फटा-फट खबरें

CGPSC ने जारी किया परीक्षा परिणाम, रायगढ़ की सारिका मित्तल बनी टॉपर

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने बुधवार रात राज्य सेवा (PCS) परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर शुभम देव हैं. जबकि तीसरे स्थान पर श्रेयांश पतेरिया ने जगह बनाई है. इस बार टॉप-10 में 6 बेटियां शामिल हैं. वहीं DSP पद के लिए महिला उम्मीदवार सुमन जायसवाल ने टॉप किया है.
पीसीएस 2022 की टॉपर रही सारिका मित्तल रायगढ़ जिले के वृंदावन कॉलोनी की रहने वाली है. उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा रायगढ़ जिंदल स्कूल से हासिल की है. सारिका दिल्ली के किरोड़ी मल यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई की और उसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गई. बता दें कि सारिका ने अपने दूसरे प्रयास में ही पहली रैंक हासिल की है. 
बात दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य के साल 2022 में 19 विभागों में 210 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. इस परीक्षा में 3095 अभ्यार्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए थे. जिसकी लिखित परीक्षा 15 जून से 18 जून, 2023 को आयोजित की गई थी. इसके बाद में 625 अभ्यार्थियों को इंटरव्यू के चयनित किया गया था. हालांकि इंटरव्यू में कुल 621 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.
 
और भी

दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

  • चिकित्सीय आधार पर छूट का आदेश वापस
पटना। बिहार बोर्ड ने अब स्वास्थ्य के आधार पर बच्चों को उपस्थिति में दी जाने वाली 15 प्रतिशत छूट के निर्णय को वापस ले लिया है। अब चिकित्सीय आधार पर स्कूली बच्चों को कोई छूट नहीं मिलेगी। 75 प्रतिशत उपस्थिति को पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया गया है। खासकर 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए यह बेहद जरूरी है। दसवीं और 12वीं का बोर्ड परीक्षा होता है। अगर 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं रही तो दोनों में से किसी भी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिहार बोर्ड, पटना ने पूर्व में जारी अपने ही अधिसूचना को वापस ले लिया है। जिले के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस नए आदेश को सख्ती के साथ लागू करने का निर्देश बिहार बोर्ड ने दिया है। नए आदेश के तहत राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9वीं,10वीं, 11वीं और 12वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। तभी 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। वहीं जो बच्चे 15 दिन तक स्कूल से गायब रहेंगे उन पर स्कूल प्रशासन की नजर रहेगी।
और भी

नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए 5 सितंबर तक च्वॉइस फिलिंग

  • जानिए कब आएगा रिजल्ट
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा यूजी काउंसलिंग (NEET UG 2023) के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण विंडो आज दोपहर 12 बजे बंद हो चुकी है। एमबीबीएस, बीडीएस कार्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों पर प्रवेश पाने के इच्छुक पंजीकृत उम्मीदवारों के पास च्वॉइस फिलिंग के लिए कल, यानी 5 सितंबर तक का समय है। संबंधित अन्य काम की जानकारी नीचे पढ़ें।
नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड 3 के लिए विकल्प भरना 5 सितंबर को समाप्त होगा। सीट आवंटन की प्रक्रिया 6 सितंबर से 7 सितंबर के बीच की जाएगी। एमसीसी 8 सितंबर को नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम घोषित करेगा।
ऐसे करें पंजीकरण-
आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जाएं।
यूजी मेडिकल टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरें और मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 का शेड्यूल-
काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण की शुरूआत 31 अगस्त को हुई थी। रजिस्ट्रेशन करने की समय सीमा आज दोपहर 12 बजे तक थी। च्वॉइस फिलिंग 1 से 5 सितंबर तक खुली है। सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 6 से 7 सितंबर के बीच होगी। रिजल्ट 8 सितंबर को आएगा। डॉक्यूमेंट अपलोडिंग 9 सितंबर को होगी। इसके बाद आवंटित उम्मीदवारों को 10 से 18 सितंबर के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी। आगे की प्रक्रिया 19 और 20 सितंबर को होगी। 
और भी

अगले महीने इन तिथियों पर होगी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2023) की तिथियों की घोषणा कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट - upsssc.gov.in पर उपलब्ध अधिसूचना में परीक्षा तिथियों के बारे में बताया गया है। अधिसूचना के मुताबिक UPSSSC PET 2023 परीक्षा 28 और 29 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड कब जारी होगा?-
आयोग ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि प्रारंभिक अर्हता की लिखित परीक्षा 28 अक्तूबर 2023 (शनिवार) एवं 29 अक्तूबर 2023 (रविवार) को आयोजित होनी प्रस्तावित है, जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में, उम्मीदवारों को उचित समय पर वेबसाइट के माध्यम से अलग से सूचित किया जाएगा।
6 सितंबर तक करें फॉर्म को संपादित-
यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 के लिए पंजीकरण 30 अगस्त को बंद हो गए थे। उम्मीदवार 6 सितंबर तक पीईटी 2023 आवेदन पत्र को संपादित कर सकते हैं। छात्र पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पते को छोड़कर किसी भी फील्ड को संपादित कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
आवेदन पत्र को ऐसे करें संपादित-
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - upsssc.gov.in पर जाएं।
- “Modify submitted application” लिंक पर क्लिक करें
- अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
- आवश्यक फील्ड संपादित करें।
- आवेदन पत्र की समीक्षा करें और सेव करें।
और भी

RBSE छात्र स्क्रूटनी के लिए कल से करें आवेदन

  • अंतिम तिथि 8 सितंबर 2023
अजमेर। अजमेर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा वर्ष 2023 माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक (विज्ञान, कला एवं वाणिज्य वर्ग), वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका के जारी किए परिणाम के बाद स्टूडेंट्स आंसर बुक संवीक्षा एवं स्कैन प्रति प्राप्त करने के लिए कल से आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि 8 सितम्बर 2023 रखी गई है। बोर्ड की ओर से इसके लिए निर्धारित शुल्क तीन सौ रुपए प्रति विषय रखा गया है। सामान्य शुल्क के साथ 8 सितम्बर तक स्टडूेन्ट्स आवेदन कर सकते है। 13 सितम्बर तक विलम्ब शुल्क 600 रुपए के साथ आवेदन कर सकेंगे। ई-मित्र पर अथवा स्वयं के स्तर पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। पूरक परीक्षा दिनांक 3 अगस्त से 5 अगस्त तक आयोजित की गई थी । माध्यमिक में 35 हजार 149, उच्च माध्यमिक (विज्ञान, कला एवं वाणिज्य वर्ग में 20 हजार 239, वरिष्ठ उपाध्याय में 249 एवं प्रवेशिका में 419 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने शुक्रवार को कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए 533 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कॉलेज शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन के 247, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर) के 247 और असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस) के 39 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। हालांकि अभी एग्जाम डेट का ऐलान नहीं किया है। कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 600 रुपए।राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगों के लिए 400 रुपए।
और भी

एनसीईआरटी को दिया जाएगा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

  • शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को यह घोषणा की है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, यानी एनसीईआरटी को अब डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा है। मंत्री ने एनसीईआरटी के 63वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन के दौरान यह घोषणा की।
एनसीईआरटी स्कूली शिक्षा के लिए शीर्ष संगठन के रूप में कार्यरत संस्थान है। एनसीईआरटी देश में शैक्षिक अनुसंधान और नवाचार, पाठ्यक्रम विकास, पाठ्य और शिक्षण-सीखने की सामग्री के विकास सहित विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का संचालन करती है।
और भी

RTI तृतीय चरण की लॉटरी एवं आबंटन 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर को

  • स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया 02 से 05 सितम्बर तक 
रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) अंतर्गत रिक्त सीटों पर तृतीय चरण की लॉटरी 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर को निकाली जाएगी। लॉटरी से आबंटन के बाद स्कूलों में दाखिला की प्रक्रिया 02 सितम्बर से 05 सितम्बर तक होगी।
गौरतलब है कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत वर्तमान में वर्ष 2023-24 में प्रदेश के निजी विद्यालयों में प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। प्रक्रिया के तहत क्रमशः दो चरणों मंे लॉटरी की प्रक्रिया की गई है, परन्तु दो चरणों की लॉटरी के उपरंात भी निजी विद्यालयोें में सीट रिक्त रह गई है। पालकों एवं विभिन्न माध्यमों से इन रिक्त सीटों को भरने के लिए प्रति चरण की लॉटरी किए जाने के संबंध मंे अनुरोध किया जा रहा है। ऐसी रिक्त सीटों को भरने के लिए नवीन आवेदन न लेते हुए शेष बचे आवेदनों पर तृतीय चरण की लॉटरी करने का निर्णय लिया गया है। 
संचालक लोक शिक्षण श्री सुनील जैन ने इस संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा को अपने अधीनस्थ जिलों में संबंधितों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तृतीय चरण की लॉटरी पूर्व यदि पोर्टल, पालकों, आवेदनों, सीटों से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो तत्काल उच्च कार्यालय को ई-मेल पता मकनण्तजम.बह/दपबण्पद पर अवगत कराए। स्मरण रहे, लॉटरी उपरांत प्राप्त पत्रों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। अतः तृतीय चरण की लॉटरी के लिए जिले में संचालित समस्त अशासकीय विद्यालयों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
और भी

इन्सपायर योजना छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

  • कटआफ अंक 412 (82.4 प्रतिशत)
रायपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा बेसिक साइंस में उच्च अध्ययन के लिए इन्सपायर योजना छात्रवृत्ति हेतु छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के टॉप 1 प्रतिशत विद्यार्थियों से चयन किया जाता है। वर्ष 2023 में कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के टॉप 1 प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए कट आफ माक्स-412 (82.4 प्रतिशत) है। छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए 412 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in से एडवाईजरी नोट डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के लिए भारत सरकार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पोर्टल www.online-inspire.gov.in द का उपयोग किया जाए। 
और भी

नर्सिंग कोर्स में प्रवेश : फॉर्म भरने की तिथि 27 अगस्त तक बढ़ी

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय और निजी काॅलेजों में वर्ष 2023 शैक्षणिक सत्र में विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 27 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। अब इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन ऑनलाइन 27 अगस्त की शाम पांच बजे तक भर सकते हैं। पहले यह तिथि 24 अगस्त, 2023 निर्धारित थी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा इन ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के माध्यम से बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.cgdme.in पर लाॅग इन कर आवेदन भर सकते हैं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग नर्सिंग पाठ्यक्रम काउसलिंग समिति के अध्यक्ष डाॅ. देवप्रिय रथ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के साथ ही संस्था का चयन भी करना होगा। संस्था चयन के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
अभ्यर्थिंयों को ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद लाॅक और सबमिट करने के बाद भी अंतिम तिथि तक परिवर्तन की सुविधा रहेगी। ऐसे आवेदनों में परिवर्तनों के लिए एडिट शुल्क 1,000 रुपये अतिरिक्त जमा करना होगा. एडिट करते समय ई-मेल और मोबाइल नंबर परिवर्तनीय नहीं होंगे। स्कूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 और संशोधन नियम 2022 के प्रावधानों के तहत की जाएगी. इस संबंध में विस्तृत जानकारी, काउसलिंग, आवंटन आदि चिकित्सा शिक्षा विभाग के वेबसाइट www.cgdme.in पर भी प्राप्त की जा सकती है।
और भी

CS प्रोफेशनल एग्जाम के नतीजे हुए घोषित

  • ये हैं टॉप 10 स्टूडेंट्स
दिल्ली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आइसीएसआइ) द्वारा प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कोर्सेस की जून परीक्षाओं के लिए नतीजों की घोषणा आज यानी शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को कर दी गई है। सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2023 सुबह 11 बजे घोषित हुआ। सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2023 को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर एक्टिव होने वाले लिंक से देखें।
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आइसीएसआइ) द्वारा प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कोर्सेस की जून परीक्षाओं के लिए नतीजों की घोषणा आज यानी शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को कर दी गई है। सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2023 सुबह 11 बजे घोषित हुआ। सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2023 को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर एक्टिव होने वाले लिंक से देखें।
कंपनी सेक्रेट्री जून 2023 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। सीएस प्रोफेशनल जून 2023 एग्जाम रिजल्ट की घोषणा आइसीएसआइ द्वारा कर दी गई। ऐसे में स्टूडेंट्स का इंतजार समाप्त हो गया है। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आइसीएसआइ) द्वारा जून 2023 सत्र के लिए आयोजित प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज यानी शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 को की गई। संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2023 की घोषणा आज सुबह 11 बजे की जानी थी। साथ ही, संस्थान द्वारा सूचना के मुताबिक जून 2023 प्रोफेशनल परीक्षाओं में राशी अम्रुत परख ने टॉप किया है। इसके बाद सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2023 को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा।
टॉप 10 स्टूडेंट्स-
राशी अम्रुत परख, जेनी दीपेन पंचमतिया, मान्या श्रीवास्तव, निराली लखुभाई चावड़ा, कृष्ण कुमारी पाल, दोधिया मोहम्मद शेजान शब्बीर अली, रजनी राजेंद्र झा, रीतिका, अंशिका पाल, आर्य संदीप नागरकर/पलक राय।
कहां और कैसे करें CS प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव रिजल्ट चेक-
ऐसे में जो उम्मीदवार इन कोर्सेस के लिए जून 2023 में आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए आइसीएसआइ सीएस रिजल्ट 2023 को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपनी सम्बन्धित परीक्षा को सेलेक्ट करते हुए अपना रोल नंबर और 17 डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद स्टूडेंट्स को सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए
ऐसे मिलेगी मार्कशीट-
सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2023 और सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि आइसीसएसआइ द्वारा सफल घोषित छात्र-छात्राओं के लिए मार्कशीट जारी की जाएगी। संस्थान की अधिसूचना के अनुसार एग्जीक्यूटिव कोर्स के लिए ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाएंगे। वहीं, प्रोफेशनल कोर्स के लिए छात्र-छात्राओं को रिजल्ट-कम-मार्कशीट की हार्डकॉपी उनके पंजीकृत पते पर आइसीएसआइ द्वारा प्रेषित की जाएगी। यदि किसी छात्र या छात्रा को मार्कशीट 30 दिनों के भीतर प्राप्त नहीं होती है, तो उसे संस्थान द्वारा जारी ईमेल आइडी exam@icsi.edu पर मेल करना होगा।
और भी

नेशनल मेडिकल कमिशन के फैसले का डॉक्टरों ने किया स्वागत

रायपुर। नेशनल मेडिकल कमिशन ने डॉक्टरों को जेनरिक दवाएं अनिवार्य रूप से लिखने के नियम पर रोक लगा दी है. एनएमसी ने डॉक्टरों के फार्मा कंपनियों से गिफ्ट न लेने और फार्मा कंपनियों द्वारा प्रायोजित सम्मेलनों में भाग न लेने के नियम को भी स्थगित कर दिया है. डॉक्टरों फैसले का स्वागत किया है.
डॉक्टरों के कड़े विरोध के बाद ये आदेश अगले नोटिफिकेशन तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले डॉक्टरों के लिए एनएमसी ने नए नियम बनाकर कहा था कि डॉक्टरों को जेनरिक दवाएं लिखनी होंगी. ऐसा न करने पर उन्हें सजा दी जाने ती बात कही गई थी थी.
और भी

बी.टेक खाद्य प्रौद्योगिकी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम एक नया अवसर

  • खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं विद्यार्थी
रायपुर। भारत के शिक्षा परिदृश्य में पिछले कुछ वर्षों में काफी बदलाव आया है। युवा विद्यार्थी आज ज्ञानोन्मुखी शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के स्थान पर रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को प्राथमिकता देने लेगे हैं। देश में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों का महत्व दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी भी एक ऐसा पाठ्यक्रम है जिसमें रोजगार-व्यवसाय की बेहतर संभावनाएं हैं। विगत कुछ वर्षो में खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी से संबंधित उपक्रम एक बडे एवं विस्तृत रूप में सामने आये हैं। सर्वेक्षण के द्वारा यह मालूम किया गया है कि प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होने से एवं बदलते समय के अनुसार व्यस्त जिन्दगी में शहरी लोगो की जीवन शैली में प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों की मांग में लगातार बढोतरी हो रही है। इस प्रकार की स्थिति से हमारा प्रदेश भी अछूता नहीं है।
छत्तीसगढ प्रदेश में विभिन्न फसलों, सब्जियों, फलों एवं लघु अनाज एवं वनोपज की प्रचुरता को देखते हुए इस प्रदेश में भी खाद्य प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रसंस्करण की तकनीकों का उपयोग करते हुए अनेक प्रकार के डब्बा बंद, प्रसंस्कृत उत्पाद, इंस्टैन्ट/रेडी टू इट प्रकार के खाद्य व्यंजनों का निर्माण आसानी से किया जा सकता हैं। समय की कमी से लोग आज कल डब्बा बंद, प्रसंस्कृत उत्पाद, इंस्टैन्ट/रेडी टू इट प्रकार के खाद्य व्यंजनों को वरीयता दे रहें हैं। फसल और फल सब्जियों का उत्पादन लगातार बढता जा रहा हैं एवं उनकी खपत उस मौसम में न होने के कारण अधिकांश समय कृषकों को हानि की संभावना होती हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिये इन फसलों, फल, सब्जियों में खाद्य प्रौद्योगिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण की तकनीकों का उपयोग करके इनसे मूल्यवर्धित उत्पादों का निर्माण किया जा सकता है जिसे कि गैरमौसमी समयकाल में आसानी से उपयोग किया जा सकता है एवं ऐसा करने से कृषक समुदाय को आर्थिक लाभ आवश्यक रूप से प्राप्त होगा। इन फसलों से मूल्यवर्धित पदार्थ बनाने से प्रदेश के किसानो, युवाओं, महिला स्व सहायता समूहों को रोजगार प्राप्त करने में भी आसानी होगी। आशय यह है कि खाद्य प्रौद्योगिकी आधारित प्रसंस्करण के कार्य भविष्य के लिये अत्यंत उपयोगी हैं एवं इस क्षेत्र के बहुमुखी विकास हेतु मानव संसाधन का विकास करना अति आवश्यक है। भारत में कई राज्यों ने इस विषय की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने प्रदेशों जैसे महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश आदि प्रदेशों में या तो अनुसंधान केन्द्र प्रारंभ किये गये या बी. टेक. (खाद्य प्रौद्योगिकी) के शैक्षणिक संस्थान प्रारंभ किये गये।
छत्तीसगढ राज्य में भी खाद्य प्रौद्योगिकी के महत्व को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर में वर्ष 2020 से प्रारंभ किया है। इस 4 वर्षीय पाठयक्रम के पश्चात बी.टेक. (फूड टेक्नालाजी) की उपाधि प्रदान की जाती है। इस पाठ्यक्रम की प्रति सेमेस्टर फीस लगभग 15 हजार गैर छात्रावास विद्यार्थी हेतु निर्धारित है। फीस इसका सिलेबस भारतीय भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई.सी.ए.आर.) नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित हैं। इस बी.टेक. (फूड टेक्नालाजी) कोर्स की 36 सीटों में प्रवेश हेतु विद्यार्थी को गणित, भौतिक, रसायन विषय के साथ 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं तथा व्यापम छत्तीसगढ द्वारा आयोजित पी.ई.टी. की परीक्षा में प्रावीणता के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। वर्ष 2023-24 में इस पाठयक्रम में प्रवेश हेतु ऑनईन काऊंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु ूूूण्पहाअण्ंबण्पद  का भ्रमण कर सकते हैं। प्रवेश संबंधी जानकारी हेतु 9425525249 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। इस 4 वर्षीय पाठयक्रम के दौरान विद्यार्थियों को खाद्य अभियांत्रिकी, खाद्य प्रौद्योगिकी, खाद्य रसायन, खाद्य माइक्रोबायोलाजी, खाद्य व्यापार प्रबंधन, खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता जॉच से संबंधित विषयों को महत्व के अनुसार शिक्षण एवं प्रायोगिक कार्य हेतु अलग-अलग घण्टे निर्धारित किये गये हैं। अंतिम वर्ष के विद्यार्थीयों को खाद्य प्रौद्योगिकी से संबंधित संस्थानों/केन्द्रों/इंडस्टीज जैसे बेकरी उद्योग, रेडी-टू- ईट फूड, विभिन्न प्रकार के बेवरेजेज, खाद्यान्नों की पिसाई यूनिट, खाद्य तेल से संबंधित उद्योग, फल और सब्जी के विभिन्न मुल्यवर्धित पदार्थ तथा इनकी पैकेजिंग, दुग्ध एवं दुग्ध-निर्मित उत्पाद, अनाज प्रसंस्करण, कन्फेक्शनरी, चॉकलेट, सोया-निर्मित उत्पाद, नमकीन, स्नैक्स, चिप्स, बिस्कुट, तरह तरह के मसाला उद्योग में प्रशिक्षण हेतु अनुलग्न किया जावेगा एवं संतोषजनक प्रशिक्षण के पश्चात विद्यार्थी उपाधि हेतु योग्य होगा। बी.टेक (फूड टेक्नालाजी) स्नातक खाद्य प्रसंस्करण/खाद्य प्रौद्योगिकी संबंधित क्षेत्र के शासकीय/निजी संस्थान/उपक्रम में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं तथा देश/विदेश के अनेक विश्वविद्यालयों/संस्थानों में उच्च अध्ययन हेतु प्रवेश ले सकते हैं।
और भी

नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय और निजी कॉलेजों में वर्ष 2023 शैक्षणिक सत्र में विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 27 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। अब इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन ऑनलाईन 27 अगस्त शाम 5 बजे तक भर सकते हैं। पहले यह तिथि 24 अगस्त निर्धारित थी। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इन ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों के माध्यम से बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाइटwww.cgdme.inपर लॉगइन कर आवेदन भर सकते हैं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग नर्सिंग पाठ्यक्रम काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष डॉ. देवप्रिय रथ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को एक हजार रूपये और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच सौ रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन के साथ ही संस्था का चयन भी करना होगा। संस्था चयन के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थिंयों को ऑनलाईन आवेदन भरने के बाद लॉक और सबमिट करने के बाद भी अंतिम तिथि तक परिवर्तन की सुविधा रहेगी। ऐसे आवेदनों में परिवर्तनों के लिए एडिट शुल्क एक हजार रूपये अतिरिक्त जमा करना होगा। एडिट करते समय ई-मेल और मोबाईल नम्बर परिवर्तनीय नहीं होंगे। स्कूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 और संशोधन नियम 2022 के प्रावधानों के तहत की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, काउसलिंग, आबंटन आदि चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाइटwww.cgdme.inपर भी प्राप्त की जा सकती है।
और भी

राज्य के 13 विश्वविद्यालय में वेतन भुगतान के लिए 367 करोड रु. जारी

पटना। बिहार के सभी 13 विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए 2362 करोड़ 27 लाख की राशि वेतन और पेंशन मद में शिक्षा विभाग ने स्वीकृति दी है। सबसे अधिक मगध विश्वविद्यालय के लिए 367 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई है। शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षा मित्र कर्मचारियों के लिए जो राशि स्वीकृत की है, वह वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए है। इसमें वेतन मद में 1132 करोड़ पांच लाख और पेंशन मद में 1230 करोड़ की राशि शामिल है। विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ता जून और जुलाई माह के वेतन के साथ मिलेगी। 
विश्वविद्यालय को स्वीकृत की गई राशिः जिन विश्वविद्यालयों के राशि मिलेगी उनमें पटना विश्वविद्यालय को 178 करोड़, मगध विश्वविद्यालय को 367 करोड़, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को 354 करोड़, जे पी विश्वविद्यालय को 145 करोड़, वीर कुंवर सिंह विवि को 165 करोड़, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को 168 करोड़, टीएम बीयू को 245 करोड़। मिलेगा। इसके अलावा एलएनएमयू को 264 करोड़, केएसडीएस को 86 करोड़, अरबी फारसी विश्वविद्यालय को 66 करोड़, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को 264 करोड़, पूर्णिया विश्वविद्यालय को 57 करोड़ और मुंगेर विश्वविद्यालय को 58 करोड़ की राशि वेतन के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
और भी

इंजीनियर परीक्षा का पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

रांची। झारखंड में जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड दीपक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत सिलाव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में छिपा था। झारखंड से गई पुलिस टीम ने बिहार पुलिस की मदद से उसे पकड़ा। उसकी गिरफ्तारी के दौरान गांव के कई लोगों ने विरोध भी किया। बिहारशरीफ सिविल कोर्ट में पेशी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया जा रहा है।
बता दें कि राज्य में जूनियर इंजीनियरों के 1289 पदों पर नियुक्ति के लिए बीते साल 3 जुलाई को झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की ओर से परीक्षा ली गई थी। बाद में यह बात सामने आई थी कि इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इसके बाद आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी। जेएसएससी ने इस मामले में राज्य भर से कई शिकायतें मिलने के बाद रांची के नामकुम थाने में बीते साल 15 जुलाई को एफआईआर दर्ज करायी थी।
इस मामले में डीजीपी के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई। टीम अब तक उड़ीसा के एक शख्स रंजीत कुमार और पटना के विद्यापुरी निवासी अभिषेक कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांच के दौरान पाया गया कि नालंदा का दीपक श्रीवास्तव इस मामले का मास्टरमाइंड है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी। इस मामले में पेपर सेट करने वाली एजेंसी की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।
और भी

एमडी, एमएस और एमडीएस के लिए 208 सीटें आवंटित

  • NEET PG काउंसलिंग
उत्तराखंड। नीट पीजी के लिए राज्य भर से कुल 855 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 739 एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बुधवार को नीट पीजी काउंसलिंग के पहले चरण के तहत एमडी, एमएस, एमडीएस के लिए 208 सीटें आवंटित कीं। छात्र आवंटित सीटों पर 20 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी बची हुई सीटों के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग आयोजित करेगी।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. आशीष उनियाल ने बताया कि नीट पीजी के लिए प्रदेश भर से कुल 855 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 739 ने विकल्प भरा और 132 ने नहीं भरा। पहले चरण की काउंसलिंग में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में 16, हल्द्वानी में 21 और श्रीनगर में 16 सीटें आवंटित की गईं।
हिमालयन मेडिकल कॉलेज, जौलीग्रांट में कुल 85 सीटें आवंटित की गईं, जिनमें 53 अखिल भारतीय कोटा सीटें और 32 राज्य कोटा सीटें शामिल हैं। एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में, 57 सीटें आवंटित की गईं, जिनमें अखिल भारतीय कोटा के तहत 36 और राज्य कोटा के तहत 21 सीटें शामिल हैं। सीमा डेंटल कॉलेज को एमडीएस में 13 सीटें आवंटित की गई हैं। उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में कोई सीट आवंटित नहीं की गई। उन्होंने बताया कि अब विद्यार्थियों को आवंटित सीटों पर 20 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा।
एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एमबीबीएस, बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी है। इसके लिए 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की जा सकती है। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ. उनियाल के मुताबिक, जो छात्र पहले चरण में प्रवेश लेने के बाद बिना जमा राशि जब्त किए आवंटित सीट छोड़ना चाहते हैं, उन्हें पहुंचना होगा। 21 अगस्त शाम 5 बजे तक कॉलेज जाकर सीट छोड़ने की सूचना दें। इसके बाद किसी को भी सीट छोड़ने की इजाजत नहीं होगी.
और भी

CGPSC Mains का Result जारी, इंटरव्यू के लिए 625 अभ्यर्थियों का चयन

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी (मेन) की लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। सीजीपीएससी (मुख्य) परीक्षा-2022 में सलेक्ट अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की डेट और डीटेल जानकारी सूचना आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी। राज्य सेवा परीक्षा-2022 के अंतर्गत विभिन्न 19 सेवाओं के लिए कुल-210 पद के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। राज्य सेवा परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल-3095 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा परीक्षा-2022 के लिए प्रावधिक आधार पर सलेक्ट किया था। राज्य सेवा परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17 और 18 जून 2023 को किया गया था। मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 625 अभ्यर्थियों को प्रावधिक आधार पर इंटरव्यू के लिए सलेक्शन किया गया था।
इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर लिंक का प्रयोग कर ऑनलाईन दर्ज करना होगा। ऑनलाइन अग्रमान्यता अंकित करने के लिए डेट अलग से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार दिनांक से एक दिन पूर्व मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिनांक के एक दिन पूर्व दस्तावेज सत्यापन नहीं कराएंगे, उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।
और भी

देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पांडुलिपि अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम

नई दिल्ली। देशभर के विश्वविद्यालयों व विभिन्न कॉलेजों में पांडुलिपि अध्ययन के लिए कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए यूजीसी ने एक पैनल का गठन किया है जिसमें कुल 11 सदस्य होंगे।
पांडुलिपि पर आधारित यह पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप होगा। यूजीसी के मुताबिक पांडुलिपि आधारित यह पाठ्यक्रम छात्रों को विशेषज्ञता या ऐच्छिक विषय के रूप में उपलब्ध कराया जा सकता है। शब्दावली में, 'पांडुलिपि' का अर्थ हस्तलिखित दस्तावेजों के उपयोग के माध्यम से इतिहास और साहित्य का अध्ययन है।
वहीं 'पुरालेख' शास्त्रीय और मध्ययुगीन काल में प्राचीन लेखन प्रणालियों या शिलालेखों का अध्ययन है। यूजीसी के मुताबिक मॉडल पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के पूर्व निदेशक प्रफुल्ल मिश्रा की अध्यक्षता में ग्यारह सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है। इसमें आईआईटी-मुंबई के प्रोफेसर मल्हार कुलकर्णी, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज के वसंत भट्ट और एनसीईआरटी में संस्कृत के प्रोफेसर जतींद्र मोहन मिश्रा शामिल हैं।
यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदेश कुमार के मुताबिक भारतीय पांडुलिपियों का संरक्षण देश की विविधता को बनाए रखता है और बढ़ाता भी है। यह विरासत की गहरी समझ में योगदान देता है, जो सदियों पुराने ज्ञान, विचारों, विश्वासों और अतीत की प्रथाओं को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि ये पांडुलिपियां भारत के इतिहास, बौद्धिक योगदान और परंपराओं में अमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान करती हैं। यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा कि हमें सांस्कृतिक खजाने की रक्षा करने, अकादमिक अनुसंधान को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने की क्षमता के लिए भारतीय पांडुलिपि विज्ञान का समर्थन करना चाहिए।
यूजीसी के अध्यक्ष के मुताबिक वर्तमान में, भारत के राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन (एनएमएम) के पास 80 प्राचीन लिपियों में अनुमानित 10 मिलियन पांडुलिपियां हैं, जो ताड़ के पत्ते, कागज, कपड़े और छाल जैसी सामग्रियों पर लिखी गई हैं। इनमें से 75 प्रतिशत पांडुलिपियां संस्कृत में हैं, और 25 प्रतिशत क्षेत्रीय भाषाओं में हैं।
यूजीसी ने इस संबंध में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन को एक प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव में कहा है कि पांडुलिपि विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के मानकीकरण के लिए समिति का गठन किया गया है। पत्र में यूजीसी की ओर से कहा गया है कि समिति से दोनों विषयों के पाठ्यक्रमों के लिए एक मॉडल पाठ्यक्रम विकसित करने की उम्मीद है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh