क्राइम पेट्रोल

बाघ खाल के साथ 5 शिकारी गिरफ्तार, वन विभाग ने छापेमारी कर पकड़ा

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ वन विभाग के एंटी पोचिंग टीम ने उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के सीमा से लगे ओडिशा के नुआपड़ा जिले के कई गांव में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने बाघ के खाल, दांत और नाखून जब्त किया. बाघ के शिकार की पुष्टि ने एक बार फिर वन विभाग को चिंता में डाल दिया है.
शिकारियों से भालू, हिरण, कोटरी जैसे अन्य वन्य प्राणियों के खाल अंग और भारी मात्रा में अवशेष प्राप्त किया है. अभियान दोनो प्रदेश के वन अमला ने संयुक्त रूप से चलाकर दोनों राज्य के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नियमित शिकार में जुड़े 6 अन्य आरोपी की पहचान कर टीम ने इलाके में सर्चिंग भी शुरू कर दी है. शिकारियों के पास शिकार के अवजार भी जब्त किया गया है.
और भी

अंतरराज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 6 लाख 75 हजार का गांजा जब्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जीपीएम पुलिस ने अंतरराज्जीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को तस्करी की सूचना मुखबिर ने दी थी. जिस पर पुलिस टीम एक्शन मोड में आई और इलाके में नाकेबंदी की. इस दौरान पुलिस ने महंगी डस्टर कार से 6 लाख 75 हजार का गांजा जब्त किया है.
और भी

6 बाइक चोर और 5 खरीददार गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने किया खुलासा

रायपुर। दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने हेतु भी लगाया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी तारतम्य एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत तरूण नगर बाजार पास दो व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दीपक बारले एवं तुका राम साहू निवासी टिकरापारा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों से वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी तिलक वैष्णव एवं राकेश बाघ के साथ मिलकर रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से कुल 36 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी तिलक वैष्णव एवं राकेश बाघ की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी के कुछ वाहनों को उड़ीसा, धमतरी एवं रायपुर में तरूण सेन, तोषण उर्फ लस्सु कोसले, चरण दास सतनामी एवं दिनेश कुमार निषाद के पास बिक्री करना तथा कुछ वाहनों को अलग-अलग स्थानों में छिपा कर रखना बताया गया। जिस पर चोरी के वाहन क्रय करने पर आरोपी तरूण सेन, तोषण उर्फ लस्सु कोसले, चरण दास सतनामी एवं दिनेश कुमार निषाद को भी गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 36 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 21,00,000/- रूपये जप्त किया गया।
आरोपी दीपक बारले पूर्व में वाहन चोरी के प्रकरण में थाना गरियाबंद से, आरोपी राकेश बाघ चोरी के प्रकरण में थाना देवभोग तथा तोषण उर्फ लस्सु हत्या के प्रयास के प्रकरण में थाना गोबरानयापारा से जेल निरूद्ध रह चुके है। इसी प्रकार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत में दोपहिया वाहन की बिक्री हेतु ग्राहक तलाशते आरोपी भोजराज ताण्डी एवं गोरेख मुगरी को गिरफ्तार कर दोपहिया वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने एक साथी जो विधि के साथ संघर्षत बालक है, के साथ मिलकर रायपुर के अलग-अलग स्थानों से कुल 14 नग दोपहिया वाहन चोरी करना तथा चोरी की कुछ वाहनों को मौदहापारा रायपुर निवासी गोपाल बाघ के पास बिक्री करना तथा कुछ वाहनों को अलग- अलग स्थानों पर छिपा कर रखना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक तथा चोरी के वाहनों का क्रेता गोपाल बाघ को भी पकड़ा गया। सभी आरोपी/अपचपारी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 14 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 9,00,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी भोजराज ताण्डी पूर्व में भी थाना सिविल लाईन से वाहन चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध चोरी के कुछ वाहनों में थाना टिकरापारा, कोतवाली, अभनपुर, डी.डी.नगर, मौदहापारा एवं खम्हारडीह में धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी- (थाना टिकरापारा के प्रकरण में)- दीपक बारले पिता संतराम बारले उम्र 23 साल निवासी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर। तिलक वैष्णव पिता सहदेव दास वैष्णव उम्र 21 साल निवासी मंदरौद थाना कुरूद हाल बोरियाखुर्द टिकरापारा रायपुर। तुका राम साहू पिता कमल साहू उम्र 33 साल निवासी कुकड़ी थाना कुरूद हाल मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर। राकेश बाघ पिता बासु बाघ उम्र 22 साल निवासी सिनापाली थाना सिनापाली जिला नुआपाड़ा उड़ीसा। तरुण सेन गोद पिता अवलसिंग गोद उम्र 24 साल निवासी पूजारिगुड़ा थाना चांदाहन्दी जिला नवरंगपुर उड़ीसा। तोषण उर्फ लस्सु कोसले पिता ईश्वर प्रसाद कोसले उम्र 19 साल निवासी काठाडीह थाना मुजगहन रायपुर। चरण दास सतनामी पिता करण दास सतनामी उम्र 21 साल निवासी ग्राम मदराउड धमतरी। दिनेश कुमार निषाद पिता जगतराम निषाद उम्र 23 साल पता मंडराउड जिला धमतरी थाना कुरुद।
गिरफ्तार आरोपी- (थाना डी.डी.नगर के प्रकरण में)- भोजराज ताण्डी पिता कपिल ताण्डी उम्र 27 साल निवासी ग्राम आलण्डा थाना सिंदेकला बलांगीर उड़ीसा। गोरेखा मुगरी पिता वासुदेव मुगरी उम्र 32 साल निवासी ग्राम डूडूकापारा थाना मुरीबहाल जिला बलांगीर उड़ीसा हाल पता मौलीपारा तेलीबांधा रायपुर। गोपाल बाघ पिता रोहित बाघ उम्र 23 साल निवासी पता मौदहपारा तालाबपार थाना मौदहापारा रायपुर। विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक।
और भी

कटहल से भरी वाहन से बेशकीमती लकड़ी जब्त, तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के जंगलों से बेशकीमती इमारती लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है. तस्कर कटहल के नीचे लकड़ियों को छिपाकर झारखंड ले जा रहे थे. इस बीच चांदो पुलिस ने वाहन रोककर पूछताछ की. तलाशी के दौरान कटहल के नीचे से 20 लकड़ी की सिल्ली बरामद की गई.पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा तस्कर जंगल के रास्ते फरार हो गया है.
पूरा मामला बलरामपुर के चांदो थाना क्षेत्र का है. चांदो पुलिस को मुखबिर से लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस गाड़ियों को रोककर तलाशी ले रही थी. इस दौरान एक वाहन को पुलिस ने रोका. वाहन में ऊपर तो कटहल था लेकिन नीचे इमारती लकड़ी की 20 सिल्ली थी. पुलिस ने मामले में एक तस्कर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी में इस्तेमाल पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया है. वहीं, दूसरा आरोपी जंगल के रास्ते फरार हो गया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में है. साथ ही चांदो पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
और भी

बारातियों ने की युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

  • पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सूरजपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में बारातियों की पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
मामला सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा देवला पारा गांव का है. यहां एक सप्ताह पहले दिलेश्वर राजवाड़े की बेटी की शादी कुरवा गांव के वीरेंद्र राजवाड़े से हो रही थी. शादी में आए बाराती काशी यादव नाम के शख्स के घर के सामने शराब पीकर गाली गलौज शुरू कर दी. इस दौरान काशी यादव घर से निकला और उन्हें शराब पीकर गाली गलौज करने से मना करने लगा. वे नहीं माने. इस बीच काशी अपने घर के अंदर आ गया. फिर शादी समारोह में शामिल होने काशी चला गया. रात में जब वो शादी समारोह से लौट रहा था. तब बारातियों ने रोक कर उसके साथ पहले गाली गलौज की. फिर लाठी-डंडे से उसे जमकर पीटा.
बारातियों की पिटाई से काशी घायल हो गया. आसपास के लोगों ने काशी को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. काशी के सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसके कारण उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. अंबिकापुर से काशी को डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
और भी

जमीन हड़पने दादागिरी कर किया मारपीट, 8 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। जिले में भूमाफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब एक जमीन मालिक अपने कब्जे की हुई जमीन को देखने गया तो न केवल उसको बंधक बना लिया गया बल्कि उसके साथ मारपीट करते भयादोहन की भी कोशिश की गई। मानिकपुर पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट और भयादोहन के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल में दाखिल कर दिया है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित कन्हैया लाल प्रसाद के बुधवारी बायपास मार्ग कुआंभट्ठा में संचालित पेट्रोल पंप के पीछे उसकी जमीन मौजूद है जिस पर वहीं रहने वाली अंजोरा बाई का परिवार अपना हक जताता है। जमीन का यह विवाद काफी साल पुराना है और न्यायालय में विचाराधीन है। केएल प्रसाद विवादित जमीन को छोड़कर अपनी दूसरी ग़ैरविवादित जमीन पर जरूरी निर्माण कार्य के लिए मजदूरों के साथ चूना से चिन्हांकन करने पहुंचे थे तभी अंजोरा बाई के परिवार ने विवाद करते हुए लाठी और फावड़ा सहित अन्य हथियारों के साथ हमला कर दिया। जमीन मालिक को बंधक बनाकर उन पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन मौजूद लोगों ने इसे नाकाम कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर मानिकपुर पुलिस यहां पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। इस घटना में पेट्रोल पंप संचालक को काफी चोट लगी है। पीड़ित परिवार ने बताया कि अंजोरा बाई का परिवार उस क्षेत्र में काफी विवादित है। उनके द्वारा लोगों की जमीन हड़पने हर तरह का हथकंडा अपनाया जाता है। खुद पर हुए जानलेवा हमले की शिकायत मानिकपुर पुलिस से की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। मौके से पुलिस ने अंजोरा बाई सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामले में बलवा, गाली-गलौच, हत्या का प्रयास,अपहरण कर बंधक बनाने, भयादोहन व जान से मारने की धमकी देने पर धारा 147, 148, 294, 308, 365, 386, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
और भी

उरला में चाकू लेकर घूमते बदमाश गिरफ्तार

रायपुर। धारदार चाकू के साथ आरोपी अमन बंजारे को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस की टीम द्वारा थाना उरला क्षेत्रांतर्गत के सतनाम चौक में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमन बंजारे पिता केशव बंजारे उम्र 19 साल साकिन सतनाम चौक उरला बताया।
साथ ही उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू जप्त की गई है. आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 217/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
और भी

घर में घुसकर मारा चाकू, एक ही परिवार के 3 लोग घायल

जगदलपुर। नगरनार थाना क्षेत्र के कुरंदी में कल शाम घर में पिता व 2 बेटों पर गांव के ही एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला किया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही 108 को सूचना दी। घायलों को महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है, मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुरंदी में रहने वाले नरसिंग (40 वर्ष) अपने दो बेटे विजय (12 वर्ष), आसमान (19 वर्ष) के साथ घर में थे। इसी दौरान शाम करीब 7.30 बजे गांव का युवक चाकू लेकर नरसिंग के घर पहुंचा और शराब के नशे में धुत्त होकर नरसिंग के पेट में चाकू मारने के साथ ही विजय के गले में व आसमान के हाथ में चाकू से हमला करते हुए फरार हो गया।
घटना का मूल कारण अभी तक पता नहीं चला है, जबकि पुलिस का कहना है कि पुराने विवाद के चलते यह हमला किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं गांव के लोगों का कहना था कि जिस युवक ने चाकू मारा है, उसका घायल से लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था, जिसके चलते युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है, वहीं आरोपी से पुलिस घटना का वास्तविक कारण जानने में जुटी हुई है।
और भी

एक चोर ने उगला सारा राज, पकड़े गए सहयोगी बदमाश भी

एसपी ने किया खुलासा
दुर्ग। दुर्ग में सूने मकान में चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तकरीबन 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई. आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात, स्कूटी सहित अन्य सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है. भिलाई अमलेश्वर थाना क्षेत्र सूने मकानों में सेंध लगाकर ये चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने कुछ 6 मामले के आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये स्कूटी से घूमकर रेकी करते हुए चोरी करते थे. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित किया. टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. गहनता से जांच की गई.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को एक संदेही घटना स्थल पर दिखा, जो घटना के बाद स्कूटी में घटना स्थल से पचपेड़ी नाका होते हुये माना रायपुर की ओर जा रहा था.पुलिस ने आगे के सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी का पता किया. आरोपी धमतरी रोड तक दिखाई दिया. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद संदेही की पहचान सुरेन्द्र विश्वकर्मा के तौर पर हुई. टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया. शुरुआती पूछताछ के दौरान सुरेन्द्र ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी अपने साथी जितेन्द्र विश्वकर्मा के साथ मिलकर वुल-लैण्ड कॉलोनी में बीते तीन माह से सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. चोरी का सामान लक्ष्मी नगर रायपुर निवासी शिवशंकर राय को बेचता था.
मामले में पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, स्कूटी, लोहे की रॉड सहित नगद राशि पुलिस ने जब्त कर लिया है. सभी आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है.
और भी

पुलिस की कार्रवाई कर 33 किलो डोडा पोस्त सहित दो को दबोचा

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में कार सवार दो युवकों को 33 किलाे 450 ग्राम पाेस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार काे जब्त करके आराेपियाें के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज िकया है। सीआई विक्रम चौहान ने बताया कि गश्त के दौरान एएसआई हनुमान मीणा, हवलदार सज्जन कुमार, कांस्टेबल दिनेशचंद, रामचंद्र व कुलदीप सहारण गंगनहर की करणीजी वितरिका व फरीदसर पुलिया के पास पहुंचे तो दो युवक कार पर आते दिखाई दिए।
इस दौरान कार को रोका तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। कार की तलाशी ली गई तो कार में 33 किलो 450 ग्राम पोस्त मय डंठल मिला। जिस पर युवक संजय कुमार पुत्र गोपीचंद निवासी अमर सागर, कच्ची बस्ती जैसलमेर व सुनील कुमार पुत्र मोडूराम ओड निवासी फरीदसर को गिरफ्तार किया।
और भी

किराना व्यवसायी ने की 27 लाख की धोखाधड़ी, गिरफ्तार

अंबिकापुर। सेवानिवृत्ति के बाद कालरीकर्मी के खाते मेंग्रेज्युटी व एलआईसी का 60 लाख रुपए जमा हुए। यह देख किराना व्यवसायी ने धोखे से चेक पर कालरीकर्मी से हस्ताक्षर कराकर 27 लाख रुपए निकाल लिए। मामले की जानकारी मिलने पर कालरीकर्मी ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रामनगर पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर निवासी बहादुर बैगा पिता धीरगज बैगा 61 वर्ष 30 अप्रैल 2022 को एसईसीएल से सेवा निवृत्त हुआ। कालरीकर्मी आरोपी किराना व्यवसायी रामजी यादव की दुकान से लेनदेन करता था। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी रामजी यादव ने कालरीकर्मी को विश्वास लेकर कोरे चेक में हस्ताक्षर करा लिया और अप्रैल 2022 से मई 23 के बीच 27 लाख रुपए धोखाधड़ी कर अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया।
मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने बैंक से दस्तावेजों की छानबीन करने के बाद आरोपी रामजी यादव पिता स्व.जंगी यादव 55 वर्ष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने धोखाधड़ी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 समेत मध्यप्रदेश रिडियो का संरक्षण अधिनियम एवं एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं आरोपी के पास से 27 लाख नकद समेत तीन चेक पासबुक जब्त किया।
और भी

पत्नी ने करवाई थी SECL कर्मी पति की हत्या

  • पुलिस ने पत्नी व सुपारी किलर को किया गिरफ्तार
कोरबा। शादी की सालगिरह पर पत्नी ने अपने गहने बेच सुपारी किलर से पति की हत्या करवा दी। 24 मई की रात दीपका थाना क्षेत्र एसईसीएल कर्मी की देर रात घर घुसकर हुए हत्या के मामले को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाते हुए अरोपिया पत्नी व सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है।
24 मई की देर रात ऊर्जा नगर दीपिका कॉलोनी में रहने वाले 36 वर्षीय एसईसीएल कर्मी जगजीवन रात्रे की देर रात घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। मृतक के साले शिवाकांत ने दीपका थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि 24 मई की रात्रि 2:27 मिनट को उसकी बहन ने मोबाइल से फोन कर बताया कि तुम्हारे जीजा की घर में घुसकर किसी ने हत्या कर दी है। जिसकी सूचना पर वह और उसकी मां घर पहुंचे। तब देखा कि उनका जीजा शुरू कमरे के दरवाजे के पास लहूलुहान हालत में पड़ा था और उसकी मौत हो गई थी। मामले के जांच के लिए एसपी उदय किरण ने एडिशनल एसपी कोरबा अभिषेक वर्मा, सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया, प्रशिक्षु आईपीएस रोहित शाह, दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह व साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में टीम बनाई।
पुलिस टीम द्वारा जब मृतक की पत्नी धनेश्वरी रात्रे से पूछताछ की तब वह बार-बार बयान बदल रही थी। जिससे पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की जिसमे वह टूट गई और हत्या करवाना कबूल कर लिया। धनेश्वरी ने बताया कि एसईसीएल में कैटेगिरी वन के पद पर पदस्थ जगजीवन रात्रे से उसकी शादी 24 मई 2013 को हुई थी। शादी के बाद से जनजीवन उसे हमेशा शराब पीकर पिटता था और बेईज्जत करता था। जिससे तंग आकर उसने पति की हत्या के लिए तुषार सोनी नाम के अपने परिचित से संपर्क किया और हत्या के लिए उसे पैसो का लालच दिया। उसके तैयार होने पर मार्च 2023 में अपने गहने बेच कर तुषार सोनी उर्फ गोपी निवासी कृष्णा नगर को 50 हजार रुपये ढिया। पर तुषार अन्य किसी मामले में जेल चला गया।जो जेल से छूटने के बाद धनेश्वरी के बार बार फोन करने पर 24 मई की रात 12 बजे अपने एवेंजर मोटरसाइकिल से पहुँचा और साथ मे छुपा कर टँगीया भी लाया।
जगजीवन रात्रे के क्वार्टर नम्बर एमक्यू/ 07 ऊर्जानगर दीपका का दरवाजा खटखटाया और जगजीवन को बोला कि तुम्हारे पत्नी के बारे में कुछ बताना है। जब जगजीवन ने दरवाजा खोला तो उससे ठंडा पानी मांगा और जगजीवन रात्रे के बोतल मे पानी लेकर आते समय उस पर टँगिया से हमला कर हत्या कर दी। इस दौरान धनेश्वरी भी उसे देख रही थी। हत्या के बाद धनेश्वरी ने अपना मोबाइल तोड़ कर फेंकने के लिए उसे दिया और हत्या की सुपारी के रूप में दी जाने वाली शेष रकम एक सोने का हार और 6 हजार रुपये नगद फिर से तुषार सोनी को दे दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त में प्रयुक्त टांगी, एवेंजर मोटरसाइकिल, घटना के समय पहने कपड़े व जूता को जब्त कर अरोपिया 32 वर्षीय धनेश्वरी सिदार व 21 वर्षीय तुषार सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए माननीय न्यायालय में पेश कर रही है।

 

और भी

शहर में चल रहे बड़े सट्टे का हुआ भंडाफोड़, IPS ने किया खुलासा

सरगुजा। आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर करोड़ों का दाव लगवाने वाले 05 आरोपियों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है. विशेष पुलिस टीम ने अवैध ऑनलाइन सट्टा के 3 अलग-अलग मामले थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर में दर्ज किए हैं. आरोपियों से करोड़ों की सट्टा पट्टी, 6 नग मोबाइल एवं कुल जुमला रकम एक लाख से अधिक नगदी जब्त किया गया है. अवैध ऑनलाइन सट्टा चलाने के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबीर से सूचना मिली कि आईपीएल मैच के दौरान शहर में कुछ संदिग्धों द्वारा स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी का इस्तेमाल कर ऑनलाईन सटटा खेलाया जा रहा है. एजेंट के रूप में अन्य संदिग्धों द्वारा ऑनलाइन बैटिंग कराया जा रहा है.
इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड अम्बिकापुर एवं चोपरापारा चौपाटी के पास संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई. आरोपियों ने अपना नाम तुलसी अग्रवाल आत्मज बीडी अग्रवाल पता अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर, सतीश मिश्रा आत्मज स्व. रामलखन मिश्रा पता देवीगंज रोड अम्बिकापुर एवं सतीश अग्रवाल आत्मज राजकुमार अग्रवाल पता नवापारा अम्बिकापुर होना बताया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपने मोबाइल से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी पर सट्टा खेला रहे थे.
और भी

डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड हुए लहूलुहान

अतिक्रमणकारियों ने डंडे व गुलेल से किया हमला
गरियाबंद। इचरादी में बेदखली की कार्रवाई करने गए वन विभाग के अमला पर अतिक्रमणकारियों के डंडा व गुलेल से हमला कर दिया. इस हमले में डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड घायल हुए हैं. उदंती सीतानदी अभयारण्य क्षेत्र में अतिक्रमण कर बसे लोगों के खिलाफ प्रशासन अभियान चला कर बेदखली की कार्रवाई लगातार की रही है. शुक्रवार को उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में विभाग 5 फोकलेन मशीन लेकर कार्रवाई करने इचरादी पहुंची थी. कार्रवाई के दरम्यान ग्रामीणों ने डंडे व गुलेल से वन अमला पर हमला बोल दिया. इस हमले में डिप्टी रेंजर के पैर में तो फॉरेस्ट गार्ड के सर में गंभीर चोट आई है. घायलों को उपचार कराने भेजा दिया गया हैं.
इलाका संवेदनशील होने के कारण पुलिस इनके अभियान में साथ नहीं है. वन विभाग अपने 250 पुरुष व 20 महिला कर्मियों के साथ कार्रवाई में जुटी हुआ है. क्षेत्र में 65 लोगों ने 200 हेक्टेयर से ज्यादा रकबे पर 50 हजार से ज्यादा पेड़ काट कर कब्जा किया है. कब्जा करने वाले ज्यादातर ओडिसा व बस्तर के हैं. अतिक्रमणकारी विभागीय कार्रवाई के विरोध में वन मंत्री के बंगले भी पहुंचे थे. लेकिन उन्हें उल्टे पांव लौटा दिया गया था.
और भी

पुलिस ने 3 लाख के गांजा के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार

महासमुंद। गांजा ले जाने के लिए बस का इंतेजार कर रहे गांजा तस्करों को सराईपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सुचना मिला कि बस स्टैंड सरायपाली में दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा ले जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं जिस सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल बस स्टैंड के लिए रवाना हुए और बस स्टैंड चबूतरा के पास घेराबंदी कर दो व्यक्ति को पकड़ा। जिनके पास मिले बड़े थैले को तलाशी लेने पर 14 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत दो लाख 85 हजार है. इस संपूर्ण कार्यवाही मे एएसआई बलराम साहु, प्रधान आरक्षक अशोक बाघ आरक्षक योगेंद्र बंजारे, मानवेन्द्र ढीढ़ी, कमल जांगड़े, सैनिक संजीव यादव, संजय बारिक , व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।
तस्करो का नाम- प्रदीप नौरिया पिता कोमल नौरिया जाति नौरिया उम्र 30 वर्ष साकिन गंगई थाना तेंदूखेड़ा जिला नरसिंगपुर मध्य प्रदेश। तखत सिंह पिता खूबचंद पटेल उम्र 45 वर्ष जाति करार साकिन राजामार्ग देवरी थाना सुअस्तला जिला नरसिंगपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया।
और भी

बस्तर पुलिस ने 7 लाख 50 हजार रुपए का 75 किलो गांजा पकड़ा

बस्तर। छत्तीसगढ़-ओडिशा राज्य की सीमा पर बस्तर पुलिस ने करीब 7 लाख 50 हजार रुपए का 75 किलो गांजा पकड़ा है। बताया जा रहा है कि, बोलेरो वाहन से गांजा की तस्करी की जा रही थी। प्लास्टिक की तीन बड़ी-बड़ी बोरियों में गांजा छिपाकर तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे। मुखबिर की सूचना पर बॉर्डर पार करते ही बस्तर पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के नगरनार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जानी है। जिसके आधार पर नगरनार थाना के जवानों की CG-ओडिशा बॉर्डर पर ड्यूटी लगाई गई। ओडिशा की तरफ से आ रहे वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी बीच ओडिशा से एक बोलेरो जगदलपुर की तरफ आ रही थी। पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया। वाहन में 5 लोग बैठे थे। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम नित्यानंद नमह (35), तपन दास (40), चिरंजीत मंडल (27), संपत नाग (37) और नरेश राय (22) बताया।
सभी ओडिशा के ही रहने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। वाहन में पीछे की सीट पर प्लास्टिक की तीन बोरियां रखी हुई थी। जवानों ने बोरियों की तलाशी ली। जिसमें से 75 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि गांजा ओडिशा की तरफ से लेकर आ रहे थे। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
और भी

रायपुर का युवक ब्लैकमेलिंग केस में गिरफ्तार

  • बिलासपुर पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर। इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए दोस्ती कर युवती के अश्लील फोटोग्राफ और मैसेज वायरल करने तथा नहीं मिलने पर भाई को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को सरकंडा पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रायपुर का विनय समुद्रे अपने नानी के घर मोपका आता रहता है। 2 साल पहले उसने उसे इंस्टाग्राम में मैसेज कर दोस्ती की। इसके बाद बातचीत होने लगी और मिलना-जुलना भी शुरू हो गया। इस बीच आरोपी ने युवती की तस्वीरें ले ली।
जब इसके बाद युवती ने घरवालों के मना करने पर उससे मिलना जुलना और संपर्क रखना बंद कर दिया तो उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि यदि तुम संपर्क खत्म करोगे तो तुम्हारे भाई को मैं अपने दोस्तों से मरवा दूंगा। डर के कारण पीड़ित युवती दोबारा आरोपी से मिलने लगी। लेकिन बार-बार धमकी देकर बुलाने से तंग आ गई और मिलना जुलना बंद कर दिया। इस पर उसने युवती के फेसबुक अकाउंट पर अश्लील फोटो और मैसेज डालना शुरू कर दिया। आरोपी ने युवती से उसका आईडी पासवर्ड ले रखा था। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने आरोपी के खिलाफ सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। सरकंडा थाने से एक टीम भेजकर रायपुर में उसके घर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 509 ख और 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
और भी

5 हजार के लिए किया था दोस्त का मर्डर, कातिल ने उगला राज

गरियाबंद। जिले में हुए युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है. साथ ही मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या महज पैसों के लेन देन के चलते कर दी. यह मामला राजिम थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, राजिम थाना क्षेत्र के चौबेबांधा गांव में बीते बुधवार को युवक तोमन पटेल की लाश मिली थी. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई थी. पुलिस ने संदेह के दायरे में मृतक के दोस्त कमल पाल को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोस्त ने अपना जुर्म कबूल किया.
मृतक तोमन पटेल और आरोपी कमल पाल के बीच दोस्ती थी. आरोपी ने मृतक तोमन पटेल को पांच हजार रुपये दिया था. जिसके बाद आरोपी बार-बार अपने पैसों को मांग करता रहा लेकिन मृतक ने पैसे नहीं लौटाए और आरोपी की बहन को लेकर अश्लील टिप्पणी भी करता था. इन्ही बातों को लेकर आरोपी कमल पाल काफी परेशान रहता था. 23 तारीख की दरमियानी रात को आरोपी और मृतक गांव के ही शीतला तालाब पहुंचे. जहां मौका पाते ही आरोपी ने पास रखे बोल्डर से तोमन के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले की सूचना मिलते ही राजिम थाना पुलिस ने जांच कर 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया.
और भी