फटा-फट खबरें

कोर्ट में निकली भर्ती जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर / दुर्ग :- कुटुंब न्यायालय दुर्ग की स्थापना शाखा में स्टेनोग्राफर (हिन्दी), एवं सहायक ग्रेड-03 (सेल अमीन/आदेशिका लेखक/साक्ष्य लेखक) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थी, 17 जून से 15 जुलाई तक आवेदन शासकीय रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट ऑफलाईन माध्यम से कार्यालय में जमा कर सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या 14 है, जिसमें 03 पद स्टेनोग्राफर व 11 पद सहायक ग्रेड 03 के लिए है। रिक्त पदों की भर्ती के लिए कौशल परीक्षा हिंदी टाइपिंग टेस्ट कंम्प्यूटर में 5000 ''की पर घंटे'' रखा गया है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला न्यायालय दुर्ग की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/durg में देख सकते हैं।
और भी

जिला एवं सत्र न्यायालय में निकली सिस्टम असिस्टेंट की भर्ती स्थगित

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धमतरी में सहायक प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी, स्टेनोग्राफर हिन्दी, सहायक ग्रेड-तीन एवं सिस्टम असिस्टेंट (संविदा) के कुल नौ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। भर्ती के लिए गठित चयन समिति एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुनीता टोप्पो ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सिस्टम असिस्टेंट (संविदा) के पद पर भर्ती हेतु नियम एवं दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं होने के कारण आगामी आदेश तक भर्ती प्रक्रिया स्थगित की गई है। शेष रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया यथावत् जारी रहेगी। अतः वर्तमान में सिस्टम असिस्टेंट के रिक्त एक पद पर भर्ती प्रक्रिया को स्थगित किए जाने की सूचना जिला न्यायालय के सूचना पटल पर चस्पा कराई गई है, साथ ही जिला न्यायालय की वेबसाइट पर अवलोकनार्थ अपलोड कराई गई है।
 
और भी

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश शुरू

झूठा सच @ रायपुर / गरियाबंद:-  जिले के राजिम स्थित पंडित रामविशाल पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए 01 जुलाई से प्रवेश प्रारंभ हो गई है। विगत दिवस समाचार पत्र में प्रकाशित राजिम आत्मानंद स्कूल में प्रवेश प्रारंभ करने उठी मांग को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिये गये। जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने बताया कि राजिम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति 24 जून 2022 को शासन से प्राप्त हुई। उक्त विद्यालय में प्रवेश हेतु पोर्टल एवं लिंक 01 जुलाई 2022 को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उक्त विद्यालय में प्रवेश ऑनलाईन होगा। कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी इसमें प्रवेश ले सकेंगे। प्रत्येक क्लास के लिए 50 सीट है। ज्यादा आवेदन होने पर लॉटरी पद्धति से विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।
और भी

6 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 06 जुलाई 2022 को कार्यालय परिसर में समय 10.30 बजे से 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें प्रशिक्षक के 3 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई., डिप्लोमा इंजीनियर (मेक्नीकल), वेतनमान 10 हजार एवं मोबीलाईजर के 4 पद हेतु स्नातक पास, बाईक अनिवार्य, वेतनमान 8 हजार, अनुभव 2 वर्ष मांगी गई है
 
जिसमें महिला व पुरूष दोनों आवेदन कर सकते है जिनका कार्यस्थल बलरामपुर होगा तथा ड्राईवर के 2 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं पास, लाईसेंस अनिवार्य, वेतनमान 10 हजार, भृत्य के 2 पद हेतु 12वीं पास, वेतनमान 8 हजार एवं गार्ड के 3 पद के लिए 12वीं पास, वेतनमान 10 हजार, अनुभव 2 वर्ष जिसमें पुरूष आवेदन कर सकते है जिनका कार्यस्थल सूरजपुर होगा।

इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।
और भी

मछलीपालन और पशु मित्र प्रशिक्षण के लिए 10 जुलाई तक मंगाए गए आवेदन

 झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी में मछली पालन (मत्स्य मित्र) और पशु मित्र का 60 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के इच्छुकों से आगामी 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी अनिता टुडू ने बताया कि निःशुल्क और आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 साल तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार महिला एवं पुरूष आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। बताया गया है कि आवेदन के साथ बीपीएल राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और पांच पासपोर्ट साइज के फोटो जमा करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी अथवा मोबाइल नंबर 88395-42410, 73899-43193 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


गौरतलब है कि मत्स्य मित्र प्रशिक्षण के दौरान मछली पालन, अर्थव्यवस्था, मछली पालन की विधि, मछली बीज उत्पादन, खाद्य सामग्री, मछलियांे की विभिन्न प्रजाति, मत्स्य पालन संस्कृति, ताजा एवं खारा पानी कल्चर, अंतर्देशीय मछली पालन, प्राकृतिक जलाशय मछली पालन, मछली पालन की तकनीक, पकड़ने की कला, जाल, टैंकों का निर्माण, सुरक्षा, स्वच्छता, मछली प्रसंस्करण, मछली नूडल्स तैयारी सहित मछलीपालन विभाग के योजना की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह पशु मित्र प्रशिक्षण के तहत आधुनिक पशुपालन की जानकारी, सुअर पालन, मुर्गीपालन, बतख पालन, देखभाल, स्वास्थ्य, पशुओं में होने वाली बीमारी, उससे बचने के उपाय, चारा, खाद्य, पोषक तत्व, दुग्ध उत्पादन और पशु पालन विभाग की योजना की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

 

 

और भी

20 जुलाई तक फिजियो एवं स्पीच थैरेपिस्ट पद के लिए कर सकते हैं आवेदन

झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद  :- समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि महासमुंद जिले के विकासखण्डों में स्थापित संसाधन केन्द्रों के लिए 01 फिजियो एवं 01 स्पीच थैरेपिस्ट पद के लिए आवेदन 20 जुलाई तक आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एनआईसी के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in में अपलोड कर दी गई है।
 

 

और भी

मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन RITEE कॉलेज में

झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी रायपुर के 27 वर्ष पुराने आरआईटीईई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित आरआईटीईई कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 30 जून 2022 को किया गया। जिसमें बहुप्रतिष्ठित फार्मास्यिूटिकल कम्पनी जैसे ज़ाइडस केडिला, ग्लेनमार्क, पिरामल, ऑरगेनिक इंडिया, फार्मडार्ट ने मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया।जिसमें संस्था के 19 विद्यार्थी शामिल हुए जिन्हे फाइनल सलेक्शन इंटरव्यू हेतु उपरोक्त फार्मास्यिूटिकल कम्पनी में भेजा जायेगा। इस आयोजन पर महानदी एज्यूकेशन सोसायटी के सचिव शैलेन्द्र जैन, प्राचार्य डॉ. एस.बी.भांजा एवं डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डॉ. नीरज निकुम्ब उपस्थित थे।

और भी

आंगनबाड़ी केंद्रों के टाइम टेबल में हुआ ये बदलाव

 झूठा सच @ रायपुर/ बलौदाबाजार:- शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रीष्मकाल में बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकाल में 1 अप्रैल से 30 जून 2022 तक 8 बजे से 11 बजे तक संचालित करने के निर्देश थे। जिसे अब आज से 9ः30 बजे से 3ः30 बजे तक संचालित होगा इसी समयावधि में आंगनबाड़ी केन्द्र में हितग्राहियों को अब एकीकृत बाल विकास सेवाओं के सभी सेवाओं, हितग्राहियों को स्वास्थ्य एवं पोषण तथा गरम भोजन,कुपोषण की रोकथाम व बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु बच्चों,गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम् से लाभ दिया जाएगा। शासन द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा के संबंध में राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश का पालन करते हुए समस्त सेवाओं हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन किया जाएगा।

और भी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कई पदों पर निकली भर्ती

झूठा सच @ रायपुर /राजनांदगांव :-  कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव ग्रामीण 2 अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र हरडुवा 01 एवं नागलदाह 01 में कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केन्द्र नवागांव 01, पदुमतरा 01, ईरईखुर्द 02 एवं जुरलाखुर्द 02 में सहायिका के पद के लिए आवेदन 15 जुलाई 2022 तक आमंत्रित किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक निर्धारित तिथि तक कार्यालय बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव ग्रामीण 2 में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव ग्रामीण 2 से प्राप्त की जा सकती है।
और भी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए कई वैकेंसी निकाली है. आयोग के नोटिस के अनुसार कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जीडीएमओ की कुल 33 वैकेंसी है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2022 है. इन 33 पदों पर सेलेक्ट होने के बाद मैट्रिक्स लेवल-13 की सैलरी मिलेगी.


कैजुअल्टी ऑफिसर- 21

जनरल ड्यूटी ऑफिसर- 12 पद

कुल वैकेंसी- 33

आवश्यक योग्यता

कैजुअल्टी ऑफिसर –क्लिनिकल चिकित्सा में ग्रेजुएशन (एनएमसी/एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीबीएस पास). मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
जनरल ड्यूटी ऑफिसर- चिकित्सा विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन |
 

 

 

और भी

10वीं-12वीं का पुनर्गणना- पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट जारी

झूठा सच @  रायपुर :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाईटwww.cgbse.nic.inर उपलब्ध है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने बताया कि ऐसे छात्र जो मुख्य परीक्षा 2022 में पूरक या अनुत्तीर्ण हुए थे और पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन परिणाम के बाद उत्तीर्ण हो गये हैं। यदि इन छात्रों ने पूरक परीक्षा का आवेदन भरा है, तो उन्हें पूरक परीक्षा की पात्रता नहीं होगी अर्थात ऐसे छात्र पूरक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते।

 
और भी

ओपन स्कूल का फॉर्म भरने 1 जुलाई से विलंब शुल्क

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा सितम्बर 2022 में सम्मिलित होने हेतु सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि दिनांक 30 जून 2022 तक निर्धारित है, जिसमें अब केवल तीन दिवस शेष है। 01 जुलाई 2022 से 15 जुलाई 2022 तक राशि 500 रूपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने बताया कि सितम्बर 2022 की हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी की अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्रथम बार सामान्य, क्रेडिट, आर.टी.डी और अन्य बोर्ड से अनुतीर्ण छात्र सम्मिलित होना चाहते हैं, 

तो ऐसे छात्र भी निर्धारित तिथि में कार्यलयीन की वेबसाइड www.sos.cg.nic.inसे परीक्षा आवेदन फार्म एवं अध्ययन केन्द्र की सूची डाउनलोड कर परीक्षा आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन करने में केवल 3 दिन शेष है। अतः छात्र हित में सूचित किया जाता है कि 500 रूपये विलम्ब शुल्क से बचने के लिये 30 जून 2022 तक परीक्षा आवेदन फार्म भरें।
और भी

जिला शिक्षा अधिकारी ने नए सत्र में स्कूलों की मान्यता पर लगाई रोक

झूठा सच @ रायपुर / जशपुर:-  जिला शिक्षा अधिकारी ने अशासकीय गैर अनुदान प्राप्त गुरुकुल संस्कृत विद्यालय सेंदवार विकासखंड बगीचा का सत्र 2022-23 की मान्यता पर रोक लगाई है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा विकासखण्ड के अशासकीय गुरुकुल संस्कृत विद्यालय सेंदवार के भवन में पर्याप्त शिक्षण कक्षाएं की कमी एवं अवयव्स्था पाए जाने के कारण सत्र 2022-23 की मान्यता पर रोक लगाया गया।


 
और भी

स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में 73 अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी

झूठा सच @ रायपुर  :- स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के लिए 73 चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। प्रावीण्य सूची एवं चयन सूची जिले की वेबसाईटwww.raipur.gov.inपर अवलोकन की जा सकती है। चयनित अभ्यर्थियों का मानदेय जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डी.एम.एफ.) से देय होगा।जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने बताया कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय माना कैम्प, रायपुर में 9 पदों, बिन्नी बाई सोनकर शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय भाठागांव में 1 पद, पंडित आर. डी.तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर में 23 पदों, शहीद स्मारक शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर में 23 पदों तथा बी.पी.पुजारी शासकीय अंग्रेजी माध्यग उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर में 23 पदों सहित कुल 73 पदों हेतु प्रावीण्यता के आधार पर चयनित अभ्यर्मियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया हैं।उन्होंने बताया कि नियुक्ति आदेश रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से चयनित अभ्यर्थीयो के पते पर भेजा जा रहा हैं। अभ्यर्थी नियुक्ति आदेश जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर भी प्राप्त कर सकते हैं।
और भी

PRSU के सेमेस्टर एग्जाम कल से शुरू

झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर एग्जाम कल से शुरू हो जाएंगे। इन परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिका का वितरण आज से किया जा रहा है। बता दें कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन पैटर्न पर हो रही हैं, आज से इन परीक्षाओं के लिए संबंधित कॉलेजों से उत्तरपुस्तिका ले छात्र सकेंगे।


और भी

1 जुलाई को कर्मचारी चयन आयोग की सी.एच.एस.एल. परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर :- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सी.एच.एस.एल. परीक्षा 2020 (स्कील टीयर -1) दिनांक 1 जुलाई को सुबह 8ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक तीन पालियों में आयोग द्वारा निर्धारित रायपुर शहर स्थित आईओएन डिजिटल जोन, पार्थिवी प्रोविन्स, सरोना में आयोजित होगा। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा रायपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


और भी

26 जून को इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर :-  संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2022 आगामी 26 जून रविवार को होगी। प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जे आर दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कालीबाड़ी चौक रायपुर मे संचालित की जायेगी। इस केन्द्र में 35 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है। परीक्षा के संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शर्मा को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।
 

और भी

PRSU ने BA-LLB की सीटें कम करने का लिया फैसला

झूठा सच @ रायपुर:-  रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में BA-LLB की सीटें इस साल के सत्र से कम की जाएंगी। प्रबंधन ने 20 सीटें कम करने का फैसला लिया है। अब विश्वविद्यालय में मात्र 60 सीटें रह आएंगी, इन 60 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग होगी। दरअसल, काउंसिल ऑफ इंडिया को RSU ने कुछ महीने पहले इस मुद्दे पर चिट्ठी लिखी थी। जिसमें सामने आया कि बिना बार काउंसिल को बताए यूनिवर्सिटी ने LLB की सीटें बढ़ा दी थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस साल BA-LLB की सीट की संख्या कम करने का फैसला लिया है।
और भी