हिंदुस्तान

गूगल के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी ये खास बातें...

झूठा सच @ रायपुर :-  सर्च इंजन गूगल आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहा है. इस खास अवसर पर गूगल ने शानदार डूडल बनाया है. इंटरनेट सर्च इंजन के तौर पर गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. व्यक्ति को जब भी किसी बारे में जानकारी लेने की जरूरत होती है तो गूगल के जरिए ही सर्च करते हैं. गूगल के पास लगभग हर सवाल का जवाब एवं जानकारी मिल जाती है. आइए जानते हैं गूगल के जन्मदिन से जुड़ी खास बातें...

गूगल की खोज साल 1998 में सितंबर महीने में कैलिफॉर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स Larry Page और Sergey Brin ने की थी. इसकी शुरुआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने Google.stanford.edu एड्रेस पर इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था. लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने ऑफिशियली लॉन्च करने से पहले इसका नाम 'Backrub' रखा था.इन स्टूडेंट्स ने बताया था कि 'हमने अपने सिस्टम का नाम Google रखा है, क्योंकि ये 10100 या googol के लिए कॉमन स्पेलिंग है और ये हमारे लार्ज स्केल सर्च इंजन बनाने के लिए लक्ष्य पर फिट बैठता है.

गूगल के लिए 27 सितंबर क्यों खास?
15 सितंबर 1995 को Google.com डोमेन का रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन गूगल को कंपनी के तौर पर 4 सितंबर 1998 को रजिस्टर किया गया था. वहीं, 27 सितंबर को गूगल सर्च इंजन पर रिकॉर्ड नंबर पेज सर्च किए गए थे. जिसके बाद से इसी दिन गूगल का जन्मदिन मनाया जाता है.बता दें कि गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. गूगल के जरिए आज 100 से अधिक भाषाओं में सर्च कर सकते हैं. सर्च इंजन गूगल का इस्तेमाल लैपटॉप, कम्प्यूटर एवं मोबाइल में होता है |
और भी

इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी, अफरा-तफरी का माहौल

झूठा सच @ रायपुर /पुणे:-  महाराष्ट्र के पुणे में लोनावला में एंटर करते हुए सेंट्रल केबिन के पास इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई है. जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई है. यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकालने का काम जारी है | 


 

Derailment! Rear 2nd and 3rd coaches of 02944 Indore-Daund special train derailed while entering Lonavala near central cabin at 750am today. No casualties@mid_day pic.twitter.com/CTSbekQvem

— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) September 27, 2021

 

 

 

 

और भी

अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेगें बैंक ,जानें कब हैं छुट्टियां

झूठा सच @ रायपुर :- अक्टूबर में त्योहारी सीजन की वजह से खूब छुट्टियां हैं. अक्टूबर 2021 में बैंक 21 दिन बंद रहने वाले हैं. हालांकि सभी जगह 21 दिन की बंदी नहीं होगी, बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग होंगे. आपको यदि बैंक में कोई काम है तो इस महीने छुट्टियों की लिस्ट देखकर जाएं. अक्टूबर महीने में गांधी जयंती, वाल्मीकि जयंती, नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद जैसे कई अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस महीने पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इस महीने में रविवार की 5 छुट्टियां होंगी. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे.

इसी महीने में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है, जिस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 6 अक्टूबर को महालया अमावस्या के अवसर पर कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (महासप्तमी) के अवसर पर कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह 15 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/ दशहरा/विजयादशमी के अवसर पर ज्यादातर शहरों में बैंक बंद रहेंगे. 19 अक्टूबर को बारावफात के अवसर पर कई इलाकों में बैंक बंद रहेंगे. 20 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन है.

ये है अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अक्टूबर- गंगटोक में अर्ध वार्षिक बैंक क्लोजिंग अकाउंट की वजह से काम प्रभावित रहेगा

2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती (सभी राज्यों में बैंक बंद)

3 अक्टूबर- रविवार

6 अक्टूबर- महालया अमावस्या- अगरतला, बेंगलुरु और कोलकाता में बैंक बंद

7 अक्टूबर- मीरा चाओरेन होउबा ऑफ लाइनिंगथोउ सनामही- इंफाल में बैंक बंद

9 अक्टूबर- महीने का दूसरा शनिवार

10 अक्टूबर- रविवार

12 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (महासप्तमी) – अगरतला, कोलकाता में बैंक बंद

13 अक्टूबर- दुर्गा पूजा (महाअष्टमी) – अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद

14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा/ दशहरा (महा नवमी)/ आयुथ पूजा- अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

15 अक्टूबर- दुर्गा पूजा/ दशहरा/विजयादशमी- इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद


16 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (दशैन)- गंगटोक में बैंक बंद

17 अक्टूबर- रविवार

18 अक्टूबर-कटी बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद

19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी/मिलाद-ए-शरीफ/बारावफात- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन/लक्ष्मी पूजा/ ईद-ए-मिलाद- अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद

22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

23 अक्टूबर- महीने का चौथा शनिवार

24 अक्टूबर- रविवार

26 अक्टूबर-विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

31 अक्टूबर- रविवार
और भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को किया लॉन्च

 झूठा सच @ रायपुर \नई-दिल्ली :-  स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत द्वारा एक और अहम कदम बढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लॉन्च किया. इस योजना के तहत देश के हर नागरिक की हेल्थ आईडी तैयार की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये एक क्रांतिकारी कदम है. पीएम मोदी ने कहा कि देश की गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के इलाज में इस योजना ने अहम भूमिका निभाई है, अब डिजिटल फॉर्म में आने से इसका विस्तार हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले के प्राचीर से इसका ऐलान किया था, शुरुआत में इसे कुछ राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जाएगा और फिर पूरे देश में विस्तार किया जाएगा. बता दें कि भारत सरकार द्वारा पहले आयुष्मान योजना लागू की गई थी, जिसके तहत हर व्यक्ति को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलने की व्यवस्था थी |
और भी

आज पूरे राजस्थान में दिनभर मोबाइल इंटरनेट बंद करने का आदेश ,जानें क्या हैं वजह

झुठा सच @ रायपुर /जयपुर:-  REET Exam-2021 को देखते हुये राजधानी जयपुर और जोधपुर शहर में भी आज मोबाइल इंटरनेट सेवायें बंद कर दी गई हैं. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को देखते हुये पूर्व में जयपुर और जोधपुर जिले समेत अन्य सभी जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रखने के आदेश निकाले जा चुके हैं. शनिवार देर रात को जयपुर शहर और जोधपुर शहर के लिये इसके आदेश जारी कर दिये गये हैं. अब जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में भी दिनभर मोबाइल इंटरनेट बंद रहेगा. आदेश के तहत जयपुर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक इसकी सेवायें बाधित रहेंगी. इसके अलावा प्रदेशभर में कहीं सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक को कहीं सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रखे जाने के आदेश जारी किये गये हैं   

रीट परीक्षा के लिये प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 तक लेवल-टू की परीक्षा होगी. दोपहर में 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक लेवल वन की परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा से आधा घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा. परीक्षा के लेवल-1 और लेवल-2 के लिये 3 हजार 993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा के लिए कुछ 16 लाख 51 हजार 812 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. जबकि परीक्षा के दोनों लेवल के लिये कुल 25 लाख 25 हजार 522 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 44000 अभ्यर्थियों ने एक से ज्यादा आवेदन भरे हैं.

9 जिले परीक्षा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित
लेवल- 2 के लिए लिए 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं लेवल-1 के लिए 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. राजधानी जयपुर में कुल 2 लाख 51 हजार अभ्यर्थी रीट का एग्जाम देंगे. अभ्यर्थी सरकारी और प्राइवेट बसों के साथ ही जयपुर में मेट्रो में भी फ्री यात्रा कर सकेंगे. इस दौरान अभ्यर्थियों के वाहन टोल फ्री रहेंगे. नकल रोकने के लिये तीस हजार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा करायी जायेगी. प्रदेश के नौ जिलों को परीक्षा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया गया है. संवेनदनशील परीक्षा केन्द्रों की पूरी वीडियोग्राफी होगी. प्रश्न पत्र कलेक्ट करने से परीक्षा केन्द्र तक ले जाने की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.

नकल रोकने के लिये पुख्ता प्रबंध किये गये हैं
नकल और पेपर लीक में शामिल सरकारी कर्मचारी की बर्खास्तगी का प्रावधान किया गया है. वहीं नकल में लिप्त रहने वाले निजी संस्थान की मान्यता खत्म की जायेगी. परीक्षा के लिये सुरक्षा में प्रदेशभर में करीब 70 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जयपुर में सात हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनातगी रहेगी. प्रत्येक सेंटर 2 कांस्टेबल, 2 महिला कांस्टेबल और होम गार्ड के दो जवान मौजूद रहेंगे |
और भी

आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

झुठा सच @ रायपुर / नई दिल्ली:-  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे. हर महीने के अंतिम रविवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी और डीडी चैनलों पर प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 81वां एपिसोड है. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी आज अमेरिका दौरे, क्वाड और यूएन बैठकों को लेकर देशवासियों को विस्तार से जानकारी दे सकते हैं. प्रधानमंत्री आज ही अपनी तीन दिन अमेरिका यात्रा से वापस आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कल संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था. इस भाषण में प्रधानमंत्री ने कोरोना, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और अफगानिस्तान जैसे मुद्दों पर विश्व बिरादरी के सामने भारत की बात रखी थी. न्यूयॉर्क से भारत के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे.तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने UNGA में भाषण के अलावा प्रत्यक्ष क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इसके अलावा, मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ ही अपने आस्ट्रेलियाई एवं जापानी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया

23 भाषाओं और 29 बोलियों में होता है प्रसारण
प्रसार भारती अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर इस कार्यक्रम को 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित करता है. इसके अलावा, प्रसार भारती अपने विभिन्न डीडी चैनलों पर इस कार्यक्रम के दृश्य संस्करणों को हिंदी और अन्य भाषाओं में भी प्रसारित करता है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11 बजे बूथ नंबर 3, राम मंदिर पार्क, वसंत विहार में मन की बात सुनेंगे |
और भी

VIDEO : अमेरिका से स्वदेश के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

झुठा सच @रायपुर / अमेरिका:-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. चार दिवसीय अपनी अमेरिका यात्रा के बाद वे कल स्वदेश लौटेंगे. वे कल सुबह 11.30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. पीएम मोदी बुधवार को चार दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना हुए थे. इस यात्रा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही उन्होंने ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात, व्यक्तिगत रूप से पहले क्वाड नेता शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित भी किया.

अपने साथ अमेरिका से लेकर आएंगे 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं

पीएम रविवार को जब स्वदेश लौटेंगे तब अपने साथ 157 प्राचीन कलाकृतियां और वस्तुएं लेकर आएंगे. अमेरिका ने इन कलाकृतियों व वस्तुओं को प्रधानमंत्री को भेंट किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि इनमें से अधिकतर कलाकृतियां व वस्तुएं 11वीं से 14वीं शताब्दी के बीच की हैं. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन कलाकृतियों को लौटाने के लिए अमेरिका का धन्यवाद किया. उसके मुताबिक प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चोरी, अवैध व्यापार और सांस्कृतिक वस्तुओं की तस्करी को रोकने के प्रयासों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.

इन 157 कलाकृतियों व वस्तुओं में 10वीं शताब्दी की बलुआ पत्थर से तैयार की गई डेढ़ मीटर की नक्काशी से लेकर 12वीं शताब्दी की उत्कृष्ट कांसे की 8.5 सेंटीमीटर ऊंची नटराज की मूर्ति शामिल है. पीएमओ ने कहा, ''इनमें से अधिकतर वस्तुएं 11वीं से लेकर 14वीं शताब्दी की हैं और सभी ऐतिहासिक भी हैं. इनमें मानवरूपी तांबे की 2000 ईसा पूर्व वस्तु या दूसरी शताब्दी की टैराकोटा का फूलदान है.'' लगभग 71 प्राचीन कलाकृतियां सांस्कृतिक हैं वहीं शेष छोटी मूर्तियां हैं जिनका संबंध हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्म से है. यह सभी धातु, पत्थर और टैराकोटा से बनी हैं. कांसे की वस्तुओं में लक्ष्मी नारायण, बुद्ध, विष्णु, शिव-पार्वती और 24 जैन तीर्थंकरों की भंगिमाएं शामिल हैं. कई अन्य कलाकृतियां भी हैं जिनमें कम लोकप्रिय कनकलामूर्ति, ब्राह्मी और नंदीकेसा शामिल है. पीएमओ ने कहा कि यह देश की प्राचीन कलाकृतियों व वस्तुओं को दुनिया के विभिन्न हिस्सों से स्वदेश वापस लाने का केंद्र सरकार के प्रयासों का हिस्सा है |
 
 PM Narendra Modi emplanes for India from John F Kennedy International Airport after concluding his US visit pic.twitter.com/i3Pm2kbjvX

 
और भी

आज छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेगें : गृहमंत्री अमित शाह

 झुठा सच @ रायपुर / नई दिल्ली:- 10 राज्यों के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि आज दिल्ली के विज्ञान भवन में वामपंथी उग्रवाद पर होने वाली एक बैठक में हिस्सा लेंगे. यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने जा रही है. गृह मंत्रालय ने बताया कि 2014 के बाद, जब से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई है, माओवादियों से संबंधित घटनाओं में 47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.दरअसल, गृह मंत्रालय द्वारा यह बैठक नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या को तीन साल पहले 100 से घटाकर 70 करने के मद्देनजर हो रही है. नक्सल प्रभावित इलाकों की संख्या में सबसे ज्यादा जहां गिरावट देखी गई है, उनमें बिहार, ओडिशा और झारखंड शामिल हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को 10 प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा करेंगे.

नक्सल इलाकों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे शाह
अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस बैठक में सभी मुख्यमंत्री भौतिक रुप से भाग लेंगे. इस बैठक में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में गृह मंत्री 10 नक्सल प्रभावित प्रदेशों में सुरक्षा स्थिति और माओवादियों के खिलाफ जारी अभियानों की मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा करेंगे.शाह नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों, पुलों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण जैसे मौजूदा विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं. गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में माओवादी हिंसा में खासी कमी आई है और अब यह समस्या करीब 45 जिलों में व्याप्त है. रविवार को होने वाली बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे.

देश के कुल 90 जिले माओवादी प्रभावित
लोगों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जिस तरह पिछली बार जब उद्धव ठाकरे अपने प्रतिनिधिमंडल लेकर दिल्ली गए थे तो उनकी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ वन टू वन मीटिंग भी हुई थी, क्या इस बार भी अमित शाह के साथ उद्धव ठाकरे की वैसी ही अकेले में मुलाकात होगी? और अगर मुलाकात हुई तो बीजेपी और शिवसेना के बीच दूरियों को कम करने का कोई रास्ता निकलेगा? यही वजह है कि उद्धव ठाकरे के इस दौरे पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं.हालांकि, देश के कुल 90 जिलों को माओवादी प्रभावित माना जाता है और वे मंत्रालय की सुरक्षा संबंधी व्यय योजना के तहत आते हैं. नक्सली हिंसा को वामपंथी उग्रवाद भी कहा जाता है. 2019 में 61 जिलों से नक्सली हिंसा की रिपोर्ट आई थी जबकि 2020 में यह संख्या घटकर 45 हो गई. आंकड़ों के अनुसार 2015 से 2020 के बीच वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न घटनाओं में करीब 380 सुरक्षाकर्मी, 1,000 आम नागरिक और 900 नक्सली मारे गए. इस दौरान करीब 4,200 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था |
और भी

मशहूर नारीवादी लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता कमला भसीन का निधन

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- प्रख्यात महिला अधिकार कार्यकर्ता, कवयित्री और लेखिका कमला भसीन का शनिवार को निधन हो गया. वह 75 वर्ष की थीं. सामाजिक कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव ने ट्विटर पर बताया कि भसीन ने तड़के करीब तीन बजे अंतिम सांस ली. भसीन भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में महिला आंदोलन की एक प्रमुख आवाज रही हैं.


कविता श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, हमारी प्रिय मित्र कमला भसीन का 25 सितंबर को तड़के लगभग तीन बजे निधन हो गया. यह भारत और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में महिला आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका है. विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने जिंदादिली से जीवन का लुत्फ उठाया. कमला आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी

कमला भसीन के निधन पर अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने भी शोक व्‍यक्‍त किया है. उन्‍होंने ट्वीट करते किया, तेजतर्रार कमला भसीन ने अपनी आखिरी लड़ाई, गायन और जीवन को अच्‍छी तरह से जीने के जश्‍न के साथ पूरी की. उनकी कमी हमेशा खलेगी. उनकी साहसी मौजूदगी, हंसी और गीत, उनकी अद्भुत ताकत उनकी विरासत है. हम सब इसे संजोकर रखेंगे जैसा हमने पहले अरुणा रॉय के लिए किया.

इतिहासकार इरफान हबीब ने कमला भसीन को याद करते हुए लिखा, प्रिय मित्र और असाधारण इंसान कमला भसीन के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. हम कल ही उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा कर रहे थे लेकिन यह कभी नहीं सोचा था कि वह अगले दिन हमें छोड़ देंगी. आप बहुत याद आएंगी | 
और भी

भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी.रमना ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

झूठा सच @ रायपुर/ओडिशा:-  दिल्ली की रोहिणी अदालत में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना को लेकर प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण ने गहरी चिंता जतायी और इस बारे में दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल से बात की। उच्चतम न्यायालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने मुख्य न्यायाधीश को सुझाव दिया कि वह पुलिस और बार दोनों से बातचीत कर यह सुनिश्चित करें कि अदालती कार्यवाही बाधित नहीं हो। 

 

 

 

अधिकारी ने बताया कि न्यायिक कर्मियों और अदालत परिसरों की सुरक्षा का मुद्दा पहले ही उच्चतम न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है और अगले सप्ताह इस मामले की सुनवाई प्राथमिकता के आधार पर हो सकती है। रोहिणी अदालत में शुक्रवार को वकील के वेश में आये दो हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की तत्परता से की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर भी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  गोलीबारी के वीडियो फुटेज में दिख रहे दो हमलावर प्रतिद्वंद्वी गिरोह से थे, जिसमें गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच हाथापाई हुई, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि कोई और घायल या मौत नहीं हुई।

 

 

और भी

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सहकारिता सम्मेलन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया संबोधित

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ''आजादी के 75 वर्ष के बाद और ऐसे समय पर जब सहकारिता आंदोलन को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब देश के प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय बनाया, मैं आप सभी की ओर से उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.''

उन्होंने कहा कि देश के विकास के अंदर सहकारिता बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है. देश के विकास के अंदर सहकारिता का योगदान आज भी है. हमें नए सिरे से सोचना पड़ेगा, नए सिरे से रेखांकित करना पड़ेगा, काम का दायरा बढ़ाना पड़ेगा, पारदर्शिता लानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन सबसे ज्यादा प्रासंगिक है, तो आज ही के दिनों में है. हर गांव को कॉ-ऑपरेटिव के साथ जोड़कर, सहकार से समृद्धि के मंत्र साथ हर गांव को समृद्ध बनाना और उसके बाद देश को समृद्ध बनाना, यही सहकार की भूमिका होती है.

गृह मंत्री ने कहा कि 'मोदी जी ने एक मंत्र दिया है- सहकार से समृद्धि तक. मैं आज मोदी जी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सहकारिता क्षेत्र भी आपके 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी को पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी.'' उन्होंने आगे कहा कि सहकारिता आंदोलन भारत के ग्रामीण समाज की प्रगति भी करेगा और नई सामाजिक पूंजी का कंसेप्ट भी तैयार करेगा. भारत की जनता के स्वभाव में सहकारिता घुली-मिली है. इसलिए भारत में सहकारिता आंदोलन कभी अप्रासंगिक नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि आज देश में लगभग 91% गांव ऐसे हैं जहां छोटी-बड़ी कोई न कोई सहकारी संस्था काम करती है. दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं होगा जिसके 91% गांव में सहकारिता उपस्थित हो. सहकारिता मंत्रालय कॉ-ऑपरेटिव संस्थाओं को मजबूत करने, उन्हें आगे बढ़ाने, उन्हें आधुनिक बनाने, उन्हें पारदर्शी बनाने, उन्हें प्रतिस्पर्धा में टिके रखने के लिए ही बनाया गया है| 
और भी

पीएम मोदी ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :- पीएम मोदी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है। इसके अलावा उन्होंने उन उम्मीदवारों को भी संदेश दिया है जो इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा को पास नहीं कर पाए। सफल उम्मीदवारों के लिए उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को बधाई। सार्वजनिक सेवाओं में एक रोमांचक और संतोषजनक करियर आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। जिन लोगों ने परीक्षा पास कर ली है, वे हमारे देश की यात्रा के एक महत्वपूर्ण दौर में अहम प्रशासनिक भूमिका निभाएंगे।

असफल उम्मीदवारों के नाम संदेश में उन्होंने कहा, 'वो युवा मित्र जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास नहीं की मैं कहना चाहूंगा कि आप बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। अभी और प्रयास आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। भारत विविध अवसरों से भरा हुआ है जिन्हें तलाशने की प्रतीक्षा है। आप आगे अपने जीवन में जो कुछ भी करने का निर्णय लेते हैं उसके लिए शुभकामनाएं। आपको बता दें कि शुक्रवार शाम यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया था। इस वर्ष 761 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। बिहार के शुभम कुमार ने परीक्षा में टॉप किया है।
और भी

राज्यपाल से मिलने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलने राजभवन पहुंचे. पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला तय बताया जा रहा है. इससे पहले चन्नी ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ देर रात तक मंत्रिमंडल को लेकर मंथन किया. बता दें कि नई कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में लंबा मंथन चला था. चरणजीत सिंह चन्नी आलाकमान के निर्देश पर दिल्ली पहुंचे और राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नई कैबिनेट पर चर्चा की थी

चन्नी मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे देखने की संभावना है. इस रेस में ब्रह्म मोहिन्दरा, राणा गुरजीत, मनप्रीत बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया ,अरुणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, डॉ. राज कुमार वेरका, भारत भूषण आशु, विजय इंदर सिंगला, गुरकीरत कोटली, राजा वरिंग, संगत सिंह गिलजियां, काका रणदीप सिंह,परगट सिंह, कुलजीत सिंह नागरा हैं. सिद्धू के करीबी माने जाने वाले परगट सिंह फिलहाल पंजाब कांग्रेस के महासचिव हैं और गिलजियान पार्टी की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

बताया जा रहा है कि चन्नी और पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच पंजाब मंत्रिमंडल में मंत्रियों के नाम तय करने को लेकर चली चर्चा के बाद सामने आया कि पिछली अमरिंदर सिंह सरकार के कुछ मंत्रियों को छुट्टी लगभग तय है. कहा जा रहा है कि अमरिंदर सिंह बेहद खास गुरप्रीत सिंह कांगड़, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (खेल मंत्री) और साधु सिंह धर्मसोत (सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री) को कैबिनेट से हटाया जा सकता है |
और भी

तीन दिनों के अमेरिका यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के अमेरिका यात्रा पर हैं. अमेरिका पहुंचते ही पीएम मोदी का बहुत गर्मजोशी से स्वागत हुआ. पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी के होटल द विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में ठहरे हैं. ये होटल अमेरिका के सबसे आलीशान होटलों में से एक है. लगभग हर अमेरिकी राष्ट्रपति यहां दूसरे देश से आने वाले नेताओं की मजेबानी करता है. यहां कई बड़े-बड़े सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. आइए देखते हैं कि पीएम मोदी जिस होटर में ठहरे हैं, वो अंदर से कितना शानदार है और इसका इतिहास कितना पुराना है

होटल के क्लासिक कमरे- इस होटल में कुल 335 कमरे हैं. इन क्लासिक कमरों में मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाता है. इन कमरों को नेवी, आइवरी कलर, ग्रे और गोल्ड कलर का टच दिया गया है. इन कमरों की कीमत 361 से 386.12 डॉलर (26,614 रुपए से शुरू होकर 28,466 रुपए) तक है. जबकि सुइट्स की कीमत 616.42 डॉलर (45,439 रुपए) है. सिटी व्यू के हिसाब से इन कमरों की कीमत बढ़ सकती है.
हर एक कमरे में एक किंग बेड या दोक्वीन बेड, वॉक-इन मार्बल शावर या बाथटब के साथ शावर, पावर आउटलेट और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट के साथ बड़ा वर्क डेस्क और साथ में कॉफी की मशीन लगी हुई है.

मीटिंग रूम- इस होटल में अलग-अलग साइज के 19 मीटिंग रूम हैं जिन्हें फेडरल स्टाइल में डिजाइन किया गया है. हर मीटिंग रूम का अपना अलग स्पेस है. यहां के ऐतिहासिक बॉलरूम, क्रिस्टल रूम और विलार्ड रूम अपनी प्राइवेसी के लिए जाने जाते हैं. इसके सेकेंड फ्लोर पर प्राइवेट मीटिंग स्पेस की खास व्यवस्था की गई है. इस होटल का इतिहास भी इसकी तरह ही खास है.

रो हाउस- 1816 में पेंसिलवेनिया एवेन्यू के 14वीं स्ट्रीट पर कैप्टन जॉन टायलो द्वारा बनवाया गया रो-हाउस एक होटल के लिए जोशुआ टेनीसन को लीज़ पर दिया गया. इसके बाद 30 सालों तक इस होटल और इसके संचालक का नाम कई बार बदला गया. 1853 में विलार्ड सिटी होटल में यहां के पहले राष्ट्रपति फ्रैंकलिन पियर्स का स्वागत किया गया. विलार्ड अपने भव्य मेजबानी के लिए मशहूर है.

जापान का पहला डेलिगेशन- 1860 में विलार्ड को अमेरिका में पहली बार जापानी प्रतिनिधिमंडल के स्वागत के लिए चुना गया. तीन राजदूतों और चौहत्तर लोगों के साथ आया जापान का डेलिगेशन राष्ट्रपति जेम्स बुकानन से मिलने के लिए वॉशिंगटन आया था.शांति सम्मेलन का आयोजन- 1861 में पूर्व राष्ट्रपति जॉन टायलर की अध्यक्षता में गृहयुद्ध से बचने के लिए यहां पहली बार ऐतिहासिक शांति सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कुछ सालों के बाद द विलार्ड में नेशनल प्रेस क्लब की स्थापना की गई. राष्ट्रपति यूलिसिस एस ग्रांट विलार्ड लॉबी में आकर अक्सर सिगार और ब्रांडी का लुत्फ उठाते थे. यहीं से 'लॉबीस्ट' शब्द लोकप्रिय हुआ.

डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग की यादगार स्पीच- 1963 में प्रसिद्ध आंदोलनकारी और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने अपना यादगार भाषण 'I Have a Dream' इसी होटल की लॉबी में बैठकर तैयार किया था. जब होटल के दरवाजे हुए बंद- रेवेन्यू ना आने और डीसी में हुए दंगों के बाद राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद ने यहां नेशनल स्क्वायर बनाने का फैसला किया. इसके बाद 15 जुलाई, 1968 को आधिकारिक तौर पर विलार्ड को बंद कर दिया गया. 18 साल से भी अधिक समय तक बंद रहने के बाद होटल को 20 अगस्त 1986 को आम जनता के लिए फिर से खोल दिया गया | 
 
और भी

बीजेपी और निषाद पार्टी साथ मिलकर लड़ेंगे, यूपी विधानसभा चुनाव

झूठा सच @ रायपुर / लखनऊ: -  यूपी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. दोनों के गठबंधन को ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी और निषाद पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी गई. दोनों के साथ-साथ अपना दल भी गठबंधन में शामिल है, यह भी बताया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ-साथ निषाद पार्टी के संजय निषाद भी शामिल थे.

 

 


 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'मैं पिछले 3 दिन से यूपी में हूं, निषाद पार्टी के साथ हमारा गठबंधन और मजबूत होगा. 2022 का विधानसभा चुनाव हम आपस में मिलकर मजबूती से लड़ेंगे. ये गठबंधन बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल का है.' प्रधान ने कहा कि 2022 चुनाव की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है.


 

 

और भी

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की हुई बढ़ोतरी

झूठा सच @ रायपुर :- पेट्रोलियम कंपनियों ने महीने के पहले दिन ही रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं, 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपये का इजाफा हुआ है इस बढ़त के बाद दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 884.5 रुपये हो गया है. वहीं, 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है और दिल्ली में इसकी कीमत 1693 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं. इसके पहले 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़त की थी.  

हुई इतनी बढ़त 

मात्र 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है. बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद दिल्ली में 14.2 किग्रा का LPG सिलेंडर 884.5 रुपये हो गया है. जबकि इससे पहले यह 859.50 रुपये का था.

सरकार पर बन रहा दबाव 

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से केंद्र सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सरकार का कहना है क‍ि यह सब अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर है और उसके हाथ में ज्यादा कुछ नहीं है. सरकार ने लगातार गैस की कीमतों में सब्सिडी खत्म करते जाने की कोश‍िश की है.अब आपको नया एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए किसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. अब अगर आप एलपीजी यानी रसोई गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो सिर्फ एक मिस्ड कॉल करनी होगी. अभी ऐसी सुविधा सिर्फ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने शुरू की है.इसके लिए आपको 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी.अगर आप गैस सिलिंडर भराना चाहते हैं तो भी वही नंबर काम आएगा. आपको बस अपने रजिस्टर्ड नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल देनी है |
और भी

पीएम नरेंद्र मोदी ने की जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा से मुलाकात

झूठा सच @ रायपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं और वो लगातार तमाम बैठकें कर रहे हैं. अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात के बाद अब उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ मुलाकात की है. ये मुलाकात कई मायनों में काफी अहम बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मोदी और योशीहिदे सुगा के बीच इंडो-पैसिफिक, क्षेत्रीय विकास, व्यापार, डिजिटल अर्थव्यवस्था और पी 2 पी संबंध मुद्दों पर बातचीत हुई है

 

 

 


दरअसल, अमेरिकी यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी की क्वाड देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर अहम चर्चा हो रही है. बताते चले, शनिवार को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के साथ पहली बार क्वाड बैठक में ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री शारीरिक तौर पर मौजूदगी के साथ हिस्सा लेंगे| 

 

 

 

और भी

केंद्र सरकार ने घर में ही टीकाकरण की व्यवस्था किए जाने को दी मंजूरी

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:-  वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ लोगों के लिए केंद्र सरकार ने घर में ही टीकाकरण की व्यवस्था किए जाने को मंजूरी दे दी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने गुरुवार को कहा कि ऐसे लोगों को घर पर ही हेल्थ टीमों की ओर से टीका लगाया जाएगा। इसके लिए उन्हें कहीं भी टीकाकरण के लिए आवेजन करने की जरूरत नहीं होगी। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी दी।

 

I am pleased to inform that an advisory has been issued to make arrangements for 'vaccination at home' for those who have disabilities or are differently challenged, in line with COVID SOPs: Dr VK Paul, Member-Health, NITI Aayog pic.twitter.com/dporNW9dEL

— ANI (@ANI) September 23, 2021

 

 

 

10,000 और 17,000 के बीच में जो कोविड सक्रिय मामले हैं वह चार राज्यों में हैं(कर्नाटक, मिज़ोरम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु) बाकी 30 राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण https://t.co/8jnH3aZPCg

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2021

 

 

  पिछले 24 घंटे में देश में लगभग 31,000 #COVID19 के नए मामले सामने आए हैं। कोविड मामलों में कमी अभी भी बनी हुई है लेकिन जिस रफ़्तार से हम कमी चाहते हैं, संभवत उस रफ़्तार से कमी नहीं हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर अभी ख़त्म नहीं हुई है: स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण pic.twitter.com/HZ61BinQak
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2021

 

 

 

 

 

 
और भी