हिंदुस्तान

आज पूरे राजस्थान में दिनभर मोबाइल इंटरनेट बंद करने का आदेश ,जानें क्या हैं वजह

झुठा सच @ रायपुर /जयपुर:-  REET Exam-2021 को देखते हुये राजधानी जयपुर और जोधपुर शहर में भी आज मोबाइल इंटरनेट सेवायें बंद कर दी गई हैं. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को देखते हुये पूर्व में जयपुर और जोधपुर जिले समेत अन्य सभी जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रखने के आदेश निकाले जा चुके हैं. शनिवार देर रात को जयपुर शहर और जोधपुर शहर के लिये इसके आदेश जारी कर दिये गये हैं. अब जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में भी दिनभर मोबाइल इंटरनेट बंद रहेगा. आदेश के तहत जयपुर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक इसकी सेवायें बाधित रहेंगी. इसके अलावा प्रदेशभर में कहीं सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक को कहीं सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रखे जाने के आदेश जारी किये गये हैं   

रीट परीक्षा के लिये प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 तक लेवल-टू की परीक्षा होगी. दोपहर में 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक लेवल वन की परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा से आधा घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा. परीक्षा के लेवल-1 और लेवल-2 के लिये 3 हजार 993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा के लिए कुछ 16 लाख 51 हजार 812 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. जबकि परीक्षा के दोनों लेवल के लिये कुल 25 लाख 25 हजार 522 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 44000 अभ्यर्थियों ने एक से ज्यादा आवेदन भरे हैं.

9 जिले परीक्षा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित
लेवल- 2 के लिए लिए 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं लेवल-1 के लिए 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. राजधानी जयपुर में कुल 2 लाख 51 हजार अभ्यर्थी रीट का एग्जाम देंगे. अभ्यर्थी सरकारी और प्राइवेट बसों के साथ ही जयपुर में मेट्रो में भी फ्री यात्रा कर सकेंगे. इस दौरान अभ्यर्थियों के वाहन टोल फ्री रहेंगे. नकल रोकने के लिये तीस हजार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा करायी जायेगी. प्रदेश के नौ जिलों को परीक्षा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया गया है. संवेनदनशील परीक्षा केन्द्रों की पूरी वीडियोग्राफी होगी. प्रश्न पत्र कलेक्ट करने से परीक्षा केन्द्र तक ले जाने की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.

नकल रोकने के लिये पुख्ता प्रबंध किये गये हैं
नकल और पेपर लीक में शामिल सरकारी कर्मचारी की बर्खास्तगी का प्रावधान किया गया है. वहीं नकल में लिप्त रहने वाले निजी संस्थान की मान्यता खत्म की जायेगी. परीक्षा के लिये सुरक्षा में प्रदेशभर में करीब 70 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जयपुर में सात हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनातगी रहेगी. प्रत्येक सेंटर 2 कांस्टेबल, 2 महिला कांस्टेबल और होम गार्ड के दो जवान मौजूद रहेंगे |

Leave Your Comment

Click to reload image