झूठा-सच

अल्प बारिश में सोलर पंप बने फसलों के लिए संजीवनी

झूठा सच @ रायपुर :- राज्य के कई इलाकों में अल्प वर्षा के चलते खरीफ फसलों को सूखने से बचाने में सोलर पंप संजीवनी साबित हो रहे है। सरकार की सौर सुजला योजना के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण एवं वनांचल के किसानों के लिए क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पंप फसलों की सिंचाई के लिए भरपूर काम आ रहे हैं। सौर सुजला योजना लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए एक सफल योजना है। गरियाबंद जिले में सौर सुजला योजना के तहत अभी तक कुल 7025 सोलर पंप स्थापित किये जा चुके है। उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले में सौर सुजला योजना के प्रथम चरण से लेकर चतुर्थ चरण तक 5860 सोलर पंपों की स्थापना की गई है। सोलर पंपों की स्थापना की दृष्टि से गरियाबंद जिला अग्रणी है। जिले में सौर सुजला योजना के पंचम चरण में 2000 पंप स्थापना के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 1235 पंप स्थापित किये जा चुके है। शेष पंपों की स्थापना का काम जारी है।

सौर सुजला योजना के तहत विद्युतविहीन एवं दूरस्थ ग्रामों के किसानों को कृषि कार्य हेतु 95 प्रतिशत तक अनुदान में 3.5 लाख से 4.5 लाख रूपये लागत मूल्य के सोलर पंपों को मात्र 10 हज़ार से 21 हजार रूपये में प्रदान किया जा रहा है। पहले किसानों के पास सिंचाई के साधन उपलब्ध नहीं होने पर वे पूर्ण रूप से फसलों की सिंचाई के लिये वर्षा पर निर्भर रहते थे। बारिश नहीं होने या अल्प वर्षा की स्थिति में किसानों की फसल खराब हो जाती  थी, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होता था। वर्तमान में सौर सुजला योजना ने किसानों को काफी राहत दी है। इस योजना से स्थापित सोलर पंप के कारण अब किसानों को  बारिश पर निर्भर नहीं होना पडता है तथा सिचाई की सुविधा मिल जाने से अब पैदावार  भी बेहतर होने लगी है। सौर सुजला योजना के तहत लाभान्वित किसानों की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है।

विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम पथर्री के किसान श्रवण सिंह, जयराम नेताम, धनसिंग नेताम ने बताया कि सिंचाई के साधन उपलब्ध नहीं होने से बमुश्किल खरीफ फसलों की खेती कर पाते थे । आज स्थिति यह है कि खरीफ साथ-साथ अब वह रबी फसलों की भी खेती करने लगे हैं। इससे उनकी आमदनी बढ़ी है। जीवन स्तर में बदलाव आया है। इसी तरह विकासखण्ड देवभोग के ग्राम कुम्हडईकला के किसान शेषमल गिरिराज एवं तुलसीदास पात्रा पहले सिंचाई साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण कृषि जमीन होते हुये भी फसल नहीं ले पा रहे थे, पर सौर सुजला ने उनकी सिंचाई समस्या खत्म कर दी है। अब वह  अपनी जमीन पर सब्जी की भरपूर खेती करने लगे हैं। सोलर पंप लगाने से उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हुई है।
और भी

मैं इस्तीफा दे दूंगा ! - भूपेश....पूरी खबर, झूठा-सच

 

    • कांग्रेस की अंतर्कलह ने हाईकमान को मुश्किल में डाला 
    • सीएम कल होंगे  दिल्ली रवाना 

झूठा-सच@वर्षा यादव।रायपुर. मैं इस्तीफा दे दूंगा यह कहना है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जब वह दिल्ली से लौटे तो उनकी जुबान पर यही जवाब था की जब आलाकमान बोलेंगे मैं इस्तीफा दे दूंगा ! और यहां पर उन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी किया था। हालांकि इसके बाद आज 24 घंटे भी वह रायपुर में नहीं रह पाए थे और पुनः हाईकमान राहुल गांधी का बुलावा दूसरी बार उनके लिए आ गया और शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे की फ्लाइट से वह दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।

वहां पर 3:00 बजे उनकी राहुल गांधी से मुलाकात होगी। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अभी भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं कहीं ना कहीं कांग्रेस की अंतरकलह इस बात को उजागर करती है और टी.एस.सिंहदेव को कहीं ना कहीं समझौता या उन्हें एडजस्ट किए जाने की बात अब आलाकमान कर सकती हैं। अगर गौर करें तो छत्तीसगढ़ के इतिहास में उप-मुख्यमंत्री का दो बार पूर्व में भी प्रयोग किया जा चुका है जो सफल रहा है, तो ऐसे में टी.एस सिंहदेव को उप-मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो नि:संदेह कहीं ना कहीं यह बात रहेगी कि उन्हें एडजस्ट किया गया है, और बाबा को अब बरगलाना या किसी तरह से आश्वासन देना हाईकमान के बस की भी बात नहीं है। 

बता दें कि जिस तरह से  स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव (बाबा) ने मानसून सत्र के बाद अपने रवैया को कड़ा रुख अख्तियार किया है, ठीक उसके बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है,भले ही हाईकमान छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ना बदले लेकिन उप-मुख्यमंत्री तो बना ही सकता हैं !

 

 

और भी

जलाशयों से खरीफ सिंचाई हेतु छोड़ा जा रहा पानी

झूठा सच @ छत्तीसगढ़ :-  महासमुंद जिले में लगातार अवर्षा की स्थिति में खरीफ फसल की सिंचाई हेतु कोडार जलाशय परियोजना एवं लघु जलाशयों से पिछले 13 तारीख से पानी छोड़ जा रहा है। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन जे.के. चन्द्राकर ने बताया कि जिले के सबसे बड़े कोडार जलाशय छोड़े गए पानी से 21 ग्रामों की 7000 हेक्टेयर में प्रथम सिंचाई पूर्णतः की ओर है। उन्होंने बताया कि 33 ग्रामों की 9000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई जारी है। जिले के 20 एनीकटों में से 5 एनीकटों में उपलब्ध जल भराव से कृषकों द्वारा स्वयं के साधन से अपने खेतों को सिंचित किया जा रहा है।

जिले में चालू मानसून के दौरान लगातार अवर्षा की स्थिति बनी हुई है। इसके कारण जिले के अधिकांश नालों में पानी शेष नहीं है। जिससे व्यपवर्तन एनीकट में जल भराव खत्म हो गया है। जिले के शेष 53 लघु जलाशयों में 5 से 20 प्रतिशत तक ही जल भराव हुआ है। जल संसाधन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान स्थिति में सिंचाई हेतु पानी देना सम्भव नहीं हो पा रहा। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा 19 अगस्त को वीडियों कांफ्रेंस के जरिए सिंचाई हेतु बॉधों, जलाशयोें में जल प्रदाय की समीक्षा की गई थी। उन्होंने बॉधों में 16 प्रतिशत जल भराव अथवा उससे कम स्थिति में सिंचाई हेतु जल प्रदाय नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

जल संसाधन अधिकारी चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोडार जलाशय में 24 अगस्त की स्थिति में मात्र 23 प्रतिशत जल भराव ही शेष है। ऐसे स्थिति इस जलाशय से आगामी 6 दिवस तक ही खरीफ सिंचाई हेतु पानी दिया जाना सम्भव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की स्थिति जिले के लघु जलाशयों की भी बनी हुई है। उन्होंने जिले के किसानों से पुनः अपील की है कि सिंचाई हेतु नहरों से छोड़े जा रहें पानी का विभागीय जल प्रबंधन में समन्वय करते हुए इसका सदुपयोग करें। खेतों की सिंचाई हो जाने के उपरांत कुलाबों को बंद करें एवं किसी भी स्थिति में पानी का अपव्यय न हो तथा खेतों से छलककर पानी नालों में ना जावें इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
और भी

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंथी नृतक देवदास बंजारे स्मृति दिवस आज मनाया जाएगा

झूठा सच @ रायपुर  :- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंथी नृतक देवदास बंजारे स्मृति दिवस को आज न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास संस्कृति भवन में रखा गया है पूरी श्रद्धा आस्था के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है  इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत मुख्य अतिथि के रूप में एवं अध्यक्षता शकुन डहरिया संरक्षक प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज होंगी इसके आलावा विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद भूषण लाल  एवं पंकज शर्मा  विशेष रूप से  उपस्थित रहेगें कार्यकम के आयोजक समिति ने अधिक से अधिक सख्या में उपस्थित होकर कार्यकम को सफल बनाने की अपील की हैं |


 


 
और भी

VIDEO : बंद कमरे में कल ऐसा क्या हुआ, भूपेश बघेल के समर्थक उबल पड़े और बोले कि....पढ़े पूरी खबर , झूठा-सच

झूठा-सच@वर्षा यादव। रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत करने पहुँचे उनके समर्थकों ने "छत्तीसगढ़ अड़ा हुआ है, भूपेश बघेल के साथ खड़ा हुआ है " का नारा लगाते हुए गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। वही सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव के दिल्ली दौरे को लेकर पहले से ही प्रदेश के राजनीति में सुगबुगाहट तो थी ही लेकिन दिल्ली के बंद कमरे में ऐसा क्या हुआ जिसकी भनक लगते ही भूपेश समर्थकों ने इस तरह की नारेबाजी की। 

दिल्ली दरबार के बंद कमरे में हुई चर्चा का खुलासा तो वे ही कर सकते हैं जो उस बंद कमरे में मौजूद थे । 

दिल्ली से लौटकर भूपेश का बयान

"जिस दिन राहुल गांधी जी कहेंगे ,उस दिन सीएम पद त्याग दूंगा "- सीएम भूपेश बघेल 

                                    

 

और भी

रायपुर : 15 सितंबर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे 10वी-12वीं बोर्ड परीक्षा के फॉर्म, परीक्षा शुल्क जानने के लिए ...पढ़े पूरी खबर

झूठा-सच @वर्षा यादव:-  रायपुर. हर साल की तरह माशिमं ने बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सभी स्कूलों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी भी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मार्च-अप्रैल 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है ।10वीं और 12वीं के नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो गया है। क्या फॉर्म 15 सितंबर तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। 

बता दें कि 10वीं के नियमित छात्रों के लिए परीक्षा फार्म  के साथ 8वी-9वी और कक्षा 12वीं के फॉर्म के साथ 10वीं -11वीं की अंकसूची संस्था प्रमुख द्वारा प्रमाणित छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। वही गेप वाले विद्यार्थी गेप प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। यदि किसी छात्र अथवा छात्रा को मंडल की अनुमति से प्रवेश दिया गया हो तो ऐसे विद्यार्थियों के फॉर्म के साथ अनुमति पत्र की छायाप्रति लगाना अनिवार्य होगा ।इसके साथ ही प्राचार्य द्वारा फॉर्म देते समय इस आशय का घोषणा पत्र भरकर देना होगा कि उनके द्वारा नियमानुसार केवल पात्र विद्यार्थियों के फॉर्म ही भेजे गए हैं।

बोर्ड परीक्षा फार्म के परीक्षा शुल्क

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म 15 सितंबर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। वही बोर्ड फार्म  के परीक्षा शुल्क इस प्रकार हैं। परीक्षा शुल्क  - ₹200, अंकसूची शुल्क - ₹70 प्रायोगिक शुल्क 60रुपए/- प्रति प्रायोगिक ,नामांकन शुल्क- ₹60 ,पर्यावरण प्रायोगिक शुल्क- ₹60 हायर सेकेंडरी के लिए अतिरिक्त विषय शुल्क ₹80 रुपए होगा। स्कूलों द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान 15 अक्टूबर शक करना होगा

कोरोना के कारण हुई थी दसवी की परीक्षा रदद्

कोविड-19 के के कारण बीते सत्र में दसवीं की परीक्षा नहीं हुई थी। वही 12वीं के बच्चों को घर पर बैठकर परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी।

बोर्ड फॉर्म के लिए नामांकन है जरूरी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार फॉर्म में नामांकन क्रमांक अंकित करना अनिवार्य है। नामांकन मंडल द्वारा जारी किया जाएगा। परीक्षा फॉर्म में नामांकन क्रमांक अंकित नहीं होने की दशा में विद्यार्थी का फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा वहीं संस्था द्वारा आवश्यक जानकारी मिलान कर विद्यार्थी का शुल्क ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा ऑनलाइन भुगतान 15 अक्टूबर तक अनिवार्यता पूर्ण करने के बाद विद्यार्थी परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा ।
और भी

29 अगस्त को दो पालियों में होगी Pre-B.Ed,Pre-D.El.Ed की परीक्षा

झूठा सच@ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा Pre-B.Ed ,Pre- D.El.Ed  की परीक्षा 29 अगस्त को दो पालियो में आयोजित की गई है ।कलेक्टर ने इसके लिए डिप्टी कलेक्टर पूनम शर्मा को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
और भी

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय : पीजी में प्रवेश आवेदन अब 31 अगस्त तक

झूठा सच@ रायपुर:- राजधानी में स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त कॉलेजों में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख अब 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। अधिसूचना के अनुसार महाविद्यालयों द्वारा 1 सितंबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और 1 से 6 सितंबर तक कॉलेजों में प्रवेश होगा।
और भी

नेता हो तो ऐसा ! चंद्रपुर विधायक की करामत देखकर दंग रह गए लोग, बजाते रह गए तालियां... वीडियो हुआ वायरल

झूठा सच @ वर्षा यादव रायपुर :-   अक्सर नेताओं को आपने किसी कार्यक्रम में मंच पर बैठकर भाषण देते अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते हुए देखा होगा। मौजूदा वक्त में लोकार्पण और भूमिपूजन का दौर चल रहा है जिसमें जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर फीता काटते हैं और भाषण देकर लौट आते हैं।लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नेता से रूबरू करा रहे हैं जो केवल फीता काटने या फिर भाषण देने का काम नहीं करते बल्कि अपनी कला कौशल से ऐसे करामात कर जाते हैं कि हर कोई कहेगा वाह! नेता हो तो ऐसा ।

दरअसल पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक जी आग जल रहे डंडे से कुछ करतब दिखाते दिख रहे हैं। विधायक के इस करामात को देखकर लोग हैरान रह गए और जमकर तालियाँ बजा रहे हैं।मंगलवार को विधायक रामकुमार यादव अपने विधानसभा चंद्रपुर के ग्राम पंचायत चुरतेला में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम शाम में होने की वजह से ग्रामीणों ने विधायक के स्वागत में राऊत नाच का आयोजन किया। इसी दौरान लोगों ने विधायक रामकुमार यादव से भी अपील की। लोगों की डिमांड पर विधायक ने आग के गोलों से डंठे का करतब दिखा दिया। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए और देखते ही रह गए। 
 

 
विधायक रामकुमार यादव की खूबी यही है कि वह जहाँ भी जाते हैं जनता के बीच रम जाते हैं मतलब उन्हीं के हो जाते हैं। इसके पहले भी विधायक द्वारा रामायण पाठ करते हुए हारमोनिया बजाने का वीडियो वायरल हुइ था। होली और शादी तथा छट्ठठी में लोगों के साथ डांस करते हुए गाना गाते हुए भी उनका वीडियो वायरल हो चुका है। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। 

 

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 21 वीं कड़ी का प्रसारण 12 सितंबर को होगा

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार 'जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह' विषय पर बातचीत करेंगे। इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 25, 26 एवं 27 अगस्त को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकॉर्ड करा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 21 वीं कड़ी का प्रसारण 12 सितंबर 2021 को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चौनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

और भी

राज्यपाल ने सुपेबेड़ा की महिलाओं की समस्याओं को सुनकर मंत्री को समाधान करने के निर्देश दिए

झूठा सच @ रायपुर :- राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा की महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। राज्यपाल ने उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से दूरभाष पर चर्चा की और समूह की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दी। मंत्री भेड़िया ने समूह को अपने निवास स्थान में भेजने का आग्रह करते हुए उनकी समस्याओं को जल्द सुलझाने का भरोसा दिलाया। समूह के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वे रेडी-टू-ईट बनाने का कार्य लंबे समय से कर रही थी। लेकिन कुछ महीनों से भुगतान प्राप्त नहीं हो रहा है। साथ ही यह काम भी वापस ले लिया गया है, जिससे जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है। कोरोना काल में उन्होंने राज्यपाल से अपनी समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में यशोदा, गौरी, प्रेमशीला, मालती सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

और भी

कोरोना महामारी के चलते गोगामेड़ी वार्षिक मेला को किया गया स्थगित

झूठा सच @ रायपुर :- राजस्थान सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण राज्य के हनुमानगढ़ जिला स्थित गोगामेड़ी में अगस्त-सितंबर 2021 में आयोजित होने वाला गोगामेड़ी वार्षिक मेला स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के कमिश्नर ने मेला के स्थगित होने की सूचना जारी करने के साथ ही श्रद्धालुओं से गोगामेड़ी न आने की अपील की है।

 
 
और भी

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक तीन दिन तक करेगी रायपुर संभाग के प्रकरणों की सुनवाई

झूठा सच @ रायपुर:-  राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, केबिनेट मंत्री दर्जा डॉ किरणमयी  25, 26, 27 अगस्त (तीन दिन) को रायपुर संभाग के प्रकरणों की सुनवाई करेंगी।यह सुनवाई 11 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्य निर्वाचन आयोग के बाजू शास्त्री चैक राज्य महिला आयोग कार्यालय में होगी। महिलाओं के उत्पीडन से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई करेगी। राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होगे। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। चेहरे, मुंह और नाक को ढकते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांध कर आएंगे। सुनवाई के दौरान पक्षकारो के लिए सेनेटाईजर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

 

और भी

कोरोना योद्धाओं ने खोला मोर्चा, निरन्तर कार्य मे रखने की मांग को लेकर रायपुर में आंदोलन शुरू

झूठा सच @ रायपुर:-  अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों पर निरंतर रखने की मांग को लेकर 24 अगस्त से पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर शुरू कर दिये. 24 अगस्त से 28 अगस्त तक चलने वाले इस आंदोलन में प्रदेश के समस्त अस्थाई कोविड कर्मचारी जिसमें डॉक्टर माइक्रोबायोलॉजिस्ट नर्सिंग स्टाफ लैब तकनीशियन स्वास्थ्य संयोजक वार्ड बॉय कंप्यूटर ऑपरेटर सफाई कर्मी शामिल हो रहे हैं.अस्थायी कोविड कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि कोरोना काल के दौरान अस्थाई रूप से भर्ती स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य पर निरंतर रखा जाए एवं जिनकी सेवा समाप्त कर दी गई है उन्हें पुनः कार्य पर निरंतर रखा जाए इन मांगों को लेकर अब आंदोलन कर रहे हैं.

यह है उनकी मुख्य मांग

अस्थाई रूप से पदस्थ स्वास्थ्यकर्मियों की बस एक ही मांग है कि उन्हें कार्य पर निरंतर रखा जाए चाहे वह नियमित हो या फिर संविदा जिनकी जिनकी सेवा समाप्ति हो गई है उन्हें कार्य पर पुनः रखा जाए यह उनकी मुख्य मांग है.

मांग पूरी ना होने पर आगे भी आंदोलन होगा जारी

क्रांतिकारी कोरोना संघ के प्रदेश संयोजक विनय टंडन ने बताया कि ये आंदोलन तब तक नही रुकने  वाला जब तक प्रदेश के सभी कोविड 19 कर्मचारियों को कार्य पर निरंतर नहीं रखा जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा |

 
और भी

कोविड-19 दौरान किए गए कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला युवा कांग्रेस नेता को किया सम्मानित

झूठा सच @ रायपुर :- कोविड-19 दौरान किए गए कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज जिला युवा कांग्रेस द्वारा युवा नेता विपुल चौबे को कोरोना वॉरियर् का सम्मान दिया गया।। इस दौरान प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा प्रदेश सह प्रभारी एकता ठाकुर एवं जिला रायपुर प्रभारी तुकाराम चंद्रवंशी उपस्थित थे एवं अन्य साथियों का भी सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रुप से निमित यदु, राज तिवारी, मिथिलेश यादव, आयुष पांडे शामिल थे| 

 
 
और भी

लोधिया गाँव में धूम-धाम से मनाया गया भोजली उत्सव

 झूठा-सच @ खरसिया | रक्षाबंधन के दूसरे दिन बरगढ क्षेत्र के के लोधिया गाँव में धूम-धाम से भोजली उत्सव मनाया गया. बता दे कि,नागपंचमी के दिन जवा बाटकर गाँव में सभी घर भोजली लगाया जाता है इससे गाँव में खुशहाली सुख समृद्धि एवं भाईचारे का बढ़ता है .नौ दिनों तक महिलाओं द्वारा शाम के समय घुम-घुम कर हर घर भोजली गीत गाया जाता है. वही रक्षाबंधन के दूसरा दिन सभी को एक घर एकत्रित कर भोजली को बाजे गाजे के साथ  तुलसी बाई साहू के नेतृत्व मे विर्सजन किया गया,जिसमें युवा नेता डमरूधर जायसवाल,सरपंच रामबाई सिदार, कुसुम जायसवाल, दिलीप बाई, फतेश्वरी बाई, मीना बाई, कृष्णा बाई, रंजीता, तानिया सम्मलित हुए |


और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए हुए रवाना

झूठा सच @रायपुर :-  छत्तीसगढ़  की राजधानी रायपुर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए है और भी कई बड़े नेता पहले से ही दिल्ली पहुंच चुके हैं कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के विकास व उन्नति के संबंध में मीटिंग लेंगे।
 
और भी

सर्व यादव समाज की अपील पर CM ने की घोषणा,जन्माष्टमी पर मांस-मदिरा की दुकाने रहेगी बंद

 झूठा-सच @रायपुर. छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के जन्मदिन के अवसर पर सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ ने बधाई दिया । इसके साथ ही सीएम बघेल से आगामी  30 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव के दिन पुरे प्रदेश में मांस मदिरा की दुकाने बंद कराने का आग्रह किया गया,जिसे मुख्यमंत्री ने सहृदयता से स्वीकार करते हुए वहां उपस्थित कृषि मंत्री और छत्तीसगढ़ शासन के प्रवक्ता रविंद्र चौबे को अधिकारिक रूप से आदेश कराने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री के इस घोषणा से छत्तीसगढ़ के सनातन धर्म के लोगो मे हर्ष व्याप्त है,  जिसमे विशेषकर यादव समाज के द्वारा मुख्यमंत्री के पहल पर सहृदयता से धन्यवाद ज्ञापित किया गया । बता दे कि, बीते  4 अगस्त को सर्व यादव समाज ने  पूरे प्रदेश मे कलेक्टर के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रदेश मे मांस मदिरा दुकानो को बंद कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा था । मुख्यमंत्री जी के इस पहल पर  सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु  सहित प्रदेश उपाध्यक्ष  डीसी यादव ,विष्णु यादव, पी आर यदु ,  देवनारायण यादवजी संभागीय अध्यक्ष सरगुजा, श्रीमती सुनीता यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ धनवंती यादव प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ  शालिनी यादव जिला अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग किरण यादव सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर  मीनू सुमन यादव जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति बिलासपुर संदीप यादव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर रामशरण यादव महापौर बिलासपुर राजेश यादव सभापति नगर निगम दुर्ग जयंत ठेठवार सभापति नगर निगम रायगढ़ सरोज यादव अध्यक्ष नगर पंचायत सहित समाज प्रमुखों ने आभार व्यक्त किया है ।

 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh