झूठा-सच

झूठा-सच EXCLUSIVE - प्लाट डायवर्शन के नाम पर घुस लेते रंगे हाथों अफसर गिरफ्तार,EOW और ECB ने की बड़ी कार्रवाई

सूरज गुप्ता @ सूरजपुर :-  झूठा-सच@ सूरज गुप्ता। सूरजपुर जिले में रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो सरगुजा और एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर ने बड़ी कार्रवाई की है जिसमें प्लाट डायवर्सन के नाम पर 5000 रुपए रिश्वत लेते सहायक ग्रेड 2 अफसर को रंगे हाथों पकड़ा है। बता दे कि सूरजपुर एसडीएम कार्यालय के डायवर्सन शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 अफसर मुनेश्वर राम ने रामानुजनगर निवासी सुनील कुमार पांडे से जमीन डायवर्सन के नाम पर ₹50000 की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत प्रार्थी ने एसीबी इकाई अंबिकापुर में किया था.


जानकारी के मुताबिक उसने 0.02 हेक्टेयर जमीन का डायवर्सन व्यावसायिक कामों में करने के लिए आवेदन लगाया है, जिसे कई महीनों से रिश्वत नहीं देने की वजह से रोककर रखा गया है।बाबू डायवर्सन के एवज में उससे 50 हजार रुपये मांग रहा था, पहली किश्त के तौर पर उससे 5 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर जब एसीबी की टीम ने जांच शुरू की, तो शिकायत सही पाया। जिसके बाद एसीबी ने घूसखोर कर्मचारी को रंगे हाथों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आज एसीबी की टीम सादे लिबास में एसडीएम आफिस पहुंची, इस दौरान शिकायतकर्ता सुनील कुमार पांडेय को कैमिकल लगे नोट के साथ एसडीएम दफ्तर भेजा गया। 50 हजार घूस की रकम में से पहली किश्त के तौर पर 5 हजार रूपये लेकर जैसे ही शिकायतकर्ता ने घूसखोर बाबू को दिया। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम रिश्वतखोर कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।







 
 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh