झूठा-सच

तीज मनाने पहुंची महिलाएं , करूभात पर बाजार में उमड़ी भीड़

  • कोरोना  कल के बाद पहली बार बाजार हुआ गुलजार 
  • त्यौहार से उमड़ी भीड़ से चरमराई व्यवस्था  
  • महिलाओं को हुई असुविधा  
  • पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था  
  • करूभात और लुगरा का विशेष महत्त्व 
झूठा सच @ रायपुर :- तीजा छत्तीसगढ़ का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता हैं इस त्यौहार में समस्त बहन - बेटियोँ अपने - मायके जाकर तीज का व्रत रखती हैं | 



इस त्यौहार में मायके की साड़ी और करूभात ( करेला और भात ) का अपना विशेष महत्त्व होता हैं  तीज व्रत से पहले करूभात के दिन बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़ सारी व्यवस्था चरमरा गई |



पुलिस व्यवस्था नहीं होने की वजह से महिलाओं को कई प्रकर की दिक्क्तों का भी सामना करना पड़ा | चूंकि कोरोना संक्रमण काल के बाद यह पहला अवसर हैं जब महिलाये तीज मनाने अपने मायके पहूंच रही हैं | 


 

Leave Your Comment

Click to reload image