फटा-फट खबरें

पुस्तकालय महोत्सव का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति, 5-6 अगस्त को होगा कार्यक्रम

  • वन नेशन-वन डिजिटल लाइब्रेरी
नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय पांच और छह अगस्त को पुस्तकालयों की बंद अलमारी से किताबों की विरासत को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पहली बार दो दिवसीय पुस्तकालय महोत्सव 2023 का आयोजन कर रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुस्तकालयों के विकास और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए इस अनूठे महोत्सव का उद्घाटन करेंगी, जबकि समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद रहेंगे।
संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि देशभर की छोटी-बड़ी सभी पुस्तकालय, उनकी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक किताबों की विरासत, पत्र, पांडुलिपियों को सहेजने और उसे आम लोगों तक पहुंचाने के मकसद से वन नेशन-वन डिजिटल लाइब्रेरी की तैयारी चल रही है। इसी के तहत नीति आयोग पीएम के वन नेशन -वन डिजिटल लाइब्रेरी मिशन के पहले चरण में केंद्र सरकार के सभी पुस्तकालयों की एक संघ सूची बना रहा है। संस्कृति मंत्रालय को इस एमओसी के तहत पुस्तकालयों पर राष्ट्रीय मिशन के काम की जिम्मेदारी मिली है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुस्तकालय महोत्सव 2023 ज्ञान और कल्पना का जश्न मनाता है।
पुस्तकालय पांडुलिपियों को संरक्षित करते हैं और इतिहास और असीमित भविष्य के बीच की खाई को पाटते हैं। हमारी डिजिटल लाइब्रेरी पहल बाधाओं को तोड़ती है, सभी नागरिकों को ज्ञान तक पहुंच के साथ सशक्त बनाती है। महोत्सव पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण पर बातचीत शुरू करने के लिए दुनिया भर के प्रतिष्ठित पुस्तकालयों के बारे में जानकारी देगा। दरअसल, पुस्तकालयों की परिवर्तनकारी शक्ति और वन नेशन- वन डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा दिए जाने वाले असीमित अवसरों को अपनाना है। पुस्तकालयों का विकास हमारी प्राथमिकता होगी।
संयुक्त सचिव, मुग्धा सिन्हा ने कहा कि डिजिटल, सोशल मीडिया और नए जमाने की प्रौद्योगिकी ने कहीं भी आराम से पढ़ना आसान बना दिया है पर आने वाले समय में पुस्तकालयों को अपनी दुर्लभ पुस्तकों, पांडुलिपियों और अभिलेखागारों के साथ  मांग कर्ताओं के साथ तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता होगी।
पुस्तकालयों की भी होगी रैंकिंग-
संस्कृति मंत्रालय के सचिव, गोविंद मोहन ने कहा कि विश्वविद्यालयों की तर्ज पर संस्कृति मंत्रालय पुस्तकालयों की रैंकिंग शुरू करने जा रहा है। इसमें 42 मापदंड तैयार किए गए हैं। महोत्सव के दौरान इसकी घोषणा की जाएगी। इसमें पंचायतों के ग्रामीण, मोबाइल, जिला से लेकर राष्ट्रीय पुस्तकालय भाग ले सकेंगे। इस रैंकिंग के आधार पर पाठकों को पता चलेगा कि कौन सा पुस्तकालय की किस स्तर का है। इस रैंकिंग से इंफ्रास्ट्रक्चर, पाठकों, किताबों की संख्या समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी आम लोगों को मिलेगी। रैंकिंग में जगह बनाने के लिए पुस्तकालय सुविधाओं में इजाफा करेंगे और आम लोगों को सीधे इसका लाभ मिलेगा। वहीं, पुस्तकालय भावनात्मक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं। पुस्तकालयों और संग्रहालयों के बीच गहरा संबंध है और भौतिक और डिजिटल पुस्तकालयों के उचित मिश्रण की भी आवश्यकता है। इस महोत्सव में इन दोनों मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
और भी

मेडिकल दाखिलों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग पंजीकरण शुरू

  • जानें पूरी प्रक्रिया
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने मेडिकल दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2023 तक है। विकल्प भरने और लॉक करने की सुविधा 22 जुलाई से 26 जुलाई, 2023 तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही सीट आवंटन की प्रक्रिया 27 जुलाई से 28 जुलाई, 2023 तक की जाएगी। सीट आवंटन परिणाम 29 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा।
NEET UG 2023 Counselling ऐसे करें पंजीकरण-
सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना पंजीकरण करें और लॉग इन करें।
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
चार राउंड में होगी काउंसलिंग-
इस साल, एमसीसी काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित करेगी। राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और एक वैकेंसी राउंड। एमसीसी पोर्टल में पंजीकरण विकल्प दाखिल करने और दस्तावेजों को अपलोड करने सहित प्रक्रियाओं को ऑनलाइन करना होगा।
इन दस्तावेजों की जरूरत-
नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड
नीट यूजी 2023 स्कोरकार्ड
कक्षा 10 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के लिए)
कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
आईडी प्रमाण (आधार या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
आठ पासपोर्ट आकार के फोटो
अंतरिम आवंटन पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
PwD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

 

और भी

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने NATA चरण-3 का परिणाम घोषित

कॉउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CA) की ओर से पांच वर्षीय पाठ्यक्रम बीआर्क में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा नेशनल एप्टीट्यूटड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) फेज-3 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो अभ्यर्थी तीसरे चरण की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट सीए की ऑफिशियल वेबसाइट nata.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करना होगा। आपको बता दें कि NATA तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई 2023 को किया गया था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे उनको देश के आर्किटेक्चर इंस्टीट्यूट में प्रवेश दिया जाएगा।
रिजल्ट चेक करने के मुख्य बिंदु-
NATA 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.nata.in पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको NATA 2023 Exam-3 Result का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब एक नयी विंडो पर आपको मांगी गयी जानकारी- एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपका रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं और भविष्य के सन्दर्भ के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।
जल्द जारी होगा कॉउंसलिंग शेड्यूल-
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो गए हैं उनको अब कॉउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा। कॉउंसलिंग में अलॉट की गयी सीट के मुताबिक उम्मीदवारों निर्धारित तिथियों में उस संस्थान में रिपोर्ट करके प्रवेश प्राप्त करना होगा। कॉउंसिल ऑफ आर्किटेक्टर की ओर से कॉउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही घोषित कर दिया जायेगा। नेशनल एप्टीट्यूटड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) फेज-3 स्कोरकार्ड की वैधता एक वर्ष तक रहेगी। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर सीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
और भी

टॉपर्स टॉक 21 जुलाई को, युवाओं को मिलेंगे UPSC परीक्षा तैयारी के टिप्स

रायपुर। यदि हमारी शहर के युवा यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएसी-आईपीएस अफसर बनना चाहते है, तो उनके लिए एक सुनहरा अवसर है। हमारे शहर में टॉपर्स टॉक का आयोजन हो रहा है। यह 21 जुलाई सुबह 10 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। उस दिन बैच 2022 के यूपीएससी टॉपर युवाओं के बीच होंगे और अपने सफलता के अनुभव साझा करेंगे।
इस दिन छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षाओं के टॉपर्स से मिलने, बात करने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। यूपीएससी परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर चयनित टॉपर्स रायपुर आ रहें है। यूपीएससी की 2022 सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर इशिता किशोर के साथ सेकेण्ड टॉपर गरिमा लोहिया और नौवाँ स्थान प्राप्त करने वाली कनिका गोयल भी रायपुर आ रहीं हैं। साथ ही 2022 की परीक्षा में 17वीं रैंक पाने वाले अविनाश कुमार, छत्तीसगढ से सर्वाेच्च रैंक पाने वाले अभिषेक चतुर्वेदी और 2021 की परीक्षा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रखर चंद्राकर भी इन टॉपर्स के साथ रहेंगे।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने इस बारे में बताया कि जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर आईएएस, आईपीएस जैसे पदों पर चयनित होने की इच्छा रखने वाले परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए 21 जुलाई को टॉपर्स टॉक आयोजित की जा रही है। दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होने वाली इस टॉपर्स टॉक में स्थानीय प्रतियोगियों को चयनित टॉपर्स से यूपीएससी क्रेक करने की टिप्स मिलेंगी। यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षा को क्रेक करने के लिए पढ़ने के तरीके, पढ़ने का सिलेबस, समय प्रबंधन, दैनिक दिनचर्या से लेकर मनोरंजन, खाने पीने से लेकर अन्य सभी विषयों पर टॉपर्स के सुझाव स्थानीय प्रतिभागियों को मिलेंगे।
डॉ. भुरे ने बताया कि टॉपर्स टॉक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है। राजधानी रायपुर में इस टॉपर्स टॉक से यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए माहौल निर्मित होगा और अधिक से अधिक युवा इन परीक्षाओं के लिए आकर्षित होंगे। टॉपर्स से प्रेरणा और टिप्स लेकर परीक्षाओं की तैयारियों के लिए माहौल बनेगा जिससे छत्तीसगढ़ से देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हो सकेंगे।
और भी

नीट यूजी काउंसलिंग 2023, शेड्यूल जारी

नीट यूजी काउंसिलिंग प्रक्रिया का इंतजार समाप्त हो चुका है। शेड्यूल हाल ही में जारी हो चुका है। वहीं, अब एक दिन बाद यानी कि 20 जुलाई, 2023 से अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। अब ऐसे में, जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में सफल हुए हैं, वे पहले दौर के लिए बीस जुलाई से काउंसिलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी उम्मीदवार
नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड 1 से जुड़ी अहम तिथियां-
राउंड 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत- 20 जुलाई 2023 से शुरू
राउंड 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की लास्ट डेट- 25 जुलाई, 2023
राउंड 1 के लिए विकल्प भरना और लॉक करना: 22 से 26 जुलाई 2023
राउंड 1 के लिए सीट वितरण की प्रक्रिया: 27-28 जुलाई, 2023
राउंड 1 के लिए परिणाम : 29 जुलाई
राउंड 1 के लिए उम्मीदवारों को दस्तावेज 30 जुलाई, 2023 तक एमसीसी पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
राउंड 1 के लिए उम्मीदवारों को संबंधित संस्थानों में ज्वाइनिंग/रिपोर्टिंग की अवधि: 31 जुलाई-4 अगस्त 2023
नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए ऐसे करें आवेदन-
सबसे पहले उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक मिलेगा। इसके बाद, आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें। इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
और भी

एनआईटी समेत 96 कॉलेजों में खाली सीटों के लिए खुलेगी विंडो

  • काउंसलिंग के स्पेशल राउंड होंगे आयोजित
नई दिल्ली। एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी समेत 96 शीर्ष तकनीकी कॉलेजों में खाली सीटों पर दाखिले के लिए एक बार फिर से ऑनलाइन आवेदन विंडो खुलने जा रही है। जिन छात्रों ने अभी तक एक बार भी आवेदन पत्र नहीं भरा है, उनके लिये सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड 2023 (सीएसएबी) तीन अगस्त से दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए छात्रों को तीन अगस्त से सीएसएबी की वेबसाइट पर जाकर स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग भरने के साथ फीस जमा करनी होगी। 
जोसा काउंसलिंग के अध्यक्ष और एनआईटी राउरकेला के निदेशक प्रोफेसर के. उमामेहश्वर राव ने बताया कि सोमवार देर शाम सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड 2023 (सीएसएबी) की वेबसाइट पर नया बुलेटिन अपलोड हो गया है। इसमें छात्रों के लिए चार प्रमुख जानकारियां हैं। आरक्षित वर्ग के जिन छात्रों के पास आरक्षण का लाभ लेने के लिए संबंधित सर्टिफिकेट नहीं थे, उन्हें 30 और 31 जुलाई तक सर्टिफिकेट करने का आखिरी मौका होगा। यदि कोई छात्र इस समय-अवधि में सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाता है तो फिर उसको दाखिले में आरक्षित वर्ग का लाभ नहीं मिलेगा। उसे सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ मेरिट के आधार पर सीट मिलेगी।
10 अगस्त तक कंपार्टमेंट के रिजल्ट आने की संभावना-
एनआईटी, आईआईआईटी समेत 96 शीर्ष तकनीकी कॉलेजों में बीटेक दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अनिवार्य पात्रता मापदंड है। जिन छात्रों ने इस पात्रता मापदंड को पूरा करने के लिए कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट या सप्लीमेंट की परीक्षा दी होगी, उनके पास यह सर्टिफिकेट जमा करने का 12 अगस्त तक आखिरी मौका होेगा। सूत्रों के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड 10 अगस्त तक कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। इसलिए जोसा काउंसलिंग 2023 के तहत छात्रों को 12 अगस्त तक सर्टिफिकेट अपलोड करने का आखिरी मौका होगा। जबकि 14 अगस्त तक ऐसे छात्रों को दाखिला मिलेगा।
तीन से स्पेशल राउंड काउंसलिंग में पंजीकरण-
खाली सीटों की जानकारी तीन अगस्त को सार्वजनिक की जाएंगी। इसी दिन शाम को इन खाली सीटों के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग की विंडो ओपन होगी। अभी तक जिन छात्रों ने जोसा काउंसलिंग में एक बार भी आवेदन नहीं किया होगा, ये भी सात अगस्त तक पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग व फीस भर सकेंगे। आठ को पहले स्पेशल राउंड काउंसलिंग की कटऑफ जारी होगी। इसके बाद 12 अगस्त को दूसरे स्पेशल राउंड काउंसलिंग में पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग व फीस जमा कर सकेंगे। इसके आधार पर 17 अगस्त दाखिला लेना होगा।
और भी

पहले ही प्रयास में स्वाति मीना नाइक ने क्रैक की यूपीएससी

भारत में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा के लिए हर साल आठ से नौ लाख उम्मीदवार शामिल होते हैं, जिसमें से महज 800 ही अंतिम सूची में जगह बना पाते हैं। उनमें से कुछ ऐसे भी उम्मीदवार होते हैं तो तीन-चार प्रयास के बाद इस सूची में जगह बनाने में कामयाब हो पाते हैं, तो वहीं कुछ उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं जो पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास कर जाते हैं। पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास करने वालों में आईएएस स्वाति मीना नाइक भी है, जिन्होंने महज 22 वर्ष की उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की थी।
स्वाति मीना नाइक साल 2008 की मध्य प्रदेश बैच की अधिकारी हैं। सीकर की रहने वाली स्वाति मीना ने साल 2007 में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी। अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) 260 हासिल की थी। अपने बैच में भी वह सबसे कम उम्र वाली आईएएस अधिकारी थीं।
आईएएस स्वाति मीना ने अपनी स्कूली शिक्षा अजमेर से पूरी की थी, इसके बाद उन्होंने अजमेर के ही सोफिया गर्ल्स कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। केवल स्वाति ही नहीं उनकी छोटी बहन 2011 की आईएएफ अधिकारी हैं।
आईएएस स्वाति मीना के पिता आरएएस (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) अधिकारी हैं। उनकी मां डॉ. सरोज मीना एक पेट्रोल पंप चलाती थीं। एक इंटरव्यू के दौरान स्वाति ने बताया था कि उनकी मां उन्हें डॉक्टर बनाना चाहती थीं, लेकिन जब वह आठवीं कक्षा में थीं, तभी उनकी एक मौसी अफसर बन गईं। स्वाति ने अपनी मौसी को ही देखकर इस परीक्षा को देने का फैसला किया था। यूपीएससी की तैयारी में पिता ने उनकी बहुत मदद की थी। 
स्वाति पहले मध्य प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में सचिव के तौर पर कार्यरत थीं, लेकिन हाल ही में उन्हें  केंद्र सरकार द्वारा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के तहत पेयजल और स्वच्छता विभाग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। 

 

और भी

सिविल सेवा परीक्षा में वैकल्पिक विषय का चयन महत्वपूर्ण

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की कठिनम परीक्षाओं में से एक है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी सही रणनीति। यह रणनीति सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाने वाले वैकल्पिक विषय के लिए भी आवश्यक है, ताकि कोई भी उम्मीदवार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सके और अपनी सफलता की संभावना को बढ़ा सके। यूपीएससी सिविल सर्विसेस के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव करने के लिए उम्मीदवार एजुकेशन पोर्टल, JagranJosh के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए टिप्स को अपना सकते हैं :
UPSC CSE सिलेबस का रखें ध्यान-
सिविल सेवा परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषय का चुनाव करते समय उम्मीदवारों को उस विषय के लिए यूपीएससी द्वारा निर्धारित सिलेबस को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए। साथ ही, यह भी ध्यान रखना चाहिए कि क्या वह विषय रोजाना तैयारी के अनुरूप है, जैसे यदि इतिहास का चुनाव करते हैं तो इससे सामान्य अध्ययन पेपर 1 के लिए भी आसानी होगी।
स्नातक स्तर पर पढ़ाई-
सिविल सेवा परीक्षा के लिए स्नातक स्तर पर पढ़े गए विषय का चुनाव करने से तैयारी में आसानी होती है, क्योंकि परीक्षा का स्तर स्नातक होने के काफी टॉपिक्स को उम्मीदवार पहले ही स्नातक में पढ़ा होता है। हालांकि, आमतौर पर देखा जाता है कि इंजीनिरिंग स्टूडेंट्स आर्ट्स के सब्जेक्ट्स जैसे - पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेश लेते हैं। इसका कारण यह है कि इसका सिलेबस अपेक्षाकृत छोटा है तैयारी से सम्बन्धित भी है।
पिछले 3 वर्षों का विश्लेषण-
उम्मीदवार को अपने चुने जाने वाले वैकल्पिक विषय से सफलता पाने वाले उम्मीदवारों का पिछले तीन वर्ष के प्रतिशत को भी चेक कर लेना चाहिए। ये आकड़े संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएंगे। साथ ही, टॉपर्स के इंटरव्यू से भी उनके ऑप्शनल को जान सकते हैं।
और भी

जोसा काउंसलिंग तीसरे दौर में 24882 रैंक वाली छात्रा को आईआईटी

  • चौथे दौर का सीट आवंटन कल
देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57,182 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के चौथे राउंड का सीट आवंटन 16 जुलाई को किया जाएगा। स्टूडेंट्स जिन्हें प्रथम बार चौथे राउंड में कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 19 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट असेप्टेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। यदि वे रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।
इंजीनियरिंग काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड के सीट आवंटन में जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से 9 लाख 69 हजार 763 रैंक वाले छात्र को ओपन कैटेगिरी में एनआईटी सिक्किम में होम स्टेट कोटे से सिविल ब्रांच आवंटित मिली है इसके साथ ही जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16 हजार 476 रही जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडिसिप्लनरी साइंस की है।
वहीं, दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 10 लाख 14 हजार 892 रैंक वाली लड़की को ओपन कैटेगिरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मैकेनिकल ब्रांच मिली है साथ ही फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 24 हजार 882 रही जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडिसिप्लनरी साइंस की है।
JoSAA Counselling आंशिक प्रवेश फीस जमा नहीं तो सीट निरस्त-
आहूजा के अनुसार जोसा द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, जिन स्टूडेंट्स को जोसा काउंसलिंग के छठे राउंड में एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई की सीट का आवंटन होगा, यदि ये स्टूडेंट्स एनआईटी सिस्टम से आवंटित अपने कॉलेज से संतुष्ट हैं, उन्हें आंशिक प्रवेश फीस जमा करानी होगी। स्टूडेंट्स आंशिक प्रवेश फीस जमा नहीं करवाता है तो उनकी आवंटित सीट कैंसिल कर दी जाएगी भले ही स्टूडेंट्स ने पहले सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा करवा दी हो। स्टूडेंट्स को आंशिक प्रवेश फीस 29 से 31 जुलाई के मध्य जमा करवानी होगी।
IIT NIT Admission कॉलेज फीस में समायोजित होगी सीट असेप्टेंस राशि-
स्टूडेंट्स द्वारा काउंसलिंग के दौरान जमा करवाई गई सीट असेप्टेंस फीस एवं आंशिक प्रवेश फीस उनके प्रवेश के दौरान शेष कॉलेज की फीस में समायोजित कर ली जाएगी। वे विद्यार्थी जो अपने एनआईटी सिस्टम से आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं और खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे अपनी आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी आवंटित सीट सुरक्षित कर भी सीएसएबी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। यह सीएसएबी काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त के दूसरे सप्ताह में प्रारंभ होगी।
और भी

एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी

  • ऐसे करें चेक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से देशभर के विभिन्न केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों के स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि सीयूईटी परिणाम शनिवार, 15 जुलाई, 2023 को जारी कर दिया गया है। परिणाम जारी होने के बाद, अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर CUET परिणाम 2023 लिंक सक्रिय हो गया है। इस वर्ष CUET UG परीक्षा 2023 के लिए लगभग 14,99,790 यूनीक उम्मीदवारों ने पंजीयन किया था। 
एनटीए ने 29 जून, 2023 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) अंडर ग्रेजुएट प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की थी।  इसके बाद CUET UG की अंतिम उत्तर कुंजी बुधवार, 12 जुलाई, 2023 को जारी की गई थी, जहां सभी सत्रों से 400 से अधिक प्रश्न हटा दिए गए थे। परीक्षा अधिकारियों द्वारा गहन मूल्यांकन और जांच के बाद, अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि CUET UG 2023 के स्कोर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा पात्रता मानदंड, लागू विनियमों, दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुसार स्वीकार किए जाएंगे।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट देखने एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया-
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध CUET UG रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
आपका सीयूईटी यूजी परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
भाषावार परीक्षार्थियों की संख्या-
सीयूईटी यूजी परीक्षा में सबसे ज्यादा अंग्रेजी, हिंदी के उम्मीदवार शामिल रहे जबकि क्षेत्रीय भाषाओं में से बंगाली, तमिल, मलयालम और असमिया मेें सर्वाधिक छात्रों ने परीक्षाएं दीं थीं। 
और भी

नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, जानें कब क्या?

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा कर दी है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, पहले दौर के लिए पंजीकरण 20 जुलाई से शुरू होगा। इच्छुक उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी काउंसलिंग 2023 का पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।
नीट पंजीकरण की तिथियां-
नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के पहले राउंड के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। उम्मीदवार 22 जुलाई से 26 जुलाई तक मेडिकल कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की अपनी पसंद को भर और लॉक कर सकेंगे। पहले राउंड की सीट आवंटन का परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। इस साल, उम्मीदवार आवारा रिक्ति दौर में भी पंजीकरण कर सकेंगे।
नीट यूजी 2023 काउंसलिंग परिणाम-
नीट यूजी 2023 काउंसलिंग परिणाम 29 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर घोषित किया जाएगा और चयनित उम्मीदवार 30 जुलाई को एमसीसी के पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। पहले दौर में चयनित उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग NEET UG 2023 की काउंसलिंग 31 जुलाई से 4 अगस्त तक की जाएगी और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 05 अगस्त और 06 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी।
NEET UG 2023 ऐसे चेक करें शेड्यूल-
एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
एमसीसी 20 जुलाई, 2023 से अखिल भारतीय कोटा (15%)/ डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों/ सभी एम्स संस्थानों/ जिपमर (पुडुचेरी और कराईकल) के लिए सीटों के काउंसलिंग और आवंटन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा।
और भी

शुरू होने वाली है नीट यूजी काउंसलिंग, इन दस्तावेजों को रखें तैयार

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से इस सप्ताह में नीट यूजी 2023 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। नीट यूजी 2023 के नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।
नीट में योग्य रहे उम्मीदवार काउंसलिंग के माध्यम से एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश के लिए पंजीकरण खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उम्मीदवारों को पंजीकरण और समय-सारिणी जारी होने के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होती रहेगी। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमबीबीएस और बीडीएस दाखिले के लिए नीट काउंसलिंग जुलाई में शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि काउंसलिंग प्रक्रिया की सटीक तारीखों और विवरणों के बारे में आधिकारिक घोषणा अभी तक राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नहीं की गई है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीट काउंसलिंग की नवीनतम जानकारी के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित अधिकारियों से अपडेट रहें। पिछले साल, NEET काउंसलिंग वास्तव में चार चरणों- राउंड 1, राउंड 2, मॉप अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड में आयोजित की गई थी।
NEET UG 2023 Counselling Schedule के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
NEET UG 2023 एडमिट कार्ड
NEET UG 2023 रैंक कार्ड
NEET UG 2023 आवेदन पत्र की प्रति
कक्षा 10वीं की मार्क शीट और उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र
कक्षा 12वीं विज्ञान की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
जन्म प्रमाण पत्र
श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
अंतरिम आवंटन पत्र
पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट
पासपोर्ट साइज की तस्वीरें
अधिवास प्रमाण-पत्र
माइग्रेशन प्रमाण-पत्र।
और भी

केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के दूसरे चरण का अंतरिम परिणाम जारी

केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (KMAT) के दूसरे चरण का अंतरिम परिणाम 2023 घोषित कर दिया गया है। केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट- cee.kerala.gov.in अंतरिम परिणाम होस्ट किया गया है।
जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और परिणाम देख सकते हैं। केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रमों (एमबीए) में प्रवेश और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएम) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।
720 अंकों की हुई थी परीक्षा-
केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 दूसरे चरण की परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने कुल अंकों का 10%, या 72 अंक और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें योग्य माना गया है। आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, योग्यता अंक 54 अंक और उससे अधिक, या 720 अंकों का 7.5% है।
अभ्यर्थी 14 जुलाई तक प्रोविजनल रिजल्ट के खिलाफ शिकायत कर सकेंगे। केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 के अंतिम परिणाम परिणाम के खिलाफ शिकायतों, यदि कोई हो, को संबोधित करने के बाद जारी किया जाएगा। 
दूसरे चरण का अंतरिम परिणाम ऐसे करें चेक-
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cee.kerala.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर, उपलब्ध केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (KMAT) परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (KMAT) दूसरे चरण का अंतरिम परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
और भी

आईआईटी, एनआईटी दाखिला जोसा काउंसलिंग

  • तीसरे दौर का सीट आवंटन परिणाम आज
देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57 हजार से ज्यादा सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग का तीसरे राउंड का सीट आवंटन बुधवार, 12 जुलाई, शाम पांच बजे जारी होगा।
विद्यार्थी जिन्हें पहली बार इस राउंड में प्रथम बार सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 14 जुलाई शाम पांच बजे तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट असेप्टेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। वहीं ऐसे विद्यार्थी जिनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान दस्तावेजों में कमी पाई जाएगी, उन्हें 15 जुलाई शाम पांच बजे तक क्वेरी का रिस्पॉन्स देना होगा। अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।  
देर से जारी हुई राजस्थान बोर्ड की टॉप-20 पर्सेंटाइल-
इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि राजस्थान बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करने वाले कई विद्यार्थी बोर्ड पात्रता के चलते परेशानी में रहे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी आरबीएसई द्वारा जोसा काउंसलिंग के पहले राउंड की रिपोर्टिंग के बाद टॉप-20 पर्सेंटाइल जारी की, जो कि सामान्य श्रेणी के लिए 500 में से 414 अंक कट ऑफ रहे। ओबीसी की 419, एससी की 399, एसटी की 387 अंक रही। 
ये टॉप-20 पर्सेंटाइल स्कोर सामान्य व ओबीसी के लिए 75 प्रतिशत से अधिक एवं एससी-एसटी के लिए 65 प्रतिशत से अधिक रहे। ऐसे विद्यार्थी जिनकी 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत से कम प्राप्तांक रहे, उन्हें टॉप-20 पर्सेंटाइल देरी से जारी होने के कारण जोसा काउंसलिंग में मिली सीट पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग में फीस भी जमा की, लेकिन टॉप-20 पर्सेंटाइल में नहीं आने के कारण उनकी आवंटित सीट कैंसिल कर दी गई। यदि टॉप-20 पर्सेंटाइल पहले जारी कर दी जाती तो ऐसे विद्यार्थी इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होते।
एनआईटी सिस्टम की खाली सीटों पर CSAB काउंसलिंग-
आहूजा ने बताया कि एनआईटी सिस्टम की एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई की खाली रही सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग समाप्त होने के उपरांत सीएसएबी (CSAB) द्वारा काउंसलिंग करवाई जाएगी, जिसके लिए विद्यार्थियों को जोसा काउंसलिंग के छठे राउंड के सीट आवंटन के बाद सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए जोसा वेबसाइट पर दिए गए लिंक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी समस्त जानकारी सीएसएबी वेबसाइट पर समय अनुसार उपलब्ध करवा दी जाएगी। यह काउंसलिंग अगस्त के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी। 
और भी

यूपीएससी सीडीएस II 2022 अनुशंसित उम्मीदवारों के अंक जारी

विवरण ऐसे देखें
यूपीएससी सीडीएस II 2022 अनुशंसित उम्मीदवारों के अंक अब जारी कर दिए हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने 11 जुलाई, 2023 को परिणाम स्कोर कार्ड अपलोड घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और अनुशंसित उम्मीदवारों के अंकों की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जा सकते हैं और जांच कर सकते हैं। 
चार जुलाई, 2023 को आयोग ने यूपीएससी सीडीएस II अंतिम परिणाम 2022 घोषित किया। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2022 के परिणामों के आधार पर कुल 302 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। चयन प्रक्रिया में रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कार भी शामिल थे।
ऑनलाइन परिणाम कैसे करें चेक?-
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें।
होम पेज पर “अनुशंसित उम्मीदवारों के अंक: संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2022” पर क्लिक करें।
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
अपना यूपीएससी सीडीएस परिणाम जांचें।
पेज डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
और भी

यूपीएससी सीएसई मेन्स में 9 पेपर

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से प्रतिवर्ष सिविल सर्विसेज एग्जाम (CSE) का आयोजन किया जाता है। आईएएस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों की प्रक्रिया प्रीलिम एग्जाम, मेंस एग्जाम एवं इंटरव्यू/ पर्सनैलिटी टेस्ट से होकर गुजरना होता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया गया था जिसके बाद प्रीलिम एग्जाम का रिजल्ट 12 जुलाई को घोषित कर दिया गया था। जो अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफल हुए हैं उनको मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं वे यहां से मुख्य परीक्षा पेपर्स की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यूपीएससी मुख्य परीक्षा का आयोजन आने वाले कुछ दिनों में किया जाने वाला है। इस एग्जाम में भाग लेने से पहले अभ्यर्थियों को इसमें आने वाले पेपर्स की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। आपको बता दें कि यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर्स होते हैं। इसमें से 7 पेपर का मूल्यांकन मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए किया जाता है जबकि 2 पेपर क्वालिफाइंग प्रकृति के होते हैं। ये सभी पेपर निम्नलिखित हैं-
निबंध पेपर
सामान्य अध्ययन पेपर I
सामान्य अध्ययन पेपर II
सामान्य अध्ययन पेपर III
सामान्य अध्ययन पेपर IV
वैकल्पिक पेपर I
वैकल्पिक पेपर II
भारतीय भाषा का पेपर
अंग्रेजी भाषा का पेपर
कितने नंबर के होते हैं पेपर-
यूपीएससी मेंस एग्जाम में 9 पेपर होते हैं जिसमें से 7 पेपर अनिवार्य होते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए 250 अंक निर्धारित होते हैं। इसके अलावा 2 पेपर- भारतीय भाषा का पेपर एवं अंग्रेजी भाषा के पेपर के लिए पूर्णांक 300 अंक होता है। आपको बता दें कि मेंस एग्जाम में मेरिट लिस्ट 7 अनिवार्य पेपर्स के अनुसार तैयार की जाती है। भाषा पेपर के अंकों के मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाता है, लेकिन इसमें उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
और भी

IIT मद्रास : तंजानिया परिसर में स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार से मिलेगा प्रवेश

  • अक्तूबर से शुरू होंगी कक्षाएं
नई दिल्ली। आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी कामकोटि ने बताया कि जंजीबार में आईआईटी मद्रास कैंपस खुलना संस्थान के इतिहास में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। हमें विश्वास है कि यह कैंपस उच्च शिक्षा में नई राह खोलेगा। अक्तूबर से पहले सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
आईआईटी मद्रास का जंजीबार परिसर, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का पहला अपतटीय परिसर है, एक महिला निदेशक पाने वाला पहला आईआईटी भी बन गया है। आईआईटी मद्रास की पूर्व छात्रा प्रीति अघालयम को जंजीबार परिसर का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है, जहां पहला शैक्षणिक सत्र अक्तूबर में शुरू होने वाला है। 
आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी कामकोटि ने कहा, अघालयम आईआईटी निदेशक बनने वाली पहली महिला हैं। हमें कई और उत्साहजनक चीजें देखने को मिलेंगी। हम सतत विकास लक्ष्यों का पालन कर रहे हैं और एक महत्वपूर्ण लक्ष्य यह बताता है कि हमें लिंगानुपात में संतुलन लाने की जरूरत है। कामकोटि ने बताया कि जंजीबार में आईआईटी मद्रास कैंपस खुलना संस्थान के इतिहास में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। हमें विश्वास है कि यह कैंपस उच्च शिक्षा में नई राह खोलेगा। अक्तूबर से पहले सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस परिसर में स्कूल ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग का पहला स्कूल बनेगा। 
स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर होगा छात्रों का चयन-
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत आईआईटी मद्रास और उसके देश के बाहर पहले यानी तंजानिया के जंजीबार परिसर में अक्तूबर से कक्षाएं शुरू होंगी। प्रवेश के लिए एक स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा। आईआईटी मद्रास शैक्षणिक सत्र 2023-24 से दो पूर्णकालिक कोर्स की पढ़ाई करवाएगा। इसके लिए ऑनलाइन दाखिला आवेदन विंडो शुरू कर दी गई है। विज्ञान में स्नातक कार्यक्रम के तहत चार वर्षीय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और डाटा साइंस कोर्स की पढ़ाई होगी। स्नातकोत्तर कार्यक्रम में भी यह कोर्स उपलब्ध होंगे। दोनों कार्यक्रम के सभी कोर्स के पहले बैच में 70-70 छात्रों को दाखिला मिलेगा।
स्नातक दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड की जरूरत नहीं-
स्नातक कोर्स में जेईई एडवांस्ड के बगैर दाखिला मिलेगा। आईआईटी मद्रास के ग्लोबल एंगेजमेंट के डीन प्रोफेसर रघुनाथ रंगास्वामी ने बताया कि संस्थान का ग्लोबल एंगेजमेंट कार्यालय प्रवेश प्रकिया देखेगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय छात्रों का आईआईटीएम के सीनेट से मंजूर प्रवेश परीक्षा के अनुसार एक स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।
200 एकड़ में छात्रावास समेत कैंपस-
आईआईटी मद्रास के जंजीबार कैंपस की निदेशक और स्कूल ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग की डीन प्रोफेसर प्रीति अघलायम ने बताया कि आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञों ने ही जंजीबार कैंपस का माॅस्टर प्लान तैयार किया है। जंजीबार कैंपस पूर्वी अफ्रीका से दूर जंजीबार द्वीप में करीब 200 एकड़ में बनेगा। इसमें छात्रावास भी बनेंगे। स्थायी कैंपस बनने तक बेवीलेओ जिले में अस्थाई कैंपस बनाया गया है। इसमें भी छात्रावास के अलावा अस्पताल व खेल का मैदान भी होगा। आईआईटी मद्रास की तरह इस परिसर में भी शिक्षा और शोध पर काम होगा।
 
और भी

कंपनी सचिव प्रवेश परीक्षा : पंजीकरण की अंतिम तिथि आज

  • आवेदन ऐसे करें
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ओर से सीएसईईटी (कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा) जुलाई 2023 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 10 जुलाई को समाप्त कर दी जाएगी।  
प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण पूरा करना होगा। कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा जुलाई 2023 का आयोजन 30 जुलाई को रात 23.59 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पहले कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा आठ जुलाई, 2023 को आयोजित होने वाली थी।
अधिसूचना में लिखा है कि सभी उम्मीदवार जिन्होंने कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा जुलाई 2023 सत्र में उपस्थित होने के लिए खुद को पंजीकृत किया है, जो शनिवार, 08 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाला था, उन्हें सूचित किया जाता है कि यह परीक्षा कुछ अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा जुलाई 2023 सत्र अब रविवार, 30 जुलाई 2023 को आयोजित होने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। परीक्षा रिमोट प्रॉक्टरिंग के तहत ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी। सभी पात्र उम्मीदवारों को टेस्ट से तीन दिन पहले लॉग-इन क्रेडेंशियल भेजे जाएंगे।
आवेदन करने के चरण-
उम्मीदवारों सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
होम पेज पर ऑनलाइन सेवाओं के अंतर्गत सीएसईईटी जुलाई पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को यहां आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh