हिंदुस्तान
इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी, अफरा-तफरी का माहौल
झूठा सच @ रायपुर /पुणे:- महाराष्ट्र के पुणे में लोनावला में एंटर करते हुए सेंट्रल केबिन के पास इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई है. जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई है. यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकालने का काम जारी है |
One trolley of rear 2nd and 3rd coaches of 02944 Indore-Daund special derailed at Lonavala Station platform while entering. Relief vehicles ordered. No casualty. Time 7.50am.@News18India pic.twitter.com/f4GWDJ7u8Q
— Vivek Gupta News 18 (@imvivekgupta) September 27, 2021
Derailment! Rear 2nd and 3rd coaches of 02944 Indore-Daund special train derailed while entering Lonavala near central cabin at 750am today. No casualties@mid_day pic.twitter.com/CTSbekQvem
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) September 27, 2021
Derailment! Rear 2nd and 3rd coaches of 02944 Indore-Daund special train derailed while entering Lonavala near central cabin at 750am today. No casualties.
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) September 27, 2021
Photo and video credit: Respective owner. pic.twitter.com/auuGCaByV7
#Breaking #Derailmemt
— मुंबई Matters™✳️ (@mumbaimatterz) September 27, 2021
Watch
Rear end 2nd & 3rd Coaches of 02944 #Indore-#Daund special train derailed while entering #Lonavala near Central cabin. No casualties reported#IndianRailways#Accident pic.twitter.com/SJJGvGvLUu
अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेगें बैंक ,जानें कब हैं छुट्टियां
झूठा सच @ रायपुर :- अक्टूबर में त्योहारी सीजन की वजह से खूब छुट्टियां हैं. अक्टूबर 2021 में बैंक 21 दिन बंद रहने वाले हैं. हालांकि सभी जगह 21 दिन की बंदी नहीं होगी, बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग होंगे. आपको यदि बैंक में कोई काम है तो इस महीने छुट्टियों की लिस्ट देखकर जाएं. अक्टूबर महीने में गांधी जयंती, वाल्मीकि जयंती, नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद जैसे कई अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस महीने पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इस महीने में रविवार की 5 छुट्टियां होंगी. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को किया लॉन्च
झूठा सच @ रायपुर \नई-दिल्ली :- स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत द्वारा एक और अहम कदम बढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लॉन्च किया. इस योजना के तहत देश के हर नागरिक की हेल्थ आईडी तैयार की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये एक क्रांतिकारी कदम है. पीएम मोदी ने कहा कि देश की गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के इलाज में इस योजना ने अहम भूमिका निभाई है, अब डिजिटल फॉर्म में आने से इसका विस्तार हो रहा है.
आज पूरे राजस्थान में दिनभर मोबाइल इंटरनेट बंद करने का आदेश ,जानें क्या हैं वजह
झुठा सच @ रायपुर /जयपुर:- REET Exam-2021 को देखते हुये राजधानी जयपुर और जोधपुर शहर में भी आज मोबाइल इंटरनेट सेवायें बंद कर दी गई हैं. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को देखते हुये पूर्व में जयपुर और जोधपुर जिले समेत अन्य सभी जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रखने के आदेश निकाले जा चुके हैं. शनिवार देर रात को जयपुर शहर और जोधपुर शहर के लिये इसके आदेश जारी कर दिये गये हैं. अब जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में भी दिनभर मोबाइल इंटरनेट बंद रहेगा. आदेश के तहत जयपुर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक इसकी सेवायें बाधित रहेंगी. इसके अलावा प्रदेशभर में कहीं सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक को कहीं सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रखे जाने के आदेश जारी किये गये हैं
आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
झुठा सच @ रायपुर / नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे. हर महीने के अंतिम रविवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी और डीडी चैनलों पर प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 81वां एपिसोड है. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी आज अमेरिका दौरे, क्वाड और यूएन बैठकों को लेकर देशवासियों को विस्तार से जानकारी दे सकते हैं. प्रधानमंत्री आज ही अपनी तीन दिन अमेरिका यात्रा से वापस आ रहे हैं.
VIDEO : अमेरिका से स्वदेश के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#WATCH न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/Snt73wVf8P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2021
— ANI (@ANI) September 25, 2021
आज छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेगें : गृहमंत्री अमित शाह
झुठा सच @ रायपुर / नई दिल्ली:- 10 राज्यों के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि आज दिल्ली के विज्ञान भवन में वामपंथी उग्रवाद पर होने वाली एक बैठक में हिस्सा लेंगे. यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने जा रही है. गृह मंत्रालय ने बताया कि 2014 के बाद, जब से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई है, माओवादियों से संबंधित घटनाओं में 47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.दरअसल, गृह मंत्रालय द्वारा यह बैठक नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या को तीन साल पहले 100 से घटाकर 70 करने के मद्देनजर हो रही है. नक्सल प्रभावित इलाकों की संख्या में सबसे ज्यादा जहां गिरावट देखी गई है, उनमें बिहार, ओडिशा और झारखंड शामिल हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को 10 प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा करेंगे.
मशहूर नारीवादी लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता कमला भसीन का निधन
झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- प्रख्यात महिला अधिकार कार्यकर्ता, कवयित्री और लेखिका कमला भसीन का शनिवार को निधन हो गया. वह 75 वर्ष की थीं. सामाजिक कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव ने ट्विटर पर बताया कि भसीन ने तड़के करीब तीन बजे अंतिम सांस ली. भसीन भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में महिला आंदोलन की एक प्रमुख आवाज रही हैं.
भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी.रमना ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में की पूजा अर्चना
झूठा सच @ रायपुर/ओडिशा:- दिल्ली की रोहिणी अदालत में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना को लेकर प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण ने गहरी चिंता जतायी और इस बारे में दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल से बात की। उच्चतम न्यायालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने मुख्य न्यायाधीश को सुझाव दिया कि वह पुलिस और बार दोनों से बातचीत कर यह सुनिश्चित करें कि अदालती कार्यवाही बाधित नहीं हो।
Chief Justice of India NV Ramana visited Jagannatha Temple in Puri, Odisha today pic.twitter.com/i8ybqeHpXN
— ANI (@ANI) September 25, 2021
ओडिशा: भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी.रमना ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए। pic.twitter.com/zlzzwGEmI0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2021
इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सहकारिता सम्मेलन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया संबोधित
झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ''आजादी के 75 वर्ष के बाद और ऐसे समय पर जब सहकारिता आंदोलन को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब देश के प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय बनाया, मैं आप सभी की ओर से उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.''
पीएम मोदी ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दी शुभकामनाएं
झूठा सच @ रायपुर :- पीएम मोदी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है। इसके अलावा उन्होंने उन उम्मीदवारों को भी संदेश दिया है जो इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा को पास नहीं कर पाए। सफल उम्मीदवारों के लिए उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को बधाई। सार्वजनिक सेवाओं में एक रोमांचक और संतोषजनक करियर आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। जिन लोगों ने परीक्षा पास कर ली है, वे हमारे देश की यात्रा के एक महत्वपूर्ण दौर में अहम प्रशासनिक भूमिका निभाएंगे।
राज्यपाल से मिलने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
तीन दिनों के अमेरिका यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के अमेरिका यात्रा पर हैं. अमेरिका पहुंचते ही पीएम मोदी का बहुत गर्मजोशी से स्वागत हुआ. पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी के होटल द विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में ठहरे हैं. ये होटल अमेरिका के सबसे आलीशान होटलों में से एक है. लगभग हर अमेरिकी राष्ट्रपति यहां दूसरे देश से आने वाले नेताओं की मजेबानी करता है. यहां कई बड़े-बड़े सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. आइए देखते हैं कि पीएम मोदी जिस होटर में ठहरे हैं, वो अंदर से कितना शानदार है और इसका इतिहास कितना पुराना है
बीजेपी और निषाद पार्टी साथ मिलकर लड़ेंगे, यूपी विधानसभा चुनाव
झूठा सच @ रायपुर / लखनऊ: - यूपी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. दोनों के गठबंधन को ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी और निषाद पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी गई. दोनों के साथ-साथ अपना दल भी गठबंधन में शामिल है, यह भी बताया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ-साथ निषाद पार्टी के संजय निषाद भी शामिल थे.
BJP will contest the 2022 Assembly polls in alliance with Nishad Party under the leadership of CM Yogi Adityanath and PM Narendra Modi: UP BJP chief Swatantra Dev Singh in Lucknow pic.twitter.com/zzuJSCgkCP
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2021
प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'मैं पिछले 3 दिन से यूपी में हूं, निषाद पार्टी के साथ हमारा गठबंधन और मजबूत होगा. 2022 का विधानसभा चुनाव हम आपस में मिलकर मजबूती से लड़ेंगे. ये गठबंधन बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल का है.' प्रधान ने कहा कि 2022 चुनाव की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है.
Apna Dal will also be part of BJP-led alliance for the 2022 Assembly elections in Uttar Pradesh: Union Minister and BJP's election in-charge in the state, Dharmendra Pradhan in Lucknow pic.twitter.com/jAaFbYBqf8
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2021
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की हुई बढ़ोतरी
झूठा सच @ रायपुर :- पेट्रोलियम कंपनियों ने महीने के पहले दिन ही रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं, 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपये का इजाफा हुआ है इस बढ़त के बाद दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 884.5 रुपये हो गया है. वहीं, 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है और दिल्ली में इसकी कीमत 1693 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं. इसके पहले 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़त की थी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने की जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा से मुलाकात
झूठा सच @ रायपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं और वो लगातार तमाम बैठकें कर रहे हैं. अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात के बाद अब उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ मुलाकात की है. ये मुलाकात कई मायनों में काफी अहम बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मोदी और योशीहिदे सुगा के बीच इंडो-पैसिफिक, क्षेत्रीय विकास, व्यापार, डिजिटल अर्थव्यवस्था और पी 2 पी संबंध मुद्दों पर बातचीत हुई है
#WATCH Prime Minister Narendra Modi meets Japanese Prime Minister Yoshihide Suga in Washington DC, USA pic.twitter.com/acXxfrswwk
— ANI (@ANI) September 23, 2021
Washington DC | Prime Minister Narendra Modi holds bilateral meeting with Japanese Prime Minister Yoshihide Suga pic.twitter.com/lcZ1FV8L1U
— ANI (@ANI) September 23, 2021
केंद्र सरकार ने घर में ही टीकाकरण की व्यवस्था किए जाने को दी मंजूरी
झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:- वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ लोगों के लिए केंद्र सरकार ने घर में ही टीकाकरण की व्यवस्था किए जाने को मंजूरी दे दी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने गुरुवार को कहा कि ऐसे लोगों को घर पर ही हेल्थ टीमों की ओर से टीका लगाया जाएगा। इसके लिए उन्हें कहीं भी टीकाकरण के लिए आवेजन करने की जरूरत नहीं होगी। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी दी।
I am pleased to inform that an advisory has been issued to make arrangements for 'vaccination at home' for those who have disabilities or are differently challenged, in line with COVID SOPs: Dr VK Paul, Member-Health, NITI Aayog pic.twitter.com/dporNW9dEL
— ANI (@ANI) September 23, 2021
10,000 और 17,000 के बीच में जो कोविड सक्रिय मामले हैं वह चार राज्यों में हैं(कर्नाटक, मिज़ोरम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु) बाकी 30 राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण https://t.co/8jnH3aZPCg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2021
पिछले 24 घंटे में देश में लगभग 31,000 #COVID19 के नए मामले सामने आए हैं। कोविड मामलों में कमी अभी भी बनी हुई है लेकिन जिस रफ़्तार से हम कमी चाहते हैं, संभवत उस रफ़्तार से कमी नहीं हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर अभी ख़त्म नहीं हुई है: स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण pic.twitter.com/HZ61BinQak
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2021