झूठा-सच

तीज मनाने पहुंची महिलाएं , करूभात पर बाजार में उमड़ी भीड़

  • कोरोना  कल के बाद पहली बार बाजार हुआ गुलजार 
  • त्यौहार से उमड़ी भीड़ से चरमराई व्यवस्था  
  • महिलाओं को हुई असुविधा  
  • पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था  
  • करूभात और लुगरा का विशेष महत्त्व 
झूठा सच @ रायपुर :- तीजा छत्तीसगढ़ का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता हैं इस त्यौहार में समस्त बहन - बेटियोँ अपने - मायके जाकर तीज का व्रत रखती हैं | 



इस त्यौहार में मायके की साड़ी और करूभात ( करेला और भात ) का अपना विशेष महत्त्व होता हैं  तीज व्रत से पहले करूभात के दिन बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़ सारी व्यवस्था चरमरा गई |



पुलिस व्यवस्था नहीं होने की वजह से महिलाओं को कई प्रकर की दिक्क्तों का भी सामना करना पड़ा | चूंकि कोरोना संक्रमण काल के बाद यह पहला अवसर हैं जब महिलाये तीज मनाने अपने मायके पहूंच रही हैं | 


 
और भी

VIDEO: अपनी मांगों को लेकर निगम कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

  झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी के बुढातालाब स्थित धरना स्थल में शुक्रवार को नगर पालिका निगम कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी मागों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया | छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आयोजित इस धरने में सबसे पहले सभी बूढ़ापारा के धरना स्थल पर जुटे और इसके बाद रैली निकाली गई। कर्मचारियों की रैली को पुलिस ने धरना स्थल से कुछ ही दूरी पर रोक दिया। इसके बाद कर्मचारी नारे बाजी करने लगे। प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने के बाद कर्मचारी लौट आए। 





 
 
                                        


 

 

और भी

विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ : संजय श्रीवास्तव

झूठा सच @ रायपुर :-  रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है उन्होंने कहा कि सभी छात्रों के लिए परीक्षा व्यवस्था में एकरूपता होनी चाहिए चाहे वह छात्र किसी भी विश्वविद्यालय के अधीन परीक्षा में शामिल हो रहा हो। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है की किसी विश्वविद्यालय का कोई छात्र किसी एक परीक्षा को घर में बैठकर ऑनलाइन दे रहा है वही दूसरे विश्वविद्यालय का छात्र वहीं परीक्षा ऑफलाइन यानी सेंटरों पर बैठ कर देगा। उन्होंने कहा कि यह सामान्य सी बात है कि ऑनलाइन परीक्षाओं में छात्र किस वातावरण में परीक्षा देता है और वही छात्र ऑफलाइन व्यवस्था में किस वातावरण में परीक्षा देगा। 

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा 

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा की प्रतिस्पर्धा के इस युग में प्रत्येक छात्र एक एक नंबर के लिए मेहनत करता है क्योंकि यह उसके भविष्य का सवाल रहता है और ऐसे समय में किसी एक परीक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दोहरा मापदंड अपनाना उनकी बौद्धिक क्षमता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सभी परीक्षाओं की एक समान व्यवस्था होनी चाहिए। यदि रविशंकर विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा होती है तो इस विश्वविद्यालय के छात्रों का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि यह नहीं होने दिया जाएगा भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने उच्च शिक्षा विभाग एवं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है की तत्काल ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करें या फिर राज्य के अंदर सभी छात्रों के लिए एक समान व्यवस्थाएं बनाएं।
और भी

शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास संभव

  •  पूर्वांचल कोयलंगा में माध्यमिक स्कूल भवन का किया गया लोकार्पण
झूठा सच @ रायपुर /सत्यजीत घोष /रायगढ़ :-  रायगढ़ पूर्वांचल जामगांव स्थित ग्राम कोयलंगा में विधायक प्रकाश नायक ने नवनिर्मित माध्यमिक शाला भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।इस मौके पर विधायक ने नये स्कूल भवन के लिए बधाई दी और स्कूली बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया पूर्वांचल के ग्राम कोयलंगा में यह कार्यक्रम मंगलवार को दोपहर में आयोजित था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक थे।जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता,रायगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष भूमिसुता चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विद्याधर पटेल,जनपद सदस्य समारी सिदार,सरपंच कोयलंगा पद्मलता चौहान सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रहीं।


विद्या की देवी माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।विधायक प्रकाश नायक ने यहाँ 11 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बनने वाले माध्यमिक शाला भवन का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। किसानों की समस्या को पूरे गंभीरता से लेते हुए भूपेश सरकार खाद की व्यवस्था कर रही है



जिससे की किसानों की समस्या का निराकरण हो सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन की यह माँग काफी पुरानी है।मेरे पिताजी पूर्व मंत्री स्व.डॉ.शक्राजीत नायक के विधायकी कार्यकाल में कोयलंगा ग्रामवासियों ने स्कूल भवन की माँग की थी जिसका आज मैंने लोकार्पण किया। मुझे आज बहुत  खुशी हो रही है।बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आप हमेशा बड़ा सपना देखें और कड़ी मेहनत कर उन सपनों को साकार करें। कड़ी मेहनत से ही मंजिल मिलती हैं,कामयाबी मिलती है।इस कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विद्याधर पटेल, जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता,रायगढ़ जनपद अध्यक्ष भूमिसूता चौहान,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता व जनपद सदस्य संतोष चौहान सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के पूर्व कोयलंगा स्कूल के बच्चों ने पुष्पहार कर विधायक प्रकाश नायक का सम्मान किया।जब स्कूल परिसर में पहुँचे तो स्कूल की छात्राओं ने पुष्पहार कर उनका सम्मान किया। माध्यमिक स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता,कांग्रेस कार्यकर्ता वासु प्रधान,कोयलंगा सरपंच पद्मलता चौहान,बी. ई. ओ. धृतलहरे,एस. डी. ओ. आर. ई. एस. महापात्रे, सरपंच अनवर हुसैन,प्रदीप गुप्ता,प्रधान पाठक दीनबंधु प्रधान, अंजलुस एक्का, रोहित सिदार,बिपिन गुप्ता,खेत्रमोहन गुप्ता,बोधराम गुप्ता,सरोज नंदे,सिन्दू,गणेश अग्रवाल,रतन कनहेर,प्रकाश अग्रवाल,शेख करीम सहित पूर्वांचल क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सांस्कृतिक मंच का किया लोकार्पण

विधायक प्रकाश नायक ने जामगाँव कोयलंगा में सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया।इस मौके पर विधायक ने ग्रामवासियों को नये सांस्कृतिक मंच के उद्घाटन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सतत प्रयत्नशील है।जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा हैं।कोरोना काल में भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार शहर व गाँव की बेहतर विकास को लेकर प्रयासरत है आप सब लोगों के सहयोग से ही गाँव का विकास हो सकता है अतः सरकार का साथ देकर गांव का विकास करें।

और भी

BREAKING NEWS : भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन बैठक का आज होगा समापन

झूठा सच @रायपुर/जगदलपुर :- भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन बैठक का समापन आज होगा। जिसके बाद धरमपुरा स्थिति कृष्णा गार्डन में भाजपा का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी व नेता शामिल होंगे निर्धारित कार्यक्रम के मुताबित आज दोपहर 12 बजे से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय,भाजपा प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री डी. पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री ड़ॉ. रमन सिंह, प्रदेश सह प्रभारी नीतिन नबीन ,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,पूर्व मंत्री व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम,सरोज पाण्डेय,सांसद मोहन मंडावी ,विधायक बृजमोहन अग्रवाल,अजय चंद्राकर, महामंत्री नारायण चंदेल,भूपेन्द्र सवन्नी,किरण देव, ,प्रदेश उपाध्यक्ष व बस्तर संभाग प्रभारी शिवरतन शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व महामंत्री ड़ॉ. सुभाउ कश्यप, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, लता उसेंडी,महेश गागड़ा, जिला प्रभारी लोकेश कावडिया, जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप, निवास राव मद्दी, कमलचंद भंजदेव सहित प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन में बस्तर संभाग के सात जिलो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

 

 

और भी

रायपुर पुलिस की चेकिंग अभियान कार्यवाही जारी, देखें तस्वीरें

झूठा सच @रायपुर :- रायपुर पुलिस की चेकिंग अभियान कार्यवाही का विवरण - पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने - अपने अनुभाग के थाना के थाना प्रभारियों एवं अन्य पुलिस बलों के साथ विशेष अभियान चलाकर मालवीय रोड, सदर बाजार रोड, एम जी रोड, श्याम नगर, मरीन ड्राइव, कटोरा तालाब, आमापारा, बीरगांव बाजार, बंजारी बाजार, डंगनिया, रायपुरा, पंडरी कपड़ा मार्केट, बस स्टैंड, खमतराई बाजार, सन्तोषी नगर, आमापारा, गोगांव, पड़ाव, बुढ़ेश्वर गार्डन सहित अन्य बाजार एवं भीड़भाड़ ईलाके में पैदल पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की चेकिंग की जा रहीं है। इसके साथ ही शराब दुकानों एवं शहर के बाहरी व सूनसान स्थानों पर अड्डेबाजों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों तथा चाकू रखकर घुमने वालों की भी चेकिंग की जा रहीं है। रायपुर पुलिस की चेकिंग अभियान कार्यवाही लगातार जारी है। 







 
और भी

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दौरा कार्यक्रम में होंगे शामिल

झूठा सच @ रायपुर:-   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय राजेन्द्र्रग्राम जिला अनूपपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे मरवाही पहुंचेंगे। वे वहां से कार द्वारा बरैहा पहुंचकर वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 1.25 बजे मरवाही से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 2.15 बजे रायपुर आएंगे।

और भी

छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण शुरू

  •  सीजीक्यूडीसी मोबाइल एप के जरिए स्वयं दर्ज करा सकते हैं जानकारी 
झूठा सच @ रायपुर :- राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण का कार्य आज से शुरू हो गया। सर्वेक्षण का कार्य 12 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के सर्वेक्षण के लिए पंजीयन शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ क्वांटीबायबल डाटा आयोग के मोबाइल एप में व्यक्ति खुद अपनी जानकारी डाल कर पंजीयन करा सकता है। यह सीजीक्यूडीसी मोबाइल एप चिप्स द्वारा तैयार किया गया है। एप को प्ले-स्टोर में जाकर डाउनलोड कर निर्धारित प्रारूप में चाही गई जानकारी को अपलोड किया जा सकता है।उल्लेखनीय है कि सर्वे हेतु पंजीयन के लिए लॉगिन करने के कुछ विकल्प दिए गए है, जिसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड और मुखिया का मोबाइल नम्बर का उपयोग किया जा सकता है। इनमें से कोई भी प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में अपने मोबाइल नम्बर से भी व्यक्ति सर्वे के लिए पंजीयन करा सकता है। इसके अलावा चॉइस सेंटर में वेबपोर्टल www.cgqdc.in के जरिए भी गणना के लिए जानकारी दर्ज करायी जा सकती है।
  
निर्धारित प्रारूप में दर्ज जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और नगरीय निकाय के लिए नियुक्त सुपरवाइजर्स के पास स्वयं ही फारवर्ड हो जाएगी। उसके बाद सुपरवाइजर आवेदक के द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी का भौतिक सत्यापन करेगा। उसके बाद डाटा सर्वर में सुरक्षित कर लिया जाएगा और इसी आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सूची तैयारी की जाएगी। आवेदन लेने के पूरी प्रक्रिया 01 सितबंर से 12 अक्टूबर तक चलेगी। ऑनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण तथा सत्यापन का कार्य 01 सितंबर से 12 अक्टूबर, डाटा संग्रहण के बाद ग्राम पंचायतवार, वार्डवार सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सभी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील और जोन कार्यालय में 30 अक्टूबर तक किया जाएगा। प्रारंभिक प्रकाशन पर दावा एवं आपत्ति 16 नवम्बर तक प्राप्त की जाएगी। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 30 नवम्बर और ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्रामसभा, नगरीय निकाय क्षेत्र में पीआईसी और एमआईसी द्वारा 20 दिसंबर तक अनुमोदन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में जनपद स्तर एवं नगरीय क्षेत्र में निकाय स्तर पर डाटा संकलन का कार्य 31 दिसंबर तक किया जाएगा। जनपद और निकाय स्तर के जिला स्तर पर डाटा 14 जनवरी 2022 तक प्रेषित किया जाएगा। राज्य स्तर से नोडल अधिकारियों द्वारा डाटा आयोग को 29 जनवरी 2022 तक सौंपा जाएगा।
और भी

छत्तीसगढ़ में आज से खुलेंगे सभी स्कूल, ऑफलाइन होगी क्लासेस

झूठा सच @रायपुर :- छत्तीसगढ़ में आज से 6 वीं, 7वीं, 9वीं एवं 11वीं की ऑफलाइन कक्षायें प्रारंभ होगी. ग्रामीण इलाकों में ग्राम पंचायत व स्कूल की पालक समिति की अनुमति लेने को कहा गया है। अनिवार्य रूप से शहरी इलाकों में जिस वॉर्ड में स्कूल है वहां के पार्षद व स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त करनी होगी, कक्षायें उन्हीं जिलों में प्रारंभ की जाएंगी जहां,कोरोना की पाजिटिविटी दर 7 दिनों तक 1 प्रतिशत से कम हो। छात्रों को अल्टरनेट डे में स्कूल जाना होगा और केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी बुलाये जांएगे। किसी भी विद्यार्थी को सर्दी, खाँसी, बुखार आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाए। किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।




और भी

छत्तीसगढ़ में कल से खुलेंगे सभी स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

झूठा सच @ रायपुर :- प्रदेशभर में 2 सितंबर से 6 वीं, 7वीं, 9वीं एवं 11वीं की ऑफलाइन कक्षायें प्रारंभ होगी.ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा अनिवार्य.शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा अनिवार्य.कक्षायें उन्हीं जिलों में प्रारंभ की जाएंगी जहां,कोरोना की पॉजिटिव दर 7 दिनों तक 1 प्रतिशत से कम हो तथा छात्रों को अल्टरनेट डे में स्कूल जाना होगा और केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी बुलाये जांएगे.किसी भी विद्यार्थी को सर्दी, खाँसी, बुखार आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाए.किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।

और भी

महापौर एजाज ढेबर ने फोड़ी मटकी

 झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी में महापौर एजाज ढेबर ने अपने दोस्तों के संग मटकी फोड़ी। बता दे कि 2 साल में यह पहला मौका था जब शहर में कृष्ण जन्माष्टमी उसी उत्साह से मनाई गई जैसे कोरोना काल से पहले मनाई जाती थी। शहर में कई जगह पर दही लूट भी हुई जिसमें बाल गोपाल ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता अपने नाम की | 


 


 

और भी

पूर्व भाजपा नेताओं ने चिंतन बैठक के दुसरे दिन लिया माँ दंतेश्वरी का आशीर्वाद

झूठा सच @ रायपुर /जगदलपुर:-  भाजपा के पूर्व नेताओ समेत प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नबीन, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, कमलचंद भंजदेव ने  बुधवार को चिंतन बैठक के दुसरे दिन देंतेवाड़ा पहुंच कर माँ दन्तेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना की.वही बैठक से पहले भाजपा नेताओं ने पार्टी के सह प्रभारी नितिन नबीन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उन्हें  पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके  दीर्घायु की कमाना की | कल होगा भाजपा के चिंतन बैठक का समापन | 
और भी

भाजपा का बस्तर चिन्तन शिविर आरंभ

झूठा सच @ रायपुर :- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़  चिंतन बैठक बस्तर का उदघाटन सत्र  आज जगदलपुर के अविनाश इंटरनेशनल होटल में शाम 4:30 बजे आयोजित  है। प्रथम सत्र के दीप प्रज्वलन के समय कवरेज हेतु आप मीडिया के बंधु सादर आमंत्रित हैं।

और भी

वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता श्याम सुंदर सरल को विधायक प्रकाश नायक ने दी श्रद्धांजलि

झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़:- पुसौर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता श्याम सुंदर सरल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी हैं।अपने शोक संदेश में विधायक ने कहा कि स्व.सरल इस क्षेत्र के वरिष्ठ व अनुभवी कार्यकर्ता थे।उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत योगदान दिया है जिसे भुलाया नही जा सकता।उनके क्षति को पूरा कर पाना संभव नही है।मैं उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में जगह दें।मंगलवार को विधायक प्रकाश नायक उनके दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके निवास ग्राम लारा पहुँचे थे।यहाँ उन्होंने प्रमुख कार्यकर्ता सत्यानंद सरल के भाई दिवंगत श्यामसुंदर सरल के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुसौर जनपद अध्यक्ष शुशील भोय विधायक प्रतिनिधि हेमलाल साव,डोलेश्वर गुप्ता,मुन्ना डनसेना,गोविंद गुप्ता,बंटी गुप्ता सहित पुसौर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


और भी

शहर कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 3.00 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुचे। वहा कांग्रेस के कार्यकताओ ने भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के निर्देश पर सैकडो कार्यकर्ता स्वागत करने पहुचे। कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओ के साथ स्वागत किया साथ ही सोनिया गांधी जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाये। इस स्वागत कार्यक्रम मे  सुंदर जोगी राकेश धोतरे प्रशांत ठेंगडी कामरान अंसारी धनेश राजा बंजारे देव कुमार साहू अशोक ठाकुर दाउलाल साहू सुनील भुआल सहदेव व्यवहार माधव साहू अरूण जंघेल नवीन चंद्राकर दीपा बग्गा सचिन शर्मा दिनेश ठाकुर बाकर अब्बास जय शंकर तिवारी जी. श्रीनिवास शब्बीर खान मनोज ताहिर खान  मसंद पुष्पराज बैद इश्वरी नामदेव माधव छूरा जीतु तांडी कमलेश नथवानी राजू नायक शिव वर्मा इकलाख कुरैशी आमीर खान मनोज दूबे सत्यनारायण नायक नवीन लाजरस कीमत दीप यश साहू कमल सुयश शर्मा रोहित साहू मुन्ना सोन कर यागेश तिवारी भीम यादव कमल धितलहरे बास्टो बेहरा तरूण श्रीवास महेंद्र सेन अमित कपिल किरण तिवारी गप्पू अमित नायडू मोहित धितलहरे मनोज राय मोहसीन खान रवि शर्मा आदि उपस्थित थे।



और भी

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ सायकल रेस स्पर्धा का आयोजन

  •  खेती-किसानी से जुड़े ग्रामीण युवाओं ने मारी बाजी 
झूठा सच @ बीजापुर :- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को बीजापुर में सायकल रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के द्वारा आयोजित इस सायकल रेस स्पर्धा में खेती-किसानी से जुड़े ग्रामीण युवाओं ने बाजी मारी। जिला मुख्यालय बीजापुर से दुगोली तथा पुनः बीजापुर तक 21 किलोमीटर की इस सायकल रेस स्पर्धा में कुल 160 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस सफल आयोजन के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा गया। उक्त सायकल रेस स्पर्धा के आरंभ में अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करने सहित पूजा अर्चना किया। 

वहीं छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप और अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर सायकल रेस के प्रतिभागियों को रवाना किया। इस सायकल रेस स्पर्धा के अंतर्गत पुरुष वर्ग में प्रथम से दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही महिला वर्ग में प्रथम से चौथे स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरुष वर्ग में प्रतिभागियों में विजेता के रुप में प्रथम स्थान पर पुलिस आरक्षक प्रवीण बड़ा, द्वितीय स्थान पर धनोरा निवासी युवा कृषक उपेन्द्र तलांडी, तृतीय स्थान पर पापनपाल के युवा कृषक पाकलू कुडियम, चर्तुथ स्थान पर सुमन तेलम, पांचवे स्थान पर दिनेश कुडियम, छठवें स्थान पर राकेश तेलम, सातवें स्थान पर राकेश कुडियम, आठवें स्थान पर मंगल राम, नवमें स्थान पर संदीप लकड़ा एवं दसवें स्थान पर राकेश कुडियम रहे। 

प्रथम पुरस्कार के रुप में 31 हजार रुपए , द्वितीय स्थान पर 21 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पुरस्कार के रुप में 11 हजार रुपए की सम्मान निधि सम्बन्धित प्रतिभागियों को प्रदान किया गया। वहीं चौथे से दसवें स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को दो-दो हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर धनोरा निवासी 9वीं कक्षा की छात्रा रेशमा तेलम, द्वितीय स्थान पर र्स्पोटस अकादमी की जुडो कोच भावना भगत, तृतीय स्थान पर सकनापल्ली निवासी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा लक्ष्मी कुडियम और चतुर्थ स्थान पर र्स्पोटस अकादमी की जुड़ो खिलाड़ी 10वीं की छात्रा श्यामा एंजा रही। महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपए और चतुर्थ स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को एक हजार रुपए नकद प्रदान किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम और राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने सायकल रेस स्पर्धा में विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं जिलवासियों को कार्यक्रम में सफल योगदान देने हेतु धन्यवाद देते हुए भविष्य में पुनः सहयोग की अपेक्षा की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी तथा र्स्पोटस अकादमी के प्रशिक्षक, खेल-प्रेमी गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधी तथा बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

 
और भी

भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य गुंजन प्रजापति का भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

  •  भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारणी में छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व मिलने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष  
  • भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू ने दी पदाधिकारियों को बधाई किया राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद

झूठा सच @ रायपुर:-  भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारणी में छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति से छत्तीसगढ़ भाजयुमो में हर्ष व्याप्त हैं। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य गुंजन प्रजापति को बधाई व शुभकामना देते हुए भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय कार्यकारणी में प्रतिनिधित्व देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया हैं। 



भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य गुंजन प्रजापति शनिवार शाम राजधानी रायपुर पहुंचे जहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य गुंजन प्रजापति का स्वागत किया एवं जेल रोड, अवंतीबाई चौक, अशोका टॉवर चौक, दिशा कालेज चौक, शंकर में पुष्प वर्षा कर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। अंत में शंकर नगर में एक सभा कर स्वगत सम्मान कर राष्ट्रीय नेतृत्व का छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व देने आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया साथ थी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व बधाई दी गयी।



भाजयुमो नेता रितेश गुप्ता, टेकेश्वर जैन, दीपिका सोरी, चिंटू राजपाल, वैभव बैस, हेमंत सेवलानी, अमित मैशेरी, उमेश घोरमोड़े, सौरभ जैन, विपिन साहू, अजय सोनी, अनुराग चौबे, निशा चौबे, मणि भास्कर सहित, सुनिधि पांडेय, प्रणय तिवारी, तुषार चोपड़ा,  भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों को बधाई दी और भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, अनिमेष कश्यप, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, ओंकार बैस, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सुभाष अग्रवाल, राम प्रजापति, संजय सोलंकी, राजेश साहू सहित भाजयुमो रायपुर जिला के पदाधिकारी मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
और भी

आदिवासी समाज को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में वन धन विकास केंद्र निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

झूठा सच @ रायपुर :- वन धन विकास योजना के अंतर्गत ट्राइफेड (ट्राइबल कोआपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) गौण वनोत्पाद (एमएफपी) आधारित बहुउद्देशीय वन धन विकास केंद्र स्थापित करने में मदद करता है। छत्तीसगढ़ राज्य में इन वनधन विकास केंद्रों की स्थापना ने यहाँ के जनजातियों के लिए रोजगार के प्रमुख स्रोत का सृजन किया है। आदिवासियों का कौशल उन्नयन और क्षमता निर्माण के साथ वनोत्पादों का प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन करने में इन केंद्रों का महत्वपूर्ण योगदान है। छत्तीसगढ़ में अब तक 139 वन धन विकास केंद्रो की स्थापना की जा चुकी है। 

इन्हीे केंद्रों में से एक है धमतरी जिले के दुगली में स्थित वन धन विकास केन्द्र  जो अपने उद्देश्यों को लेकर लगातार सफलता पूर्वक कार्य किया है। इसी का परिणाम है कि दुगली केंद्र को केन्द्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुण्डा ने 27 अगस्त को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्म्मानित किया है। वन धन विकास केन्द्र दुगली में क्रियाशील समूहों द्वारा आंवला, तिखुर, शहद, दोना-पत्तल इत्यादि 17 हर्बल उत्पाद का संग्रहण एवं प्रसंस्करण किया जाता है। इस वन धन विकास केन्द्र में सीजन में आठ से दस समूह कार्य करते हैं जिससे यहाँ के लोगों को अच्छी आय प्राप्त हो जाती है। यहां समूह द्वारा तीखुर, आंवला और शहद इत्यादि 674 क्विंटल कच्चे माल से 19 लाख 75 हजार रुपए के 114.50 क्विंटल हर्बल उत्पाद का प्रसंस्करण  किया गया इससे समूह को 5 लाख तक की आमदनी हुई है।

वन मण्डलाधिकारी सतोविषा समाजदार से मिली जानकारी के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत लघु वनोपज के अधिकतम उपार्जन और प्रसंस्करण करने के लिए ट्राइफेड (ट्रायबल कोपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) के 34 वें स्थापना दिवस को दुगली वन धन विकास केन्द्र को उक्त अवार्ड देने की घोषणा की गई। यह अवार्ड मिलने से दुगली के समूह की महिलाओं को ही नहीं बल्कि अन्य वन धन विकास केंद्रों में कार्यरत समूह को भी प्रेरणा मिलेगी।
 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh