसडीआरएफ से जल्द से जल्द मदद मिल सके। मौजूदा समय में हिमाचल एसडीआरएफ में 129 ही कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। यह संख्या बहुत कम है। विधानसभा में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इसका खुलासा किया है। मानसून से नुकसान पर नियम 130 के तहत हुई चर्चा का जवाब देते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि आपदा प्रबंधन में हिमाचल नंबर वन होगा। इसके अलावा आपदा राहत मित्र पंचायत में
भर्ती किए जाएंगे।
इसमें एक गांव में दस वालंटियर तैयार किए जाएंगे। राज्य सरकार पंचायत घर में उपकरण उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा तहसील और जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन को सशक्त करेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चंद्रताल में पर्यटकों को बाहर निकालने में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और सीपीएस संजय अवस्थी सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे थे। इसके अलावा इस बार समेज हादसे में भी राजस्व मंत्री 12 घंटे में घटनास्थल पर पहुंच गए थे। इससे राहत और बचाव कार्य में बड़ी मदद मिली। उन्होंने बताया कि राजस्व मंत्री आपदा के समय सबसे आगे रहते हैं। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि राज्य में प्राकृतिक आपदा ही नहीं है, बल्कि ईडी और सीबीआई की भी आपदा है। विपक्ष के प्रयास के बाद समय और धन भी बर्बाद हुआ है। राज्य सरकार को गिराने में नेता प्रतिपक्ष ने 150 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।
और भी

माता वैष्णो देवी यात्रा यात्रा मार्ग पर भूस्खलन

  • एक श्रद्धालु घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नई दिल्ली। माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण एक श्रद्धालु घायल हो गया. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. घायल श्रद्धालु को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और मार्ग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें. भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग पर अस्थायी रूप से आवाजाही रोक दी गई है, और मार्ग को साफ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
वैष्णो देवी मंदिर मां दुर्गा को समर्पित 108 शक्तिपीठों में से एक है. यह भारत के सबसे अधिक दर्शन किए जाने वाले तीर्थस्थलों में से एक है.नवरात्रि जैसे त्योहारों के दौरान, श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ तक हो जाती है. वैष्णो देवी मंदिर भारत के सबसे धनी मंदिरों में से एक है. वैष्णो देवी मंदिर का प्रबंधन और प्रशासन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड संभालता है. इसके बोर्ड में नौ सदस्य होते हैं. हर साल लाखों लोग वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं. साल 2023 में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किए थे. बीते एक दशक में 2023 में रिकॉर्ड 93.50 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किए थे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू के रियासी जिले में त्रिकुट पहाड़ियों पर बने वैष्णो देवी के मंदिर में 93.50 लाख लोगों ने देवी के दर्शन किए थे. इससे पहले 2013 में सर्वाधिक 93.24 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किए थे. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया था कि बीते दस सालों में इस बार सर्वाधिक 93.24 लाख तीर्थायात्री वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे.
और भी

नग्गर रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट को और मजबूत करेगी सरकार

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में प्रसिद्ध रूसी कलाकार, विचारक और शांति के अग्रदूत निकोलस रोरिक की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘मास्टर्स यूनिवर्स’ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन इंटरनेशनल सेंटर ऑफ दि रोरिक, मॉस्को, अंतरराष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट नगर, जिला कुल्लू और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में किया गया है। यह प्रदर्शनी 25 सितंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कलाकार, लेखक और विचारक के रूप में निकोलस रोरिक के अमूल्य एवं विविध योगदान की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश, विशेष रूप से कुल्लू घाटी की समृद्ध परंपराओं को प्रोत्साहन देने के लिए उन्होंने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। प्रदेश में लगभग 20 वर्षों के दौरान उन्होंने हिमालय की संस्कृति का गहन अध्ययन किया।
कुल्लू घाटी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की वकालत की। उन्होंने कहा कि सरकार नग्गर स्थित अंतरराष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट को ओर अधिक सुदृढ़ करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर रोरिक का गहरा प्रभाव था। 15 अप्रैल, 1935 को 21 देशों द्वारा हस्ताक्षरित की गई अंतरराष्ट्रीय रोरिक संधि का उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि रोरिक शांति और सदभाव के लिए सदैव प्रयासरत रहे। वह मानते थे कि युवाओं के मध्य सम्मान और सामंजस्य की भावना को बढ़ावा देकर सांस्कृतिक मूल्यों के माध्यम से वैश्विक संघर्षों का हल निकाला जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और रूस के संबंध सदियों पुराने हैं और सांस्कृतिक रूप से रूस तथा भारत की सोच में काफी समानता है। रूस ने कठिन दौर में भारत की हमेशा सहायता की है। इस अवसर पर सीएम के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान, इंटरनेशनल सेंटर ऑफ रोरिक के उपाध्यक्ष एलेक्जेंडर वी. स्टेटसेंको, क्यूरेटर लारिसा सुरगिना, सचिव राकेश कंवर, निदेशक डा. पंकज ललितअ आदि गणमान्य उपस्थित थे।
और भी

मेरे तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत : नरेंद्र मोदी

  • सीआईआई सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे याद है, महामारी के समय आप और हम चर्चा कर रहे थे और चर्चा का विषय रहता था- गेटिंग थ्रो बैक। तब मैंने आपसे कहा था कि भारत बहुत ही जल्द विकास के पथ पर दौड़ेगा। आज भारत 8 प्रतिशत की रफ्तार से ग्रो कर रहा है। आज हम सभी चर्चा कर रहे हैं- जर्नी टुवर्ड्स विकसित भारत। आज भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है और वो दिन दूर नहीं जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। मैं जिस बिरादरी से आता हूं, उस बिरादरी की पहचान बन गई है कि चुनाव से पहले जो बातें करते हैं, वो चुनाव के बाद भुला देते हैं, लेकिन मैं उस बिरादरी में अपवाद हूं। इसलिए मैं आपको याद दिलाता हूं कि मैंने कहा था कि मेरे तीसरे टर्म में देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। भारत बहुत सधे हुए कदमों से लगातार आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि साल 2014 में हमारी सरकार बनी तो सबसे बड़ा प्रश्न यही था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर कैसे लाएं। 2014 के पहले फ्रैजाइल 5 वाली स्थिति और लाखों-करोड़ों के घोटाले के बारे में हर किसी को पता है कि हमारी अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति थी। इसकी बारीकियां सरकार ने व्हाइट पेपर जारी कर देश के सामने रख दिया। मैं अपेक्षा करता हूं कि आप जैसे लोग और संगठन उस पर जरूर अध्ययन करें। भारत और भारत की इंडस्ट्रीज को उस महासंकट से निकालकर हम इस ऊंचाई पर लाए हैं।
पीएम मोदी ने कहा, "2004 में यूपीए सरकार की शुरुआत हुई और यूपीए सरकार के पहले बजट में कैपिटल एक्सपेंडीचर करीब 90 हजार करोड़ रुपए था। 10 साल सरकार चलाने के बाद यानी 2014 में यूपीए सरकार कैपिटल एक्सपेंडीचर का बजट 2 लाख करोड़ रुपये पहुंचा पाई थी। आज कैपिटल एक्सपेंडीचर का बजट 11 लाख करोड़ रुपये ये भी ज्यादा है।"
सीआईआई सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि 2014 में, 1 करोड़ रुपये कमाने वाली एमएसएमई को प्रिजम्प्टिव टैक्स देना होता था और अब 3 करोड़ कमाने वाली एमएसएमई भी इसका लाभ उठा सकती है। 2014 में, 50 करोड़ कमाने वाली एमएसएमई को 30 प्रतिशत कॉरपोरेट टैक्स देना होता था, आज ये रेट 22 प्रतिशत है। 2014 में, कंपनियां 30 प्रतिशत निगम कर देती थीं, आज 400 करोड़ रुपये तक की आय वाली कंपनियों के लिए ये रेट 25 प्रतिशत है।
और भी