क्राइम पेट्रोल

मुरैना हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मुख्य आरोपी अजीत अपने भाई भूपेंद्र के साथ गिरफ्तार
मुरैना (मप्र)। मुरैना पुलिस ने लेपा गांव में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजीत को उसके भाई भूपेंद्र समेत एक शॉट एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. महुआ थाना इलाके के उसेद घाट के पास यह एनकाउंटर हुआ. जिसमें पुलिस की बंदूक से निकली गोली पैर में लग जाने से अजीत घायल हो गया. वहीं, भूपेंद्र के सिर में चोट आई है. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से दो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जो आरोपी गिरफ्त में नहीं आए हैं उन पर इनामी राशि बढ़ाने की तैयारी है। एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया ने बताया कि आरोपी महिला पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है। 2013 में एक जमीन के टुकड़े को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पुष्पा के परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गजेंद्र सिंह के परिवार पर लगा था। इसके बाद गजेंद्र सिंह के परिवार ने गांव छोड़ दिया और सभी अहमदाबाद में रहने लगे थे।
अब दोनों पक्षों में समझौते के बाद गजेंद्र सिंह का परिवार 10 साल बाद गांव लौटा था। गांव आते ही पुष्पा ने अपने बेटे और अन्य लोगों के साथ हमला कर दिया। इसमें गजेंद्र सिंह (55), संजू (40), सत्यप्रकाश (35), लेस कुमारी (46), बबली तोमर (उम्र ज्ञात नहीं) और मधु कुमारी (36) की जान चली गई थी। हमले में अपने पति, दो बेटों और तीन बहुओ को खोने वाली कुसुमा तोमर ने पत्रकारों को बताया कि उनके परिवार का आरोपियों से 2013 में सरकारी जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद हुआ था।

 

और भी

चैन स्नेचिंग करने वाला शातिर आरोपी शेख अख्तर उर्फ कल्लू गिरफ्तार

रायपुर। चैन स्नेचिंग करने वाले शातिर आरोपी शेख अख्तर उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया गीता मिश्रा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह माध्यमिक शिक्षा मंडल के आवासीय परिसर में निवास करती है। प्रार्थिया प्रतिदिन की तरह दिनांक 06.05.2023 को भी प्रातः 06.00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिये घर से निकली थी, प्रार्थिया 06.15 बजे टैगोर नगर स्थित मधुलिका मेडिकल स्टोर्स के पास पहुंची थी की तभी एक्टिवा सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया के पीछे से आकर उसके गले में पहने सोने के चेन को खींचकर चोरी कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 219/23 धारा 356, 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल सहित आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए आरोपी द्वारा फरार होने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया गया था उन मार्गो में भी लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये जाने एक्टिवा वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही मुखबीर भी लगाया गया।
इसी दौरान घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान आर.डी.ए. कॉलोनी टिकरापारा निवासी शेख अख्तर उर्फ कल्लू के रूप में की गई, जो पूर्व में भी लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के लगभग 07-08 मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शेख अख्तर उर्फ कल्लू की पतासाजी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा चैन स्नेचिंग की घटना के संबंध मंे पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था कि टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः चैन स्नेचिंग की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
आरोपी शेख अख्तर उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 नग सोने की चैन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी 04 एन आर 0765 जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- शेख अख्तर उर्फ कल्लू पिता शेख ताज उम्र 30 साल निवासी आर ब्लॉक मकान नम्बर 120 आर.डी.ए.कालोनी बोरिया खुर्द थाना टिकरापारा।
और भी

गांजा तस्करों के शहरी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, महिला समेत 3 गिरफ्तार

रायगढ़। विगत कुछ समय से उड़ीसा से होकर लैलूंगा के रास्ते गांजा तस्करी पर नकेल कसते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के कुशल नेतृत्व में विगत 4 महीनों में गांजा तस्करी पर 15 प्रकरण और 2 नशीली दवाओं की तस्करी पर कार्यवाही की गई है। इस प्रकार एनडीपीएस एक्ट के कुल 17 मामलों में 23 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें करीब 155 किलो गांजा तथा 360 नग प्रतिबंधित सिरप और 525 नग प्रतिबंधित टैबलेट जब्त कर आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेजा गया है । इन मामलों में पुलिस द्वारा आरोपियों से परिवहन में प्रयुक्त 10 चार पहिया/दुपहिया वाहनों की जब्ती की गई है, जिन्हें राजसात की कार्यवाही करने प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय रायगढ़ को प्रेषित किया गया है ।
तस्करों के ओड़िसा से गांजा लेकर लैलूंगा के रास्ते गांजा पार की घटनाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा लैलूंगा पुलिस को प्रकरण में “एंड टू एंड” प्रकरण के इन्वेस्टिगेशन के निर्देश दिए गए थे जिसमें गिरफ्तार तस्करों से प्राप्त जानकारी के आधार पर इन्वेस्टिगेशन जारी रखा गया था जिसमें गांजा तस्करों के तार खास रायगढ़ शहर से जुड़े होने की जानकारी मिली जिसमें कुछ तस्करों के भारी मात्रा में अलग-अलग रास्तों से शहर में गांजा लाने और तस्करी के लिये रायगढ़ के अंदरूनी रास्तों का प्रयोग करने की सूचनाएं प्राप्त हुई । प्राप्त सूचनाओं को मुखबिर के जरिए पुख्ता करते हुए एसएसपी रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर कल शाम 4:00 बजे से सभी थाना प्रभारियों को शहर के प्रमुख चेकप्वाइंट और बाईपास पर सघन वाहन चेकिंग में लगाया गया था, रात्रि करीब 9:30 बजे कांशीराम चौक के पास जूटमिल पुलिस द्वारा उड़ीसा की ओर से बुलेट वाहन (सीजी 13 एएच 2071) पर एक व्यक्ति को बैग लटकाए आते हुए पकड़ा गया जिसके बैग में गांजा रखे होने की सूचना पर विधिवत कार्यवाही करते हुए बैग की तलाशी ली गई । बैग के अंदर एक बड़ा पैकेट में करीब 5 किलो गांजा रखा हुआ पाया गया जिसकी विधिवत जब्ती कर बुलेट मोटरसाइकिल के चालक विकास भाकल पिता रविचंद्र भाकल उम्र 24 साल निवासी भाकरोड थाना खीवसर जिला नागौर (राजस्थान) के विरुद्ध थाना जूटमिल में धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपी विकास भाकल से 5 किलो गांजा कीमत 50,000 रुपए और गांजा परिवहन में प्रयुक्त बुलेट CG-13 AH- 2071 कीमत ₹120000 जुमला कीमत 1,70,000 रुपए की मशरूका आरोपी से जब्त की गई है ।
इसी क्रम में वाहन चेकिंग में लगी कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा रात करीब 10.30 बजे सर्किट हाऊस रोड़ दीनदयाल कालोनी के पास स्लेटी रंग के कार में सवार एक महिला और एक पुरुष को रूकवाकर चेकिंग के संबंध में जानकारी दिया गया। कार में सवार महिला पुलिस को देखते ही हडबड़ाने लगी, वो स्वयं का स्वास्थ्य खराब होने का बहाना बनाकर तलाशी के लिए आनाकानी कर रही थी जिस पर पुलिस टीम को और संदेह हुआ और टीम द्वारा उसे कार्यवाही में सहयोग करने कहकर विधिवत वाहन की तलाशी ली गई । वाहन के डिक्की में टेप से लिपटा हुआ 8 पैकेट संदिग्ध पदार्थ रखा हुआ पाया गया, जिसके गांजा होने की पुष्टि हुई जिसका वजन कराने पर कुल 40 किलो पाया गया । पूछताछ पर वाहन चालक मनीष जाट पिता राजूराम उम्र 23 साल निवासी फिरोज थाना मुंडवा जिला नागौर राजस्थान तथा कार में बैठी महिला अपना नाम सुनीता छाबा पति ओमप्रकाश छाबा उम्र 44 साल निवासी गोरखा भगवानपुर थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ बताये जिनके द्वारा अवैध तरीके से सेंट्रो कार में गांजा तस्करी करते पाए जाने पर आरोपियों से कुल 40 गांजा कीमत 4,00,000 रुपए तथा परिवहन में प्रयुक्त कार सीजी 11 ई- 0658 कीमत 400000 जुमला कीमती 8,00,000 रुपए जप्त कर आरोपी महिला सुनीता छाबा और मनीष राम पर थाना कोतवाली में धारा 20 (B) NDPS Act कार्यवाही कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल और कोतवाली पुलिस को आरोपियों से बारीकी से पूछताछ कर जांच करने के निर्देश दिए गए जिसमें पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल का एनालिसिस करने पर आरोपी महिला सुनीता छाबा के अन्य गांजा तस्करों के साथ लगातार संपर्क कर जानकारी शेयर करने का पता चला और यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी महिला विगत कई महीनों से गांजा तस्करी के कार्य में लिप्त है जिसके द्वारा चोरी छिपे गांजा, डोडा चूरा बेचने की जानकारी मुखबिर द्वारा बताया गया है । आरोपिया के पति ओमप्रकाश छाबा को पिछले मार्च महीने में पिकअप में गांजा तस्करी करते समय बालांगीर, ओड़िसा पुलिस द्वारा पकड़ा गया जो वर्तमान में बालांगीर जेल में निरूद्ध है । आरोपिया सुनीता छाबा उसके पति के जेल जाने के बाद अपने रिस्तेदार मनीष को गांजा तस्करी करने रायगढ़ बुलायी । मनीष अपने गांव से विकाश भाकल (जूटमिल गांजा तस्करी का आरोपी) के साथ रायगढ़ आकर आरोपिया सुनीता छाबा के साथ मिलकर गांजा तस्करी में लगे हुए थे । सभी आपस में रिस्तेदार हैं, एक ही मकान पर रहा करते थे । गिरफ्तार आरोपिया सुनीता छाबा के गांजा तस्करों के रायगढ़ में गांजा सप्लाई की मेन कांटेक्ट पर्सन है । आरोपिया उड़ीसा के गांजा तस्करों से निरंतर संपर्क में होने की जानकारी मिली है । महिला के अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है । आरोपी महिला के छत्तीसगढ़ के अन्य सीमावर्ती जिलों से तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है जिस पर सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों से जानकारी साझा किया गया है । इन्वेस्टीगेशन के दौरान आरोपियों के कई खातों में रुपए के लेनदेन की भी जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई है इस संबंध में बारीकी से विस्तृत जांच किया जा रहा है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन व एसडीओपी धरमजयगढ़/सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना कोतवाली, थाना जूटमिल और सायबर सेल के टीम की कार्यवाही में विशेष भूमिका रही है ।
गिरफ्तार आरोपी
(1) विकास भाकल पिता रविचंद्र भाकल उम्र 24 साल निवासी भाकरोड थाना खीवसर जिला नागौर (राजस्थान)
(2) मनीष जाट पिता राजूराम उम्र 23 साल निवासी फिरोज थाना मुंडवा जिला नागौर (राजस्थान )
(3) सुनीता छाबा पति ओमप्रकाश छाबा उम्र 44 साल निवासी गोरखा भगवानपुर थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
जप्त मशरूका-
(i) कुल 45 Kg गांजा कीमत ₹4,50,000
(ii) बुलेट CG-13 AH- 2071 कीमत ₹1,20,000
(iii) सेन्ट्रो कार CG 11 E- 0658 कीमत ₹400000

जुमला कीमती 9 लाख 70 हजार रूपये
और भी

दत्तक पुत्र ने पिता को टांगी से वार कर मौत के घाट उतारा

कोरबा। कोरबा से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दत्तक पुत्र ने अपने पिता को टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. करतला पुलिस पंचनामा कार्रवाई की. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. दरअसल, करतला थाना अंतर्गत फत्तेगंज के सराईभांठा में देर रात हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मृतक दुलार सिंह कंवर 50 वर्षीय की हत्या की गई है. उसके ही दत्तक पुत्र ने मार डाला. हत्या की वजह शराब पी कर घर आना था.
बताया जा रहा है कि दुलार सिंह कंवर के बच्चे नहीं हैं. पति पत्नी रहते थे. 8 साल पहले उसने अपने बड़े भाई राम लाल के बड़े बेटे चंद्र कुमार को गोद लिया, जिसके बाद उसने उसका परिवारिक रीति रिवाज के साथ विवाह किया. चंद्र कुमार के दो बच्चे भी हैं. सभी एक साथ रहते थे.
चंद्र कुमार दुलार सिंह के खेती-बाड़ी और अन्य कामों को भी देखता था. कुछ दिनों पहले घर पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया था, जिसमें पुजारी को देने घर पर चावल रखा हुआ था. उसे दुलार सिंह ने बेचकर शराब पी ली. उसके बाद रविवार की देर शाम घर पहुंचा. चंद्र कुमार ने इस बात पर आपत्ति जताई, तो दोनों के बीच विवाद हो गया. चंद्र कुमार ने अपने पिता दुलार सिंह पर टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद फरार होने की फिराक में था. विवाद होने की जानकारी ग्रामीणों को भी थी. जब हत्या होने की बात सामने आई तो इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल करतला थाना पुलिस को दी. जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चंद्र कुमार को धर दबोचा.
करतला थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पहले आरोपी चंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दुलार सिंह के शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया. फिलहाल इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाने की बात कही है.
और भी

मरवाही पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

  • ग्राहक बनकर बैंक के अंदर रहते थे ये चोर
 
जीपीएम। मरवाही पुलिस को अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है. पुलिस ने गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बैंक के अंदर रेकी करते थे और बैंक से ज्यादा पैसे निकालने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे. आरोपियों ने पिछले दिनों मरवाही में एक SECL के रिटायर्ड कर्मचारी को अपना निशाना बनाया था. आरोपियों ने एसबीआई के सामने खड़ी मोटर साइकिल की डिक्की से एक लाख रुपए पार कर दिए थे. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है.
SECL के रिटायर कर्मचारी का बैंक खाता आमाडांड मध्यप्रदेश में है. अपने बेटे के साथ एक लाख रुपये निकाल कर बाइक की डिक्की में रख कर मरवाही पहुंचे. अपने बेटे को स्टेट बैंक मरवाही के अंदर पर्ची जमा करने के लिए भेजकर बाइक के पास खड़े थे. इसी दौरान मौका पाकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दे दिया.
साइबर सेल की तकनीकी टीम को दो संदेहियों का पता चला. जिन्हें साइबर सेल और थाना मरवाही की टीम ने हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर पाया कि आरोपी घटना के दिन मध्यप्रदेश के आमाडांड बैंक के सामने मौजूद थे. जिनमें से एक बैंक के अंदर नजर रखा था और बाकी लोग बाहर तैनात रहते थे. पीड़ित रकम निकाल कर बैंक से बाहर निकला और पैसे को डिक्की में रखकर मरवाही स्टेट बैंक के पास आया. इसी दौरान आरोपी डिक्की का लॉक तोड़कर पैसे चोरी कर अलग अलग रास्ते से भाग कर अपने गांव बुढार के खमरोद चले गए. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.
और भी

शराबी बेटे ने चाकुओ से गोदकर मां को उतारा मौत के घाट

कोरबा। कोरबा में शराब के लिए एक बेटे के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ की उसने अपनी ही माँ की चाकुओ से गोदकर उसकी हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली पूरी वारदात कोरबा शहर के राताखार क्षेत्र की हैं। शराबी बेटे की इस करतूत के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल हैं। पुलिस ने खूनी बेटे को हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ राताखार के गौरा चौक में 40 वर्षीय मीना कंवर अपने बेटे मनोज कुमार उर्फ़ पिंटू के साथ निवास करती थी। गलत संगती और नशेड़ियों के साथ रहकर बेटा मनोज उर्फ़ पिंटू भी शराबी हो गया था। वह आएं दिन अपनी माँ से शराब के लिए पैसो की मांग करता था, वही पैसे नहीं देने पर हंगामा मचाता था। जानकारी के मुताबिक 4 मई की रात को मनोज शराब के नशे में था, उसने अपनी माँ मीना और शराब पीने के लिए पैसो की मांग की, लेकिन माँ मीना ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया। माँ का यही इंकार मनोज को इतना नागवार गुजरा की उसने चाकु से अपनी माँ मीना पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात की सूचना जैसे ही आसपास के लोगो की मिली उन्होंने फ़ौरन इसकी खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे मनोज को गिरफ्तार कर लिया हैं।
और भी

मुरैना में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या

  • दो पक्षों के बीच 10 साल से चल रही थी रंजिश
  • सभी मृतक एक ही परिवार के
मुरैना। मुरैना के लेपा भिसोड़ा गांव में शुक्रवार सुबह एक परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि गांव के 2 परिवारों के बीच पिछले 10 साल से रंजिश चल रही है। इसके चलते ही शुक्रवार को एक परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी। 3 पुरुष और 3 महिलाएं मारी गई हैं, सभी एक ही परिवार के हैं। 3 लोग घायल हैं। इसी गांव के रविंद्र सिंह कांग्रेस विधायक हैं।
मुुरैना में हुए हत्याकांड का वीडियो सामने आया है। इसमें हमलावर लोगों को लाठियों से पीट रहे हैं। कुछ लोग बंदूक और लाठियां लेकर सड़क पर खड़े हैं। इसी बीच एक युवक आता है और और एक के बाद एक पांच लोगों को गोली मार देता है।
गोली लगने से तीन पुरुष और दो महिलाएं जमीन पर गिर पड़े। घटनास्थल पर बच्चे भी थे, जिन्हें एक महिला ने आवाज लगाकर घरों के अंदर बुला लिया। इस महिला की आवाज भी वीडियो में आ रही है। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
इनकी हुई मौत
फायरिंग में लेस कुमारी पत्नी वीरेंद सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह व संजू पुत्र गजेंद्र सिंह है। घायलों में विनोद सिंह पु.सुरेश सिंह तोमर और वीरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह हैं।
विवाद के चलते 2014 में भी हुई थीं 3 हत्याएं
लेपा गांव के रंजीत तोमर और राधे तोमर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 2014 में रंजीत तोमर के पक्ष ने राधे तोमर के परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद रंजीत का परिवार गांव छोड़कर चला गया था। कुछ दिन पहले ही वह गांव में लौटा तो बदला लेने की नीयत से हमला किया।
और भी

भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो तस्कर गिरफ्तार

बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर रेंज के बीएसएफ ने भारतीय गांव 23 केडी रोही में पाकिस्तानी तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे अब अलग-अलग जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी। फिलहाल दोनों को रावला पुलिस को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ की जनरल ब्रांच (जी ब्रांच) व पुलिस की विशेष सूचना के आधार पर भारत-पाक सीमा के पास भारतीय गांव 23 केडी के रोही में दो मई की आधी रात को पंजाब से आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. रात के खराब मौसम का फायदा उठाकर वर्चुअल कॉल के जरिए उस जगह की लोकेशन भेजने में लगे थे, ताकि ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी की जा सके। गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ जी शाखा व पुलिस ने गांव 23 केडी में संयुक्त नाकाबंदी कर दी थी.
वर्तमान में पंजाब के तस्कर गंगानगर जिले के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से नशीले पदार्थ हेरोइन और अवैध हथियारों की तस्करी कर भारतीय सीमा में ला रहे हैं. गिरफ्तार तस्करों की पहचान राजपाल सिंह पुत्र हरमेश सिंह उम्र 22 निवासी दोना मटाड, जिला फिरोजपुर पंजाब और अमरजीत पुत्र गुरदीप सिंह निवासी रजरई, जिला फिरोजपुर पंजाब, एक देशी कट्टा, एक कारतूस, के रूप में हुई है. उनके पास से भारतीय मुद्रा, तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। गया।
और भी

नर्सिंग छात्र हत्याकांड का खुलासा, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर में युवक ने अपने पांच साल के बेटे की मौत का बदला लेने के लिए 20 वर्षीय नर्सिंग छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए 17 साल के लड़के साथ स्कूटी में शव को ले जाकर आठ किलोमीटर दूर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दी। मामले में आरोपी युवक और नाबालिग लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले छात्र की लाश संदिग्ध हालत में मिली थी। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया में रहने वाले अमित सूर्यवंशी (20) नर्सिंग स्टूडेंट था। मंगलवार की सुबह बिलासपुर-रतनपुर रोड में तुर्काडीह के पास उसकी लाश झाड़ियों में मिली थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान होने के साथ ही जांच में प्रथम दृष्टया गमछा से गला दबाकर हत्या करने की आशंका हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, तब शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि की गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमित अपने मामा गांव गतौरी में रहता था। सोमवार की रात करीब 9 बजे तक वह गांव में ही था। इस दौरान ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि अमित को 17 साल के नाबालिग दोस्त के साथ देखा गया था। इसी आधार पर पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह गुमराह कर गोलमोल जवाब देता रहा। फिर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तब उसने बताया कि अमित के साथ वह तालाब के पास बैठा था। तभी रात में राजकुमार सूर्यवंशी उर्फ पिंटू (30) आया। वह दोनों को शराब पिलाने के लिए सेमरताल लेकर गया।
शराब पीने के बाद राजकुमार अपने पांच वर्षीय बेटे की मौत को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इसी दौरान उसने अमित के गमछे से ही उसका गला दबाकर उसे मार दिया। फिर स्कूटी में शव को ले जाकर आठ किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंक दिया। उसके बताए अनुसार पुलिस ने राजकुमार को भी पकड़ लिया। अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
और भी

ट्रक से 1 करोड़ 5 लाख का गांजा जब्त, रायपुर में DRI ने की कार्रवाई

रायपुर। DRI रायपुर यूनिट ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. DRI ने रायपुर के पास एक ट्रक से 1 करोड़ 5 लाख का गांजा जब्त किया है. ट्रक में 17 बोरियों में 525 किलों गांजा भरा हुआ था. गांजा तस्करी के मामले में DRI ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि गांजा कोयले के कवर कार्गो में छिपाया गया था. DRI इंदौर जोनल यूनिट के अनुसार DRI रायपुर यूनिट को ख़ुफ़िया सूचना मिली थी कि एक ट्रक में काफी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है. इस पर संदिग्ध ट्रक के लिए निगरानी बढ़ा दी गई और DRI रायपुर के अफसरों ने रायपुर के पास संदिग्ध ट्रक को रोक लिया। उक्त ट्रक की तलाशी के परिणाम स्वरूप 17 एचडीपाई बैग से लगभग 525 किलों गांजा जब्त किया गया. जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 5 लाख रूपए है.
DRI के अनुसार पूछताछ में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर ने गांजा रखने और परिवहन में अपनी भूमिका कबूल की और उन्हें NDPS अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को रायपुर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। मामले में आगे की जांच जांच जारी है.
और भी

BSF अधिकारी बताकर ठगी कर रहे थे दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर। ऑनलाइन ठगी के दो आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पीड़ितों से ढाई लाख की ठगी की है. BSF का अधिकारी बनकर नौकरी लगाने और क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर यह ठगी की गई है.
डीएसपी जगदलपुर साइबर प्रभारी गीतिका साहू ने बताया कि "साइबर फ्रॉड के मामले पर बस्तर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बस्तर थाना में ठगी के दो केस दर्ज थे. दोनों मामले में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की मौजूदगी दिल्ली में दिखी. विशेष टीम बनाकर दिल्ली रवाना किया गया. बस्तर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके अलग अलग क्षेत्र से दोनों आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार पहला आरोपी प्रकाश कुमार शहवाजपुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार का निवासी है. वहीं दूसरा आरोपी अमन गौतम इन्दरपुरी जिला सेंट्रल दिल्ली का निवासी है."
पहला आरोपी बीएसएफ का अधिकारी बनकर युवाओं को अलग अलग सरकारी सेवाओं में लाभ दिलाने का झांसा देता था. फिर नौकरी लगाने के नाम पर ऑनलाइन अलग अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाता था. वहीं दूसरा आरोपी क्रेडिट कार्ड के संबंध में कई तरह की बातें बना कर लोगों से ओटीपी मांग लेता था और बैंक खाते से पैसे उड़ा लेता था. पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 4 मोबाइल, अलग अलग बैंक के पासबुक और आधार कार्ड को जब्त किया है.
और भी

जुआ खेलने और खिलाने वाले जाएंगे जेल, पुलिस ने मारी रेड

रायगढ। तमनार, घरघोड़ा और लैलूंगा के अंदरूनी क्षेत्रों में विशेषकर मेला समय खुडखुड़िया नामक जुआ पट्टी पर लोगों क द्वारा रूपये के दांव लगाकर जुआ की सूचनाएं प्राप्त होती रही है जिस पर प्रभावी कार्यवाही हेतु एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही का निर्देश दिया गया था, निर्देशों के तारतम्य में थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों की सूचना देने मुखबिर तैनात कर रखा गया है कि इसी क्रम में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज को ग्राम झरना के मेला स्थल पर खुडखुड़िया जुआ होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई।
थाना प्रभारी तमनार द्वारा एसएसपी महोदय को सूचना से अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन पर देर रात्रि करीब 02.30 बजे थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा एवं थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में दोनों थानों की संयुक्त टीम गठित कर जुआ स्थान पर पुलिस टीम द्वारा रेड किया गया । जहां जुआ खेलने वाले घेराबंदी दौरान तितर-बितर हो गए । पुलिस टीम ने मौके से खुडखुड़िया खिला रहे 4 व्यक्ति - ग्राम झिंकाबहाल तमनार के प्रतीक बेहरा, और ग्राम साल्हेपाली थाना घरघोड़ा के टिकेश्वर राठिया, लीलांबर निषाद और जगत राम राठिया को पकड़ा जिनके पास से नकदी जुमला रकम ₹107640, 06 नग मोबाइल तथा खुडखुड़िया जुआ सामग्री - खुडखुड़िया पट्टी, गोटी, झंडी-मुंडी, टोकरी एवं पेट्रो मैक्स (लाइट) की जब्ती की गई है । आरोपियों के विरुद्ध थाना तमनार में नवीन छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 6 के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही हेतु गठित टीम में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा, थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज, थाना तमनार के सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, सहायक उपनिरीक्षक नरसिंह नाथ यादव, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे आरक्षक अरविंद पटनायक, भूपेश राठिया, भीष्म देव सागर, थाना घरघोड़ा के सहायक उपनिरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक राजेश उरांव, आरक्षक बीरबल भगत, सुमित उरांव शामिल थे ।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) प्रतीक बेहरा पिता पितांबर बेहरा उम्र 31 साल निवासी झिंकाबहाल थाना तमनार
(2) टिकेश्वर राठिया पिता अंगद राम राठिया उम्र 23 साल ग्राम साल्हेपाली थाना घरघोड़ा
(3) लीलांबर निषाद पिता तीरथ प्रसाद निषाद उम्र 34 साल ग्राम साल्हेपाली थाना घरघोड़ा
(4) जगत राम राठिया पिता जय राम राठिया उम्र 40 साल ग्राम साल्हेपाली थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़
और भी

रास्ता रोककर दे रहे थे लूटपाट को अंजाम, दो बदमाश पकड़ाए

बिलासपुर। रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले आदतन बदमाशों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से नगदी ₹3000, एक नग मोबाईल कीमती ₹10,000 जब्त की गई है. वही सरकंडा थाना ने बड़ी कार्रवाई करते मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल कीमती ₹70,000 बरामद किया गया है.
IPL सट्टा एवं जुंआ कार्यवाही जारी- तोरवा थाना पुलिस ने मोबाईल के माध्यम से जुआ खिलाने वाले आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से नगदी ₹ 2040, 01 नग मोबाईल एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया।
और भी

वारंटीयों के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान, 140 गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने स्थाई-गिरफ्तारी वारंटीयों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में रायपुर पुलिस के अलग-अलग थाना के प्रभारियों सहित कई अधिकारी कर्मचारी शामिल था। अलग-अलग थानों के 55 विभिन्न गंभीर अपराधों के स्थायी वारंट और 85 गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की गई। इस अभियान में कुल 140 स्थायी-गिरफ्तारी वारंटों की तामिली कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार एएसपी शहर-अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को स्थायी-गिरफ्तारी वारंटो की तामिली के लिए निर्देश दिये थे।
इसके तारतम्य में 2 मई को सभी नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों ने अपने थानों के बलों के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थायी-गिरफ्तारी वारंटीयों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया। विशेष अभियान के दौरान अलग-अलग थानों के 55 विभिन्न गंभीर अपराधों के स्थायी वारंट एवं 85 गिरफ्तारी वारंट इस प्रकार कुल 140 स्थायी-गिरफ्तारी वारंटों की तामिली कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 2 दिनों के भीतर रायपुर पुलिस ने 85 विभिन्न गंभीर अपराधों के स्थाई वारंट एवं 115 गिरफ्तार वारंटो कुल 200 स्थायी-गिरफ्तारी वारंटों को तामिल कर न्यायालय के समक्ष पेश कराया है।
और भी

44 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा और कार की जप्त

चित्तौरगढ़। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 44 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा व एक कार जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सीआई फूलचंद टेलर ने बताया कि क्षेत्र में जलिया चेक पोस्ट पर नाकेबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान 10 बजे एक कार नयागांव (मध्य प्रदेश) से निंबाहेड़ा की ओर आ रही थी।
जिस पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार को रुकने का इशारा किया। जिस पर कार चालक रास्ता बदलकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। इस दौरान कार सवार का नाम पूछने पर चालक ने अपना नाम संदीप पुत्र दर्शन सिंह निवासी फाजिल्का (पंजाब) बताया। इसके बाद जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो दो बैग में 44 किलो अवैध अफीम पाउडर बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयोग की जा रही कार को भी जब्त किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मादक पदार्थ कहां से कहां ले जाया जा रहा था।
और भी

खरोरा इलाके में गांजा सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

रायपुर। 3 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी कमल जांगड़े को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बंगोली सड़क किनारे दोपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास बैग गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खरोरा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कमल जांगड़े निवासी खरोरा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी कमल जांगड़े को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 03 किलोग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 70,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 314/2023 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी-
कमल जांगड़े पिता प्रेम जांगड़े उम्र 32 साल निवासी भेजरीडीह थाना खरोरा रायपुर।
और भी

डी.डी.नगर से दोपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। डी.डी.नगर से दोपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी शनि वर्मा ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बी 15 उत्सव विहार कालोनी अप्पू स्वीटस के पास डी.डी. नगर रायपुर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 27.04.23 को अपनी दोपहिया वाहन क्रमांक एम एच/14/ई ए/5424 को करीबन शाम 07.30 बजे अपने घर के सामने रोड किनारे खड़ी किया था। प्रार्थी दिनांक 28.04.23 को जब ऑफिस जाने के लिए अपनी दोपहिया वाहन को खड़े किये स्थान पर जाकर देखा तो उसकी दोपहिया वाहन खड़े किये स्थान पर नही थी। कोई अज्ञात चोरी प्रार्थी की दोपहिया वाहन को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 207/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अरबाज खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दोपहिया वाहन को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
अरबाज खान पिता शाहिद खान 22 साल निवासी जोगी बंगला के पास मकान नं. 33 थाना डी.डी. नगर रायपुर।
और भी

नवा रायपुर में 2 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। 2 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ आरोपी राजेन्द्र खुंटे को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम तेंदुआ स्थित तेंदुआ नाला के पास पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी राखी को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राजेन्द्र खुंटे राखी रायपुर होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी राजेन्द्र खुटे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 02 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 21,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 80/2023 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी- राजेन्द्र खुटे पिता बिसनाथ खुटे उम्र 46 साल निवासी तेन्दुआ थाना राखी जिला रायपुर।
और भी