अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी लोकेश पहाड़ी गिरफ्तार
रायपुर@झूठा-सच : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध रूप से शराब बेच रहे माफियाओ पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में जानकारी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
जिसके चलते रायपुर पुलिस अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर थाना अभनपुर पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दोपहिया वाहन में शराब लेकर अभनपुर की ओर जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना अभनपुर पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा ओवर ब्रीज के नीचे स्थित यारा दा ढ़ाबा के पास दोपहिया वाहन एवं व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम लोकेश पहाडी निवासी अभनपुर रायपुर बताया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने शातिर के पास रखें थैले से देशी शराब बरामद की है। जब पुलिस ने शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में लोकेश पहाड़ी से मांगे तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। युवक के पास से 36 पौवा देशी शराब व मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्त पर शराब अधिनियम के तहत कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।