झूठा-सच

शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास संभव

  •  पूर्वांचल कोयलंगा में माध्यमिक स्कूल भवन का किया गया लोकार्पण
झूठा सच @ रायपुर /सत्यजीत घोष /रायगढ़ :-  रायगढ़ पूर्वांचल जामगांव स्थित ग्राम कोयलंगा में विधायक प्रकाश नायक ने नवनिर्मित माध्यमिक शाला भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।इस मौके पर विधायक ने नये स्कूल भवन के लिए बधाई दी और स्कूली बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया पूर्वांचल के ग्राम कोयलंगा में यह कार्यक्रम मंगलवार को दोपहर में आयोजित था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक थे।जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता,रायगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष भूमिसुता चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विद्याधर पटेल,जनपद सदस्य समारी सिदार,सरपंच कोयलंगा पद्मलता चौहान सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रहीं।


विद्या की देवी माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।विधायक प्रकाश नायक ने यहाँ 11 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बनने वाले माध्यमिक शाला भवन का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। किसानों की समस्या को पूरे गंभीरता से लेते हुए भूपेश सरकार खाद की व्यवस्था कर रही है



जिससे की किसानों की समस्या का निराकरण हो सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन की यह माँग काफी पुरानी है।मेरे पिताजी पूर्व मंत्री स्व.डॉ.शक्राजीत नायक के विधायकी कार्यकाल में कोयलंगा ग्रामवासियों ने स्कूल भवन की माँग की थी जिसका आज मैंने लोकार्पण किया। मुझे आज बहुत  खुशी हो रही है।बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आप हमेशा बड़ा सपना देखें और कड़ी मेहनत कर उन सपनों को साकार करें। कड़ी मेहनत से ही मंजिल मिलती हैं,कामयाबी मिलती है।इस कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विद्याधर पटेल, जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता,रायगढ़ जनपद अध्यक्ष भूमिसूता चौहान,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता व जनपद सदस्य संतोष चौहान सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के पूर्व कोयलंगा स्कूल के बच्चों ने पुष्पहार कर विधायक प्रकाश नायक का सम्मान किया।जब स्कूल परिसर में पहुँचे तो स्कूल की छात्राओं ने पुष्पहार कर उनका सम्मान किया। माध्यमिक स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता,कांग्रेस कार्यकर्ता वासु प्रधान,कोयलंगा सरपंच पद्मलता चौहान,बी. ई. ओ. धृतलहरे,एस. डी. ओ. आर. ई. एस. महापात्रे, सरपंच अनवर हुसैन,प्रदीप गुप्ता,प्रधान पाठक दीनबंधु प्रधान, अंजलुस एक्का, रोहित सिदार,बिपिन गुप्ता,खेत्रमोहन गुप्ता,बोधराम गुप्ता,सरोज नंदे,सिन्दू,गणेश अग्रवाल,रतन कनहेर,प्रकाश अग्रवाल,शेख करीम सहित पूर्वांचल क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सांस्कृतिक मंच का किया लोकार्पण

विधायक प्रकाश नायक ने जामगाँव कोयलंगा में सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया।इस मौके पर विधायक ने ग्रामवासियों को नये सांस्कृतिक मंच के उद्घाटन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सतत प्रयत्नशील है।जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा हैं।कोरोना काल में भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार शहर व गाँव की बेहतर विकास को लेकर प्रयासरत है आप सब लोगों के सहयोग से ही गाँव का विकास हो सकता है अतः सरकार का साथ देकर गांव का विकास करें।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh