फटा-फट खबरें

मण्डी निरीक्षक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मण्डी बोर्ड द्वारा आयोजित निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक पदों के लिए 28 नवम्बर को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये है। परीक्षा केन्द्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
और भी

प्रदेश में महिला नगर सैनिकों की भर्ती

झूठा सच @ रायपुर:- प्रदेश में महिला छात्रावासों की सुरक्षा की जिम्मेवारी अब सरकार महिला सैनिकों को सौपने जा रही है। इसके लिए प्रदेश में 1715 महिला नगर सैनिकों की भर्ती होनी है। इन महिला होमगार्डों को प्रदेश के महिला आश्रम छात्रावास में तैनात किया जाएगा। प्रदेश में कुल 1469 महिला आश्रम छात्रावास है। हर जगह दो महिला होमगार्ड की ड्यूटी लगेगी।
और भी

फटाफट खबर : आज विश्‍व शौचालय दिवस

झूठा सच@नई दिल्ली. :- जनस्‍वास्‍थ्‍य, लैंगिक समानता, शिक्षा, आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण में सुधार और स्‍वच्‍छता के महत्‍व के बारे में जागरूक किये जाने के उद्देश्य को लेकर आज विश्व शौचालय दिवस मनाया जा रहा है . इस अवसर पर उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लोगों से जन स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने और संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए स्‍वच्‍छता और साफ-सफाई की महत्‍ता बताने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष का विषय - ''शौचालय का महत्‍व'' लोगों को स्वास्थ्य, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और व्यक्तियों की गरिमा पर खराब स्वच्छता के प्रतिकूल प्रभाव की याद दिलाती है। उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि सभी के पास स्वच्छ, सुरक्षित और सही तरीके से बना शौचालय हो।

 
और भी

फटाफट खबर : ऐतिहासिक स्मारकों और स्थलों में विश्व विरासत सप्ताह पर प्रवेश निःशुल्क

झूठा सच @ एजेंसी .आज से विश्व विरासत सप्ताह शुरू हो गया है। इस उपलक्ष्‍य में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने आदेश जारी कर आज से सभी केंद्रीय संरक्षित ऐतिहासिक स्मारकों और स्थलों में प्रवेश निःशुल्क कर दिया है। विश्व धरोहर सप्ताह हर साल 19 से 25 नवंबर तक मनाया जाता है।

वर्तमान में देश में 3 हजार 691 स्मारक पुरातत्‍व विभाग द्वारा संरक्षित किए गए है। सबसे अधिक 745 स्‍थल उत्तर प्रदेश में हैं। इनमें से 143 स्‍मारकों पर टिकट के द्वारा प्रवेश है.
और भी

28 नवम्बर को होगा मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा

झूठा सच @रायपुर / उत्तर बस्तर कांकेर : - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा  28 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें कांकेर जिले से लगभग 8,500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। डिप्टी कलेक्टर  सी.एल.ओंटी को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित होना था, जिसे कोविड महामारी के संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई थी।


और भी

शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर / मुंगेली :-  मुंगेली जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा मुंगेली, मंहत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया में संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस हेतु 20 नवम्बर शाम 05 बजे तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। भर्ती के संबंध में विज्ञापन का अवलोकन जिले की वेबसाईट www.mungeli.gov.in पर किया जा सकता है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा, मुंगेली हेतु शिक्षक कला (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक गणित (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक अंग्रेजी (हिन्दी माध्यम), व्यायाम शिक्षक एवं सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला सहायक, महंत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी हेतु व्याख्याता रसायन (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता हिन्दी (हिन्दी माध्यम), प्रधान पाठक प्राथमिक शाला (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक कला (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम), सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) एवं भृत्य और स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया हेतु व्याख्याता हिन्दी (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता संस्कृत, शिक्षक कला (हिन्दी माध्यम), शिक्षक विज्ञान (हिन्दी माध्यम), शिक्षक कला (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम), सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम), लेखापाल/सहायक ग्रेड-02, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के पदों पर भर्ती की जाएगी।
 
और भी

झारखंड में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया होगी आज से शुरू

स्कूली छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम कॉम्पिटिटिव एग्जाम शुरू होने वाले हैं. इसी क्रम में झारखंड सरकार द्वारा 8वीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के लिए भी स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की गई है. जिसकी परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को 9वीं से 12वीं तक स्कॉलरशिप मिलेगी. सेंट्रल लेवल पर होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम चरण की परीक्षा 2021-22 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं.

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के एग्जाम के 16 नवंबर 2021 से शुरू होंगे. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू होंगे. झारखंड में आज यानी 8 नवंबर 2021 से फॉर्म भरना शुरू हो रहे हैं. स्कॉलरशिप योजनाओं के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल  की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे.झारखंड सरकार की ओर से 8वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जा रही है. इसी साल से 'राष्ट्रीय साधन सह मेधा स्कॉलरशिप' शुरू की गई है. एग्जाम में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 9वीं से 12वीं कक्षा तक हर साल 12 हजार रुपए मिलेंगे.

एग्जाम पैटर्न
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से निर्देश जारी कर बताया गया कि 23 नवंबर 2021 को 10 बजे से एक बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी. जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 250 रुपए और SC/ST कैंडिडेट्स के लिए 125 रुपए एप्लीकेशन फीस लगेगी. बता दें कि एग्जाम में 7वीं व 8वीं कक्षा के लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे झारखंड में स्टूडेंट्स 28 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. बता दें कि एग्जाम में रजिस्टर्ड स्कूलों के 10वीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे. अभ्यर्थी JAC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम के लिए फॉर्म भर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर स्कॉलरशिप की पूरी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

इस एप्लीकेशन को एप्रूव स्कूल के प्रधान अपने स्कूल को रजिस्टर्ड करा कर करेंगे. स्कूल के प्रधानाध्यापक या स्टूडेंट्स आठ नवंबर से 28 नवंबर तक www.jac.jharkhand.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. साल 2021 के 10 वीं क्लास की इस राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में झारखंड में मौजूद मान्यता प्राप्त स्कूल में 10 वीं क्लास में रेगुलर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स ही शामिल होने के पात्र होंगे |
 
और भी

पालीटेक्निक कॉलेज रायगढ़ में प्रवेश हेतु तृतीय चरण की प्रक्रिया आज से 11 नवम्बर तक

 झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़:-  किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ में डिप्लोमा इंजी.पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग होगी। शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ में संचालित 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजी.पाठ्यक्रमों में द्वितीय चरण के प्रवेश के बाद रिक्त रह गई सीटों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। जिसका आधार सीजी-पीपीटी 2021 की परीक्षा की मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा। डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन काउंसिलिंग के लिए आज से 11 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 3 बजे तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। पंजीयन के बाद विकल्प फार्म भरना होगा। तत्पश्चात केन्द्रों में दस्तावेज का परीक्षण 11 नवम्बर शाम 5 बजे तक करवाना होगा।

और भी

9 जनवरी को होगा अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा

झूठा  सच @ रायपुर /कांकेर:-  शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 09 जनवरी 2022 रविवार को आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवम्बर 2021 निर्धारित किया गया था।
और भी

कलेक्टर कार्यालय में 117 सहायक एवं पियून के पदों पर निकली है भर्ती

झुठा सच @ रायपुर :- कलेक्टर कार्यालय कोंडागांव में 117 सहायक एवं पियून पदों के लिए भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदक 23 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है।


शैक्षिक योग्यता
5वीं, 12वीं, कंप्यूटर में डिप्लोमा, कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें।

पदों का नाम
पदों की संख्या – 117 पद
1. सहायक ग्रेड III – 10
2. पियून – 107 पद
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 27-10-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 23-11-2021

आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
सिलेक्शन इस Govt Job में लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
इतनी मिलेगी सैलरी

वेतनमान 5200 – 20,200/- INR रहेगा

आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं ।

आवेदन फीस
कोई आवेदन शुल्क नहीं है, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।
और भी

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक

 झूठा सच @ रायपुर :-  अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा लंबित विद्यार्थियों हेतु वर्ष 2021-22 के लिए तिथि निर्धारित की दी गई है। इसके अनुसार विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) के लिए अंतिम तिथि 30 नवबंर 2021 तक है। इसी तरह ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, सेंक्श्न ऑडर लॉक करने हेतु 20 दिसंबर तथा डिसबर्स (शासकीय/अशासकीय) हेतु 25 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है। 

आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने रायपुर जिला अंतर्गत संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक आदि के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जिन्हें विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता है, को सूचित किया है कि सत्र 2021-22 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-cholarship.cg.inc.in वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाना है। 

उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2021-22 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेगें एवं ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉकए सेंक्श्न ऑडर लॉक अथवा डिसबर्स करने का अवसर भी प्रदान नही किया जायेगा। इन तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होगे | 
और भी

छत्तीसगढ़ पीएससी के परिणाम घोषित , आस्था बोरकर ने किया टॉप

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ पीएससी 2020 के फाइनल सिलेक्शन लिस्ट शुक्रवार को जारी हो गया है। इनमें 174 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें आस्था बोरकर ने टॉप किया है। वहीं आकाश शुक्ला दूसरे स्थान पर हैं और शिल्पा देवांगन तीसरे नंबर पर हैं। इसी तरह चौथे नंबर पर निशा कोशले, पांचवे नंबर पर आशुतोष कुमार देवांगन, छठवें नंबर पर नितिन तिवारी, सातवें नंबर पर अमित श्रीवास्तव, आठवें नंबर पर पीयूष तिवारी, 9 वें नंबर पर विकास कुमार चौधरी और दसवें नंबर पर आकाश गुप्ता हैं। 

और भी

अब इंजीनियरिंग कॉलेजों में 30 नवंबर तक छात्र ले सकेंगे प्रवेश

झूठा सच @ रायपुर /मध्यप्रदेश  :- इंजीनियरिंग कॉलेजों में 30 नवंबर तक अब छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा. AICTE  ने एडमिशन की  तारीख आगे बढ़ा दी है.अब काउंसलिंग का रिवाइज टाइमटेबल फिर से जारी किया जाएगा। अब तक दो राउंड की काउंसलिंग में करीब 32 हजार एडमिशन हो चुके हैं.वहीं खबर ये भी है कि विभाग एडिशनल कॉलेज लेवल काउंसलिंग चला सकता है।

और भी

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी, जल्द करें आवेदन

  •  कक्षा नौवीं के लिए 31 अक्टूबर और कक्षा छठवीं के लिए 30 नवंबर तक भरे जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 
 
झूठा सच @ रायपुर :- जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप, रायपुर में कक्षा छठवीं और कक्षा नवमी के लिए प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया जारी है । कक्षा नौवीं के लिए 31 अक्टूबर 2011 और कक्षा छठवीं के लिए 30 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं।नवोदय विद्यालय माना कैंप के प्राचार्य ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा के अधीन नवोदय विद्यालय समिति के अंतर्गत कार्यरत एक उत्कृष्ट सहशिक्षा आवासी विद्यालय हैं । यहां लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा है । सभी विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा, भोजन एवं आवास की सुविधा हैं। नवोदय विद्यालय माना कैंप में तृतीय भाषा के रूप में कन्नड़ भाषा का अध्यापन कक्षा छठवीं से नवमीं तक कराया जाता है। यहां संगीत, कला एवं खेलकूद के लिए विद्यार्थियों को विशेष रुप से योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है । अनिवार्य कंप्यूटर शिक्षा एवं स्मार्ट क्लास की भी व्यवस्था है । यह विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से संबंध है जहां प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम शत प्रतिशत रहे हैं। यहां के छात्र प्रतिवर्ष अधिकाधिक संख्या में NEET, JEE  एवं देश के प्रतिष्ठित अन्य विश्वविद्यालयों में चयनित हो रहे हैं। इस विद्यालय के पूर्व छात्र राज्य एवं भारत सरकार के उच्च पदों पर सेवारत है।

प्राचार्य ने बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठवीं एवं नवमी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । दोनों कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम संबंधी विवरण इस प्रकार है। कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए छात्र एवं छात्राएं जिनकी उम्र 01.05.2009 से 30.04.2013 (दोनों तिथियां भी शामिल हैं) आवेदन वेबसाइट https://cbseitms.nic.in  के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप, रायपुर में 80 सीट है। कक्षा 9वीं  के प्रवेश के लिए ऐसे छात्र एवं छात्राएं जिनकी उम्र  01.05.2006 से 30.04.2010 (दोनों तिथियां शामिल हैं) प्रवेश के लिए आवेदन वेबसाइट www.nvsadmissionclassnine.in  के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए वर्तमान में 4 सीट है। प्रवेश परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि, प्रवेश नियम एवं पाठ्यक्रम आदि की अधिक जानकारी नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.navoday.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
और भी

ओपन स्कूल मुख्य अवसर परीक्षा 2021 में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य और अवसर परीक्षा वर्ष 2022 में शामिल होने के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। प्रवेश की अंतिम सूची 15 नवम्बर 2021 तक निर्धारित की गई है। सचिव छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्रवेश संबंधी कोई भी तिथि नहीं बढ़ायी जाएगी। छात्र-छात्राएं अपने जिले में निर्धारित अध्ययन केन्द्रों से परीक्षा आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।हाई स्कूल कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 14 वर्ष की आयु पूर्ण होना और कक्षा 12वीं में प्रवेश के लिए हाई स्कूल की परीक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। छात्र प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अध्ययन केन्द्रों की सूची ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

और भी

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

झूठा सच @ रायपुर/ पटना :-  पटना यूनिवर्सिटी ने 2021 के नए सत्र के लिए स्नातकोत्तर के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार स्नातकोत्तर के 22 पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ये कोर्स हैं- मास्टर इन पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन, एमएड, एलएलएम, मास्टर्स इन रूरल स्टडीज, मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, सोशल वर्क, कंप्यूटर एपलिकेशन, वूमेन स्टडीज, पत्रकारिता जनसंचार और लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस।इन पाठ्यक्रमों के अलावा यूनिवर्सिटी ने स्नातकोत्तर डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। इनमें क्लीनिकल साइकोलॉजी, एप्लाइड क्रिमिनोलॉजी, मानव संसाधन और विकास और योग विज्ञान के पाठ्यक्रम शामिल हैं। पटना यूनिवर्सिटी ने तीन स्नातक डिग्री के कोर्स - लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस स्नातक, स्नातक फाइन आर्ट और एलएलबी के पाठ्यक्रमों में भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर रखी गई है।

अगले माह किया जाएगा प्रवेश परीक्षा तारीखों का ऐलान

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि स्नातकोत्तर के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया एंट्रेंस परीक्षा के तहत पूरी की जाएगी। इसके लिए तारीखों का ऐलान अगले माह किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों की डिग्री अभी पूरी नहीं हुई है, वह भी इसमें भाग ले सकते हैं। हालांकि, उन्हें मेरिट लिस्ट के बनने से पहले अपनी मार्कशीट जमा करनी होगी। प्रशासन ने आगे बताया कि स्नातकोत्तर के एडमिशन के शुरू होने के बाद इस हफ्ते के अंत तक स्नातक के पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए परिणामों की भी घोषणा कर दी जाएगी। इसके साथ ही एमए, एमएससी औस एमकॉम की प्रक्रिया शुरू होगी। पटना यूनिवर्सिटी स्नातकोत्तर के रेगुलर पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के बजाय उम्मीदवारों को स्नातक में मिले अंको के आधार पर आयोजित करेगी।

स्नातक के लिए स्पॉट राउंड का आयोजन

यूनिवर्सिटी स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में खाली 787 सीटों के लिए स्पॉट राउंड का भी आयोजन करेगी। यह प्रक्रिया 26 अक्तूबर से शुरू की जाएगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि खाली सीटें कॉलेजों द्वारा प्रदर्शित की जाएगी और इच्छुक छात्र इन पाठ्यक्रमों में ए़मिशन के लिए सीधे कॉलेजों से संपर्क कर सकते हैं। स्पॉटराउंड का आयोजन पटना साइंस कॉलेज में 26 अक्तूबर, बीएन कॉलेज में 27 अक्तूबर, पटना कॉलेज में 28 अक्तूबर, वाणिज्य महाविद्यालय में 29 अक्तूबर और मगध महिला कॉलेज में 30 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। पटना यूनिवर्सिटी ने अपने 4291 सीटों में से 3504 सीटों पर एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत सितंबर माह और अक्तूबर माह के शुरुआत में पूरी कर ली है।
 
और भी

छत्तीसगढ़ में 988 पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर:- बस्तर कमिश्नर एवं अध्यक्ष विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड जी.आर. चुरेन्द्र ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों में भर्ती हेतु 02 जनवरी 2022 को परीक्षा आयोजन एवं 01 नवम्बर 2021 से ऑनलाईन आवेदन करने हेतु संयुक्त विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए है।

ज्ञात हो कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 'विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड' के माध्यम से बस्तर संभाग के अंतर्गत जिले के विभिन्न विभागों में सहायक ग्रेड-03 के 234 एवं भृत्य के 754 पदों सहित कुल 988 पदों पर भर्ती किए जाने हेतु सहमति प्रदान किया गया है। जिला स्तर में विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर विभागवार, संवर्गवार तथा 100 बिन्दु रोस्टर का पालन करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से संयुक्त विज्ञापन जारी करने के लिए समय-सारणी निर्धारित किया गया है। जिसमें ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 01 नवम्बर से 23 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है। परीक्षा की तिथि 02 जनवरी 2022 को प्रातः 11:45 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
और भी

स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए 23 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

झूठा सच @ रायपुर :-  राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की एजेंसी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए कार्यपालन अभियंता या इससे उच्च पद से सेवानिवृत्त सिविल अभियंताओं तथा छत्तीसगढ़ व पड़ोसी राज्यों के इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों (सिविल इंजीनियरिंग) से आवेदन मंगाया गया है। आवेदकों को इन व्यावसायिक योग्यताओं के साथ ही सड़क या पुल या दोनों के निर्माण का अनुभव होना आवश्यक है। आवेदन 23 अक्टूबर 2021 तक जमा किए जा सकते हैं। आवेदकों को मैदानी अनुभव  से संबंधित दस्तावेज भी आवेदन के साथ संलग्न करने कहा गया है।  

इम्पैनलमेंट के लिए पात्रता की शर्तें, स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के कर्तव्यऔर आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट www.pmgsy.nic.in  पर ‘डीओ एंड एसक्यूएम सलेक्शन एंड परफॉर्मेंस इवेल्यूएशन शीर्षक के तहत देखी जा सकती है। स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के रूप में कार्य करने के इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, विकास भवन, सिविल लाइन, रायपुर को 23 अक्टूबर तक भेज सकते हैं। अभिकरण ने एनआरआईडीए में नेशनल क्वालिटी मॉनिटर और दूसरे राज्यों में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर के रूप में इम्पैनल्ड अधिकारियों तथा 23 अक्टूबर 2021 को 70 साल की उम्र पूरी कर रहे अधिकारियों को आवेदन नहीं करने कहा है।


 
 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh