त्यौहार पर सरकार ने दिया रेलवे कर्मचारियों को तोहफा
- 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा बोनस
झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:- आज से नवरात्रि का पावन पर्व शुरु हो गया है. इस त्योहारी सीजन में अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. आज गुरुवार को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. मल्टी काॅमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में 82 रुपये यानी कि 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. आज सोना 46,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल सोना 9,300 रुपये सस्ता मिल रहा है चांदी की कीमतों की बात करें तो आज चांदी के दाम में 37 रुपये यानी 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है. इसी के साथ चांदी 61, 040 रुपये पर कारोबार कर रही है.
झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:- जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपेरशन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की आज अहम बैठक होने वाली है. आज (7 अक्टूबर) दोपहर 12 बजे गृह मंत्रालय में होने वाली बैठक में सीआरपीएफ (CRPF) के डीजी समेत सुरक्षा एजेंसियों के कई अधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा बैठक में आईबी चीफ और अर्धसैनिक बलों के अधिकारी मौजूद होंगे.
झूठा सच @ रायपुर :- Reliance Jio पूरे भारत में यूजर्स को दो दिन का फ्री अनलिमिटेड प्लान दे रहा है। यह स्पेशल ऑफर उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो कल हुए नेटवर्क आउटेज से प्रभावित हुए हैं। यह ऑफर जियो यूजर्स के लिए एक compensatory ऑफर है, इस तरह लोग कंपनी के नेटवर्क पर खोया हुआ समय वापस पा सकते हैं। रिलायंस जियो ने एक संदेश में कहा कि उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता यूजर्स को निर्बाध सर्विस प्रदान करना है। अपने ग्राहकों को दिए एक संदेश में, Jio ने कहा कि दुर्भाग्य से आज सुबह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ ग्राहकों को सेवा बाधित होने का सामना करना पड़ा। हालांकि हमारी टीमें इस नेटवर्क समस्या को कुछ ही घंटों में हल करने में सक्षम थीं, हम समझते हैं कि यह आपके लिए सुखद सेवा अनुभव नहीं था, और हम इसके लिए वास्तव में क्षमा चाहते हैं।
झूठा सच @ रायपुर /उत्तराखंड:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री यहां 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन(पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
झूठा सच @रायपुर /नई दिल्ली:- भारत के रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के फैसले को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर आपत्ति जताई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन की एक सीनियर अधिकारी ने बुधवार को कहा कि रूस से एस-400 ट्रायम्फ मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने का भारत का निर्णय दोनों देशों के संबंधों में एक 'समस्या' के तौर पर सामने आया है. अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ये सौदा सुरक्षा के लिहाज से भी किसी के हित में नहीं है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका और भारत एक मजबूत पार्टनर रहे हैं और उम्मीद है कि दोनों देश इस मुद्दे को द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से हल करने में सक्षम होंगे.
झूठा सच @ रायपुर :- जिओ कंपनी ने Network बहाल कर दिया है. बता दें कि फेसबुक और वॉट्सऐप आउटेज के दो दिन बाद Reliance Jio की सर्विस डाउन हो गई थी, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर JioDown ट्रेंड कर रहा था. इसको लेकर इंटरनेट आउटेज ट्रैक करने वाली साइट DownDetector ने भी रिपोर्ट की थी. रिपोर्ट के अनुसार ये दिक्कत जियो यूजर्स के साथ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर और रायपुर में आ रही थी |
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2024. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.