क्राइम पेट्रोल

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग,तीन लोग हुए घायल

 घटना की जांच में जुटी पुलिस

 
सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल
 
संतकबीरनगर:- सुप्रीम कोर्ट के रोक के बाद भी हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के लोहिया गाव का हैं, जहां शादी समारोह में एक युवक हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि हर्ष फायरिंग पर कड़ी कार्यवाही का प्रावधान हैं, लेकिन कड़े नियम के बाद भी दबंग लोग अपने रसूख का प्रदर्शन करने के लिए हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं रहे हैं। कई बार हर्ष फायरिंग से लोगों की मौत भी हो जाती है और खुशियां मातम में बदल जाती हैं। आपको बता दें कि धनघटा थानान्तर्गत लोहिया गाव मे आयोजित एक शादी समारोह मे एक मनबढ युवक द्वारा पिस्टल से हर्ष फायरिंग की गई, गांव में शादी समरोह में द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान दरवाजे पर बारातियों के अलावा भारी संख्या मे मौजूद महिलाए और युवतिया मंगलगीत गा रही थी। कि इसी दौरान एक युवक पहुंचता है और पिस्टल निकालकर फायरिंग करने लगता है फायरिंग करता देख दरवाजे पर मौजूद बाराती और महिलाए सहम गयी और खुद को सुरक्षित बचाने के लिए सभी भागकर खडे हो हुए। बताया जाता है कि हर्ष फायरिंग करने वाला ओंकार नामक युवक बेहद मनबढ और दबंग किस्म का है और वैसे ही वह आए दिन गाव में अवैध हथियारो का प्रदर्शन करता रहता है साथ ही अपनी दबंगई दिखाने के लिए गाव के लोगो को हथियार दिखाकर डराता धमकाते रहता है। 
मामले में क्षेत्राधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम लोहिया मे बीती रात को एक बारात आई थी जो थाना बखिरा क्षेत्र से आई थी जिसमें एक व्यक्ति ने फायरिंग की 3 लोग घायल हुए हैं. प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा कायम किया गया है, जल्दी साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।
और भी

अवैध गांजे की खेती करते युवक रंगे हाथों गिरफ्तार

सूरजपुर। सूरजपुर में नशे की खेती के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. गांजे के पौधों के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने युवक को अवैध गांजे की खेती करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. 100 नग से ऊपर गांजे के पौधे पुलिस ने बरामद किया है. ग्राम बिशनपुर के रहने वाले बाबूलाल गांजे की अवैध खेती कर रहा था. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है.
और भी

ट्रेन में सोने का हार पार, रिटायर्ड अफसर ने की शिकायत

बिलासपुर। भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में बदमाशों ने चलती ट्रेन में भोपाल के रिटायर्ड PHE अफसर के बैग को ब्लेड से काटकर उनकी पत्नी के गहनों को पार कर दिया। उन्हें बिलासपुर के उसलापुर स्टेशन में उतरना था। लिहाजा, हड़बड़ी में बैग पर उनकी नजर नहीं पड़ी। जब वे अपनी बेटी के घर पहुंचे, तब बैग कटा मिला और सोने की हार व कंगन समेत पांच लाख के गहने गायब मिले। उनकी शिकायत पर जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भोपाल निवासी एलआर सोनी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE )के रिटायर्ड असिस्टेंट इंजीनियर हैं। वह पत्नी के साथ रविवार को अमरकंटक एक्सप्रेस में ए-2 कोच में सफर कर रहे थे। उन्हें उसलापुर स्टेशन में उतरना था, जहां से मिनोचा कॉलोनी में अपनी बेटी से मिलने के लिए जाना था। ट्रेन उसलापुर स्टेशन पहुंची और दोनों बैग उतार कर बेटी के घर चले गए। वहां जाने के बाद उन्होंने काले रंग के बैग को खोल कर देखा तब उनके होश उड़ गए। बैग के अंदर रखे बाक्स मिला। वहीं बैग ब्लैड से कटा हुआ मिला। बाक्स में पांच लाख रुपए कीमती सोने की हार और दो जोड़ी कंगन थे।
बैग देखकर उन्हें माजरा समझ आ गया। बदमाशों ने बड़ी चालाकी से बैग काटकर बाक्स को पार कर दिया था। इस घटना के बाद वे अपने दामाद के साथ जीआरपी थाना पहुंचे और चोरी की जानकारी दी। उनकी शिकायत पर जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही जीआरपी ने जांच शुरू करते हुए करगीरोड से लेकर उसलापुर स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
और भी

सुहागरात में पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काटा,हालत नाजुक

 

 
पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। नाराज युवती ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया। गंभीर हालत में युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बुधवार को गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जीबिशन रोड स्थित होटल की यह घटना है। युवक सीआरपीएफ का जवान है, जो वर्तमान समय में सुकमा (छत्तीसगढ़) में तैनात है। पुलिस ने आरोपित युवती को हिरासत में ले लिया है। युवती मूलत: दरभंगा की रहने वाली है, जो पिछले चार सालों से पटना में रहकर पढ़ाई करती है। पुलिस को दिए बयान के अनुसार सीआरपीएफ जवान और युवती का पिछले 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इस बीच जवान के घरवालों ने 23 जून को शिवहर की रहने वाली एक लड़की उसकी शादी तय कर दी, जिसकी जानकारी के बाद प्रेमिका को लग गई। प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फोन कर कहा कि पटना आ जाओ नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। इसके बाद सीआरपीएफ जवान तीन जून को सुकमा से पटना पहुंचा और एक होटल में रुक गया। युवती के अत्यधिक दबाव देने के कारण जवान ने पांच जून को पटना सिटी कोर्ट गए और शादी कर ली। शादी के बाद दोनों होटल पहुंचे, जहां युवती ने जवान को शिवहर की लड़की से शादी तोड़ने का दबाव देने लगी। दोनों के बीच नोंकझोक हुई। इस बीच युवती ने जवान के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया। गांधी मैदान के एसएचओ सुनील कुमार राजवंशी के मुताबिक हमले में घायल जवान का काफी खून बह रहा था और वह मदद के लिए चिल्लाता कमरे से बाहर भागा। होटल के कर्मचारी घायल अवस्था में उसे पीएमसीएच ले गए। हालांकि अब जवान की हालत खतरे से बाहर है। वहीं महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
और भी

सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले नशेबाज गिरफ्तार,हुड़दंग का वीडियो हुआ था वायरल

 रायपुर। एक तरफ जहा रायपुर पुलिस सड़क पर हुड़दंग करने वालो पर कारवाई करने में जुटी है वही बीती रात करीब ढाई बजे नशे में धुत युवक और युवतियों ने बीच सडक़ अपनी कारें को रोक ठुमके लगाते हुए जमकर हुड़दंग मचाया। जाम में फंसे राहगीरों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वही वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई राजधानी पुलिस ने 24 घंटे में कारवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कारवाई की गई।

मगर सबसे बड़ा सवाल ये है कि वीकेंड के दिनों में पुलिस की कड़ी निगाह के बावजूद युवाओं का ग्रुप बाज नहीं आ रहा। आएदिन नशे में धुत वाहन चालक अपने मनोरंजन के लिए दूसरों को रोक परेशान करते नजर आएंगे। इधर, शनिवार देर रात चलने वाली पार्टियों पर अब युवा नेताओं के तेवर भी सख्त नजर आने लगे हैं। पुलिस द्वारा बार–बार मना करने के बाद भी 12 बजे के बाद क्लब संचालित करने वालों पर भी कोई कारवाई नही की जा रही है
और भी

प्रेमिका पान पैलेस में मारपीट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

 रायपुर:- राजधानी के मशहूर पान पैलेस प्रेमिका पान पैलेस पर आए दिन हंगामे व मारपीट की सूचना सामने आती है। बीते दिनों प्रेमिका पान पैलेस में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो गुट आमने सामने आ गए जिसके बाद सड़क पर जमकर हंगामा व नशेबाजी की गई। जिसके बाद प्रार्थी शोहेब खान ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बीती 09 जून को शारीब मेमन के क्रेटा कार से रात्रि करीबन 10.00 बजे प्रेमिका पान पैलेस के सामने पहुंचे थे कि प्रेमिका पान पैलेस की तरफ से एक लडका अचानक रोड पार कर रहा था, कार को शारीब मेमन चला रहा था अचानक ब्रेक मारकर बचा लिया, उतने में रोड पार करने वाला नवीन डडसेना ड्राईवर साईड के गेट को खोलकर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच करते हुये कार के गेट को जोर से धक्का मार दिया, जिस पर प्रार्थी एवं कार में सवार अन्य लोग कार को आगे कर साईड कर कार से उतरकर क्या हो गया क्यों गाली गलौच कर रहे हो बोले इतने में प्रेमिका पान दुकान में काम करने वाला अनमोल यादव आया और दोनो मिलकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये शारीब मेमन का कालर पकडकर धक्का मुक्की करने लगे तब प्रार्थी फोन लगाकर घटना के संबंध में अपने परिजनों को जानकारी दी,मौके पर पहुँचे परिजन मामले को शान्त कराने में जुटे थे तभी उतने में आसपास के दुकान वाले नागेश यादव एवं अन्य लडके लोग आये और मारपीट करने के लिये आदमी बुलाये हो बोलकर सभी लोग अश्लील गाली गलौच करते हुये हाथ मुक्का, डंडा, पाईप आदि से मारपीट करने लगे, मारपीट से सभी को चोट आई थी। वही तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

और भी

लाखो के सोने के साथ कारीगर गिरफ्तार-जाने क्या है मामला

 रायपुर। ज्वेलर्स की दुकान से लाखों का सोना लेकर फरार कारीगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने चोरी का सोना खरीदने वाले खरीददार को भी गिरफ्तार किया है।

आपको बता दे कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बजार नहाटा काम्पलेक्स स्थित पारख डाया ज्वेर्ल्स के संचालक अमित पारख ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राहकों के पसंद के जेवर अपने पहचान के कारीगर त्रिदेव दास से बनवाता था। पिछले कुछ महीनों में अमित ने थोड़ा-थोड़ा कर जेवर बनाने के लिए कारीगर को सोना देता रहा। लेकिन जब उसने जेवर के बारे में पूछने के लिए कुछ दिनों पहले उसे फोन लगाया तो उसका फोन बंद था, और उसकी दुकान जा कर पता किया तो वह भी बंद थी। जिसके बाद कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। कारीगर त्रिदेव दास उसका कुल 544 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया।
   मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी त्रिदेव दास की तलाश में जुट गई। खोजबीन के बाद आरोपी त्रिदेव दास को रायपुर से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने कुछ सोना पुरानी बस्ती निवासी श्याम साव उर्फ संपदा को बेच दिया। जिस पर टीम ने आरोपी श्याम साव उर्फ संपदा को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 271 ग्राम सोना बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 16 लाख 74 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
और भी

NGO की आड़ में देह व्यापार का घिनौना खेल,पुलिस ने किया खुलासा

 रायपुर:- कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर मुहल्ले में स्थित किराये के एक घर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। संचालिका समेत पांच लोगों को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने वहां से नाबालिग को भी छुड़ाया है।

    पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक एनजीओ की आड़ में काफी समय से सेक्स रैकट चलाया जा रहा था। पुलिस इस मामले में ब्लैकमेलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है।धूमनगंज के एसीपी वरुण कुमार से शुक्रवार की शाम किसी ने शिकायत की थी कि राजापुर में सेक्स रैकेट चल रहा है। वहां एक किशोरी से भी गलत काम कराया जा रहा है। सूचना पर एसीपी ने तुरंत कारवाई करते हुए राजापुर में हनुमान मंदिर के पास किराये के एक कमरे में एनजीओ का बोर्ड लगे मकान में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट की संचालिका और एक दलाल के साथ दो ग्राहकों को भी मौके से हिरासत में लिया है। साथ ही एक युवती को भी पकड़ा है। एसीपी ने वहां मौजूद नाबालिग लड़की को उनके चंगुल से छुड़ाया।
इसके बाद सभी थाने लाया गया। अधिकारी संचालिका समेत अन्य से पूछताछ में जुटे थे। वही नाबालिग के घर वालों को पुलिस ने जानकारी दी।एसीपी के मुताबिक महिला ने एनजीओ के नाम वहां सेक्स रैकेट चलाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन महिला अपने रसूख के दम पर किसी की नहीं सुनती थी। गिरोह के कई लड़कियां शामिल हैं। पता लगाया जा रहा है कि संचालिका कहीं उन्हें ब्लैकमेल तो नहीं कर रही थी। पकड़े जाने के बाद संचालिका ने कई सफेदपोशों को फोन भी किया। पुलिस वालों से उसने कई नाम भी बताए। पुलिस यह जानने में जुटी थी कि उसके रैकेट में कितनी लड़कियां हैं। संचालिका के मोबाइल कॉल डीटेल्स से भी पुलिस जांच कर रही है।
और भी

आबकारी अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

 छत्तीसगढ़:- बिलासपुर के हिर्री थानाक्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में छत्तीसगढ़ शासन लिखी एक गाड़ी में बैठे आबकारी अधिकारी की मौत हो गई।अधिकारी का नाम विष्णु साहू बताया जा रहा है. जो चंद दिनों पहले तक बिलासपुर में असिस्टेंट डीईओ वेलकम डिस्टलरी में पद पर कार्य कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है। रायपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई विष्णु साहू दो माह पहले ही असिस्टेंट डीइओ के पद पर बिलासपुर में पदस्थ हुए थे। आज पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। इस दौरान हिर्री NH में सामने से आ रहे किसी वाहन सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनबैलेंस होकर खंभे से टकराते हुए पलट गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसे में असिस्टेंट डीईओ की मौके पर ही मौत हो गई। विष्णु साहू की पत्नी को गंभीर हालत में सरगांव हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हिर्री थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। 2014 बैच की डिप्टी कलेक्टर हैं निधि। फिलहाल वे रायपुर कलेक्ट्रेट में ओआईसी भू अभिलेख हैं। बता दें, उनके पति का भी इसी तरह रोड ऐक्सिडेंट में मौत हो गई थी।
और भी

फोर्स पर हमला करने में एक्सपर्ट महिला नक्सली गिरफ्तार

पुलिस का खुलासा-  दर्ज है 30 मामले
बीजापुर। बीजापुर जिले में सक्रिय महिला नक्सली कमांडर को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम त्रिकुमुला गोटा बुज्जी उर्फ लक्ष्मी है. तेलंगाना पुलिस ने तेलंगाना सीमा पर महिला नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नक्सली पर जवानों पर हमला समेत 30 संगीन अपराधिक मामले अलग अलग थानों में दर्ज है. महिला नक्सली एलओएस कमांडर को तीन राज्य छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी.
भद्रादि कोत्तागुडम पुलिस और सीआरपीएफ 141 बटालियन ने संयुक्त अभियान में ये सफलता पाई. तालपेरु बांध से शुक्रवार दोपहर महिला को गिरफ्तार किया है. भद्रादि कोत्तागुडेम पुलिस एसपी जी. विनीत ने तेलंगाना मीडिया के सामने महिला नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
और भी

प्रेमिका पान पैलेस में जमकर हुआ हंगामा

 पार्किंग से शुरू हुआ विवाद

नशे में धुत युवकों ने जमकर की तोड़फोड़
 
रायपुर. तेलीबांधा थाना से कुछ ही कदम दूरी पर प्रेमिका पान पैलेस में शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ. नशे में धुत्त युवकों ने रात में यहां जमकर उत्पात मचाया. जिसके बाद पान दुकान संचालक और युवकों के बीच मारपीट हुई. ये विवाद बाद में बलवा में तब्दील हो गया. विवाद बढ़ने के बाद दोनो गुटों से आए लड़कों के बीच हाथापाई के बाद बीच सड़क में कार में तोड़फोड़ भी गई.
जानकारी के मुताबिक नशे में धुत्त कुछ युवक कार में आए और प्रेमिका पान पैलेस के पास अपनी कार पार्क कर दी. पार्किंग को लेकर पान पैलेस के संचालक ने कार हटाने कहा, जिस पर युवक गुस्सा हो गए और दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने लगे. पान पैलेस गुट के भी कुछ लड़के आये और युवकों से मारपीट करने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ता गया. कुछ देर में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.
आपको बता दें कि पान पैलेस के पास की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां कई बार बवाल हो चुका है. थाने से कुछ ही दूर पर स्थित इस पान ठेले में पिछले साल नवंबर महीने में भी कुछ लड़कियों ने खूब बवाल काटा था. इस टोली में शामिल एक लड़की ने तो सारी हदें पार करती हुई खूब गालियों की बौछार कर दी थी
और भी

दुकान से 16.6 लाख रुपए के जेवरात चुराकर भागे चोर

सीकर। सीकर एक जौहरी की दुकान से सोने के गहने चोरी करने का मामला सामने आया है। आरोपी सोने के जेवरात बनवाने के बहाने आया था और लाखों रुपए के जेवरात लूट कर फरार हो गया। घटना सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में संतोष कुमार (62) ने बताया कि उसकी रामगढ़ सेठान में शिव मंदिर के पास पुश्तैनी ज्वैलर्स की दुकान है. दो अज्ञात व्यक्ति श्याम बाबू और पप्पू हरिजन उसकी दुकान पर आए और कहा कि वे प्याज का कारोबार करते हैं। जिसके बाद उन्होंने दुकान से सोने की अंगूठी खरीदी और उसका भुगतान किया। जिसके बाद दोनों लोग चले गए। कुछ देर बाद दोनों फिर आए और कहा कि उनके घर में शादी है जिसके लिए उन्हें 2 मंगलसूत्र, 2 जोड़ी झूमर, 4 सोने की अंगूठियां, 2 जंजीर और 2 सोने के हथौड़े बनवाने हैं।
इस जेवरात को बनवाने के लिए दोनों आरोपियों ने दुकानदार को 50 हजार रुपये एडवांस में दे दिए। जिस पर दुकानदार ने उससे कहा कि वह 10 से 15 दिन में आकर उसके जेवर ले जाए। दो सप्ताह बीत जाने के बाद दोनों आरोपी दुकानदार के पास आए और बने-बनाए गहने मांगने लगे। जिस पर दुकानदार ने उसे जेवर की कीमत 16 लाख 6 हजार 632 रुपये बताकर जेवर दिखाकर रख लिया। इसके बाद दोनों व्यक्ति ज्वैलर्स की दुकान पर बैठ गए और कहने लगे कि हमारा एक आदमी पैसे ला रहा है। कुछ देर बाद एक शौच के बहाने दुकान से बाहर चला गया, जबकि दूसरा दुकान में ही बैठा रहा। जिसके बाद दुकानदार अपने काम में लग गया। इसी दौरान दुकान पर बैठे व्यक्ति ने मौका पाकर दुकान में रखे जेवर चुरा लिए। जिसके बाद वह शख्स भी चोरी छुपे दुकान से निकल गया। जेवरात लूट कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद दुकानदार ने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल रामगढ़ सेठान पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष हेमराज मामले की जांच कर रहे हैं।
और भी

लिफ्ट देने के बहाने लूट लिए नगदी और मोबाइल, 2 गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। युवक को बाइक सवारों से लिफ्ट मांगना भारी पड़ा है। लिफ्ट देने के बाद बाइक सवार 2 लोगों ने युवक से लूट की घटना को अंजाम दिया है और 4200 रुपये, चांदी का चूड़ा सहित मोबाइल को लूट ली। मामला जांजगीर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मामले में पुलिस ने 2 आरोपी अनिल दास और बुधराम पटेल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके साथ ही लूट की गई सामग्री को जब्त किया है। दोनों आरोपी चांपा के रहने वाले हैं।
दरअसल, छीतापाली के रहने वाले सुधीर कश्यप अपने दोस्तों के साथ चाम्पा आया था और वह अकेले पैदल जांजगीर तरफ आ रहा था। तभी उसने बाइक सवार अनिल दास और बुधराम पटेल से लिफ्ट मांगी। इसके बाद दोनों आरोपी उसे बाइक में बैठाकर नहरिया बाबा रेलवे ट्रैक के पास ले गए और उसे बंधक बनाकर मारपीट की, फिर 42 सौ रुपये, चांदी का चूड़ा और मोबाइल को लूट ली।
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की और बाइक सवार दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें घटना को अंजाम देने की बात सामने आई। मामले में पुलिस ने आरोपी अनिल दास, बुधराम पटेल को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की गई रकम, चांदी का चूड़ा और मोबाइल को जब्त किया गया है।
और भी

रायपुर पुलिस का एक्शन जारी,जुआरी व गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

रायपुर @झूठा-सच : रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ सहित नशे के काले कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।


वही पुलिस ने कारवाई करते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले कुल 04 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 4,870 रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया है। वही पकड़े गए अभियुक्तों पर कारवाई करते हुए जेल दिया है।वही पुलिस ने कारवाई करते हुए एक युवक को करीब डेढ़ किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अभियुक्त पर नारकोटिक्स के तहत कारवाई की गई है।

 है।

और भी

पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या,आरोपी गिरफ्तार

रायपुर@झूठा-सच : रायपुर के थाना टिकरापारा में बीती 13 मई को पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष में दूसरे पक्ष की बेरहमी से पिटाई करते हुए मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग की पिटाई होते देख मोहल्ले के एक युवक ने बुजुर्ग की बहू को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुँची बहु ने गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ था। आनन फानन में बहू ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुँची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए बहू की तहरीर पर दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वही बुजुर्ग की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही बहू की तहरीर पर कारवाई करते हुए पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ था जिसमे बुजुर्ग की मौत हो गई आरोपियों ने अपना जुल्म कबूल कर लिया है वही पुलिस ने कारवाई करते हुए तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 

और भी

शराब पीने के लिए पैसे न देने पर मारपीट करने वाला गिरफ्तार

रायपुर@झूठा-सच : रायपुर के थाना गंज में बीते गुरुवार को मोहल्ले का निवासी शेख सरवर उर्फ श्रवण के घर के सामने आकर प्रार्थी से शराब के लिये पैसे की मांग करने लगा।प्रार्थी द्वारा शराब पीने के लिए पैसे न देने पर उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहा से चला गया।

 

आपको बता दे कि पकड़े गए शातिर के ऊपर अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। वही पीड़ित ने दहशत में आकर थाने में तहरीर दी थी जिसपर पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद किया है।

और भी

नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

रायपुर@झूठा-सच :  छ. ग. की राजधानी रायपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस व वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना सिविल लाईन के पंचशील नगर में रहने वाली रूबी ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है।

प्रार्थिया के ब्यूटी पार्लर में संजीव मिश्रा नाम का एक व्यक्ति आता-जाता रहता था वह स्वयं को पुलिस विभाग में बड़े अधिकारी पद पर बताता था।इसी दौरान छत्तीसगढ़ शासन के पुलिस विभाग और वन विभाग में भर्ती हेतु विज्ञापन निकला था जिसमें संजीव मिश्रा द्वारा महिला को बताया कि को यदि पुलिस विभाग और वन विभाग में किसी की भर्ती कराना है तो अपने परिचितों को भर्ती करा दूंगा कहते हुए अपने परिचितों से कुछ रकम एडवांस ले लेना तथा शेष रकम काम होने के बाद ले लेने को कहा था।जिस पर महिला द्वारा संजीव मिश्रा पर भरोसा करते हुए अपने मिलने वालों से 16 लाख रूपये महिला द्वारा कमलेश चंद्र एवं विक्की विश्वकर्मा के समक्ष दिये गये थे।

पैसे लेने के बाद संजीव मिश्रा द्वारा प्रार्थिया तथा उसके परिचितों को विश्वास दिलाया गया था कि उपरोक्त विज्ञापित भर्तियों में भर्ती हो जाएगी। किन्तु भर्ती का परिणाम आने के उपरांत जब चयन नही हुआ तब प्रार्थिया द्वारा संजीव मिश्रा से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया मगर संजीव मिश्रा का फोन बंद आने लगा एवं कुछ दिनों बाद महिला द्वारा भर्ती के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोलमोल जवाब दिया जाने लगा जिस पर महिला ने संजीव मिश्रा से भर्ती हेतु दिये गये 16 लाख रूपये वापस मांगने पर पैसे न देने की धमकी देने लगा। तहरीर प्राप्त होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

और भी

धारदार चाकू के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

 रायपुर@झूठा-सच :  रायपुर में एसएसपी के आदेश पर अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने व अच्छी पोलिसिंग के लिए लगातार कारवाई की जा रही है।

उसी क्रम में आजाद चौक पुलिस द्वारा थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत रामकुण्ड स्थित दशहरा मैदान के पास आम लोगो पर खौफ कायम रखने के लिए हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगो को धमकाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी मोहनीश साहू व महेन्द्र रगड़े को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने चाकू बरामद किया है। आरोपियों के ऊपर आर्म्स एक्ट में कारवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।

और भी