हिंदुस्तान

लखीमपुर हिंसा में 24 लोगों की हुई शिनाख्त, 7 को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार शाम किसानों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समर्थकों के बीच हुए हिंसक झड़प की जांच अब एसटीएफ (STF) करेगी. मिल रही जानकारी के मुताबिक एसटीएफ सोमवार शाम से ही जांच अपने हाथ में ले लेगी. उधर पुलिस ने हिंसा के बाद वायरल वीडियो से 24 लोगों की शिनाख्त की है. साथ ही पुलिस सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इससे पहले पूरे मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है. उधर लखीमपुर जिला प्रशासन और किसानों के बीच बैठकों का दौर जारी है. किसानों की मांग है कि अजय मिश्रा को मंत्री पद से हटाया जाए. उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.

इस बीच मामले को लेकर लखीमपुर खीरी से लेकर लखनऊ तक बवाल मचा हुआ है और जमकर सियासत जारी है. पुलिस ने लखीमपुर जाने के जिद पर अड़े अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, संजय सिंह समेत तमाम नेताओं को हिरासत में लिया गया है. विपक्ष का आरोप है कि उसे पीड़ितों से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

उधर विपक्ष के रवैये पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सियासत कर रहा है. इसकी इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. खुद मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है. बिना जांच के किसी भी नतीजे पर पहुंचना उचित नहीं है. मामले में जो भी दोषी होगा उसे सख्त से सख्त अजा दी जाएगी | 
और भी

लखीमपुर हिंसा: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया

झूठा सच @ रायपुर :- लखीमपुर खीरी घटना के बाद बीजेपी से सांसद वरुण गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र में किसानों के हक में आवाज उठाई गई है और मामला CBI को सौंपने की गुजारिश हुई है. कहा गया है कि संलिप्त संदिग्धों को तत्काल चिन्हित कर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए बता दें कि लखीमपुर खीरी में रविवार को किसान प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे और उसके बाद हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने उन किसानों पर कार चढ़ाई थी.

लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूँ।वरुण गांधी ने पत्र में लिखा, 'लखीमपुर खीरी में हमारे अन्नदाताओं की जिस घटनाक्रम में हत्या की गई वह किसी भी सभ्य समाज में अक्षम्य हैं.' वरुण गांधी ने आगे लिखा कि किसान अगर लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत विरोध-प्रर्दशन कर रहें हैं तो सरकार को बड़े ही संयम एवं धैर्य के साथ बर्ताव करना चाहिए.

सीएम योगी को लिखे पत्र में वरुण गांधी ने लिखा, 'निवेदन है कि इस घटना में संलिप्त तमाम संदिग्धों को तत्काल चिन्हित कर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा कायम कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए.' आगे लिखा गया है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई द्वारा समयबद्ध सीमा में जांच कराना ठीक होगा. इसके साथ ही वरुण गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया जाए |  
और भी

भवानीपुर से भारी मतों से जीतीं ममता बनर्जी , बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल हारीं

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली :- पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के हाथों पराजित होने के बाद ममता बनर्जी ने भवानीपुर से विधानसभा उपचुनाव में रिकार्ड मतों से जीत हासिल की हैं. ममता बनर्जी ने बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को पराजित किया. कुल 21 राउंड की मतगणना हुई. ममता बनर्जी ने 58 हजार, 832 मतों से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को पराजित किया. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने भवानीपुर से हैट्रिक जीत हासिल की बता दें कि ममता बनर्जी पिछले दो चुनाव वह अपने घर की सीट भवानीपुर से जीतती रही हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ीं थीं और वह शुभेंदु अधिकारी के हाथों पराजित हुई थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली थी और टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत हासिल की थी और ममता बनर्जी तीसरी बार सीएम बनी थीं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की तीन सीटों भवानीपुर, समशेरगंज और जंगीपुर में उपचुनाव हुए थे. भवानीपुरी में जीत के साथ ही इन दोनों विधानसभा सीटों पर टीएमसी की बढ़त बनी हुई है. ममता बनर्जी की जीत की बढ़त के बाद से ही कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के कार्यालय सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में जश्न शुरू हो गया है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर विजय जुलूस नहीं निकाले जाएं. इसे लेकर राज्य सरकार कदम उठाए, हालांकि इसके बाद ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि कोई विजय जुलूस नहीं निकाले.

2021 में इस सीट पर टीएमसी के शोभनदेब चट्टोपाध्याय लड़े थे. शोभनदेव को 73,505 वोट मिले थे. यह कुल वोट का 57.71 फीसदी था. वहीं बीजेपी की रुद्रानी घोष को 44,786 वोट मिले जो 35.16 फीसदी था. कांग्रेस का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा. उनके प्रत्याशी मो. शादाब खान को महज 5,211 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था. हालांकि शोभनदेब ने ममता बनर्जी के लिए इस सीट से इस्तीफा दे दिया था और उनके इस्तीफे के कारण ही भवानीपुर में उपचुनाव हुए हैं. इसके पहले ममता बनर्जी दो बार भवानीपुर से चुनाव जीत चुकी हैं. साल 2011 में सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी ने भवानीपुर से ही उपचुनाव जीत कर विधानसभा की सदस्य बनी थीं | 
और भी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के घर के बाहर युवक ने की आत्महत्या करने की कोशिश

झूठा सच @ रायपुर :- महाराष्ट्र  के नागपुर जिले में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के घर के बाहर आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है. जहां बीते शुक्रवार की देर शाम एक युवक ने सड़क निर्माण कार्य की जांच की मांग करते हुए जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. हालांकि वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे समय रहते रोक दिया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.दरअसल, ये मामला नागपुर जिले के राणा प्रताप नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते शुक्रवार एक अक्तूबर की शाम को सड़क निर्माण की जांच की मांग करते हुए एक व्यक्ति ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के घर के बाहर जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन वहां तैनात जवानों ने समय रहते उसे रोक दिया था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक ये व्यक्ति महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर का रहने वाला है. उसका नाम विजय मारोतराव पवार है. उसने बीते 2 से 3 दिन पहले एक चिठ्ठी लिखकर शेगांव-खामगांव पालकी सड़क के कथित घटिया निर्माण को लेकर जांच की मांग की थी. यह मांग पूरी नहीं होने पर उसने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर के बाहर जान देने की धमकी भी दी थी.

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला किया दर्ज

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी मिलने के बाद से ही केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के घर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए थे. वहीं, बीते शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे गडकरी के घर पहुंचे, यह देखते ही विजय ने जहर खाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते हुए पुलिस ने उसे रोक दिया. जिसके बाद विजय मारोतराव को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ IPC की धारा 309 (आत्महत्या का प्रयास) के तहत केस दर्ज किया जाएगा | 
और भी

दिग्गज कांग्रेस नेता नवटर सिंह ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ

झूठा सच @ रायपुर / नई दिल्ली: - पंजाब में जारी सियासी कलह के बीच कांग्रेस अब अपनों के हमले का भी शिकार हो रही है। दिग्गज नेता नवटर सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाला कांग्रेस में कोई नेता नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी समेत कोई नहीं है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सके। इतना ही नहीं, नटवर ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की।

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री को चुनौती दे सकते हैं, नटवर सिंह ने एएनआई से कहा, 'क्या आपको ऐसा लगता है? क्या वह पीएम मोदी के सामने टिक पाएंगे? अगर आपको दोनों के बीच का अंतर देखना हो तो पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच बहस करवाकर देख लीजिए। आपने टीवी चैनल पर राहुल गांधी का साक्षात्कार भी देखा होगा। पीएम मोदी एक अच्छे वक्ता हैं। वह निडर और साहसी हैं। वह (राहुल गांधी) उनके (पीएम मोदी) के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते। कांग्रेस में कोई भी नहीं है, जो मोदी को चुनौती दे सकता है, क्योंकि वह एक महान वक्ता हैं।'

यूपीए सरकार के दौरान विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह ने भी कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाया और देश भर में पार्टी के आधार कमजोर होने के लिए गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराया। पांच राज्यों में कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि पार्टी बीजेपी को हरा सकती है। अगर उन्होंने कोई स्टैंड लिया होता ... लेकिन ... उनका फैसला खराब है। गांधी परिवार के पास कोई सलाहकार नहीं है और इन्हें लगता है कि हम लोग तीस मार खां हैं।

नटवर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के पास पार्टी में कोई पद नहीं है, मगर फैसले वही लेते रहते हैं। सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में मौजूदा संकट के लिए तीन लोग जिम्मेदार हैं। उनमें से एक राहुल गांधी हैं, जिनके पास कोई पद भी नहीं है मगर वह फैसले लेते रहते हैं। बता दें कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और केरल में कांग्रेस की स्थिति को लेकर नटवर सिंह ने राहुल की आलोचना की है।
और भी

राहुल गांधी ने विजय घाट पहुंचकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली : - देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद कर रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़ी हस्तियां 'बापू' और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि उनके जीवन व आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि दी | 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

प्रियंका गांधी ने महात्मा गांधी को दी विनम्र श्रद्धांजलि

झूठा सच @ रायपुर / नई-दिल्ली :- प्रियंका गांधी ने महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि दी. ट्वीट कर लिखा - काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सत्याग्रह में, सोनभद्र के आदिवासियों व हाथरस की दलित लड़की के लिए न्याय की लड़ाई में व नफरत की विचारधारा के खिलाफ प्रेम की विचारधारा के उभरते स्वरों मे बापू के सत्य, अहिंसा एवं न्याय के विचारों का परचम आज भी लहरा रहा है.किसान और जवान हिंदुस्तान का गौरव हैं और इनकी जय, जयकार करोड़ों हिन्दुस्तानियों की भावना। करोड़ों हिन्दुस्तानियों की इस भावना को उत्तरप्रदेश, प्रयागराज की एक रैली में 'जय जवान, जय किसान' नारे में पिरोने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को सादर नमन।

और भी

LPG सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी

झूठा सच @ रायपुर / नई दिल्ली:-  महंगाई की मार झेल रही जनता को अक्टूबर माह की शुरुआत के साथ ही एक और बड़ा झटका लगा है।दरअसल सरकार ने आज से 19 किलो वाले एलपीजी गैस के दाम में 43.50 रुपए की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है। हालांकि सरकार ने 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम बढ़ोतरी नहीं की है।मिली जानकारी के अनुसार देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। इसके बाद, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1693 रुपए से बढ़कर 1736.5 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है।हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आमदी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपए बरकरार है।

Petroleum companies increase price of commercial LPG cylinders by Rs 43. Price of a 19 kg commercial cylinder in Delhi now Rs 1736.50. On Sept 1st, price of commercial LPG cylinder was increased by Rs 75. New rates effective from today. No change in domestic LPG cylinder rates.

— ANI (@ANI) October 1, 2021

 

 

 

और भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 76वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  के 76वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने विनम्र व्यक्तित्व के कारण, उन्होंने खुद को पूरे देश के लिए प्रिय बना लिया है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं." 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. अपने विनम्र व्यक्तित्व के कारण, उन्होंने खुद को पूरे देश के लिए प्रिय बना लिया है. समाज के गरीब और हाशिए के वर्गों को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान अनुकरणीय है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा," भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनकी बुद्धिमत्ता, बुद्धि और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान के लिए हर कोई उनकी प्रशंसा करता है. उनके व्यापक अनुभव से राष्ट्र लाभान्वित हुआ है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं."

तेजस्वी सूर्या ने दी बधाई

वहीं बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने भी राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "माननीय राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. एक सामान्य परिवार से देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक की आपकी यात्रा कई लोगों के लिए प्रेरणा है. मैं आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं."

तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा, "भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र की सेवा में कई और वर्षों की कामना करता हूं."

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी राष्ट्रपति के लंबे उम्र की कामना करते हुए कहा, "माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राष्ट्र सेवा के प्रति आपका जोश प्रेरणादायक है. मैं माँ कामाख्या और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव से आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूँ. आप गौरव के साथ भारत की सेवा करते रहें.| 
और भी

बीजेपी विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

झूठा सच @ रायपुर /कोलकाता:- पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. रायगंज से बीजेपी विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे को लेकर कृष्ण कल्याणी ने कहा कि गुरुवार को पार्टी की तरफ से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. उनपर पार्टी की विचारधारा और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी के खिलाफ बोलने का आरोप है. बीजेपी विधायक ने सांसद पर उनके खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दोनों एक पार्टी में काम नहीं कर सकते.

हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. कई बीजेपी नेता पार्टी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर चुके हैं. इससे पहले मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी टीएमसी ज्वाइन कर ली. उन्होंने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदी में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले मुकुल रॉय भी बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हो चुके हैं.

इसके अलावा कई विधायक और अन्य छोटे नेता बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी विधायक बिस्वजीत दास और बीजेपी के काउंसलर मनतोष नाथ ने भी बीजेपी छोड़ टीएमसी का दामन थामा था. इससे पहले बीजेपी के विष्णुपुर विधायक तन्मय घोष ने भाजपा छोड़ दी थी बता दें बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव हुए. इसमें से एक सीट काफी खास है. भवानीपुर विधानसभा सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही थीं, जहां उन्हें भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल टक्कर दे रही हैं.

भवानीपुर सीट के अलावा भी बंगाल की जांगीपुर, समसेरगंज विधानसभा सीट पर भी मतदान कराया गया. वोटिंग वाले इलाकों में धारा 144 लागू की गई थी, बीते दिनों यहां पर जो माहौल था उसको लेकर ये फैसला लिया गया. उपचुनाव के नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि बंगाल में बीजेपी की ओर से टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया गया है. लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा | 
और भी

पीएम मोदी का स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 लॉन्च

झूठा सच @ रायपुर/ नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण का आज आगाज हो गया। नई दिल्ली स्थित डाक्टर आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में देशवासियों ने भारत को खुले में शौच से मुक्त करने का बनाने का संकल्प लिया था। इसके तहत 10 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया। अब ‘स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0’ का लक्ष्य है. अभियान का दूसरा चरण स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 और अमृत 2.0 को शहरों को कचरा मुक्त और पानी को सुरक्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
और भी

किसान विरोधी भाजपा के मददगार न बनें- रावत

झूठा सच @ रायपुर/चंडीगढ़ :- पंजाब कांग्रेस के घमासान के बीच पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा। रावत ने कहा कि हाल ही के कैप्टन के बयान ऐसे हैं जैसे वे किसी दबाव में हैं। रावत ने कहा कि कैप्टन किसान विरोधी भाजपा के मददगार न बनें। ये समय सोनिया गांधी के साथ खड़े होने का है। रावत ने कहा कि इन रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का पंजाब कांग्रेस द्वारा अपमान किया गया था। कांग्रेस पार्टी ने अब तक जो कुछ किया है वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के सम्मान के लिए और 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए किया है। 
और भी

68 साल बाद एयर इंडिया की 'घर वापसी'

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- टाटा संस ने घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए बोली जीत ली है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अब टाटा ग्रुप एयर इंडिया का नया मालिक होगा। टाटा के साथ सरकार का सौदा पक्का होने से विमानन कंपनी की 68 साल बाद 'घर वापसी' होगी। टाटा समूह ने अक्तूबर 1932 में टाटा एयरलाइंस के नाम से एयर इंडिया की शुरुआत की थी। वर्ष 1947 में देश की आजादी के बाद एक राष्ट्रीय एयरलाइंस की जरूरत महसूस हुई। ऐसे में भारत सरकार ने एयर इंडिया में 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया। इसके बाद 1953 में भारत सरकार ने एयर कॉर्पोरेशन एक्ट पास किया और फिर टाटा समूह से इस कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीद ली। 

और भी

केंद्र सरकार अगले महीने लॉन्च कर सकती है मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी

झूठा सच @ रायपुर :- केंद्र सरकार अगले महीने अपने महत्वकांक्षी 100 ट्रिलियन डॉलर के मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के नेशनल प्लान को लॉन्च कर सकती है. इसे गति शक्ति नाम दिया गया है. इसका लक्ष्य इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करके आर्थिक विकास में तेजी लाना है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सिलसिले में इंटर-मिनीस्टीरियल चर्चाएं हो चुकी हैं और कैबिनेट नोट तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर की शुरुआत में कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

परिवहन के माध्यमों का होगा इंटिग्रेशन

मास्टर प्लान की अगुवाई डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड कर रहा है, इसमें परिवहन के मुख्य माध्यमों का इंटिग्रेशन किया जाएगा, जिससे निर्माण कार्य को बढ़ावा मिलेगा और लॉजिस्टिक्स की लागत कम होगी. इसके साथ इससे औद्योगिक उत्पादन में भी सुधार होगा रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक पोर्टल लॉन्च करेंगे, जिसमें मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित मंत्रालयों का डेटा और मौजूदा पोर्टल का इंटिग्रेशन होगा. इंटिग्रेटेड पोर्टल को नियमित तौर पर अपडेट किया जाएगा और कई सरकारी विभाग और दूसरे हितधारक अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर रियल टाइम जानकारी और डेटा को एक्सेस कर सकेंगे.

सरल तरीके से कहा जाए, तो इस जानकारी को लेकर आसानी से एक्सेस मिलेगा कि जैसे किन क्षेत्रों में ज्यादा सड़कों का निर्माण करने की जरूरत है और लॉजिस्टिक रेट. ऐसी उम्मीद है कि प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए सभी मंत्रालयों के बीच तालमेल होगा. इससे न केवल इंडीविजुअल मंत्रालयों को किसी प्रोजेक्ट के लिए योजना बनाने और काम करने की जरूरत पड़ेगी, बल्कि साथ में कारोबारी अवसर भी बढ़ेंगे. इससे देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में प्रोजेक्ट्स में भी तेजी आएगी

इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलने में आएगी तेजी
बिजनेस स्टैंडर्ड को एक अधिकारी ने बताया कि मास्टर प्लान से देश में कारोबारी और निवेश के अवसरों का क्षेत्र बढ़ेगा और फैसले लेने में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि इससे अलग-अलग उत्पादन के केंद्रों में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी सरकार के आंतरिक आकलन के मुताबिक, गति शक्ति प्रोजेक्ट से इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलने के लिए लगने वाले समय में कटौती होगी. कुछ मामलों में यह 600 दिनों से घटकर 162 देशों तक आ सकता है.रिपोर्ट के मुताबिक, एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि मास्टर प्लान मार्च में करीब तैयार था. हालांकि, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से इसमें देरी हो गई | 
और भी

छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

झूठा सच @ रायपुर:- छठ पूजा  को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है. कोरोना संकट को देखते हुए सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा इस बार भी नहीं हो सकेगी. त्योहारों को लेकर DDMA ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं जो कि 15 नवंबर तक प्रभावी रहेंगी. इस दौरान छठ पूजा के साथ-साथ दिवाली और दशहरा भी आएगा. दिल्ली में पटाखों पर पहले ही बैन लगा हुआ है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने अपने ऑर्डर में कहा है कि छठ पूजा के लिए मेला आयोजन करने की छूट नहीं होगी. ना ही सार्वजिनक स्थान पर छठ पूजा होगी. कोरोना संकट की वजह से साल 2020 में भी छठ पूजा घर पर ही मनाने की अपील की गई थी.इससे पहले दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर गणेश उत्सव, विसर्जन करने की भी छूट नहीं दी गई थी. तब भी सार्वजनकि कार्यक्रमों पर रोक थी.

कब है छठ पूजा?

बता दें कि दिवाली के छह दिन बाद से ही छठ पूजा शुरू हो जाती है. इस बार छठ पूजा का त्योहार 8 नवंबर से शुरू होगा. छठ पूजा चार दिनों तक चलती है. - DDMA ने सिर्फ छठ नहीं बल्कि नवंबर तक आने वाले बाकी त्योहारों के लिए भी गाइडलाइंस जारी की हैं. इसमें लिखा है कि फेस्टिव सीजन के दौरान दिल्ली में मेला, फूड स्टाल, झूले, रैली आदि की इजाजत नहीं है. - छठ पूजा के लिए लिखा गया है कि सार्वजनिक जगहों, पब्लिक ग्राउंड, नदी के किनारों, मंदिरों आदि में छठ पूजा नहीं की जा सकेगी. ऐसे में लोगों को घर में छठ पूजा करने को कहा गया है

बता दें कि दिवाली के छह दिन बाद से ही छठ पूजा शुरू हो जाती है. इस बार छठ पूजा का त्योहार 8 नवंबर से शुरू होगा. छठ पूजा चार दिनों तक चलती है. - DDMA ने सिर्फ छठ नहीं बल्कि नवंबर तक आने वाले बाकी त्योहारों के लिए भी गाइडलाइंस जारी की हैं. इसमें लिखा है कि फेस्टिव सीजन के दौरान दिल्ली में मेला, फूड स्टाल, झूले, रैली आदि की इजाजत नहीं है. - छठ पूजा के लिए लिखा गया है कि सार्वजनिक जगहों, पब्लिक ग्राउंड, नदी के किनारों, मंदिरों आदि में छठ पूजा नहीं की जा सकेगी. ऐसे में लोगों को घर में छठ पूजा करने को कहा गया है | 
और भी

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज NSA अजीत डोभाल से की भेंट

झूठा सच @ रायपुर / दिल्ली :- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज NSA अजीत डोवाल से भेंट की. अमरिंदर सिंह और अजित डोभाल की मुलाकात इसलिए भी अहम है, क्योंकि पूर्व सीएम द्वारा हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के साथ कनेक्शन पर सवाल खड़े किए गए थे. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब में बड़े पद पर होना ठीक नहीं है, क्योंकि उनकी इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा से दोस्ती है. गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार नवजोत सिंह सिद्धू पर हमलावर रहे हैं. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने साफ कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए ठीक नहीं है. जब नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ा, तब अमरिंदर सिंह ने अपनी बात को दोहराया और बॉर्डर स्टेट को लेकर चिंता व्यक्त की.

दरअसल कांग्रेस में मची कलह थमने का नाम नहीं ले रही। कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी जाने और नवजोत सिंह सिद्धू का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक की राजनीतिक तपिश बढ़ गई है। ऐसे में अब कैप्टन अमरिंदर नए सियासी ठिकाने की तलाश में हैं तो किसान आंदोलन के चलते अकाली दल से दोस्ती गवां चुकी बीजेपी को पंजाब में एक मजबूत चेहरे की दरकार है। इसी बीच कैप्टन अमरिंदर ने कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जिसके सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं।

कांग्रेस हुई नाराज : इस मुलाकात पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि पंजाब में एक दलित को मुख्यमंत्री बनाने पर सत्ता में बैठे मठाधीशों के अहंकार को ठेस पहुंची है। गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा कि दलित विरोधी राजनीति का केंद्र और कहीं नहीं, अमित शाह जी का निवास बना हुआ है। कांग्रेस नेता और प्रवक्ता सुरजेवाला ने अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात के बाद ट्वीट किया और लिखा, सत्ता में बैठे मठाधीशों के अहंकार को ठेस पहुंची है, क्योंकि एक दलित को मुख्यमंत्री बना दिया तो वो पूछते हैं कि कांग्रेस में फ़ैसले कौन ले रहा है? दलित को सर्वोच्च पद दिया जाना उन्हें रास नहीं आ रहा। दलित विरोधी राजनीति का केंद्र और कहीं नहीं, अमित शाह जी का निवास बना हुआ है। पंजाब विधानसभा चुनाव होने में महज पांच महीने का वक्त बाकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने और चरणजीत सिंह चन्नी की ताजपोशी के बाद से कांग्रेस की सियासत में कैप्टन अमरिंदर सिंह को पूरी तरह दरकिनार हो गए हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस की हलचल अब राजस्थान पहुंच रही है. राजस्थान का राजनीतिक तापमान फिर चढ़ सकता है. इस बार सीएम अशोक गहलोत के लिए दिक्कतें पैदा कर रहे हैं बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए विधायक. बीएसपी से कांग्रेस में आए 4 एमएलए बगावत के मूड में हैं. लंबे इंतजार के बाद 4 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं, तो दो विधायक देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे हैं. इसी के साथ राज्य में राजनीतिक गतिविधियां रफ्तार पकड़ रही है. बता दें कि बीएसपी से 6 विधायकों को सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस में काफी पहले ही शामिल कराया था. कहा जा रहा है कि इन विधायकों को तब मंत्रीपद का भरोसा दिया गया था. अब इन 6 में से 4 विधायक बागी होने लगे हैं.इन विधायकों का धैर्य जवाब देने लगा है. उन्हें लग रहा था कि मंत्रिमंडल में कोई जगह मिल जाएगी या फिर कोई सियासी पद मिल जाएगा. मगर जिस तरह से राजस्थान में मंत्रिमंडल का लगातार देर होता जा रहा है. इसे लेकर माना जा रहा है कि बसपा से आए विधायकों में भारी नाराजगी है. इसकी वजह से 4 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में इन विधायकों का क्या कार्यक्रम पर इस पर अभी अटकलें लगाई जा रही है | 
और भी

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने किया ये बड़ा ऐलान

झूठा सच @ रायपुर :- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की 6 गारंटी का ऐलान किया. इसमें चुनाव में जीत के बाद पंजाब के लोगों को फ्री इलाज, दवाएं और टेस्ट का वादा किया. केजरीवाल ने दी स्वास्थ्य सेवाओं की 6 गारंटी पंजाब के हर शख्स को मुफ्त और अच्छा इलाज सारा इलाज, टेस्ट, दवाई मुफ्त पंजाब के हर शख्स को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा. जिसमें MRI, एक्सरे आदि सब रिपोर्ट होंगी पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर 'पिंड क्लीनिक', इनकी कुल संख्या 16 हजार होगी | 

और भी

यूपी चुनाव : आज प्रियंका गांधी वाड्रा कर सकती है ये बड़ी घोषणा

झूठा सच @ रायपुर /लखनऊ (ए.) :-  कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार सुबह पार्टी कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों और चुनाव कमेटी से मीटिंग की। वहीं कोरोना में काम काम करने वाले डॉक्टरों से भी प्रियंका ने मुलाकात की। अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुवार को 100 टिकट फाइनल किये जा सकते हैं। हालांकि मंगलवार को पंजाब में उठापटक के बाद प्रियंका ने सारी मीटिंग कैंसिल कर दी थी, लेकिन बुधवार को वो पूरी तरीके से जोश में नजर आयीं। 

सुबह कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचते ही प्रियंका गांधी ने पहले यूपी इलेक्शन कोऑर्डिनेटर कमेटी से मीटिंग की जिसमें अध्यक्ष, सचिव और प्रभारी कोर कमेटियों के साथ लगातार बैठक की। इसमें सबसे बड़ी बात थी कि बैठक में 100 टिकटों पर चर्चा की गई और कमेटी से डिस्कशन किया गया। माना जा रहा है कि गुरुवार को 100 टिकटों पर स्क्रीनिंग कमेटी अपना फैसला सुना सकती है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को विधानसभा संभावित उम्मीदवारों से भी मुलाकात की, जिसमें तकरीबन 10 से 15 उम्मीदवार थे। जो कि सीतापुर, लखनऊ और हरदोई जिलों से थे। साथ ही उन विधानसभा उम्मीदवारों के ऊपर की गई सर्वे रिपोर्ट भी पार्टी कार्यालय द्वारा प्रियंका को उपलब्ध कराई गईं और सर्वे रिपोर्ट का मिलान भी किया गया।

दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस में घमासान के बीच राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान राहुल गांधी की एक मुलाकात बच्ची से हुई। बच्ची को देखते ही राहुल गांधी ने उसे गोद में उठा लिया और उससे उसका नाम पूछने लगे। जब बच्ची ने जवाब नहीं दिया तो उन्होंने आसपास खड़े लोगों से बच्ची का नाम पूछा तो उन्होंने राहुल गांधी को बच्ची का नाम फातिमा बताया। बच्ची का नाम जानने के बाद राहुल गांधी ने कहा ये बच्ची बहुत ही खूबसूरत और क्यूट है। बच्ची से बातचीत के दौरान ही राहुल गांधी ने एक छोटे बच्चे को भी गले लगाया और उससे भी उसका हाल पूछा।
 

 

और भी