हिंदुस्तान

बीजेपी विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

झूठा सच @ रायपुर /कोलकाता:- पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. रायगंज से बीजेपी विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे को लेकर कृष्ण कल्याणी ने कहा कि गुरुवार को पार्टी की तरफ से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. उनपर पार्टी की विचारधारा और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी के खिलाफ बोलने का आरोप है. बीजेपी विधायक ने सांसद पर उनके खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दोनों एक पार्टी में काम नहीं कर सकते.

हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. कई बीजेपी नेता पार्टी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर चुके हैं. इससे पहले मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी टीएमसी ज्वाइन कर ली. उन्होंने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदी में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले मुकुल रॉय भी बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हो चुके हैं.

इसके अलावा कई विधायक और अन्य छोटे नेता बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी विधायक बिस्वजीत दास और बीजेपी के काउंसलर मनतोष नाथ ने भी बीजेपी छोड़ टीएमसी का दामन थामा था. इससे पहले बीजेपी के विष्णुपुर विधायक तन्मय घोष ने भाजपा छोड़ दी थी बता दें बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव हुए. इसमें से एक सीट काफी खास है. भवानीपुर विधानसभा सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही थीं, जहां उन्हें भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल टक्कर दे रही हैं.

भवानीपुर सीट के अलावा भी बंगाल की जांगीपुर, समसेरगंज विधानसभा सीट पर भी मतदान कराया गया. वोटिंग वाले इलाकों में धारा 144 लागू की गई थी, बीते दिनों यहां पर जो माहौल था उसको लेकर ये फैसला लिया गया. उपचुनाव के नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि बंगाल में बीजेपी की ओर से टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया गया है. लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा | 

Leave Your Comment

Click to reload image