फटा-फट खबरें
जिला एवं सत्र न्यायालय में निकली सिस्टम असिस्टेंट की भर्ती स्थगित
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश शुरू
6 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
मछलीपालन और पशु मित्र प्रशिक्षण के लिए 10 जुलाई तक मंगाए गए आवेदन
झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी में मछली पालन (मत्स्य मित्र) और पशु मित्र का 60 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुकों से आगामी 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी अनिता टुडू ने बताया कि निःशुल्क और आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 साल तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार महिला एवं पुरूष आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। बताया गया है कि आवेदन के साथ बीपीएल राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और पांच पासपोर्ट साइज के फोटो जमा करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी अथवा मोबाइल नंबर 88395-42410, 73899-43193 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
20 जुलाई तक फिजियो एवं स्पीच थैरेपिस्ट पद के लिए कर सकते हैं आवेदन
मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन RITEE कॉलेज में
झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी रायपुर के 27 वर्ष पुराने आरआईटीईई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित आरआईटीईई कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 30 जून 2022 को किया गया। जिसमें बहुप्रतिष्ठित फार्मास्यिूटिकल कम्पनी जैसे ज़ाइडस केडिला, ग्लेनमार्क, पिरामल, ऑरगेनिक इंडिया, फार्मडार्ट ने मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया।जिसमें संस्था के 19 विद्यार्थी शामिल हुए जिन्हे फाइनल सलेक्शन इंटरव्यू हेतु उपरोक्त फार्मास्यिूटिकल कम्पनी में भेजा जायेगा। इस आयोजन पर महानदी एज्यूकेशन सोसायटी के सचिव शैलेन्द्र जैन, प्राचार्य डॉ. एस.बी.भांजा एवं डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डॉ. नीरज निकुम्ब उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी केंद्रों के टाइम टेबल में हुआ ये बदलाव
झूठा सच @ रायपुर/ बलौदाबाजार:- शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रीष्मकाल में बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकाल में 1 अप्रैल से 30 जून 2022 तक 8 बजे से 11 बजे तक संचालित करने के निर्देश थे। जिसे अब आज से 9ः30 बजे से 3ः30 बजे तक संचालित होगा इसी समयावधि में आंगनबाड़ी केन्द्र में हितग्राहियों को अब एकीकृत बाल विकास सेवाओं के सभी सेवाओं, हितग्राहियों को स्वास्थ्य एवं पोषण तथा गरम भोजन,कुपोषण की रोकथाम व बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु बच्चों,गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम् से लाभ दिया जाएगा। शासन द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा के संबंध में राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश का पालन करते हुए समस्त सेवाओं हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन किया जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कई पदों पर निकली भर्ती
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए कई वैकेंसी निकाली है. आयोग के नोटिस के अनुसार कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जीडीएमओ की कुल 33 वैकेंसी है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2022 है. इन 33 पदों पर सेलेक्ट होने के बाद मैट्रिक्स लेवल-13 की सैलरी मिलेगी.
10वीं-12वीं का पुनर्गणना- पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट जारी
ओपन स्कूल का फॉर्म भरने 1 जुलाई से विलंब शुल्क
जिला शिक्षा अधिकारी ने नए सत्र में स्कूलों की मान्यता पर लगाई रोक
स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में 73 अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी
PRSU के सेमेस्टर एग्जाम कल से शुरू
झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर एग्जाम कल से शुरू हो जाएंगे। इन परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिका का वितरण आज से किया जा रहा है। बता दें कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन पैटर्न पर हो रही हैं, आज से इन परीक्षाओं के लिए संबंधित कॉलेजों से उत्तरपुस्तिका ले छात्र सकेंगे।
1 जुलाई को कर्मचारी चयन आयोग की सी.एच.एस.एल. परीक्षा
झूठा सच @ रायपुर :- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सी.एच.एस.एल. परीक्षा 2020 (स्कील टीयर -1) दिनांक 1 जुलाई को सुबह 8ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक तीन पालियों में आयोग द्वारा निर्धारित रायपुर शहर स्थित आईओएन डिजिटल जोन, पार्थिवी प्रोविन्स, सरोना में आयोजित होगा। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा रायपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।