झूठा-सच

रायपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा 25 से 27अगस्त तक एकल जिला स्तरीय बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता का आयोजन

छत्तीसगढ़ :- रायपुर जिला बैडमिंटन संघ एवं क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर के संयुक्त तत्वावधान में 15 वर्ष आयु समूह बालक एवं बालिका वर्ग में एकल जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन दिनांक 25 से 27 अगस्त तक स्थानीय सप्रे शाला बैडमिंटन हॉल में किया जा रहा है। स्पर्धा के विजेता खिलाड़ी को 3000 रूपये तथा उपविजेता को 2000 रुपये की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी । इच्छुक खिलाड़ी सायं 4 बजे से 8 बजे तक अपनी प्रविष्ट बैडमिंटन हॉल में भेज सकते हैं। उक्त स्पर्धा में केवल रायपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा पंजीकृत खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।

और भी

दो साल बाद भी नन्हें बालक धीमान को दूर से पहचान लिया : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

 झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बच्चों के प्रति स्नेह आज फिर एक बार देखने को मिला। मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के लोगों में नन्हा बालक धीमान वर्या पड़िया भी दो वर्ष बाद मुख्यमंत्री निवास आया था, उसे देखकर मुख्यमंत्री ने दूर से ही उसे पहचान लिया और धीमान को गोद में लेकर दुलारा। धीमान अपने परिजनों के साथ इसके पहले भी दो वर्ष पहले सन् 2019 में मुख्यमंत्री बघेल के जन्म दिवस के मौके पर उनके निवास आया था, तब मुख्यमंत्री ने इस बच्चे को अपनी गोद में लेकर दुलारा था और बालक को हथेली पर खड़ा कर संतुलन साधा था। मुख्यमंत्री ने भीड़ के बीच धीमान को पहचान लिया और उसे अपनी गोद में लेकर दुलारा। धीमान के परिजन वर्ष 2019 का छायाचित्र भी लेकर आए थे।कवर्धा जिले के पण्डरिया क्षेत्र से आए बैगा जनजाति के लोगों में बैगा जनजाति के  प्रदेशाध्यक्ष  इतवारी राम मछिया, धीमान वर्या पड़िया के पितासंतोष कुमार पड़िया और बसंता बाई सहित जनजाति के अनेक लोग शामिल थे। ये बैगा आदिवासी के कवर्धा के अमनिया और चतरी गांव से आए थे।


और भी

छत्तीसगढ़िया गौरव दिवस" के रूप में प्रदेश NSUI मनाएगी सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 60 वी जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश एनएसयूआई(NSUI) द्वारा "छत्तीसगढ़िया गौरव दिवस" के रूप में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 60 अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएग .प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा ने कहा कि आज देश के सबसे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी सारी वर्षगांठ पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सात अलग-अलग कार्यक्रम करवाए और माननीय मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया | 


विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन 

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर सुबह प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा खारून नदी में श्रमदान किया गया 
  • छत्तीसगढ़ का खेल गेड़ी दौड़ कुशालपुर में आयोजित कराया गया  
  • माना बस्ती में क्रिकेट का टूर्नामेंट कराया गया और इस टूर्नामेंट में माना XI में विजय प्राप्त किया 
  • स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद कर बच्चों को मिठाई और केक खिलाया गया 
  • रायगढ़ जिले में हाफ मैराथन रेस कराया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता और आम छात्र छात्राएं भाग लेकर हाफ मैराथन को पूरा किया 
  • कोरिया जिले में योग का आयोजन कराया गया जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने भी योगा किया 
  • भाटापारा में वॉलीबॉल का प्रतियोगिता रखा गया जिसमें 4 टीमों ने हिस्सा लिया और एक टीम विजई रही 
  • रायपुर जिले में मुख्य तौर पर कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा प्रदेश सचिव हनी बग्गा जिला कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा सोनकर, विनोद कश्यप आदि मौजूद थे।


और भी

झूठा-सच EXCLUSIVE - प्लाट डायवर्शन के नाम पर घुस लेते रंगे हाथों अफसर गिरफ्तार,EOW और ECB ने की बड़ी कार्रवाई

सूरज गुप्ता @ सूरजपुर :-  झूठा-सच@ सूरज गुप्ता। सूरजपुर जिले में रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो सरगुजा और एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर ने बड़ी कार्रवाई की है जिसमें प्लाट डायवर्सन के नाम पर 5000 रुपए रिश्वत लेते सहायक ग्रेड 2 अफसर को रंगे हाथों पकड़ा है। बता दे कि सूरजपुर एसडीएम कार्यालय के डायवर्सन शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 अफसर मुनेश्वर राम ने रामानुजनगर निवासी सुनील कुमार पांडे से जमीन डायवर्सन के नाम पर ₹50000 की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत प्रार्थी ने एसीबी इकाई अंबिकापुर में किया था.


जानकारी के मुताबिक उसने 0.02 हेक्टेयर जमीन का डायवर्सन व्यावसायिक कामों में करने के लिए आवेदन लगाया है, जिसे कई महीनों से रिश्वत नहीं देने की वजह से रोककर रखा गया है।बाबू डायवर्सन के एवज में उससे 50 हजार रुपये मांग रहा था, पहली किश्त के तौर पर उससे 5 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर जब एसीबी की टीम ने जांच शुरू की, तो शिकायत सही पाया। जिसके बाद एसीबी ने घूसखोर कर्मचारी को रंगे हाथों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आज एसीबी की टीम सादे लिबास में एसडीएम आफिस पहुंची, इस दौरान शिकायतकर्ता सुनील कुमार पांडेय को कैमिकल लगे नोट के साथ एसडीएम दफ्तर भेजा गया। 50 हजार घूस की रकम में से पहली किश्त के तौर पर 5 हजार रूपये लेकर जैसे ही शिकायतकर्ता ने घूसखोर बाबू को दिया। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम रिश्वतखोर कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।







 
 

 

 

और भी

खमतराई में दो युवकों की लाश मिलने से इलाके में मची हडकंप

 रायपुर:-  खमतराई में आज सुबह दो अलग-अलग इलाके में दो युवकों की लाश मिली। पुलिस इन दोनों मामलों में ह्त्या की आशंका जताया जा रहा है। शहर में एक दिन पहले ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया और उसकी अगली सुबह दिल दहला देने वाले मामले सामने आये है। खमतराई थाना क्षेत्र के दो इलाकों में युवकों की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मामले में जानकारी देते हुए खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि एक लाश शिवानंद नगर नीम डवरी तालाब के पास मिला है इसकी शिनाख्त की जा रही है। वही दूसरी लाश सेंधवार तालाब खमतराई के पास मिली है इस लाश की शिनाख्त हो चुकी है मृतक का नाम कोमल साहू उम्र 25 वर्ष बताया जा रहा है।पुलिस ने एक मामले में संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ आकर रही है। पुलिस ने दोनों लाशों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में जल्दी ही पुलिस खुलासे करने वाली है।

और भी

मुख्यमंत्री ने प्रयास एजुकेशन सोसायटी की छात्राओं के लिए खेल सामग्री और डिजिटल ब्लैकबोर्ड के लिए 10 लाख रुपए की दी स्वीकृति

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रयास एजुकेशन सोसायटी की छात्राओं के लिए खेल सामग्री और डिजिटल ब्लैकबोर्ड हेतु 10 लाख रूपए की राशि की स्वीकृति दी है। गौरतलब है कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में कल प्रयास एजुकेशन सोसायटी टिकरापारा रायपुर की छात्राओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें राखी बांधी थी। मुख्यमंत्री ने बच्चों के इस स्नेह और सम्मान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उन्हें उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष  गिरिश देवांगन और सुशील ओझा के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही संस्था को गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए भवन एवं खेल मैदान हेतु जमीन भी उपलब्ध कराने की सहमति दी है।


 
और भी

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की सतनाम संदेश यात्रा 27 अगस्त को निकली जाएगी

झूठा सच @ रायपुर:-  प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा भाटापारा बलौदाबाज़ार जिला को संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास के नाम करने 27 अगस्त 2021 को सतनाम संदेश यात्रा (बाइक रैली) का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने शासन से मांग किया है कि जिला बलौदा बाजार भाटापारा का नामकरण जिला गुरु घासीदास धाम कराना। जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण तथा सीधी भर्ती व पदोन्नति में आरक्षण बिल पारित कर लागू करने तथा नवीन विधानसभा भवन का नाम पूर्ववत ममतामयी मिनीमाता जी के नाम पर यथावत रखा जाये। असंवैधानिक शब्दों पर पूर्ण प्रतिबंध। छत्तीसगढ़ राज्य में शराब बंदी कर पुर्ण नशा मुक्त राज्य घोषित किया जाये। केन्द्र सरकार द्वारा शासकिय सार्वजनिक क्षेत्रों में आरक्षित वर्गों के प्रतिनिधित्व अर्थात आरक्षण को समाप्त करने के नियत से शासकीय-सार्वजनिक संस्थाओं का जिस तरिके से निजीकरण किया जा रहा है उसका हम विरोध करते है तथा निजी करण किये गये संस्थाओं में विधीवत जनसंख्या के अधार पर सभी वर्गीय पदो पर आरक्षण की व्यवस्था लागू किया जाये।

बाइक रैली प्रातः 6 बजे गुरुघासीदास प्लाज़ा आमापारा से जयस्तंभ चौक, मोवा विधानसभा ,मंदिरहसौद ,बाराडेरा धाम ,चंदखुरी,दोन्दे , खरोरा , भैंसा, खपरीपुरी धाम, भण्डारपुरी धाम, तेलासीपुरी धाम, गयतरा, पलारी, बलौदाबाजार भाटापारा, लवन कसडोल, कटगी, मडवाधाम होते हुए गिरौधपुरी धाम शाम 6:30 बजे पहुचेंगी।

 

और भी

हुसैन और हसन की शहादत की याद में निकला मातमी जुलूस, देखें तस्वीरें ...

झूठा सच @रायपुर :-  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुसैन और हसन की शहादत की याद में निकला मातमी जुलूस |






और भी

VIDEO मुहर्रम : दो सदी से ताजियों का गवाह रहा है मोमीनपारा

  •  शायरों की गली मोमीनपारा में सजता है ताजिया 
  •  मुहर्रम शब्द "निषिद्ध " का प्रतिक हैं
  •  पुरानी बस्ती के बाद दूसरी पुरानी बस्तियों में से एक मोमीनपारा  

झूठा-सच @वर्षा यादव. आज राजधानी रायपुर समेत देश में मुहर्रम मनाया जा रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों से शिया समुदाय रंगबिरंगी लाइट से सजी तजियाओं का जुलुस निकालेंगे.बता दे इस साल मुहर्रम का इस्लामिक महीना 10 अगस्त से शुरू हुआ था। वहीँ आज मुहर्रम के दसवे दिन को अशुरा कहा जाता है। यह एक ऐसा इस्लामिक त्यौहार हैं जिसे मुस्लिम समाज के विशेषकर शिया समुदाय मातम के रूप में मनाते है. मुहर्रम में ताजिया का विशेष महत्व रहता है ये ताजिया हजरत इमाम हुसैन समेत कर्बला के 72 शहीदों की शाहदत को याद करते हुए मातमी जुलुस के साथ कर्बला ले जाया जाता है। 

 

वहीँ राजधानी रायपुर की सबसे पुरानी गली मोमिनपारा को शायरों की गली भी कहा जाता हैं वहां पिछले दो दशकों से मुहर्रम में ताजियादारी की जाती हैं.इतना ही नहीं ताजिया बनाने की तैयारी रमजान के बाद शुरू कर दी जाती है। ताजिया बांस की लकड़ी ,थर्माकोल और रंग-बिरंगे कागज से सजाकर बनाया जाता है. वही मुहर्रम की दसवे तारीख को जौहर की नमाज के बाद शिया समुदाय ताजियादारी और मातमी जुलुस निकालकर करबालापारा की ओऱ बढ़ते हैं. वही सुन्नी समुदाय इस दिन रोजा रख इस दिन को हज़रत इमाम हुसैन की इबादत में बिताते हैं और....@देखिये पूरी खबर @झूठा-सच के युट्यूब चैनल में
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

विश्व फोटोग्राफी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए महापौर एजाज ढेबर और नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे

झूठा सच @रायपुर:-  विश्व फोटोग्राफी दिवस पर रायपुर प्रेस क्लब में फोटो जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ आज महापौर एजाज ढेबर तथा नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। 19 अगस्त से 21 अगस्त तक आयोजित फोटो प्रदर्शनी में फोटों जर्नलिस्ट ने सभी कला प्रेमियों को आमंत्रित किया है। फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर महापौर एजाज ढेबर ने इस प्रदर्शनी में सम्मिलित छाया चित्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि फोटो जर्नलिस्ट हर परिस्थिति में समाज हित मे अपने कर्तव्य का पालन करते हुए दुर्लभ छायांकन भी करते हैं। 


इस प्रदर्शनी में सम्मिलित छाया चित्रों से छायाकारों की प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन सामने आया है। फोटो जर्नलिस्ट योगेश यदु, श्रीकांत मेश्राम और मुकेश साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि फोटो जर्नलिस्ट ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात समाज हित में काम किया। सभापति प्रमोद दुबे ने फोटो जर्नलिस्ट की जीवटता का हवाला देते हुए कहा कि उनकी भूमिका काफी अहम है। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर ने फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन को 51 हजार रुपए की नकद प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि जब भी फोटोग्राफी स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा, विजेताओं के साथ ही सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट शारदा दत्त त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार संजय शुक्ला, जावेद खान, महादेव तिवारी, संतोष साहू, रमन हलवाई, त्रिलोचन मानिकपुरी, हीरा मानिकपुरी, सागर फरीकार, भूपेश केशरवानी सहित सभी फोटो जर्नलिस्ट उपस्थित रहे।



और भी

मोहर्रम त्योहार को लेकर कलेक्टर ने जारी किया आदेश

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मोहर्रम त्योहार को लेकर रायपुर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है. अपर कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ताजिया में अधिकतम 10 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही 9 तरह के अन्य निर्देश भी जारी किया गया है.देखें आदेश ... 


और भी

VIDEO : 10 दिनों से लगातार विद्युत संविदा कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, सुनों ! सरकार... पढ़े पूरी खबर

झूठा सच @ वर्षा यादव :- राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना प्रदर्शन स्थल में पिछले 10 दिनों से लगातार छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वही आज प्रदेश भर से आए संविदा कर्मचारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन किया है। सभी संविदा कर्मचारियों ने सामूहिक मुंडन करवा कर सरकार को अपने बाल दान कर अपनी 3 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की है विद्युत संविदा कर्मचारियों की 3 सूत्री मांगों में से पहली नियमितीकरण दूसरा शहीद हुए कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति और तीसरी मांग सामाजिक सुरक्षा एवं चिकित्सा सुविधा है। वही संविदा कर्मचारियों का कहना है कि हमारी मांगे काफी छोटी और सरल है लेकिन इसे लेकर समस्या काफी जटिल है जिसको लेकर हम लगातार सप्ताह भर से हर दिन अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर फिर भी उनकी बात सरकार नहीं मानती है तो इसी तरह लगातार विभिन्न तरीके से प्रदर्शन करेंगे | 

                                      

 

 

और भी

रायपुर : 288 नग विदेशी मदिरा एवं कार जब्त

झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर जिले की आबकारी टीम ने चंगोराभाठा रायपुर में 17 अगस्त मंगलवार को 288 नग मध्यप्रदेश प्रांत की विदेशी मदिरा जब्त करने के साथ ही एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। मदिरा के अवैध परिवहन में प्रयुक्त रेनाल्ड क्विड कार क्रमांक सीजी-04 एलटी 1249 को भी जब्त किया गया है। जब्त मदिरा कुल 51.84 बल्क लीटर है, जिसका बाजार मूल्य 34 हजार 580 रूपए एवं जब्त कार का मूल्य एक लाख 60 हजार रूपए है।

गौरतलब है कि राज्य में मदिरा की तस्करी एवं अवैध परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए जांच-पड़ताल का अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। आबकारी विभाग की टीम आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में लगातार सूचनाओं के आधार पर दबिश एवं जब्ती की कार्यवाही कर रही है। 17 अगस्त को रायपुर के चंगोराभाठा में एक संदिग्ध कार में शराब के अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल मित्तल एवं घासीराम आड़े, आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर, आरक्षक लखन ओसले, पुरूषोत्तम साकार, मूरली सोनी, सुमित शर्मा व डी.डी. नगर थाना की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध शराब एवं वाहन की जब्ती के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की। 
और भी

मंत्री भेंड़िया ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

 झूठा सच @ रायपुर : -  महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने आज बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम कोरगुड़ा में 10 लाख रुपए की लागत के मंगल भवन निर्माण कार्य, ग्राम खैरा में सीसी रोड निर्माण कार्य और ग्राम कुम्हालोरी में 10 लाख रुपए लागत के मांगलिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

भेंड़िया ने भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा की राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 से प्रारंभ किया जा रहा है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, नाई, धोबी, पुरोहित जैसे-पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक तथा शासन द्वारा समय-समय पर नियत अन्य वर्ग भी पात्र होंगे, यदि उस परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है।  

मंत्री भेंड़िया ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना गाइडलाइन का अवश्य पालन करें। साथ ही मौसमी बीमारी सर्दी, बुखार आदि होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर समय पर उपचार कराएं। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 

और भी

लेख : गोधन न्याय योजना से ग्राम स्वराज की ओर छत्तीसगढ़

झूठा सच @रायपुर : - सुराजी गांव योजना के तहत गांवों में गौठानों का निर्माण और पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गोधन न्याय योजना से राज्य के ग्रामीण अंचल में रोजगार एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से सालभर पहले जब 2 रुपया किलो में गोबर खरीदी की शुरुआत छत्तीसगढ़ में हुई थी, तब किसी ने सोचा नहीं था कि इस योजना से गांवों में कितना बड़ा बदलाव आने वाला है। एक साल में गोधन न्याय योजना ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने के और करीब पहुंचा दिया है। गौठान और गोधन न्याय योजना के माध्यम से गांवों में स्वावलंबन और नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का सपना तेजी से साकार हो रहा है।

गोधन न्याय योजना से किसानों, पशुपालकों, महिलाओं, भूमिहीनों को नयी ताकत मिली है। उन्हें आमदनी और रोजगार का नया जरिया मिला है। साल भर में गौठानों में गोबर बेचने वाले पशुपालकों, किसानों एवं ग्रामीणों के बैंक खातों में 98 करोड़ 8 लाख रुपए का सीधा भुगतान किया जा चुका है। स्व सहायता समूहों और गौठान समितियों के बैंक खातों में अब तक कुल 43 करोड़ 38 लाख रुपए के लाभांश एवं भुगतान की राशि का अंतरण हुआ है।

राज्य में कुल 10 हजार 101 गौठान स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 5 हजार 916 गौठानों का निर्माण पूरा करके वहां पशुधन की देखरेख, चारे पानी की व्यवस्था, गोबर की खरीदी एवं अन्य आयमूलक गतिविधियां संचालित की जा रही है। शेष गौठानों का भी निर्माण तेजी से किया जा रहा है। राज्य में अब तक कुल गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह  6 लाख 69 हजार 489 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन किया जा चुका था, इनमें से 76 प्रतिशत, यानी 5 लाख 12 हजार 309 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट की बिक्री की जा चुकी थी। इसी तरह 2 लाख 77 हजार 777 क्विंटल सुपर कंपोस्ट का उत्पादन किया जा चुका था, इसमें से 39 प्रतिशत यानी 01 लाख 07 हजार 851 क्विंटल सुपर कंपोस्ट की बिक्री की जा चुकी थी। वर्मी कंपोस्ट निर्माण के काम में 4 हजार 808 स्व सहायता समूहों की 36 हजार 315 सदस्यों को आय हो रही है। अब तक महिला स्व-सहायता समूहों को 17 करोड़ 74 लाख रुपए की आय हो चुकी है।

सुराजी गांव योजना के तहत गांवों में निर्मित गौठान धीरे-धीरे स्वावलंबन की ओर बढ़ रहे हैं। अब तक 1160 गौठान स्वालंबी हो चुके हैं। गोठान अब गावों में एक नये शक्ति केंद्र के रूप में विकसित हो रहे हैं। इन गोठानों से किसानों को नयी ताकत मिल रही है। खेती और पशुपालन मजबूत हो रहा है। गौठानों में वर्मी कंपोस्ट निर्माण के साथ-साथ सामुदायिक बाड़ी, मशरूम उत्पादन, मछली पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, पशुपालन, गोबर से दीया-गमला-अगरबत्ती निर्माण तथा अन्य गतिविधियां से भी स्व सहायता समूहों को आय हो रही है। महिला स्व -सहायता समूहों को अब तक 35 करोड़ 27 लाख रुपए की आय हो चुकी है। 
और भी

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ ने बढ़ाया देवभोग दूध की कीमतें

 झूठा सच @रायपुर :-  महंगाई की मार झेल रही प्रदेश की जनता पर प्रदेश की राज्य सरकारी दुग्ध महासंघ ने अपने उत्पादित देवभोग दूध की दरों में बढ़ोतरी कर जनता पर महंगाई का एक और बोझ दे दिया | अब उपभोक्ताओं को देवभोग दूध के दाम बढ़े हुए पर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ेगा |


 
 
और भी

नवनियुक्त एम आई सी सदस्यों के कक्ष का किया गया उद्धघाटन

सत्यजीत घोष/ रायगढ़ :-  नगर निगम में एमआईसी के पुनर्गठन के बाद आज रायगढ विधायक प्रकाश नायक लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार महापौर जानकी काट्जू सभापति जयंत ठेठवार  एवं निगम के जनप्रतिनिधि तथा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता के समक्ष नवनियुक्त एम आई सी सदस्य रमेश भगत और संजय चौहान को कक्ष द्वार पर फीता काट कर उद्घाटन करते हुए प्रवेश कराया गया। 

एम आई सी गठन के बाद आज नगर निगम में 2 नवनियुक्त सदस्यों को ससम्मान कक्ष का उद्घाटन करते हुए प्रवेश कराया गया।इस बार वार्ड क्रमांक 46 के पार्षद रमेश भगत को शामिल किया गया चूंकि निगम के वार्ड में 5 वार्ड लैलूंगा विधानसभा में आते है इसलिये प्राथमिकता से रमेश भगत को सदस्य बनाया गया।इसी के मद्देनजर आज रायगढ़ नगर निगम कार्यालय में नवनियुक्त दो एमआईसी सदस्यों को उनका खुद का कक्ष प्रदान किया गया। इस मौके पर उनके नए कक्ष का उद्घाटन करने रायगढ़ और लैलूंगा के विधायक नगर निगम पहुंचे और फीता काटकर दोनों ही सदस्यों के कक्ष का उद्घाटन किया। इस मौके पर दोनों ही विधायकों ने और महापौर एवं सभापति ने दोनों नवनियुक्त एमआईसी सदस्यों को बधाई के साथ-साथ भविष्य में रायगढ़ विकास के लिए अच्छा कार्य करने की कामना भी की।

आज के उद्घाटन समारोह में महापौर सभापति ,विधायक प्रतिनिधि अशरफ खान,रायगढ़ एवं लैलूंगा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी और निगम के कांग्रेसी पार्षद एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,सलीम नियरिया,पार्षद लक्ष्मीनारायण साहू,श्यामलाल साहू,चंद्रमणि बरेठ,मुरारी भट्ट,पार्षद प्रतिनिधि लखेस्वर मिरी,एल्डरमेन वसीम खान,चंद्रशेखर चौधरी,दयाराम ध्रुवे,जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख ताजीम एवं भारी संख्या में कंग्रेस के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे,सभी ने हर्ष व्यक्त किया और अंत मे स्वल्पाहार भी कराया गया।
और भी

सीएम भूपेश बघेल से बॉक्सिंग गोल्ड विजेता दुर्गा चंद्राकर ने की मुलाकात

झूठा सच @रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में एसबीकेएफ इंटरनेशनल चौंपियनशिप 2021, नेपाल में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी दुर्गा चंद्राकर ने की सौजन्य मुलाकात की। गरियाबंद जिले के छुरा की निवासी चंद्राकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि 10 से 15 अगस्त 2021 के बीच पोखरा, नेपाल में आयोजित एसबीकेएफ इंटरनेशनल चौंपियनशिप में अंडर-30 आयुवर्ग में बॉक्सिंग में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर दुर्गा चंद्राकर को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ रश्मि चंद्राकर, खिलावन बघेल, संजय शर्मा, देवराज चंद्राकर, दुलारी चंद्राकर, राहुल चंद्राकर और ट्विंकल चंद्राकर उपस्थित थे।

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh