फटा-फट खबरें

केंद्र सरकार ने उपलब्ध कराये 139 करोड़ के कोविड टीके

 झूठा सच @ नई दिल्ली।  केन्‍द्र सरकार ने कहा है कि राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को अब तक 139 करोड़ से अधिक कोविडरोधी टीके नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराए गये हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि 20 करोड़ 13 लाख से अधिक टीके अब भी उनके पास मौजूद हैं।

और भी

बढ़ते प्रदूषण को रोकने लगेगा एंटी स्मॉग गन

झूठा सच @ नई दिल्ली । देश की राजधानी नई दिल्ली  में प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अपने परियोजना स्थलों पर और अधिक एंटी-स्मॉग गन लगाने की योजना बनाई है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो ने अपने निर्माण स्थलों पर प्रदूषण को कम करने के लिए पहले से ही 14 एंटी-स्मॉग गन को तैनात किया है जो निर्माण कार्य से निकलने वाले धूल के कणों के प्रदूषण  को कम करने के लिए नियमित अंतराल पर अच्छी धुंध फेंकती हैं।

 
और भी

16 दिसंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल

झूठा सच @ देहरादून। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ पर आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 
और भी

छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन ...

झूठा सच @ रायपुर :- महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर) के रिक्त 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग में सुपरवाईजर के रिक्त पदों पर खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। नियमानुसार आरक्षित श्रेणियों और दिव्यांगजनों के लिए भी पद आरक्षित है। खुली सीधी भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समतुल्य उपाधि रखने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। परिसीमित सीधी भर्ती के लिए केवल विभाग में 10 वर्षों से सतत् कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही आवेदन के लिए पात्र होंगी।

आवेदन करने की प्रक्रिया 3 दिसम्बर से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसम्बर 2021 को रात 11.59 बजे तक व्यापम की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 50 रूपए शुल्क के साथ 31 दिसम्बर से 2 जनवरी 2022 तक त्रुटि सुधार का समय दिया गया है। परीक्षा 23 जनवरी 2022, रविवार को दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक खुली सीधी भर्ती और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक परिसीमित सीधी भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन होगा। विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
और भी

16 जनवरी को होगी सहायक ग्रेड-3 की लिखित परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर / जगदलपुर :- बस्तर संभाग के जिलों के विभिन्न विभाग में सहायक ग्रेड-3 के पद पर चयन हेतु 02 जनवरी 2022 को होने वाली लिखित परीक्षा की तिथि को परिवर्तित करते हुए 16 जनवरी 2022 को प्रातः 11.45 से दोपहर 2 बजे तक किया गया है। बस्तर संभागायुक्त एवं अध्यक्ष विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड जीआर चुरेंद्र ने बताया कि 02 जनवरी को छत्तीसगढ़ व्यवसायिक मंडल रायपुर द्वारा ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक के पदो पर भर्ती किए जाने हेतु कार्यक्रम के कारण विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सहायक ग्रेड-3 के लिखित परीक्षा को 16 जनवरी 2022 को किया गया है।
और भी

पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन  की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2020 को शुरू हुई थी. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2020 तक चली थी. परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया जाएगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल देख सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Bihar Police पर क्लिक करें.
  • अब Admit Card of Preliminary Examination for the post of Police Sub Inspector/Sergeant in Bihar Police के लिंक पर जाएं.
  • यहां Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.
  • डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

वैकेंसी डिटेल्स
बिहार पुलिस सबॉर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने पुलिस अवर निरीक्षक यानी सब-इंस्पेक्टर और प्रारक्ष अवर निरीक्षक यानी परिचारी या सार्जेंट रिक्रूटमेंट के कुल 2213 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें एसआई के लिए 1998 और सार्जेंट के लिए 215 पदों पर भर्तियां होंगी.

परीक्षा पैटर्न

बिहार पुलिस एसआई प्रीलिम्स एग्जाम कुल 200 मार्क्स का होगा. कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा दो घंटे की होगी. प्रीलिम्स में जेनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल मल्टीपल च्वाइस (MCQs) होंगे. निगेटिव मार्किंग भी होगी. हर गलत जवाब पर 0.2 अंक काटे जाएंगे.पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 30 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. वैकेंसी से 20 गुना अधिक उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा. यानी एक पद के लिए 20 अभ्यर्थियों पास होंगे. सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा |

 
और भी

प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान नव-किरण शुरू

 झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद: - कोरोना काल के चलते बच्चों की सुरक्षित स्वास्थ्य बेहतरी के लिए बंद प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान नव-किरण आज राज्योत्सव के सुअवसर पर पुनः शुरू की गई है। इसी के साथ विद्यार्थियों के लिए जिले में राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का निःशुल्क अध्ययन शुरू हो गया। जिला खनिज न्यास निधि मद से यह संचालित की जा रही है। प्रतियोगी परीक्षार्थियों को यहां अच्छा वातावरण और युवाओं को बेहतर दिशा प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर यह नवाचार पुनः शुरू किया गया। पुनः संचालित कोचिंग में 626 अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पंजीयन हुआ। वर्तमान में प्रातः दो पालियों में कोचिंग चल रही है। जिसमें 300 विद्यार्थी अध्ययनरत है।

1 नवम्बर 2019 से फरवरी 2020 तक 292 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जिसमें से इन अभ्यर्थियों का राज्य सेवा परीक्षा 2019 में मुख्य परीक्षा में चयन हुआ था। वहीं 18 फरवरी 2020 से 16 मार्च 2020 तक 42 अभ्यर्थियों ने इसका लाभ उठाया। पुनः 7 दिसम्बर 2020 से 27 फरवरी 2021 तक 275 प्रतिभागियों ने यहां पढ़ाई की। पुनः 1 नवम्बर 2021 से पुनः शुरू कोचिंग में 300 विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई कर रहें हैं। नवकिरण कोचिंग ज़िला ग्रन्थालय भवन, मिनी स्टेडियम परिसर में दी जा रही है। नव-किरण कोचिंग का उद्देश्य प्रतिभागियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है। कोचिंग में प्रतियोगियों को अध्ययन के साथ-साथ जीवन में अच्छे संस्कार की बाते भी बताई जा रही है।

 

और भी

जगदलपुर में विभिन्न पदों हेतु 06 दिसम्बर को होगा प्लेसमेंट कैम्प

झूठा सच @ रायपुर /कोण्डागांव :-  कार्यालय प्रवर्तन कक्ष जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार बजाज आलियांज लाईफ इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड एवं बिनाका मॉल जगदलपुर द्वारा असिस्टेंट सेल्स मैनेजर हेतु 10 पद (स्नातक), सेल्स मैनेजर हेतु 10 पद (स्नातक), सीनियर सेल्स मैनेजर हेतु 10 पद (स्नातक), ऐजेंसी सेल्स ऑफिसर हेतु 10 पद (12वीं) एवं इन्शुरेंस कन्सलटेन्ट हेतु 25 पदों (10वीं) पर भर्ती किये जाने हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस हेतु इच्छुक आवेदक 06 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, दस्तावेजों की एक-एक छायाप्रति, एक पासपोर्ट साईज फोटो सहित उपस्थित होना होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प से चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र जगदपलुर होगा। कोविड-19 के नियमों का पालन करना तथा मास्क लगाना अनिवार्य होगा, बिना मास्क के प्रवेश वर्जित होगी।

और भी

जल्द होगा , 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान

झूठा सच @ रायपुर :-  छतीसगढ़ में 10 वी - 12 वी की बोर्ड परीक्षाएं मार्च से शुरू होंगी। परीक्षा व परीक्षा परिणाम समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसके लिये दिसम्बर अंत तक वृस्तित समय सारणी जारी की जाएगी। कोरोना के चलते निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। व प्रश्न पत्र भी इसी के आधार पर बनेंगे। प्रायोगिक परीक्षा के लिये भी समय सीमा तय की गई हैं।जिसके तहत 10 जनवरी से 31 जनवरी तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव विजय गोयल ने बताया "परीक्षा समिति की बैठक हुई है, जिसमे मार्च के प्रथम सप्ताह से 10 वी 12 वी की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं।

और भी

पत्रकार अधिमान्यता कार्ड की नवीनीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ

झूठा सच @ रायपुर :- वर्ष 2021 के अधिमान्य पत्रकारों के अधिमानयता कार्ड नवीनीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। अधिमान्यता नवीनीकरण के लिए जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट में जा कर पिछले वर्ष 2021 का कार्ड नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्म तिथि डाल के लॉगिन करने के उपरांत अनुशंसा पत्र डाउनलोड कर, संपादक से पत्र में अनुशंसा उपरांत पिछले वर्ष के कार्ड की कॉपी और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर फाइनल सबमिट करें। http://jansampark.cg.gov.in/   संलग्न स्लाइड मे आवेदन प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया है।

और भी

आज से डिप्टी कलेक्टर समेत कई पदों पर होगी भर्ती

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) CGPSC की ओर से आयोजित होने जा रही राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए आज यानि 1 दिसंबर से 30 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से इस बार डिप्टी कलेक्टर के 15 और डीएससी के 30 पदों समेत विभिन्न प्रशासनिक 171 पदों के लिए परीक्षा होने जा रही है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीख 13 फरवरी को तय की है।

इस दिन दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगा। आवेदक प्रारंभिक परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन एक से 30 दिसंबर 2021 तक कर सकेंगे। वहीं मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 मई को आयोजित की जाएगी। 171 पदों में से डिप्टी कलेक्टर के 15 और डीएसपी के 30 पदों पर परीक्षा होगी।

इसके अलावा अन्य पदों में छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा 12, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख 10, नायब तहसीलदार 30, आबकारी उपनिरीक्षक पांच, वाणिज्य कर में उप पंजीयक एक, सहकारी निरीक्षक छह, सहायक जेल अधीक्षक के 17, राज्य विधिक सेवा अधिकारी 10, जिला आबकारी अधिकारी तीन, श्रम पदाधिकारी एक, रोजगार अधिकारी दो, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास तीन, जिला सेनानी एक, सहायक संचालक राज्य संपरीक्षा तीन, सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग 11, अधीक्षक जिला जेल एक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत विभाग एक और बाल विकास परियोजना अधिकारी के आठ पदों पर परीक्षा आयोजित होगी।

 

और भी

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 दिसंबर तक आमंत्रित

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी: - जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत आरक्षित वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा बारहवीं से उच्चतर) के लिए पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई ऑनलाइन की जानी है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, नर्सिंग कॉलेज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पॉलीटेक्निक, आईटीआई आदि के प्राचार्य अथवा संस्था प्रमुख को निर्देशित किया गया है कि संबंधित संस्थान में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों का पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई वेसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर ऑनलाइन किया जाना है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन (नवीन/नवीनीकरण) पूर्व में 30 नवम्बर किया जाना था, अब संशोधित तिथि के अनुसार एक से 15 दिसंबर तक किया जा सकेगा। ड्राफ्ट प्रपोजल 22 दिसम्बर तक किया जाएगा तथा स्वीकृति आदेश 27 दिसम्बर तक लॉक किया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

और भी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की निकली बम्पर भर्ती , जल्द करें आवेदन

 झूठा सच @ रायपुर / नारायणपुर :- कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ताओं के पद नियुक्ति किया जाना है जिसके तहत् ग्राम पंचायत गरांजी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद, और करमरी पंचायत में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद पर नियुक्ति हेतु 10 दिसंबर 2021 संध्या 5ः30 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय नारायणपुर में सीधे अथवा डॉक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जावेगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम में आंगनबा़ड़ी केन्द्र स्थित है। ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों  में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो मान्य किया जावेगा।


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण होनी चाहिए। उक्त ग्रामों में कोई आवेदिका न मिलने पर कार्यकर्ता पद हेतु शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर दसवीं बोर्ड रखी जावेगी। इस अनुसार भी आवेदिका न मिलने पर पुनः शिथिल मानकर आठवी बोर्ड एवं इसके उपरांत भी आवेदिका न मिलने पर पांचवीं बोर्ड उत्तीर्ण रखी जावेगी। सहायिका पद में भी शैक्षणिक योग्यता वाली आवेदिका न मिलने पर शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रावधान शिथिल कर कम शैक्षणिक योग्यता के आवेदन पत्र पर भी विचार किया जावेगा। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिया जावेंग। दावा आपत्ति अवधि में किसी प्रकार के नये दस्तावेज मान्य नहीं होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जावेगा।
और भी

28 नवंबर को मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ,रायपुर के द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड, रायपुर के अतंर्गत मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा (MSI21) 2021 परीक्षा 28 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे से 1.15 बजे तक (69) परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु  निधि साहू संयुक्त कलेक्टर रायपुर को नोडल अधिकारी एवं के.एस.पटले, जिला परियोजना समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

और भी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु 7 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

 झूठा सच @ रायपुर / जगदलपुर : - कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बस्तर जिला बस्तर द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों  में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 07 दिसम्बर तक मंगाए गए हैं। आवेदन परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बस्तर कार्यालय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक द्वारा जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बस्तर कार्यालय संपर्क किया जा सकता है।


और भी

व्यापम की साइट ठप, सर्वर डाउन से अभ्यर्थी परेशान

झूठा सच @ रायपुर:- पिछले 6 दिनों से व्यापम की साइट ठप है, जिसके चलते अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि संपरीक्षक के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर थी, सर्वर में आ रही समस्या के चलते इसे 25 नवंबर कर दिया गया था। पर वेब साइट जस की तस है। बल्कि बुधवार को तो साइट ओपन तक नहीं हो रही। अभ्यर्थी पढ़ाई लिखाई छोड़ कर 6 दिनों से यही कर रहे। हेल्प लाइन नम्बर में 1 बंद है दूसरा कोई रिसीव नहीं कर रहा। 2 दिन बढ़ाया गया समय लगता है ऐसे ही निकल जाएगा।


और भी

इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन आज से

झूठा सच @ रायपुर:- इंजीनियरिंग, बी. फार्मेसी, पॉलिटेक्निकल समेत अन्य तकनीकी कोर्स में प्रवेश के लिए अब संस्थावार काउंसिलिंग होगी। इसके लिए  रजिस्ट्रेशन व विकल्प फार्म भरने की प्रक्रिया सोमवार, 22 अगस्त से शुरू होगी।  आवेदन के आधार पर 24 को संस्थावार मेरिट लिस्ट जारी होगी। संबंधित संस्था फिर इस लिस्ट के आधार पर एडमिशन देंगे। दो चरण की काउंसिलिंग के बाद तकनीकी कोर्स में बड़ी संख्या में सीटें खाली है। इसलिए प्रवेश के नियम में थोड़ा बदलाव किया गया है। प्री इंजीनियरिंग टेस्ट यानी पीईटी नहीं देने वाले छात्र भी इंजीनियरिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी होगा कि उन्होंने बारहवीं साइंस के पास किया हो। फार्मेसी में भी इसी तरह से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

 

और भी

बीएड में एडमिशन के लिए विकल्प फार्म 24 तक

झूठा सच @ रायपुर:- बीएड में प्रवेश का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। विकल्प फार्म 24 नवंबर तक भरे जाएंगे। इसके अनुसार आबंटन लिस्ट जारी होगी। राज्य के कॉलेजों में बीएड की करीब साढ़े 14 हजार सीटें हैं। पहले चरण के बाद 50-60 प्रतिशत से अधिक सीटें भरी है। विकल्प फार्म के अनुसार दावा-आपत्ति के लिए लिस्ट 29 नवंबर को जारी होगी। जबकि बीएड में प्रवेश लिए दूसरे चरण की पहली लिस्ट 2 दिसंबर को जारी होगी। इसके अनुसार 6 दिसंबर तक प्रवेश होंगे। इस बार विभिन्न चरणों में दो बार लिस्ट जारी हो रही है। इसलिए प्रवेश के दूसरे चरण में दूसरी लिस्ट 15 दिसंबर को जारी होगी। बीएड में काउंसिलिंग का तीसरा चरण 24 दिसंबर से शुरू होगा।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh