धान का कटोरा

जिला रोजगार कार्यलय में प्लेसमेंट कैंप कल ,156 पदों पर होगी भर्ती

झूठा सच @ कांकेर:-  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कांकेर में 27 अगस्त को सुबह 11 बजे से सायं 03 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा तकनीकी तथा गैर तकनीकी श्रेणी के 156 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि फायर मेन के 20 पद, सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद, वाहन चालक, रिलेशनशिप ऑफिसर और सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर के 10-10 पद, फिल्ड सेल्स कंसलटेंट के 04 पद तथा रयुरल सेल्स कंसलटेंट के 02 पदों पर भर्ती किया जावेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकतें हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जावेगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जावेगा।

और भी

छत्तीसगढ़ : 35 मवेशियों की तस्करी करते पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ राजनांदगांव:-  मवेशियों की तस्करी करते पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर की ओर से अवैध रूप से एक ट्रक में मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। सूचना पर छुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश पांडे ने टीम गठित कर लालुटोला बस स्टैंड के पास नाकेबंदी की। ट्रक क्रमांक MH 32 Q 2825 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 35 मवेशी ठूंसकर भरे हुए थे। जब चालक से पूछा गया तो जानव को ले जाने के कोई वैध कागजात वह प्रस्तुत नहीं कर सका। ट्रक में 30 बछड़ा व 5 बैल कुल 35 मवेशी व ट्रक को जब्त कर आरोपी अजय कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी जम्मू को पशु क्रूरता निवारण व अन्य धा राओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

और भी

आज दुर्ग दौरे के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे खाद्य मंत्री भगत

झूठा सच @ रायपुर :- खाद्य और संस्कृति मंत्री कल 26 अगस्त को दुर्ग जिले और नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। भगत गुरूवार को सवेरे 11 बजे सरगुजा कुटीर पुरैना से दुर्ग जिले स्थित सतनामी आश्रम कसारीडीह जाएंगे। वे वहां दोपहर 1.35 बजे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। भगत कार्यक्रम के बाद रायपुर लौट आएंगे। मंत्रीभगत इसके बाद शाम 5.45 बजे सरगुजा कुटीर पुरैना से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम 6.55 बजे स्वामी विवेकानंद रायपुर से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि 8.25 बजे दिल्ली पहुंचेंगे |

और भी

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में गणित ऑलम्पियाड का आयोजन, 10 हजार से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल

झूठा सच @ रायपुर :-   स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की उपलब्धियों का ऑनलाइन आंकलन का आयोजन किया जा रहा है। यह मूल्यांकन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय के ऑलम्पियाड के माध्यम से किया जा रहा है। गणित विषय के ऑलम्पियाड में आज 10 हजार 466 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें प्राथमिक स्तर के 2411, माध्यमिक स्तर के 3860, हाई स्कूल स्तर के 3045 और हायर सेकेण्डरी स्तर के 1149 विद्यार्थी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 19 अगस्त को विज्ञान विषय के ऑलम्पियाड में 7 हजार 232 विद्यार्थी शामिल हुए थे। ऑलम्पियाड के दूसरे चरण में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो कि विद्यार्थियों में प्रतियोगिता में भाग लेने के उत्साह को दर्शाता है और आंकलन तथा परीक्षा से डर की कमी को प्रदर्शित कर रहा है।

ऑलम्पियाड में प्रत्येक आंकलन के पूर्व ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रत्येक विषय का मॉक टेस्ट विद्यार्थियों को अभ्यास कराया जा रहा है। आंकलन को चार स्तर प्राथमिक स्तर कक्षा तीसरी से पांचवी तक, माध्यमिक स्तर कक्षा 6वीं से 8वीं तक, हाई स्कूल स्तर कक्षा 9वीं एवं 10वीं और हायर सेकेण्डरी स्तर कक्षा 11 एवं 12वीं में विभाजित किया गया है। विद्यार्थी आंकलन के लिए अपने एनरॉयड मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटॉप का उपयोग कर सकते हैं। बच्चों से ऑलम्पिया डमें सभी प्रश्न बहुविक्लपीय पूछे गए। इसमें आंकलन कार्य पूर्ण होते ही विद्यार्थी अपने प्राप्तांक तत्काल देख सकेंगे। विद्यार्थियों के प्राप्तांक के आधार पर विद्यालय, जिला एवं राज्य स्तर पर विद्यार्थियों की रैंकिग कर विद्यार्थियों का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अंग्रेजी विषय का ऑलम्पियाड 31 अगस्त को आयोजित होेगा। इसमें प्राथमिक एवं हाई स्कूल के विद्यार्थी दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक और माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्तर के विद्यार्थी दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं। 

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतरत्न मदर टेरेसा की जयंती पर उन्हें किया नमन

झूठा सच @ रायपुर : - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित भारतरत्न मदर टेरेसा की जयंती 26 अगस्त पर उन्हें नमन किया है। मदर टेरेसा के अमूल्य योगदान को याद करते हुए बघेल ने कहा है कि मदर टेरेसा ने आजीवन दीन-दुखियों की अथक सेवा की। वह अनाथ और असहाय लोगों का सहारा बनीं और पूरी दुनिया को मानवता और शांति का पाठ पढ़ाया। उन्होंने मानवता की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनके स्नेह और समर्पण के कारण लोगों ने उन्हें मदर का दर्जा दिया। सेवा के क्षेत्र में वह इतनी ऊंची उठ र्गइं कि उन्हें संत की उपाधि से सम्मानित किया गया। बघेल ने कहा कि मदर टेरेसा के जीवन मूल्य हमेशा लोगों को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

और भी

मंत्री अनिला भेंड़िया ने तीजा-पोरा तिहार की तैयारियों के लिए ली बैठक

झूठा सच @ रायपुर : -  मंत्री अनिला भेंड़िया ने आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री निवास में हर साल मनाए जाने वाले तीजा-पोरा तिहार की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर साल पोला तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ की बहनों और माताओं को करू भात के लिए आमंत्रित करते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में पारंपरिक रूप से तीजा-पोरा तिहार मनाया जाता है, जिसमें प्रदेश भर से महिलाएं और महिला जनप्रतिनिधि शामिल होती हैं।

और भी

पुलिस ने 1 किलो गांजे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ छत्तीसगढ़ / भैयाथान:-  पुलिस ने गांजा समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को भटगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुग्गा खदान रेलवे ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित भटगांव निवासी विमल गुप्ता उर्फ छगन के कब्जे से 1 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 10 हजार रूपये है। पुलिस ने गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र. सीजी 29 ए 3005 जब्त करते हुए आरोपी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।

और भी

चिटफंड कंपनियों से निवेशकों की जमा राशि वापसी के लिए मिले 8320 आवेदन

झूठा सच @ नारायणपुर : - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार ने चिटफंड कंपनियों से निवेशकों की जमा राशि वापस दिलाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार और मार्गदर्शन में जिले में निवेशकों से शुक्रवार 20 अगस्त तक आवेदन लिए गए।  इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर रामसिंह सोरी ने बताया कि नारायणपुर जिले में निवेशकों द्वारा चिटफंड कंपनियों से रकम वापसी  हेतु कुल 8320 आवेदन दिए हैं। आवेदन में चिटफंड कंपनी का नाम, एजेंट का नाम, जमा राशि आदि की जानकारी ली गई है।

और भी

जिला ग्रंथालय अब प्रातः 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक अध्ययन हेतु खुलेगा

  •  रविवार को भी ग्रंथालय प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक खुला रहेगा 
  •  सदस्यता शुल्क 500 रुपए प्रतिवर्ष निर्धारित किया गया
जशपुरनगर - जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन.पण्डा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला ग्रंथालय के समय में परिवर्तन किया गया है। अब प्रातः 10 से 5 बजे के स्थान प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक अध्ययन हेतु खुला रहेगा। ग्रंथालय की सदस्यता ष्षुल्क 500 रुपए प्रतिवर्ष  निर्धारित है तथा मांग पर 10 रुपए प्रति कप चाय एवं कॉफी उपलब्ध रहेगा। जिला ग्रंथालय के नियमित सदस्य कोई भी किताब 15 दिवस हेतु इषु करा सकते है तथा बैठकर कितने भी समय तक अध्ययन कर सकते है। जिले के पुस्तक प्रेमी अपनी पसंद की पुस्तकें क्रय करने हेतु सुझाव या मांग दे सकते है। साथ ही ग्रंथालय रविवार को भी प्रातः10 बजे से सायं 5 बजे तक खुला रहेगा।
 
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर पहुंचे

झूठा सच @ रायपुर  :-  सीएम भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर पहुंचे है. इस दौरान मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। वही पत्रकारों से बातचीत करते सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सोनिया गांधी और राहुल गांधी जिस दिन कहेंगे उस दिन कुर्सी त्याग दूंगा" आलाकमान ने मुझे सीएम बनाया है। ढाई साल का राग अलापने वाले राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश में हैं, वे कभी सफल नहीं होंगे। 

बता दें कि कल कांग्रेस हाईकमान ने साफ संकेत दे दिया है कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच सत्ता की कमान को लेकर चल रही अंदरूनी रस्साकशी में हस्तक्षेप करते हुए पार्टी हाईकमान ने दोनों नेताओं को आपसी मतभेद दूर करने को कहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल और सिंहदेव की हुई लंबी बैठक में सूबे के दोनों दिग्गजों के आपसी खींचतान पर लंबी चर्चा हुई। और कल बैठक के बाद राज्य प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भुपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सभी ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई बल्कि चर्चा का केंद्र छत्तीसगढ़ था | 
 
और भी

राजधानी में विकास कार्य ठप्प, भाजपा कल करेगी निगम के सभी जोन कार्यालय का घेराव

झूठा-सच @रायपुर :-  भाजपा द्वारा कल गुरुवार को रायपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी 10 जोन कार्यालयों, बिरगांव निगम और माना नगर पंचायत का घेराव करेगी । विपक्ष में बैठी भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस पर राजधानी में विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाया है । मंगलवार को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई इसमें पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां बांटी गई वहीं पूर्व मंत्री अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा लगातार राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है और मुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्री रायपुर शहर के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं ढाई साल में रायपुर शहर के विकास में ₹1 भी खर्च नहीं किया गया है ।

और भी

रायपुर के कारोबारी के घर इनकम टैक्स का छापा

झूठा सच @रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर ओरियन फेरो अलॉयज के मालिक नितिन अग्रवाल के घर इनकम टैक्स की दबिश पड़ी है। अनुपम नगर स्थित घर और उरला स्थित प्लांट पर आईटी की टीम ने छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक नितिन अग्रवाल पर करोड़ो की टैक्स चोरी करने का आरोप है. जिसके आधार पर आज आयकर विभाग के अफसरों ने दबिश दी है.सुबह करीब 6 बजे से ये छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। रायपुर के अनुपम नगर स्थित कारोबारी के घर में करीब 5 अधिकारी-कर्मचारी सुबह से दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। वहीं 10 अधिकारी कर्मचारी उरला स्थित रायपुर ओरियन फेरो अलॉयज के ठिकानों पर जांच कर रहे हैं।

 

और भी

BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली से रायपुर लौटेंगे

झूठा सच @ छत्तीसगढ़:-  सीएम भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली से रायपुर लौटेंगे। इस वक्त सीएम भूपेश बघेल दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ से मुलाकात कर रहे है. बता दें कि कल कांग्रेस हाईकमान ने साफ संकेत दे दिया है कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच सत्ता की कमान को लेकर चल रही अंदरूनी रस्साकशी में हस्तक्षेप करते हुए पार्टी हाईकमान ने दोनों नेताओं को आपसी मतभेद दूर करने को कहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल और सिंहदेव की हुई लंबी बैठक में सूबे के दोनों दिग्गजों के आपसी खींचतान पर लंबी चर्चा हुई। और कल बैठक के बाद राज्य प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भुपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सभी ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई बल्कि चर्चा का केंद्र छत्तीसगढ़ था | 

और भी

राजधानी में एक बार फिर देर रात हुआ चाकूबाजी , युवक की मौत

झूठा सच @रायपुर:-  छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर में  फिर एक बार देर रात हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम देवा नायडू था, जो रामनगर इलाके का रहने वाला था। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात गंज क्षेत्र के राजपुताना होटल के पास कुछ युवक आये और वहां खड़े देवा नायडू के साथ विवाद करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से देवा नायडू पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना के बाद लहूलुहान हालत में पीड़ित को अस्पताल लेजाया जा रहा था, इस दौरान उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। फिलहाल इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, आरोपी ऑटो से आये थे और हत्या की इस वारदात के बाद उसी ऑटो से फरार हो गए है।वहीं खम्हारडीह इलाके के शक्ति नगर में एक बदमाश नेे दो युवकों को मारा विवाद के दौरान चाकू मार दिया है। दोनो युवकों को मारने के बाद आरोपी फरार हो गया है। वहीं घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल गए।

और भी

इस राज्य में स्कूली बच्चों को 16 जून से 31 जुलाई तक 38 दिनों का मिलेगा राशन

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य के सभी स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण काल में भी मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि राज्य शासन के निर्णय अनुसार कोविड-19 के संक्रमण के चलते शालाओं के बंद रहने की अवधि 16 जून से 31 जुलाई तक कुल 38 शालेय दिवसों का भी पूर्व की तरह मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन स्कूली बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में वितरण किया जाएगा। सूखा राशन सामग्री का वितरण सुविधानुसार स्कूल में अथवा घर-घर पहुंचाकर देने के निर्देश दिए गए हैं। वितरण के दौरान बच्चों या पालकों के मध्य सामाजिक दूरी बनाए रखी जाएगी। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

लोक शिक्षण संचालनालय से जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव को नियंत्रण के लिए राज्य में स्कूलों को आगामी आदेश तक के लिए बंद रखने का आदेश राज्य शासन द्वारा जारी किया गया। मध्यान्ह भोजन नियम के प्रावधान के अंतर्गत बच्चों को स्कूल बंद रहने की अवधि में खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रदान किया जाना है। अतः खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में बच्चों को सूखा चावल एवं निर्धारित कुकिंग कास्ट की राशि से अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री – दाल, तेल, सूखी सब्जी इत्यादि वितरित किया जाना है।

सूखा राशन सामग्री वितरण हेतु जारी निर्देश में कहा गया है कि मध्यान्ह भोजन योजना की गाईडलाइन के अनुसार कक्षा पहली से 8वीं तक के उन बच्चों को जिनका नाम शासकीय शाला, अनुदान प्राप्त अशासकीय शाला अथवा मदरसा-मकतबा में दर्ज है, उन्हें मध्यान्ह भोजन दिया जाए। सूखा राशन वितरण में बच्चों को चावल, दाल एवं तेल की मात्रा भारत सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम नहीं होनी चाहिए। बच्चों को प्रदाय की जाने वाली सामग्रियों को पृथक-पृथक सील बंद पैकेट बनाकर प्रति छात्र सभी सामग्रियों का एक बड़ा पैकेट बनाया जाए। वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्रियां उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए। 

गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सामग्रियों की पैकिंग के पूर्व और पैकिंग के बाद के फोटोग्राफ लिए जाए। सामग्री के ब्रांड से संबंधित फोटोग्राफ और सामग्री नमूनार्थ एक माह तक के लिए रखी जाए। जिससे किसी प्रकार की शिकायत होने पर गुणवत्ता के संबंध में जांच की जा सके। सूखा राशन वितरण के संबंध में प्रत्येक शाला में बच्चों को वितरित होने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता एवं मात्रा सुनिश्चित करने हेतु सामग्री वितरण के लिए जिला स्तर पर इस प्रकार कार्ययोजना बनाई जाए जिससे इसकी सूक्ष्म मॉनिटरिंग की जा सके।

स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्कूलों में 38 दिनों के लिए प्रति छात्र चावल 3 किलो 800 ग्राम, दाल 760 ग्राम, आचार 238 ग्राम, सोयाबड़ी 380 ग्राम, तेल 190 ग्राम और नमक 238 ग्राम प्रदाय किया जाना है। इसी प्रकार माध्यमिक स्कूलों में 38 दिनों के लिए प्रति छात्र चावल 5 किलो 700 ग्राम, दाल एक किलो एक किलो 140 ग्राम, आचार 380 ग्राम, सोयाबड़ी 570 ग्राम, तेल 285 ग्राम और नमक 380 ग्राम प्रदाय किया जाना है। स्कूलों के लिए चावल पूर्व की तरह ही उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा

 
और भी

एक्टिवा में गांजा रखकर ग्राहक ढूंढ रहे थे 3 युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर :-  पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। 

इसी तारतम्य में 24 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत लोको कालोनी स्थित काली मंदिर पास कुछ व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/के जेड/3221 में सवार होकर आसपास घुमकर मादक पदार्थ गांजा ब्रिक्री करने के हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी गुढ़ियारी रविशंकर तिवारी को आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर वाहन व व्यक्तियों की पतासाजी प्रारंभ करते हुए एक्टिवा वाहन को चिन्हांकित किया गया जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। टीम के सदस्यों द्वारा एक्टिवा वाहन में सवार व्यक्तियों से बातचीत का प्रयास करने पर वे भागने लगे जिसे टीम द्वारा दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मोहन राजपूत उर्फ मोहन नेपाली, महेश पथोड़े उर्फ बोबी एवं करण दास मानिकपुरी निवासी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके एक्टिवा वाहन की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की में पालीथीन के अंदर गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकेे कब्जे से कुल 07 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 50,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन कीमती लगभग 50,000/- जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 200/21 धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान “ऑपरेशन क्लीन” लगातार जारी है।

 
और भी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर द्वारा मरीन ड्राइव के व्यापारियों की ली गई बैठक

रायपुर:-  पुलिस दिनांक 24 अगस्त 2021 मरीन ड्राइव में लोगों के बढ़ते भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर तारकेश्वर पटेल द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश कुमार ठाकुर, एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा की उपस्थिति में मरीन ड्राइव स्थित व्यापारियों का बैठक आयोजित किया गया बैठक के दौरान निम्नानुसार निर्देश दिए गए:-
1. दुकान के बाहर सुरक्षा व्यवस्था हेतु गार्ड लगाएंगे।
2. दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे
3. दुकान के बाहर अवैध पार्किंग नहीं होने देंगे व ऐसे वाहन चालक जो अपना वाहन लंबे समय के लिये मरीन ड्राइव पार्किंग में खड़ा कर अन्यत्र चले जाते हैं उनकी पहचान का यातायात पुलिस रायपुर को सूचित करेंगे ताकि ऐसे वाहनों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही की जा सके।
और भी

विशेष लेख : भूपेश सरकार की बड़ी पहल, परंपरागत व्यवसायों में युवाओं को मिलेगा रोजगार

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश में परंपरागत व्यवसायों को प्रोत्साहन देकर उन्हें एक बार फिर नवजीवन प्रदान करने के लिए बड़ी पहल की गई है। लोहारी, रजककारी, तेलघानी और चर्मशिल्प जैसे व्यवसाय हमारे ग्रामीण जनजीवन का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। शहरीकरण, औद्योगीकरण और बाजारीकरण के दौर में इन व्यवसायों का महत्व धीरे-धीरे कम होता गया। दक्षता के बावजूद इनसे जुड़े लोग अपने परंपरागत कार्यों से दूर होते गए। जीवकोपार्जन के लिए रोजगार और आय का जरिया जुटाना उनके लिए बड़ी चुनौती बन गया, इसलिए वे दूसरे काम-धंधों को अपनाने लगे। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने इन व्यवसायों से जुड़े लोगों की यह विवशता पूरी संवेदनशीलता के साथ महसूस की और इन व्यवसायों को पुनर्जीवन देने का बड़ा फैसला लिया। आज भी ग्रामीण अंचलों में इन व्यवसायों में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। इसलिए राज्य सरकार की ओर से परंपरागत व्यवसायों को मदद देकर प्रोत्साहित करने के लिए चार बोर्डों छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड और छत्तीसगढ़ चर्मशिल्प विकास बोर्ड का गठन किया गया है।  

परंपरागत व्यवसायों के लिए गठित किए गए ये बोर्ड अपने अपने क्षेत्र से संबंधित व्यवसायों को प्रोत्साहन देकर रोजगार के अवसर बढ़ाने में योगदान देंगे। छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड लौहशिल्पकारों को, छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड तेलघानी को, छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड रजककारों को और छत्तीसगढ़ चर्मशिल्प विकास बोर्ड चर्म शिल्पकारों को स्वरोजगार के लिए मदद देंगे। संबंधित बोर्ड अपने क्षेत्र से जुड़े शिल्पकारों और लोगों को उन्नत प्रशिक्षण, उन्नत उपकरण प्रदान करने के साथ ऋणग्रस्त शिल्पकारों और व्यवसाय में संलग्न लोगों को स्वरोजगार के लिए बैंकों से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। 

 राज्य शासन की ओर से गठित इन बोर्डों के संचालक मंडल में राज्य शासन की ओर से अध्यक्ष और चार अशासकीय सदस्य नामित किए जाएंगे। बोर्ड के संचालक मंडल में आवश्यकतानुसार अन्य संबंधित विषय विशेषज्ञों को अशासकीय सदस्य के रूप में आमंत्रित किया जा सकेगा। राज्य शासन की ओर से नामंकित अधिकारी बोर्ड के प्रबंध संचालक होंगे। इन सभी बोर्ड का मुख्यालय रायपुर में होगा। राज्य सरकार की ओर से इन बोर्डों के गठन की अधिसूचना के अनुसार विकास बोर्डों की कार्य अवधि तीन वर्ष होगी।

बोर्ड की तीन वर्ष की कार्य अवधि के बाद बोर्ड स्वमेव समाप्त माना जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों को वित्त विभाग के प्रचलित नियम और निर्देशों के अनुसार सुविधाएं देय होंगी। विकास बोर्डों की ओर से स्थानीय उपलब्ध संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुए अपने क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय को अधिक लाभप्रद बनाने और उनसे जुड़े कार्यों के विकास के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल नीतियों और कार्यक्रम के संबंध में सुझाव दिए जाएंगे। विकास बोर्डों की ओर से परंपरागत व्यवसायों की गुणवत्ता वृद्धि, समस्याओं और आवश्यकताओं से संबंधित अनुसंधान कार्य और व्यवसायों से शिक्षित युवाओं और महिलाओं को जोड़ने के उपायों के संबंध में भी सुझाव दिए जाएंगे।  

प्रदेश में परंपरागत व्यवसायों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरु की गई पौनी-पसारी योजना के बाद राज्य सरकार की ओर से चार बोर्डों का गठन दूसरी बड़ी पहल है। वंशानुगत रुप से परंपरागत कार्य करने वालों और इन व्यवसायों से जुड़ने वाले लोगों को इन बोर्डों के जरिए जरुरी मदद, उन्नत उपकरण और तकनीकी मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे उनके कौशल और कार्यकुशलता में और अधिक सुधार होगा। इन व्यवसायों में अच्छे अवसर निर्मित होंगे, ये व्यवसाय लाभप्रद बनेंगे और जिससे परंपरागत व्यवसायों में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।


 
 

 

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh