क्राइम पेट्रोल

अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी लोकेश पहाड़ी गिरफ्तार

रायपुर@झूठा-सच :   छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध रूप से शराब बेच रहे माफियाओ पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में जानकारी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

जिसके चलते रायपुर पुलिस अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर थाना अभनपुर पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दोपहिया वाहन में शराब लेकर अभनपुर की ओर जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना अभनपुर पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा ओवर ब्रीज के नीचे स्थित यारा दा ढ़ाबा के पास दोपहिया वाहन एवं व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम लोकेश पहाडी निवासी अभनपुर रायपुर बताया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने शातिर के पास रखें थैले से देशी शराब बरामद की है। जब पुलिस ने शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में लोकेश पहाड़ी से  मांगे तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। युवक के पास से 36 पौवा देशी शराब व मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्त पर शराब अधिनियम के तहत कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

 

और भी

न्याय न मिलने से विधानसभा पहुँचा पीड़ित परिवार, किया आत्मदाह का प्रयास

 मारपीट के मामले में पुलिस नही कर रही थी सुनवाई

 
पुलिस ने आत्मदाह के प्रयास की बात से किया इनकार
 
 
लखनऊ:- उन्नाव के मौरावां में पड़ोसियों से जमीन विवाद में सुनवाई नहीं होने से क्षुब्ध परिवार शुक्रवार को विधानभवन के सामने आत्मदाह करने के लिए पहुंचे तो पहले मौजूद पुलिस वालों से सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने आत्मदाह के प्रयास की बात को गलत बताया है।मौरावां निवासी किसान बलजीत शुक्रवार को पत्नी, मां, बच्चों बच्चों और बहन संग विधानसभा के पास पहुंचा था। पहले से तैनात पुलिस कर्मियों ने सभी को पकड़ा लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि मारपीट के मामले में मौरावां पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। इसलिए आत्मदाह करने आए हैं। यह बात पता चलते ही किसान के परिवार को महिला सिपाहियों की मदद से हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया। बलजीत का आरोप है कि पड़ोसी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। विरोध करने पर गुरुवार को घर में घुस कर मारपीट की गई। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कोशिश का कहना है कि पीड़ित परिवार जनसुनवाई के लिए आए थे। आत्मदाह के प्रयास की बात गलत है। उन्नाव पुलिस को बुलाया गया है और पीड़ित को करवाई का आश्वासन दिया गया है।
और भी

UPSC स्टूडेंट के हत्यारे गिरफ्तार, लाश सड़क में फेंककर हुए थे फरार

बिलासपुर। UPSC छात्र यश साहू की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। छात्र की हत्या त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते प्रेमिका के पहले प्रेमी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी। यश साहू को कोचिंग सेंटर से आरोपी ने अगवा किया था और एक बंद पड़े ढाबे में लाकर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बेल्ट, डंडे से पिटाई की थी। अधमरा होने पर ऑटो में बैठाकर उसे गुम्बर चौक के पास फेंक दिया था। मामले में मुख्य आरोपी राहुल नामदेव सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 6 जून को दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के गुम्बर चौक के के पास 20 वर्षीय युवक का शव मिला था। घटना की खबर मिलते ही एसपी संतोष सिंह ने शव की शिनाख्त कर आरोपीयों की गिरफ्तारी दिए। पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की। मृतक के मोबाईल से मिले नंबर के आधार पर मृतक की पहचान यश साहू उर्फ टीनू पिता राजेश साहू 20 वर्ष ग्राम लखनपुर जिला सरगुजा के रूप में की गई। वर्तमान में मृतक मंगला चौक बिलासपुर में रहकर दिल्ली IAS कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने मंगला चौक स्थित कोंचिग इंस्टीट्यूट के सीसीटीवी कैमरा, शहर के लगभग 200 अलग-अलग स्थानो में लगे सीसीटीवी को खंगाला।
इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक का चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। साथ ही उसी युवती का चकरभाठा के राहुल नामदेव नामक युवक से भी प्रेम संबंध था। राहुल नामदेव अधिकतर अपनी प्रेमिका को कोचिंग संस्था के आसपास देखने भी आता था। इस बीच राहुल को पता चला कि प्रेमिका का यश साहू के साथ भी प्रेम संबंध है। इस जानकारी के बाद आरोपी आक्रोशित हो गया और मृतक यश साहू को प्रेमिका से दूर रहने की चेतावनी भी दिया। इसके बाद 6 जून को राहुल कोचिंग संस्था पहुंचा, जहां पर यश साहू और अपनी प्रेमिका को साथ देखकर आग बबूला हो गया।
यश साहू को सबक सिखाने और मारने के लिये प्लाॅन योजना बनाया। प्लानिंग के तहत ही राहूल नामदेव ने यश को कोचिंग संस्था से बाहर बुलाया और अपने स्कुटी में बैठाकर मारपीट करते हुये चकरभाठा ले गया। राहुल ने यहां पर अपने अन्य साथी विनय सांडिल्य, उमेश वर्मा को भी लाठी डण्डा लेकर ढाबे में बुलवाया। इसके बाद तीनों ने मिलकर यश की लाठी डण्डा और बेल्ट से बेरहमी से पीटाई की। अधमरा हो गया उसके बाद आरोपी राहुल नामदेव को यह आभास हो गया कि यश साहू की मौत हो सकती है।
पुलिस में पकड़े जाने के डर से यश को अधमरा हालत में अपनी स्कूटी में बिठाकर चकरभाठा हाईकोर्ट मोड के पास ले गया। इसके बाद एक ऑटो में बिठाकर अस्पताल भेज दिया। रास्ते में जब युवक की मौत हो गई तो ऑटो वाले ने मृतक का शव गुम्बर चौक सिरगिट्टी पास फ़ेंक कर फरार हो गया। मामले में मुख्य आरोपी राहुल नामदेव द्वारा अपने अन्य साथियों विनय सांडिल्य, उमेश वर्मा के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल की है। सभी आरोपीयो को अलग-अलग जगहोँ से घेराबंदी कर पकड़ा गया है। घटना में प्रयुक्त बेल्ट, लकडी का डण्डा तथा घटना में प्रयुक्त स्कुटी व मारूती ब्रेजा कार को जप्त कर तीनों आरोपीयों को यश साहू की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जाएगा।
और भी

देवी प्रतिमा का अपमान करने वालों को पुलिस ने किया

एसआइटी की टीम ने सुलझाया मामला
मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. देवी प्रतिमा में आग लगाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवी प्रतिमा में आग लगाने 4 आरोपी थे, जो अब सलाखों के पीछे हैं. एसपी रत्ना सिंह द्वारा गठित एसआइटी की टीम ने मसले को सुलझाया. गिरफ्तार सभी ग्रामीण ग्राम सरखेड़ा के निवासी हैं. औंधी पुलिस के साथ एसआईटी लगातार मामले की तफ्तीश में जुटी थी.
आरोपियों के कब्जे से आगजनी और तोड़फोड़ में प्रयुक्त औजार भी बरामद कर लिए गए हैं. एडिशनल एसपी पुपलेश कुमार ने पुष्टि की है. बीते 2 जून को सरखेड़ा गांव में देवी प्रतिमा को खंडित कर आरोपियों ने जलाया था. घटना के बाद से गांव और क्षेत्र में माहौल गरमाया गया था. दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे. क्षेत्र में शांति कायम करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
और भी

दोस्त के खाते से निकाले पैसे, युवक गिरफ्तार

कवर्धा। कवर्धा के पांडातराई पुलिस ने ठगी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स पर आरोप है कि उसने अपने ही दोस्त के फोन से यूपीआई के माध्यम से 2 लाख से ज्यादा रुपयों की ठगी की. पीड़ित युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि पांडातराई वार्ड नम्बर 10 के सोनू निषाद (23) ने पांडातराई थाना में शिकायत दर्ज कराया कि उसका दोस्त दीपक उसके फोन पर यूपीआई के जरिए ट्रांसेक्शन करता था. इसी दौरान उसने 8 बार में लगभग 2,40,501 रुपया अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. सोनू ने जब अपना एकाउंट बैलेंस और हिस्ट्री चैक की तो उसे इसके बारे में पता चला. जिसके बाद सोनू ने दीपक के खिलाफ पांडातराई थाना में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत के बाद पांडातराई पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी दीपक की पतासाजी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित की. टीम ने महज 4 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कुटेली गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन और बैंक पासबुक जब्त कर लिया है.
और भी

बीच सड़क पर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार

  • वारदात देखकर रोती रही मां
नई दिल्ली दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक कैफे में जन्मदिन समारोह के दौरान एक किशोर की हत्या करने के आरोप में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान कालकाजी के सुधर कैंप निवासी अमन उर्फ बाबूलाल के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। 6 मई को पुलिस ने नेहरू कैंप, गोविंदपुरी, दिल्ली के निवासी राहुल जोशी की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि वह अपने दोस्तों के साथ टीडीएम कैफे, कालकाजी, दिल्ली में अपने चचेरे भाई की जन्मदिन पार्टी में शामिल थे।
इसी बीच गुलशन नाम का एक लड़का अपने साथियों के साथ वहां आया और कुणाल नाम के शख्स को पीटने लगा। गुलशन ने कुणाल को चाकू मार दिया और उसके एक साथी अमन ने कुणाल पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। इलाज के दौरान कुणाल ने दम तोड़ दिया।
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि एक इनपुट मिला था कि हत्या के एक मामले में वांछित अमन दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में कहीं छिपा हुआ है और उसे वहीं से पकड़ा जा सकता है। यादव ने कहा, इसके बाद सनलाइट कॉलोनी इलाके में जाल बिछाया गया और मुख्य आरोपी अमन को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में अमन ने खुलासा किया कि इलाके में स्मैक बेचने को लेकर दिनेश पहाड़ी की निरंजन से दुश्मनी थी, इसलिए उसने अलग गुट बना लिया। एक दिन दिनेश पहाड़ी ने अमन को निर्देश दिया कि निरंजन और उसके समूह के सदस्य आर्यन, सैफी, कुणाल जन्मदिन मनाने के लिए टीडीएम कैफे, गोविंदपुरी में एकत्रित होंगे। तदनुसार, अमन भीम, आकाश, आरिफ, उदय, अमन खान नामक अन्य सहयोगियों के साथ , सचिन और गुलशन टीडीएम कैफे पहुंचे ,जहां उन्होंने उन पर हमला किया और अमन ने कुणाल पर गोली चला दी, जिसकी बाद में मौत हो गई।
दिल्ली का एक और वीडियो वायरल हो रहा
एक वायरल वीडियो में सोहैब नामक एक व्यक्ति कल नंद नगरी थाना क्षेत्र में कासिम नाम के एक अन्य व्यक्ति को कथित तौर पर चाकू मारते हुए देखा गया था। पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उसने अभी तक पुलिस को बयान नहीं दिया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को जानते थे। FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।
और भी

हनी ट्रैप में महिला समेत तीन गिरफ्तार

कोटा। कोटा में एक व्यापारी से हनीट्रैप का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों कपड़ा व्यापारी के अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए मांग रहे थे। मामला शहर के बोरखेड़ा थाना पुलिस का है। पीड़ित की ओर से दी शिकायत के आधार पर डीएसपी धर्मवीर चौधरी के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। इस पर पुलिस ने अलका शर्मा (40) निवासी तलवंडी, महेंद्र सिंह (45)निवासी रश्मि विहार, बोरखेड़ा व कमल उर्फ देवरिया (37) निवासी सब्जीमंडी, थाना रामपुरा को गिरफ्तार किया है।
बोरखेड़ा थाना सीआई बाबूलाल ने बताया रॉयल टाउनशिप थेगड़ा निवासी व्यापारी ने 5 जून को शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसकी छावनी इलाके में कपड़े की होलसेल दुकान है। कपड़े खरीदने के लिए अल्का नाम की महिला का फोन आया था। इस पर 3 जून को दोपहर को बुलाया और कपड़े उतारने को कहा। ऐसा नहीं करने पर वह धमकी देने लगी। इस पर जैसे ही कपड़े उतारे दो लोग वहां आकर वीडियो बनाने लगे। फिर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख की डिमांड की ओर मेरी गाड़ी वहां रख ली। 5 जून तक वो परेशान करते रहे। 20 हजार देने पर गाड़ी छोड़ने को तैयार हुए।शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।
और भी

लखनऊ शूटआउट में घायल बच्ची से मिलने पहुँचे सीएम योगी

 

 
सीएम योगी ने बच्ची से जाना हालचाल
 
बच्ची के सर पर हाथ फेरकर सीएम ने दी चॉकलेट
 
घायल सिपाहियों से जाना हालचाल
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया. इस दौरान सीएम योगी ने लखनऊ कोर्ट फायरिंग में घायल हुए कॉन्स्टेबल और मां-बेटी से मुलाकात की. सीएम योगी ने घायलों की स्थिति को लेकर डॉक्टरों से जानकारी ली. सीएम योगी ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि घायलों का बेहतर तरीके से इलाज किया जाए, ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें.केजीएमयू में जब सीएम योगी चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती मासूम बच्ची से मिलने पहुंचे तो उसके सिर पर हाथ फेरा. साथ ही उसे चॉकलेट भी दी. सीएम योगी ने डॉक्टरों से बच्ची का हाल जाना. साथ ही परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया. सीएम योगी के साथ में डीजीपी, एडीजी जोन और लखनऊ के जिलाधिकारी भी मौजूद थे.बता दें कि बीते बुधवार को लखनऊ कोर्ट परिसर में मुख्तार अंसारी के खास शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की इस वारदात से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया था. शूटर विजय यादव ने इस वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के समय कचहरी परिसर में अन्य लोग भी मौजूद थे. लक्ष्मी (18 माह) की मां नीलम अपने ससुर के केस में पैरोकारी करने आई थी. वह काफी देर से कोर्ट परिसर में थी.
 
लखनऊ कोर्ट परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा
 
जब गोली चली तो नीलम अपनी बेटी लक्ष्मी को लेकर वहां से भागी, लेकिन लक्ष्मी गोली लगने से घायल हो गई. उसकी चीख सुन नीलम दहाड़ मारकर रोने लगी. आनन-फानन में लक्ष्मी को अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस वारदात के बाद वकीलों ने जमकर प्रदर्नश किया. वकीलों के आक्रोश को देखते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
 
एसआईटी टीम कर रही मामले की जांच
 
योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया है. साथ ही सात दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार रात ही एसआईटी टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की. टीम ने जिस रिवॉल्वर से संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या की गई थी, उसको भी कब्जे में लेकर बैलियस्टिक जांच के लिए भेजा है.
और भी

माफिया अतीक के बेटे उमर से रंगदारी के मामले में पुलिस करेगी पूछताछ

 

 
एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में होगी पूछताछ
 
अली व उमर के नाम जमीन करने का बनाया जा रहा था दबाव
 
प्रयागराज में प्रापर्टी डीलर से एक करोड़ 20 लाख की रंगदारी मांगने और बंधक बनाकर पिटाई करने के मामले में लखनऊ जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे उमर से पूछताछ होगी। इसके लिए खुल्दाबाद पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। उमर के अलावा नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध अली अहमद का भी पुलिस बयान दर्ज करेगी। इसके बाद मुकदमे में आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एफआइआर के एक माह बाद भी इस मुकदमे में फरार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 
 
माफिया के खास बिल्डर मो. मुस्लिम ने दर्ज कराया था मुकदमा  
 
खुल्दाबाद थाने में 26 अप्रैल 2023 को माफिया के खास बिल्डर मो. मुस्लिम ने जेल में बंद अतीक के बेटे उमर, अली व असाद कालिया, एहतेशाम करीम, अजय और मो. नसरत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। खुल्दाबाद थाने के हिस्ट्रीशीटर मो. मुस्लिम का आरोप है कि वर्ष 2006 से उसने प्लाटिंग और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया था। तभी से अतीक, अशरफ और उनके गुर्गे धमकी देते हुए रंगदारी मांगते थे। उसकी जमीन देवघाट झलवा में है, जिसे अली व उमर के नाम करने का दबाव बनाया जा रहा था।
 
पांच करोड़ की मांगी थी रंगदारी, बंधक बनाकर पीटा 
 
इसी बीच एक दिन असाद, अली, उमर सहित अन्य ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी और फिर जबरन कार में बैठाकर माफिया के कार्यालय ले गए। वहां बंधकर बनाकर पीटा गया था। तब उसने असद के हाथ एक करोड़ 20 लाख रुपये भिजवाए थे। अब पुलिस इसी मुकदमे में उमर व अली का बयान लेने की तैयारी कर रही है, ताकि सच्चाई का पता चल सके। इसके लिए जल्द ही एक टीम लखनऊ जाकर पूछताछ करेगी।
और भी

ऑनलाइन सट्टे पर रायपुर पुलिस ने कसा शिकंजा,सट्टा माफिया समेत एक गिरफ्तार

 कई राज्यो में फैला रखा है नेटवर्क

 
भारी मात्रा में नगदी व लैपटॉप बरामद
 
रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने अशोका आयकन सोसायटी स्थित फ्लैट में ऑनलाईन सट्टा का सिंडीकेट संचालित कर रहे मन्नू नत्थानी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं साइबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत अशोका आयकन सोसायटी में अभिनन्दन नत्थानी उर्फ मन्नू नत्थानी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाईन सट्टा संचालन हेतु आई.डी. बनाकर, आई.डी बांटकर ऑनलाईन सट्टा का सिंडिकेट संचालन कर रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने टीम बनाकर कारवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एवं साइबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम मुखबीर द्वारा बताये अशोका आयकन सोसायटी स्थित फ्लैट में जाकर छापेमारी की गई।कार्यवाही के दौरान मकान में 02 व्यक्ति मिलें, जिन्होने पूछताछ में अपना नाम अभिनन्दन नत्थानी उर्फ मन्नू नत्थानी तथा कैलाश ठाकरे होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे लैपटॉप को चेक करने पर उनके द्वारा जेम्स-777, लकीबुक91 डॉटकॉम एवं अन्य ऑनलाईन सट्टा एप में आई.डी. बनाकर ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। पूछताछ पर दोनों के द्वारा अपने साथी अश्वनी शर्मा सहित अन्य के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों में ऑनलाईन सट्टा का सिंडीकेट संचालित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अश्वनी शर्मा की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 नग मोबाईल फोन, 02 नग लैपटॉप, मैकबुक, 01 नग साउण्ड मिक्सर डिवाईस, नगदी रकम 2,80,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 8,00,000/- रूपये तथा 20 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन डिटेल का रिकॉर्ड जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कारवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
और भी

लूट की घटना को अंजाम देने 4 लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • व्यापारी से 9 लाख 60 हजार रुपए छीनकर हुए थे फरार
राजनांदगांव। चिखली थाना क्षेत्र के कांकेतरा चौक में 24 मई को अज्ञात बदमाशों ने 9 लाख 60 हजार लूट लिया था. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए थे. मामले की एफआईआर चिखली थाना में दर्ज कराई गई थी. लंबी जांच के बाद पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख 2 हजार रुपये और एक बाइक जब्त किया है.
खैरागढ़ से दुकान की वसूली लेकर व्यापारी निखिल भोजवानी लौट रहे थे, तभी अज्ञात लुटेरों ने कांकेतरा चौक के पास लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद निखिल ने चिखली थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुटी. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और जांच के बाद पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आसिफ खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में 3 और आरोपियों की भी निशानदेही मिली, जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 3 महीने पहले ऑटो रिक्शा में सवारी लेकर खैरागढ़ गया था. तब निखिल भोजवानी को उसके बैग में पैसे रखे देखा था. इसके बाद से लूट के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लान बनाया. आरोपियों ने निखिल भोजवानी की रेकी की. इस दौरान खैरागढ़ से लौटते समय आरोपियों ने 24 मई को लूट की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों की निशानदेही पर 3 लाख 2 हजार रुपये और एक बाइक जब्त किया गया है.
लूट के पैसों से आरोपियों ने छड़, सीमेंट और कई अन्य चीजें खरीदी. जुआ और शराब में भी आरोपियों ने जमकर पैसे उड़ाए. घटना में शामिल मुख्य आरोपी आसिफ खान और गणेश देवांगन राजनांदगांव के निवासी हैं. वहीं नवाब खान और शोहेब सिद्धकी रायपुर के हैं.
और भी

गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर ढूंढा

HIGHLIGHTS

  • भगाकर ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार
कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा में पुलिस गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए मुस्कान अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग को 24 घंटों के अंदर बरामद किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर एसपी संतोष सिंह और उनकी टीम गुमशुदा बच्चों की तलाश में मुस्कान अभियान चला रहे हैं। इसके तहत उनके पास मंगलवार 6 जून को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण हुआ है। पुलिस मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश में जुट गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नाबालिग को ग्राम लोहर्सी से बरामद किया। दरअसल, विजय वर्मा (28 वर्ष), पिता दिलीप वर्मा और पटैता निवासी लक्ष्मी मरावी (17 वर्ष), पिता उमेद मरावी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि, पहले तो आरोपियों ने उसे शादी का झांसा दिया और अपने साथ ले गए। फिर विजय वर्मा ने उसका रेप किया। पुलिस ने नाबालिग का बयान दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आगे की कार्यवाही जारी है।
और भी

कानपुर में आशनाई के चलते युवक की हत्या,प्राइवेट पार्ट काटा

HIGHLIGHTS
  • शव के पास शराब व चाकू हुई बरामद
  • शराब पिलाकर हत्यारो ने दिया घटना को अंजाम
  • पुलिस व फोरेंसिक जांच में जुटी
 कानपुर@झूठा-सच : कानपुर के घाटमपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहा तरगांव स्थित नोन नदी के किनारे हत्यारे हत्या कर युवक का शव खेत मे फेक गए थे।सुबह राह से गुजर रहे ग्रामीणों ने नदी किनारे युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। युवक के शरीर मे चोट के निशान के साथ ही प्राइवेट पार्ट कटा मिला है। जिसके चलते पुलिस प्रेम प्रसंग मे हत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव की फोटो असपास थाने मे भेजी है ताकि म्रतक की शिनाख्त कराई जा सके।वही पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया है मौके पर पहुँची फोरेंसिक जांच में जुटी हुई है।युवक के शरीर मे चोट के निशान मिले है, जिससे लग रहा है, की युवक ने खुद को बचाने का प्रयास किया होगा। वही युवक का प्राइवेट पार्ट कटा मिला है, जिससे पुलिस आशनाई मे हत्या की आशंका जता रही है। जानकारी मिलते आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ मौक़े पर जुट गई। मामले मे घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया की जानकारी मिली है। घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का लग रहा है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
 

 

और भी

जुर्म और जरायम की दुनिया का सरताज बना जीवा,मुन्ना से लेकर मुख्तार का रहा है खास

 ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड से जुर्म और जयराम की दुनिया का सरताज बना शूटर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा 

 
 मुन्ना बजरंगी से लेकर मुख्तार अंसारी का था बेहद करीबी
 
 
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 10 फरवरी 1997 को हुई पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या कर संजीव जीवा जर्म और  जरायम की दुनिया में सुर्खियों में आया था। यहीं से उसकी कुख्यात मुन्ना बजरंगी से नजदीकियां बढ़ीं। 2005 में गाजीपुर के भाजपा विधायक कृष्णानंद राय सहित छह लोगों की हत्या में बजरंगी और जीवा को पुलिस ने आरोपी बनाया था। बता दें कि भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने ही यूपी के चर्चित गेस्टहाउस कांड में मायावती की सहायता की थी। 
 
गेस्टहाउस कांड में कई थी मायावती की मदद
 
फर्रुखाबाद के अमृतपुर गांव के रहने वाले और पेशे से वकील ब्रह्मदत्त द्विवेदी भाजपा के कद्दावर नेताओं में थे। कल्याण सिंह सरकार में ऊर्जा व राजस्व विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे। जून 1995 को स्टेट गेस्ट हाउस कांड में जिस तरह ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने बसपा नेता मायावती को बचाया था। साथ ही मायावती और कांशीराम पर हमला बोलने आए सपा के लोगों से मोर्चा लिया था, उसके चलते तो द्विवेदी और भी चर्चित हो गए थे। साथ ही उनका राजनीतिक कद भी काफी बढ़ गया था। जो उनके विरोधियों के लिए नासूर बनता जा रहा था । 
 
10 फरवरी को हुई थी बीजेपी के कद्दावर नेता की हत्या 
 
काल का चक्र बनकर आई 10 फरवरी 1997 की रात को हुई बीजेपी के कद्दावर नेता  ब्रह्मदत्त की हत्या में जीवा का नाम सामने आया था। जिसमें बाद में जीवा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। फिर जीवा थोड़े दिनों बाद मुन्ना बजरंगी गैंग में घुस गया और इसी क्रम में उसका संपर्क मुख्तार अंसारी से हुआ। कहते हैं कि मुख्तार को अत्याधुनिक हथियारों का शौक था तो जीवा के पास हथियारों को जुटाने के तिकड़मी नेटवर्क था। इसी कारण उसे अंसारी का संरक्षण मिला और फिर संजीव जीवा का नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आया।हालांकि, कुछ सालों बाद मुख्तार और जीवा को साल 2005 में हुए कृष्णानंद राय हत्याकांड में कोर्ट ने बरी कर दिया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए। इनमें से 17 मामलों में संजीव बरी हो चुका है, जबकि उसकी गैंग में 35 से ज्यादा सदस्य हैं। वहीं, संजीव पर जेल से भी गैंग ऑपरेट करने के आरोप लगते रहे हैं। 
वही ब्रहमदत्त द्विवेदी हत्याकांड में पूर्व विधायक विजय सिंह भी उम्र कैद की सजा काट रहे है । दिवंगत द्विवेदी के पुत्र इस समय फर्रीखाबाद सदर सीट से विधायक है।
और भी

वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

 एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार हुई कारवाई

 
वारंटियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान
 
रायपुर पुलिस ने अपराधियों व वारंटीयों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अलग-अलग थाना क्षेत्रो की टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिम्मेदारी दी गई थी।अलग-अलग थानों के 27 विभिन्न गंभीर अपराधों के स्थायी वारंट और 63 गिरफ्तारी वारंटों की तामिली पुलिस द्वारा कराई गई। जिसमे 90 स्थायी-गिरफ्तारी वारंटों की तामिली कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दरअसल एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार एएसपी शहर-अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को स्थायी-गिरफ्तारी वारंटो की तामिली के लिए निर्देश दिये थे।
 
जिसके चलते 7 जून को समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थानों के बलों के साथ अपने - अपने थाना क्षेत्रों में स्थायी/गिरफ्तारी वारंटीयों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान कार्यवाही के दौरान अलग-अलग थानों के 27 विभिन्न गंभीर अपराधों के स्थायी वारंट और 63 गिरफ्तारी वारंट इस प्रकार कुल 90 स्थायी-गिरफ्तारी वारंटों की तामिली कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। विगत 2 दिनों के भीतर रायपुर पुलिस ने 67 गंभीर अपराधों के स्थाई वारंट और 118 गिरफ्तार वारंटो कुल 185 स्थायी-गिरफ्तारी वारंटों को तामिल कर न्यायालय के समक्ष पेश कराया है।
और भी

जयस्तंभ से कोतवाली चौक के मुख्य मार्ग का बदलेगा स्वरूप,महापौर ने किया भूमिपूजन

HIGHLIGHTS 

  • 11 के.बी हाई टेंशन लाईन को अंडर ग्राउंड करने का होगा कार्य
  •  आमजनता को मिलेगी राहत

रायपुर @झूठा-सच : रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत राजधानी को स्मार्ट करने का कार्य लगातार किया जा रहा है, जिसके चलते राजधानी के मुख्य मार्ग जयस्तम्भ चौक से लेकर सिटी कोतवाली चौक के मध्य सड़क मार्ग को शीघ्र स्मार्ट रोड का सुन्दर स्वरूप देने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है.राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर ढेबर ने जयस्तम्भ चौक से लेकर सिटी कोतवाली चौक तक के मध्य मुख्य मार्ग में अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य करवाने लगभग 5 करोड़ 90 लाख रूपये की स्वीकृत करते हुए भूमिपूजन किया. इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सी. ओ. ओ. उज्जवल पोरवाल, कार्यपालन अभियन्ता,उप अभियन्ता आदि मौजूद रहे.

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने महापौर को बताया कि मालवीय रोड में जयस्तम्भ चौक से लेकर सिटी कोतवाली चौक के मध्य रोड डिवाइडर के मध्य की 11 के बी हाई टेंशन लाईन एवं मार्ग के दोनों ओर की लो टेंशन लाइन उक्त तीनों लाईन को पूरी तरह अंडर ग्राउंड किया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि मालवीय मार्ग में जयस्तम्भ चौक से सिटी कोतवाली चौक के मध्य अंडर ग्राउंड पाईप लाईन का कार्य भी पूर्ण करवाया जा चुका है.

महापौर ने अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य राजधानी शहर रायपुर में मालवीय मार्ग  में स्वीकृति अनुसार करवाकर शीघ्र इस मुख्य मार्ग को स्मार्ट रोड का सुन्दर स्वरूप देने  शीघ्र तय समय सीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करवाकर उच्च स्तरीय गुणवत्ता बनाये रखकर जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया.

और भी

राजधानी में धारदार चाकू के साथ शातिर गिरफ्तार

रायपुर@झूठा-सच. राजधानी  पुलिस के हाथ चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है,पुलिस को सूचना मिली कि थाना आजाद नगर क्षेत्र में मुकेश बाघरी नाम का एक शातिर अपराधी क्षेत्र में भय व्याप्त करने के लिए चाकू लेकर लोगो को धमका रहा है मौके पर पहुँची पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए शातिर के पास से पुलिस ने एक अवैध चाकू को बरामद किया है,आर्म्स एक्ट में कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मुकेश को जेल भेज दिया है,,

और भी

500 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

  • पकड़े गये तस्कर एक दिल्ली और एक यूपी का
  • आरोपी गांजे को ओडिशा से लेकर रायपुर जा रहे थे
महासमुंद। एक करोड़ 25 लाख रुपये के 5 क्विंटल गांजा के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्करों को महासमुंद की सिंघोड़ा पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गये दोनो तस्कर में से एक दिल्ली और एक यूपी का रहने वाले हैं. आरोपी गांजे को ओडिशा से लेकर रायपुर जा रहे थे.
दरअसल, मुखबिर की सूचना पर इस पूरी कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है. सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करते वक्त सिंघोड़ा पुलिस ने नेशनल हाईवे 53 पर ग्राम रेहटी खोल के पास पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़ा. आयशर ट्रक में भूसे के नीचे गांजा पकड़े गये दोनो तस्करों के नाम सुधीर कुमार यादव और रामकुमार शाहशंकर बताया जा रहा है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि इन्हें रायपुर से गांजा तस्करी के लिए हायर किया गया था. साइबर सेल और थाना सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को ये सफलता मिली है. पकड़े गये दोनों तस्करों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत पुलिस नें कार्रवाई की है.
और भी