Love You ! जिंदगी

कोरिया में बनेगी दृश्यम की रीमेक

मुंबई: अजय देवगन और तब्बू स्टारर दृश्यम मूवीज फ्रेंचाइजी की कोरिया में रीमेक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बात की अनाउंसमेंट कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान की गई। इसी के साथ दृश्यम फ्रेंचाइजी देश के साथ विदेश में भी कदम रखने जा रही है। कोरियन रीमेक में अजय का किरदार ऑस्कर 2020 में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का खिताब जीतने वाली फिल्म पैरासाइट एक्टर सॉन्ग कॉग हो निभाएंगे।
यह पहली भारतीय फिल्म होगी, जिसका रीमेक साउथ कोरिया में बनाया जाएगा। इसी के साथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है। हालांकि, आपको बता दें कि हिंदी में बनी दृश्यम भी खुद 2013 में आई मलयालम फिल्म दृश्यम का रीमेक है। दृश्यम को अब तक केवल हिंदी में ही नहीं बल्कि कन्नड़, तेलुगु और तमिल में भी बनाया जा चुका है। फिल्म के सभी रीमेक अब तक सक्सेसफुल रहे हैं।
पहली बार साथ में कोलैबोरेट करेंगे हिंदी और कोरियन प्रोडक्शन हाउसेस
भले ही दृश्यम एक इंडियन फिल्म का रीमेक होगी, लेकिन कोरियाई व्यूअर्स को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव भी किए जाएंगे। इस रीमेक के लिए इंडियन प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज और वार्नर ब्रदर्स के एक्स स्थानीय कोरियन हेड जे चोई के एंथोलॉजी स्टूडियोज ने हामी भरी है। साथ ही पैरासाइट एक्टर सॉन्ग कांग हो और डायरेक्टर किम जी वुन ने कोरियाई रीमेक के लिए अपनी पार्टनरशिप की है।
दृश्यम कोरियन भाषा में ऑफिशियल तौर पर बनने वाली पहली रीमेक होगी। इसी के साथ यह एक भारतीय और एक कोरियन स्टूडियो के बीच पहला कोलैबोरेशन होगा। डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की पहली किस्त पर प्रोडक्शन अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।
कुमार मंगत पाठक ने जाहिर की खुशी, बोले- कोरियन फिल्ममेकर्स को हमारी फिल्म ने इंस्पायर किया
कोलैब को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कुमार मंगत पाठक ने डेडलाइन से कहा- ‘मैं एक्साइटेड हूं कि दृश्यम फ्रेंचाइजी कोरियन में बनाई जा रही है, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए पहली बार है। इससे न केवल भारत के बाहर इसकी पहुंच बढ़ेगी बल्कि हिंदी सिनेमा को वैश्विक स्टेज पर भी खास जगह मिलेगी। बीते सालों में हम कोरियन फिल्मों और ड्रामा से काफी इंस्पायर हुए हैं, अब उन्हें हमारी एक फिल्म से प्रेरणा मिल गई है।’
जे चोई बोले- मीनिंगफुल रीमेक बनाएंगे, जो ओरिजिनल की तरह शानदार हो
एंथोलॉजी स्टूडियोज को-फाउंडर वाॉर्नर ब्रदर्स के एग्जीक्यूटिव जे चोई ने कहा- हम कोरियन सिनेमा की ओरिजनल्टी को पूरी तरह से बरकरार रखते हुए एक सक्सेसफुल हिंदी फिल्म का रीमेक बनाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कोरिया और भारत के बीच पहले कोलैबोरेशन की खुद में बहुत इम्पॉर्टेंस है। कोलैब के जरिए हम इंडियन और कोरियन दोनों सिनेमा के बेस्ट चीजों को पर्दे पर उतारेंगे। हम एक मीनिंगफुल रीमेक बनाएंगे, जो ओरिजिनल की तरह ही शानदार हो।
इन भाषाओं में बन चुका है दृश्यम का रीमेक
कन्नड़: दृश्य (2014) वी रविचंद्रन
तेलुगु: दृश्यम (2014) वेंकटेश अभिनीत
तमिल: पापनासम (2015) कमल हासन
हिंदी: दृश्यम (2015) अजय देवगन अभिनीत
सिंहली( श्रीलंकाई भाषा)- धर्मयुद्ध (2017) जैक्सन एंथनी
चीनी- शीप विदाउट ए शेफर्ड (2019) Xiao Yang
और भी

जुबली और ताज की सक्सेस पर बोलीं अदिति राव हैदरी

मुंबई: हाल ही में अदिति राव हैदरी एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में मीडिया से बात की। उन्होंने जूम से बात करते हुए बताया कि जुबली और ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड जैसी वेब सीरीज में काम करने के बाद अब उन्हें OTT की पकड़ का अंदाजा हुआ है। उन्होंने ये भी बताया कि कुछ समय पहले तक उनका मानना ये था कि सिर्फ बिग स्क्रीन पर आने वाली फिल्में ही अच्छा परफॉर्म कर सकती हैं। लेकिन, उन्हें इस बात की खुशी है कि वो गलत साबित हुईं।
अदिति ने OTT पर आने वाले कंटेंट की पहुंच के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- अब काफी एक्टर्स OTT को लेकर सीरियस हैं। नए लोग भी मीडियम की परवाह किए बगैर ही OTT पर हाथ आजमाने को तैयार हैं क्योंकि अब हमें इसकी पहुंच और पकड़ का अंदाजा है।
लॉकडाउन की वजह से OTT पर रिलीज हुई थी फिल्म: अदिति
अदिति ने 2020 में मलयाली फिल्म सूफियम सुजातायुम के साथ OTT डेब्यू किया था। उन्होंने कहा- मैंने मलयाली फिल्म में काम किया था, जो थिएटर के लिए बनाई गई थी। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से फिल्म को OTT पर रिलीज कर दिया गया। इस वजह से मैं काफी अपसेट थी।
लेकिन, फिल्म को इतना पसंद किया गया कि रिलीज के बाद रातों-रात इससे जुड़ा कंटेंट वायरल होने लगा। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी क्योंकि मलयालम इंडस्ट्री में किसी आउटसाइडर का जगह बनाना थोड़ा मुश्किल है। OTT पर इस फिल्म को जो सक्सेस मिली, उसके बाद से मेरे मन से मीडियम का डर खत्म हो गया।
काम पसंद हो और तारीफ भी मिले तो मजा दोगुना हो जाता है: अदिति
ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड और जुबली को मिल रहे प्यार पर अदिति ने कहा- ताज में काम करना बेहतरीन अनुभव था। मुझे अब भी यकीन नहीं होता कि मुझे इन दोनों शोज के लिए इतना प्यार मिला। जब आपको कोई काम करना पसंद हो, और आपको उसे लेकर तारीफ भी मिल रही हो, तब काम करने का मजा दोगुना हो जाता है। ऑडियंस ने मुझे और मेरे काम को सराहा है, मुझे इस बात की खुशी है।
तमिल एक्टर सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप पर फिर साधी चुप्पी
इसके अलावा अदिति ने तमिल एक्टर सिद्धार्थ सूर्यनारायण के साथ अपने रिलेशनशिप पर भी बात की। कुछ दिनों पहले अदीति-सिद्धार्थ ने ‘टम-टम’ गाने पर डांस करते हुए रील भी शेयर की थी। जब उनसे सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तब उन्होंने शर्माते हुए अपने हाथ क्रॉस किए और मुंह बंद करने जैसा इशारा किया।
अदिति और सिद्धार्थ पहली बार फिल्म महा समुद्रम के सेट पर मिले थे। इसके बाद कई बार उन्हें मुंबई में साथ लंच करते भी देखा गया। सिद्धार्थ ने जुबली का स्क्रीनिंग शो भी अटेंड किया था। वहीं, पिछले साल दोनों ए आर रहमान की बेटी के रिसेप्शन में भी साथ दिखे थे।
जल्द ही अदिति संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी में दिखाई देंगी।
और भी

असित मोदी पर भड़कीं TMKOC की रीटा रिपोर्टर

मुंबई: जेनिफर बंसीवाल और मोनिका भदौरिया के बाद अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने भी असित पर गुस्सा निकाला है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने बताया कि असित मोदी ने उन्हें मक्खी की तरह शो से बाहर निकाल दिया है। एक्ट्रेस ने शो में कलाकारों के लिए बेहद खराब माहौल के बारे में भी बात की।
TMKOC में काम करने वाले मेंटल हैरेसमेंट का शिकार होते हैं
दरअसल, प्रिया से जब सवाल किया गया कि वो शो से क्यों गायब हैं और क्या एक्टर्स के साथ सेट पर गलत तरह से बर्ताव किया जाता है, इस पर उन्होंने कहा- ‘हां, जब एक्टर्स तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करते हैं, तो वो मेंटल हैरेसमेंट का शिकार होते हैं। मैंने भी वहां मानसिक रूप से काफी परेशानियां झेली हैं।
मुझ पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ, शायद मालव राजदा की वजह से
प्रिया ने आगे कहा- लेकिन मुझ पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ। शायद मालव राजदा की वजह से क्योंकि वह मेरे पति हैं, जो कि 14 सालों से शो को डायरेक्ट कर रहे थे। वहां काम करने का केवल यही एक ही फायदा मिला कि मेरा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था, मुझ कभी भी बाहर काम करने से नहीं रोका गया।
मेरे काम के साथ नाइंसाफी की गई, शादी के बाद मेरा ट्रैक कम कर दिया
रीटा रिपोर्टर ने कहा- ‘असित मोदी, सुहेल रमानी और जतिन बजाज मेरे छोटे भाई जैसे हैं। उन्होंने मेरे साथ कभी गलत बर्ताव नहीं किया। लेकिन जहां तक काम की बात है तो मेरे साथ नाइंसाफी की गई है। मालव से शादी के बाद उन्होंने में ट्रैक कम कर दिया। अब पहले जैसा नहीं रहा। प्रेग्नेंसी के बाद तो मुझे अपने रोल के बारे में कुछ भी नहीं पता था।’
असित कहते थे- तुझे काम करने की क्या जरूरत, मालव कर रहा
प्रिया बोलीं- ‘वो कई दफा मुझपर कमेंट जरूर करते थे। वो कहते थे- अरे तुझे काम करने की क्या जरूरत है, मालव तो काम कर रहा है ना। तू रानी की तरह अपनी लाइफ जी। मैं मालव से शादी करने से पहले इस शो का हिस्सा थी। हालांकि, मुझे कभी सही से रिस्पॉन्स नहीं मिला। मालव शूटिंग कर रहे थे और मैं भी कुछ काम कर रही थी। इसलिए मुझपर आर्थिक रूप से कोई असर नहीं पड़ा। इसलिए मैंने कभी बोलने की जहमत नहीं उठाई।’
प्रिया ने जेनिफर की तारीफ की, बोलीं- वो सबका ख्याल रखती थीं
प्रिया आहूजा ने जेनिफर मिस्त्री की तारीफ की। उन्होंने बताया कि वो सेट पर सभी का ख्याल रखती थीं। वो सबके लिए खड़ी रहती थीं। उन्हें ताज्जुब है कि मंदार ने उनके खिलाफ क्यों बोला, जबकि वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। प्रिया ने आगे ये भी कहा कि उन्हें यौन उत्पीड़न का नहीं पता है क्योंकि वो उस वक्त सिंगापुर में मौजूद नहीं थीं। लेकिन काम के दौरान वो कभी भी अनुशासनहीन नहीं रहीं थी। उनका नेचर कभी भी अब्यूसिव नहीं था। वो तो कैमरा पर्सन के साथ भी अच्छी तरह से बात करती थीं।
प्रिया ने बावरी(मोनिका) के दावों को सच बताया
प्रिया आहूजा ने कहा कि मोनिका भदोरिया और बाकी जो भई लोग असित मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं, वो गलत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि असित मोदी और उनके लोगों ने खुद उनके मैसेज के जवाब भी नहीं दिए।
6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, मुझे शूट के लिए नहीं बुलाया
प्रिया ने आगे कहा- ‘मालव ने शो छोड़ दिया तो मैंने असित भाई को कई बार मैसेज किया, कई बार पूछने के लिए कि शो में मेरा ट्रैक क्या है लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हां ‘मुझे बुरा लग रहा है कि जब से मालव ने शो छोड़ा है, तब से इन्होंने मेरे मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया है। उन्हें शो छोड़े हुए 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन मुझे शूट के लिए नहीं बुलाया गया। एक आर्टिस्ट होने के नाते मुझे यह अनफेयर लगता है।’
सुहेल-असित को मैसेज ड्रॉप किया, किसी ने जवाब नहीं दिया
उन्होंने कहा- मैंने सुहेल को फोन करके रिक्वेस्ट की कि वो असित जी से मेरे ट्रैक के बारे में पूछें। मैंने असित को मैसेज भाई ड्रॉप किया कि मैं अभी भी इस शो का हिस्सा हूं या फिर नहीं, लेकिन दोनों तरफ से मुझे कोई जवाब नहीं आया।
मालव ने शो छोड़ दिया, इसलिए आप कॉल भी नहीं करना चाहते हैं
प्रिया बोलीं- ‘अगर मैं इस शो का हिस्सा नहीं हूं तो उन्हें यह बताना चाहिए था। मैं इस शो में आने के लिए मर नहीं रही हूं। लेकिन यह गलत है कि मालव ने शो छोड़ दिया, इसलिए आप मुझे कॉल भी नहीं करना चाहते हैं। पिछले 6-7 सालों में उनका एटिट्यूड जिस तरह रहा है। उसे देखकर मैं यकीन से कह सकती हूं कि वो अब मुझे कॉल नहीं करेंगे। उन्होंने मुझे बस लटकाकर रखा है।’
और भी

सुशांत इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स में फंस गया बोले मनोज

मुंबई: मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बात की। मनोज ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में पॉलिटिक्स काफी ज्यादा है। जब आप आगे बढ़ते हो तो ये पॉलिटिक्स और गंदी होती जाती है।
सुशांत इस पॉलिटिक्स को झेल नहीं पाए। उन्होंने इस प्रेशर को अपने दिमाग पर हावी होने दिया। मनोज ने कहा कि उन्होंने इस प्रेशर को झेल लिया कि क्योंकि वे जिद्दी थे, लेकिन सुशांत ऐसा नहीं कर सके। मनोज ने कहा कि वे और सुशांत एक दूसरे के काफी क्लोज थे। मनोज के मुताबिक, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सुशांत सुसाइड जैसा कदम उठाएगा।
मनोज ने कहा- मेरे बनाए मटन को चाव से खाता था सुशांत
मनोज ने आज तक से बात करते हुए कहा, ''सोनचिरैया की शूटिंग के वक्त हम काफी क्लोज हो गए थे। वो मेरा काफी सम्मान करता था। मैं सेट पर मटन बनाता था, वो बड़े चाव से उसे खाने आता था।
मुझे नहीं पता था कि वो कभी ऐसा कदम उठा लेगा। वो अक्सर चुनौतियों के बारे में मुझसे बातें किया करता था। मैं एक मोटी चमड़ी वाला इंसान था, इसलिए इन परेशानियों और चुनौतियों से पार पा सका।'
'मैंने जो फिल्में कीं, एक स्टारकिड नहीं कर सकता था'
मनोज से पूछा गया कि क्या नेपोटिज्म की वजह से रियल टैलेंट पीछे रह जाता है। जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं नेपोटिज्म से कभी प्रभावित नहीं हुआ, क्योंकि मैंने जो फिल्में कीं, वो एक स्टारकिड नहीं कर सकता था।
ये फिल्में मैं नहीं करता तो नवाजुद्दीन करता, इरफान करता या फिर के के मेनन करता। ये कोई कमर्शियल फिल्में नहीं थीं, कोई भी उन फिल्मों पर पैसा नहीं लगाता। आप बार-बार नेपोटिज्म के नाम पर बहानेबाजी नहीं कर सकते। अगर आप एक अच्छे एक्टर हैं, तो थिएटर करिए। आपके अंदर टैलेंट होगा तो स्ट्रीट पर परफॉर्म करके भी आप पैसा कमा सकते हैं।
सुशांत स्टार बनना चाहता था, लेकिन इंडस्ट्री की हेरफेर नहीं समझ सका
सुशांत की मौत के पीछे नेपोटिज्म का कितना गहरा प्रभाव था। मनोज ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'सुशांत एक स्टार बनना चाहता था। स्टार बनने के लिए आपको काफी लोगों को पीछे छोड़ना पड़ेगा।
वहां कंपटीशन सबसे ज्यादा है। मेरी तरह बनने के लिए किसी पॉलिटिक्स से नहीं गुजरना पड़ता। जो कोई भी इंडस्ट्री में आता है, वो स्टार की पोजीशन हासिल करना चाहता है। सुशांत एक साफ दिल का आदमी था। वो अंदर से बच्चा था। वो इंडस्ट्री की हेरफेर को समझ नहीं सका।'
 
और भी

काजोल की बेटी न्यासा देवगन नजर आईं लंदन में पार्टी करती

मुंबई: न्यासा देवगन पार्टी तस्वीरें अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने दोस्तों के साथ लंदन में पार्टी की। उनकी पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वह बहुत ही हॉट लग रही है. अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन लंदन में दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आईं। उनकी तस्वीरें उनके खास दोस्त ओरहान अवतरामानी ने शेयर की हैं। न्यासा देवगन सोशल मीडिया की फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं। जब भी वह मुंबई में होती हैं। उनके वीडियो फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। उन्हें अक्सर दूसरे स्टार किड्स के साथ पार्टी करते देखा जा सकता है। 'घुसपैठ' दिवंगत फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी को समर्पित: अमित साध सोशल मीडिया पर नीसा देवगन की पार्टी की तस्वीरें और वीडियो खूब पसंद किए जा रहे हैं. अब उनकी हालिया तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसमें वह अपने खास दोस्त ओरहान अवत्रामानी के साथ लंदन में पार्टी करती देखी जा सकती हैं। ओरहान ने इंस्टाग्राम पर नीसा देवगन के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में उन्होंने नीसा को टैग भी किया है। पहली तस्वीर में न्यासा को कार में बैठे देखा जा सकता है। उन्होंने मेकअप कर रखा है और कैमरे की तरफ देख रही हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे के साथ क्लब में डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, तीसरी तस्वीर में दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं। हाल ही में नीसा देवगन ने अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। उनकी मां काजोल ने उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके अलावा उन्होंने नीसा को जन्मदिन की बधाई भी दी थी। अली फजल की 'कंधार' अकेले अमेरिका में 2,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर होगी रिलीज हाल ही में, काजोल ने यह भी बताया कि न्यासा एक समझदार लड़की है और खुद को बहुत सम्मान के साथ रखती है और उनकी बेटी जो भी करना चाहेगी उसका समर्थन करेगी। न्यासा देवगन फिलहाल स्विट्जरलैंड में अपनी आगे की पढ़ाई कर रही हैं। अजय देवगन ने खुलासा किया था कि उनकी बेटी का बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है। फैंस काजोल के अंदाज को काफी पसंद करते हैं. उनकी पिछली फिल्म सलाम वेंकी थी। इसमें उनके अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका थी.
 
और भी

फिल्म द केरल स्टोरी की आसिफा को मिल रही जान से मारने की धमकी

मुंबई। 'द केरला स्टोरी' में आसिफा का किरदार निभाने के बाद चर्चा में आई सोनिया बलानी को फिलहाल धमकियां दी जा रही हैं। कोई उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है, तो कोई उनके घर से निकलने को बंद करने की बात कर रहा है। सोनिया ने हाल ही में ये खुलासा मीडिया के सामने किया। दरअसल, सोनिया बलानी शुक्रवार को अपने मूल निवास आगरा आई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। इस तरह की धमकियां ऐसे किरदार निभाने वाले कलाकारों को मिलती रहती है। आगरा के झूलेलाल भवन में सोनिया बलानी के सम्मान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां उनके साथ उनके पिता रमेश बलानी और परिवार के लोग भी शामिल हुए। इसलिए फिल्म में निभाया ये किरदार उन्होंने कहा है कि वह लगभग सात हाजर ऐसी लड़कियों से मुलाकात कर चुकी हैं, जिनका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया है। फिलहाल वह सभी लड़कियां आश्रम में रह रही हैं। मीडिया से बात करते हुए सोनिया ने कहा कि वह खुद पीड़ित लड़कियों से मिली हैं और उनका दुख सुनकर उन्हें लगा कि पीड़ित लड़कियों की कहानी पूरी दुनिया को बतानी चाहिए। इसलिए उन्होंने द केरला स्टोरी में आसिफा का किरदार निभाने की ठानी और पूरी ईमानदारी से उस किरदार को निभाने में अपनी जान झोंक दी। साथ ही सोनिया ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगाए जाने को गलत बताया। उन्होंने कहा है कि फिल्म पर बैन नहीं लगाना चाहिए। सोनिया ने आगे कहा कि वह आसिफा के किरदार से बिल्कुल विपरीत है। शुरूआत में उन्हें नेगेटिव रोल नहीं करने थे। लेकिन उन्हें अब ये काम चैलेंजिंग लगने लगा है। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म द केरला स्टोरी मुस्लिम लड़कियों को बेहद पसंद आई है। कई मुस्लिम लड़कियों ने उनसे संपर्क कर उनकी काफी तारीफ भी की।
 
और भी

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बना "जय श्री राम"

मुंबई। बीते दिनों फिल्म "आदिपुरुष" का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। वीएफएक्स से भरे इस ट्रेलर को देखने के बाद सभी फैंस अब फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर से वाहवाही बटोरने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है। ये गाना रिलीज होते ही हर जगह छा गया है। इस गाने को अजय-अतुल ने कंपोज किया है। वहीं गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इस गाने को लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ रिलीज किया गया। ये गाना पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन चुका है। फैंस इस गाने को बेहद पसंद कर रहे हैं। बीते 24 घंटे में मिले इतने व्यूज खबरों के अनुसार, लॉन्च के समय अजय-अतुल ने बताया कि जब वह गाना लॉन्च कर रहे थे तो उस वक्त उनको एक जादुई शक्ति का एहसास हुआ था। अब इस गाने को यूट्यूब पर पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बार देखा जा चुका है। आंकड़ों के अनुसार आदिपुरुष को 2,62,91,237 व्यूज और 4,84,186 लाइक्स मिले हैं, जिसने कि अक्षय कुमार के गाने को पाछे छोड़ दिया है। अजय ने कही ये बात गाना लॉन्च के वक्त गाने के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा कि इस गाने की प्रेरणा गाने का नाम ही है। यह पहला गाना था जिसे हमने फिल्म के लिए कंपोज किया था। जब हमें फिल्म ऑफर की गई थी, तब हमें इसके स्केल के बारे में बताया गया था। जब हम गाना कंपोज कर रहे थे तब श्री राम का नाम सुनते ही शक्ति और भक्ति अपने आप ही हमारे पास आ गई थी। हम आभारी हैं कि हमें ऐसे एंथम बनाने का मौका मिला है, जो आने वाले साल में लोगों के बीच में गूंजता रहेगा। इस दौरान उन्होंने गीतकार मनोज मुंतशिर का भी शुक्रिया अदा किया। इस दिन होगी रिलीज रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरूष एक हाई बजट फिल्म हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।
 
और भी

टीवी शो ये है चाहतें के 1,000 एपिसोड पूरे

मुंबई। टेलीविजन शो ये है चाहतें के एक हजार एपिसोड पूरे हो गए हैं। जिस पर निर्माता एकता कपूर बहुत ज्यादा गर्व महसूस कर रही हैं। यह शो 2019 से प्रसारित हो रहा है। इस शो में 20 साल के लीप से पहले एक प्रसिद्ध रॉकस्टार रुद्राक्ष खुराना और गायनोकॉलोजिस्ट प्रीशा श्रीनिवासन के बीच प्रेम कहानी दिखाई गई है। शो के साथ किए गए नए एक्सपेरिमेंट्स के बावजूद, दर्शकों ने इसे पसंद किया है और अपना प्यार बरसाया है। शो के एक हजार एपिसोड के पूरे होने के अवसर पर एकता कपूर ने कहा, मैंने अब तक डिवलप किए गए कंटेंट के हर पार्ट में काफी मेहनत की है। हर शो हमारे बच्चे की तरह है और यह सफर बेहद खूबसूरत रहा है। जब मैंने पहली बार ये है चाहतें की कहानी सुनी, तो मुझे यकीन था कि हम यह शो करेंगे और आज इसने 1,000 एपिसोड की उपलब्धि हासिल कर ली है। इस मुझे इस पर बहुत गर्व है। शो में अबरार काजी सम्राट और सरगुन कौर लूथरा नयनतारा की भूमिका में हैं। शो को दर्शकों द्वारा प्यार दिया जा रहा है और यह जोड़ी उन्हें बहुत पसंद है। ये है चाहतें स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार रात 10.30 बजे प्रसारित होता है। 
 
और भी

200 करोड़ के आकड़े को पार करने से मात्र कुछ कदम दूर 'द केरला स्टोरी'

मुंबई। फिल्म 'द केरला स्टोरी' रिलीज होने से पहले से ही काफी विवादों से गुजर रही थी। लेकिन सभी मुश्किलों से आगे बढ़ 5 मई को फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया और फिल्म की कमाई से यह साफ पता चल रहा है कि फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। अब अदा शर्मा की ये फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म का शानदार कलेक्शन लगातार जारी है फिल्म ने रिलीज के 17वे दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है। जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि, फिल्म 200 करोड़ के आकड़े को पार करने से मात्र दो कदम की दूरी पर है। 17 वें दिन की इतनी कमाई लगातार विवादों का सामना करने के बाद भी फिल्म 'द केरला स्टोरी' सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। रिलीज के 17वे दिन भी सिनेमाघर फुल हैं। फैंस इस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं। अब फिल्म का 17 वे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया था और रविवार को इसने एक बार फिर डबल डिजिट में कमाई कर कमाल कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक 'द केरला स्टोरी' ने अपनी रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 11 करोड़ रुपयों का शानदार कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 198.47 करोड़ रुपये हो गई है। 200 करोड़ के आकड़े को पार करने से मात्र दो कदम दूर 'द केरला स्टोरी' अब 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने से अब मात्र दो कदम दूर है। रिलीज के 18वें दिन फिल्म इस मैजिकल नंबर को यकीनन पार कर लेगी और इसी के साथ ये फिल्म शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के बाद साल 2023 की दूसरी 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन जाएगी। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का ये सानदार कलेक्शन हैरान करने वाला है। इस कारण हुआ था विवाद साल 2022 के नवंबर महीने में इस फिल्म के टीजर लॉन्च होने के बाद से ही विवाद चालू है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया हैं। इस फिल्म पर इतने विवाद इसलिए हो रहे हैं क्योंकि इस फिल्म की कहानी उन लड़कियों पर आधारित है, जो बनना तो नर्स चाहती थी लेकिन ISIS के नापाक मंसूबो के चलते उन्होंने आतंकवाद का दामन थाम लिया। फिल्म में शालिनी ने कहा है कि 32000 लड़कियों को केरल में धर्म परिवर्तन करवाकर ISIS में भर्ती कर दिया गया हैं और वह भी उनमें से एक हैं। वहीं विवादों को चलते इस बड़े आकड़े को घटाकर 32000 से 3 कर दिया गया है।

 

और भी

एक फैन के टच करने पर एक्ट्रेस अहाना को आया गुस्सा

मुंबई : लिपस्टिक अंडर माय बुर्का, इनसाइड एज और रंगबाज जैसी फिल्मों के लिए पहचान रखने वाली अभिनेत्री अहाना कुमरा हाल ही में एक फैन द्वारा टच किए जाने पर अपना आपा खो बैठी। एक फोटोग्राफर द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक फैन ने मुंबई में एक कार्यक्रम में उनकी कमर को टच किया। वीडियो में उनके एक फैन को उनकी कमर पर हाथ फेरते देखा जा सकता है। अभिनेत्री अवाक रह गई। वह उसकी ओर मुड़ी और कहा: मुझे मत टच करो! यह वीडियो वायरल हो गया है। फैन के व्यवहार के खिलाफ अभिनेत्री के समर्थन में कई लोग सोशल मीडिया पर सामने आए। अहाना के फैन्स भी उस शख्स से नाराज थे। उनमें से ज्यादातर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि एक्ट्रेस सही थी। उनमें से एक ने टिप्पणी की: वह सही कह रही है। आत्म-सम्मान बहुत महत्वपूर्ण है। एक अन्य ने लिखा: यह धमाकेदार है !! बिल्कुल सही। दोस्तों/प्रशंसकों को यह समझने की जरूरत है कि वे तस्वीर लेते समय किसी की पीठ पर अपने हाथ नहीं रख सकते। नॉट कूल। एक अन्य फैन ने टिप्पणी की, दूसरे आदमी ने भी उसे छुआ, अगर कोई लड़की ना कहे तो इसका मतलब ना ही होता है! इस बीच अहाना अगली बार फैसल हाशमी की कैंसर में शारिब हाशमी के साथ दिखाई देंगी। उन्हें आखिरी बार सलाम वेंकी में देखा गया था जिसमें काजोल और विशाल जेठवा भी थे।
 
और भी

निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी की हुई सगाई

मुंबई: गैंग्स ऑफ वासेपुर, गुलाल, देव.डी, अग्ली और कई अन्य फिल्मों के निर्माता अनुराग कश्यप सातवें आसमान पर हैं। उनकी बेटी आलिया ने काफी समय से उसके पार्टनर रहे शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें साझा कीं।
आलिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरें इंडोनेशिया के बाली की हैं। पहली तस्वीर में आलिया अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह शेन ग्रेगोइरे को किस कर रही हैं।
उन्होंने कप्शन में लिखा: तो यह हो गया। मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे पार्टनर, मेरे सोलमेट और अब मेरे मंगेतर के लिए। तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो। मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि वास्तविक और बिना शर्त प्यार कैसा होता है। तुम्हें हां कहना मेरे लिए अब तक का सबसे आसान काम था और मैं अपनी बाकी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए इंतजार कर सकती हूं, मेरे प्रियतम। मैं तुम्हें हमेशा के लिए और हमेशा प्यार करती हूं, मेरे मंगेतर (अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि तुम्हें इस तरह बुला सकती हूं
अनुराग कश्यप की बेटी की हुई सगाई, निर्देशक ने कहा - वह अब बड़ी हो गई है
अनुराग, जो वर्तमान में कान फिल्म फेस्टिवल में हैं जहां उनकी फिल्म केनेडी मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में दिखाई जानी है। उन्होंने भी अपनी बेटी की तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किया।
उन्होंने तस्वीर पर लिखा: बधाई आलिया कश्यप और ग्रेगोइरे। वह अब बड़ी हो गई है। इतनी बड़ी की अब उसकी सगाई हो चुकी है।
और भी

पति की वजह से फिर ट्रोल हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी, दिया जबरदस्त रिप्लाई

मुंबई : जिस वक्त से फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज हुई है उस पल से ही इसे लेकर हंगामा बरपा हुआ है। जहां एक तरफ कुछ लोग इसके समर्थन में दिखे तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध करते नजर आए। सेलेब्स से लेकर सियासी लोगों के बीच में इस फिल्म को लेकर हंगामा बरपा हुआ है।
देवोलीना भट्टाचार्जी को किया टार्गेट 
इस बीच टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है जिसके बाद खुद एक्ट्रेस ने इसका मुहंतोड़ जवाब दिया है। दरअसल यह मामला तब शुरू हुआ जब साध्वी प्राची ने हरिद्वार में हुई’द केरल स्टोरी’की स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर की। साध्वी प्राची ने इस बारे में ट्विट करते हुए लिखा कि,’हरिद्वार की बेटियों को ‘द केरल स्टोरी’ फ्री में दिखाई गई है। अब इसी ट्वीट में किसी ने देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति को मेंशन करते हुए कमेंट कर दिया कि-देवोलीना को बुलाया था क्या?
एक्ट्रेस ने दिया जबरदस्त रिप्लाई
बस फिर क्या था देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिना देर किया इस पर जबरदस्त तरीके से रिप्लाई दिया। उन्होंने लिखा-‘अरे खान साब मुझे बुलाने की जरूरत ही नहीं पड़ी। मैं और मेरे हसबैंड पहले ही देखकर आ गए ‘द केरल स्टोरी’ हम दोनों को बहुत अच्छी लगी मूवी। ट्रू हिंदू मुस्लिम नाम सुना है क्या? मेरे पति उनमे से ही है जो गलत को गलत कहने की ताकत और हिम्मत दोनों रखते हैं।’
देवोलीना कहती हैं कि उन्हें फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’आतंकवाद के खिलाफ है और समाज में घटित होने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में लोगों की आंखें खोल दी है। देवोलीना कहती हैं कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने बुरे इरादों को पूरा करने के लिए धर्म को एक उपकरण की तरह इस्तेमाल करते हैं।
पहले भी किया था ट्वीट
बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा था कि- देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है-, ‘यह हमेशा ऐसा नहीं होता है। मेरे पति एक मुस्लिम हैं और मेरे साथ फिल्म देखने आए और उन्होंने इसकी सराहना की। उन्होंने इसे न तो अपराध के रूप में लिया और न ही उन्हें लगा कि यह उनके धर्म के खिलाफ है और मुझे लगता है कि हर भारतीय को ऐसा ही होना चाहिए।’ बता दें, देवोलीना ने पिछले साल शनवाज शेख ने शादी रचाई थी।
 
और भी

खतरों के खिलाड़ी 13 के दौरान जख्मी हुईं ऐश्वर्या शर्मा

मुंबई : ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा से जुड़ी लेटेस्ट खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी 13 में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर चुकी हैं और एक स्टंट के दौरान उन्हें काफी चोट आई है। खुद एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी दी है।
चोटिल हुईं ऐश्वर्या शर्मा
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों रोहित शर्मा स्टारर खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करने में बिजी हैं। अपने फेमस सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार’ में को अलविदा कहने के बाद ऐश्वर्या ने इस शो के लिए हां कही। शो के सभी कंटेस्टेंट के साथ वे भी साउथ अफ्रीका में खतरों से खेलने के लिए तैयार हैं। यह शो अभी टीवी पर टेलीकास्ट नहीं हुआ है लेकिन उसके पहले ही ऐश्वर्या ने इससे जुड़ी एक अपडेट दी है। उन्होंने बताया है कि उन्हें चोट लग गई है।
इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की फोटो
ऐश्वर्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक फोटो अपलोड की है। इस फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि उन्हें चोट लग गई है।इस तस्वीर में अदाकारा मिरर सेल्फी लेते हुए फैंस को अपनी आर्म्स की तस्वीर दिखाती नजर आईं। जो चोट लगने की वजह से बुरी तरह से पर्पल नजर आ रही है। फैंस इस तस्वीर को देखकर काफी घबरा गए हैं और उनकी सेहत की कामना कर रहे हैं। खतरों से भरे मुश्किल टास्क का सामना करने के दौरान ऐश्वर्या चोटिल हो गई हैं।
14 कंटेस्टेंट ने की एंट्री
बता दें कि यह शो जल्द ही शुरू होने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। शो के कंटेस्टेंट पहले ही शो के लिए रवाना हो चुके थे। एयरपोर्ट से उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक में खूब सुर्खियां बटोरती दिखाई दींथीं। बता दें कि इसमें करीब 14 सितारे इस शो के कंटेस्टेंट बने हैं। इनमें बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनर अप शिव ठाकरे का भी नाम है। साथ ही शो में अर्चना गौतम, अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी जैसे सितारे भी हैं।
 
और भी

कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाले पहले बिज़नेस मेन

मुंबई। फेमस बिजनेसमैन और फेमस रियालिटी शो शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता ने पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की है। खुद अमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी फोटो पोस्ट की हैं। फोटोज में अमन अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं।
बिजनेस और शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता अपने फेमस ब्रांड बोट के को-फाउंडर हैं। उन्होंने पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की है। बता दें कि कान्स का आगाज 16 मई को हुआ था और ये 23 मई तक चलने वाला है। कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर अमन गुप्ता अपनी पत्नी के संग नजर आए। कान्स में डेब्यू कर एक बार फिर वे चर्चा में हैं।
पहले बिजनेसमैन बने अमन गुप्ता
बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाले वे पहले बिजनेसमैन हैं। खुद अमन गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट की फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। इस मौके पर अमन गुप्ता के साथ उनकी पत्नी प्रिया डागर भी मौजूद थी। दोनों ने ब्लैक-व्हाइट के कॉम्बिनेशन में रेड कार्पेट पर शिरकत की। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले बिजनेसमैन होने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।
भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं- अमन गुप्ता
उन्होंने आगे लिखा-  कई बार हम कोई सपना देखते हैं और वह सच हो जाता है। हमें कई बार यह पता नहीं होता कि भगवान की हमारे लिए क्या प्लानिंग है। मैंने इस बारे में तो सपने में भी नहीं सोचा था, लेकिन आज मैं उसे जी रहा हूं। अगर मैं यह कर सकता हूं तो आप भी कर सकते हैं। मैं हमेशा से ऐश्वर्या राय जैसी सेलेब्स को रेड कार्पेट पर देखा करता था, मगर यह कभी नहीं सोचा था कि मुझे भी यहां एक दिन चलने का मौका मिलेगा। मैं भगवान और जिंदगी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
 
और भी

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते आज हुए 29 साल

मुंबई आज के दिन ही उन्होंने 29 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर दुनिया भर में पॉपुलारिटी हासिल कर ली थी। आज इतने सालों बाद भी फैंस उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए नजर आते हैं।
आज के खास दिन पर उन्होंने फैंस के साथ ये मूमेंट शेयर किया हैं। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। आज इस मौके पर एक बार फिर उनकी इस कामयाबी के दिन की यादों को ताजा करते हैं।
43वीं मिस यूनिवर्स बनी थीं सुष्मिता
21 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने इतिहास रचते हुए भारत के लिए मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता था। बता दें कि 42वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 77 देशों की प्रतियोगी शामिल हुई थीं, लेकिन सबको हरा कर सुष्मिता सेन ने ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। सुष्मिता फिलीपींस में हुई 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में विनर रही थीं। उनकी जीत ने सभी को हैरान करके रख दिया था। दरअसल भारत के नाम ये जीत हासिल कराने वाली वह पहली भारतीय थीं। उनकी जीत ने सभी का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया था।
इस जवाब ने दिलाई थी जीत
चलिए आपको बता हैं वो सवाल जिसके जरिए एक्ट्रेस के हाथ ये खिताब लगा था। दरअसल सुष से पूछा गया था, ‘अगर आप किसी ऐतिहासिक घटनाक्रम को बदलना चाहें तो वो क्या होगा? इस पर सुष्मिता का जवाब था, इंदिरा गांधी की मौत।’ आज इस मौके पर उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के साथ सेलिब्रेट किया है। बता दें कि सुष ने दो बेटियों रेने और अलीशा को गोद लिया है और वे उनके साथ बेहद ही अच्छे से अपनी लाइफ एन्ज्वॉय कर रही हैं।
 
और भी

गौरव तृषा 68 का निर्देशन करेंगे, फिल्म में नजर आएंगे साउथ के सितारे

अभिनेत्री तृषा कृष्णन, जिन्होंने पोन्नियिन सेलवन फ्रैंचाइज़ी में कुंदावई के रूप में दर्शकों की प्रशंसा हासिल की, उन्होंने अपनी 68 वीं फिल्म के लिए थोंगा नगरम और सिगाराम थोडु प्रसिद्धि निर्देशक गौरव नारायणन के साथ हाथ मिलाया है, जिसका शीर्षक अस्थायी रूप से कोलाई वाज़हक्कू है।
जानकार सूत्रों ने डीटी नेक्स्ट को बताया कि यह एक महिला केंद्रित फिल्म होगी जिसमें त्रिशा मुख्य भूमिका में होंगी और इसकी शूटिंग जुलाई में शुरू होगी। “शूटिंग जुलाई में शुरू होगी जब त्रिशा लियो को पूरा कर लेगी। जबकि वह मुख्य भूमिका निभाती हैं, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ उद्योगों के प्रमुख अभिनेताओं के साथ भी बातचीत चल रही है, जो महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाएंगे। यह फिल्म वेल्स फिल्म इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा निर्मित है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।”
तृषा वर्तमान में लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित लियो पर काम कर रही है, और अपनी अगली फिल्म द रोड की रिलीज़ का इंतजार कर रही है, जिसे अरुण वसीगरन द्वारा निर्देशित किया गया है। अभिनेता, जिन्हें उनके प्रशंसकों द्वारा प्यार से दक्षिण की रानी के रूप में संबोधित किया जाता है, के पास वेब श्रृंखला बृंदा भी है जिसका प्रीमियर कुछ महीनों में सोनी लिव में होगा। अटकलें यह भी हैं कि वह अजित की विदा मुयार्ची में महिला प्रधान भूमिका निभाने के लिए बातचीत कर रही हैं।
और भी

निक जोनास को प्रियंका के दोस्तों ने हिंदी में सिखाये "अपशब्द"

बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा से शादी करने के बाद निक जोनास का कई बार भारत आना हो चुका है। उन्होंने कई दफा कहा है कि उन्हें यहां बहुत प्यार मिलता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भारत में उन्हें 'नेशनल जीजू' कहकर बुलाया जाता है और उन्हें ये पसंद है। इतना ही नहीं, बल्कि अपने इंटरव्यू के दौरान, निक जोनास ने खुलासा किया कि जब वह पहली बार प्रियंका के साथ भारत आए थे, तो उन्हें उनके दोस्तों ने हिंदी में "अपशब्द" सिखाए थे। लेकिन उन्हें किसी भी शब्द का मतलब नहीं बताया गया था।
जब निक जोनस से पूछा गया कि क्या उन्होंने हिंदी में कुछ बोलना सीखा है तो उन्होंने कहा, "हां, थोड़ा बहुत। उसके (प्रियंका चोपड़ा के) दोस्तों ने मुझे सभी बुरी चीजें, बुरे शब्द सिखा दिये थे, जब मैं पहली बार वहां गया था। उन्होंने मुझे नहीं बताया कि मैं क्या कह रहा था। लेकिन, बाद में मैं समझ गया था।" अब मैं हिंदी बेहतर समझता हूं निक ने कहा कि अब वह हिंदी वाक्यों को बेहतर ढंग से समझते हैं और वह उन शब्दों पर अधिक ध्यान देते हैं जिन्हें वे जानते हैं। उन्होंने कहा, "अब कुछ चीजें हैं जो मैं समझता हूं और कुछ चीजों को एक साथ जोड़ता हूं। खासकर मैं सिर्फ उन शब्दों को सुनता हूं, जो मुझे पता हैं, जो ज्यादातर खाने के नाम हैं (हंसते हुए).. जैसे पनीर और रायता।" उन्होंने कहा कि अमेरिका में कुछ स्पॉट हैं जहां वह और प्रियंका भारतीय खाने के लिए जाते हैं। निक बोले- "न्यूयॉर्क में अब प्रियंका ने नया रेस्तरां ही शुरु कर लिया है- सोना, जिसमें एक ट्विस्ट के साथ वास्तव में स्वादिष्ट भारतीय खाना मिलता है.."
और भी

एफटीआईआई में दिखाई जाएगी 'द केरला स्टोरी'

मुंबई। 'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं ने घोषणा की है कि फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के छात्रों के लिए फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी।
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित, "द केरल स्टोरी" में दर्शाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा धर्मांतरण और भर्ती के लिए मजबूर किया गया था। इसे विपुल शाह की सनशाइन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।
“हम वहां अपने ही लोगों से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह उद्योग का भविष्य है जो FTII में तैयार हो रहा है। यह देखना बहुत दिलचस्प और रोमांचक होगा कि वे 'द केरला स्टोरी' को कैसे देख रहे हैं और वे इसके बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने क्या समझा है और उनका क्या नजरिया है, जो भविष्य का नजरिया है। यह मजेदार होने वाला है, ”शाह ने एक बयान में कहा।
देश में राजनीतिक विमर्श का ध्रुवीकरण करने वाली यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
पश्चिम बंगाल सरकार ने समुदायों के बीच तनाव को देखते हुए 8 मई को फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था। तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति और खराब दर्शकों की संख्या का हवाला देते हुए 7 मई से इसकी स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला किया था।
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश पर रोक लगा दी और तमिलनाडु से फिल्म देखने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।
'द केरला स्टोरी' में अदा शर्मा, अभिनेत्री योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी मुख्य भूमिका में हैं। शाह रचनात्मक निर्देशक और फिल्म के सह-लेखक के रूप में भी काम करते हैं।
फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
और भी