हिंदुस्तान

वरूण गांधी को महंगे पड़े उनके बड़े बोल

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा सांसद वरुण गांधी को कभी बीजेपी का फायर ब्रांड नेता माना जाता था। लेकिन इन दिनों वरुण लगातार बीजेपी के खिलाफ किसानों के समर्थन में खुलकर बोल रहे हैं। सोशल मीडिया हो या योगी को पत्र लिखने का मामला है। वरुण लगातार चर्चा में हैं। 
बीजेपी में आने के बाद उन्हें लगातार पार्टी ने तवज्जो दी और फिर अचानक पार्टी में उनका कद घटता चला गया। इतना ही नहीं बीजेपी ने उन्हें अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर किये जाने का कारण संभवता वरुण गांधी को उनके बागी तेवरों के चलते ही ऐसी सजा दी गई है। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने अपने सरकार के खिलाफ जो रूख दिखा रहे थे। उससे भाजपा की सरकार को काफी मुश्किले बढ़ती हुई नजर आने लगी थी। हाल ही में वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था कि किसानों का खून करने वालों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।
 

Leave Your Comment

Click to reload image