खेल

ओलंपिक कांस्य पदक पर दिलप्रीत ने कहा, यह भारतीय हॉकी के लिए नई शुरुआत

युवा स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद भारतीय हॉकी टीम ने अपना मनोबल ऊंचा रखा और तोक्यो ओलंपिक में एतिहासिक कांस्य पदक नए युग की शुरुआत है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पिछले महीने तोक्यो खेलों में कांस्य पदक के साथ ओलंपिक पदक के 41 साल के इंतजार को खत्म किया। दिलप्रीत ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए इतनी कड़ी मेहनत की। हमने महामारी के कारण किसी मुश्किल को अपने मनोबल को प्रभावित नहीं करने दिया। सीनियर खिलाड़ियों ने लगातार हमारी हौसलाअफजाई की और हमें महसूस कराया कि हम यह कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, मेरा सचमुच में मानना है कि यह नई शुरुआत है। हम सभी और अधिक हासिल करना चाहते हैं और हम चाहते हैं कि लोग हमें और अधिक प्यार दें और हमारा समर्थन जारी रखें। दिलप्रीत ने कहा, ‘‘और इसके लिए हमें लगता है कि हमें बड़े टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हैं।’’

भारतीय टीम के साथ 21 साल के दिलप्रीत ने अब तक शनदार प्रदर्शन किया है। वर्ष 2017 में जूनियर टीम के साथ सुल्तान आफ जोहोर कप में कांस्य पदक के दौरान अच्छे प्रदर्शन के बाद से दिलप्रीत के करियर ने नई बुलंदियों को छुआ है। उन्हें सीनियर शिविर के लिए बुलाया गया और 2018 से वह लगभग सभी बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे जिसमें राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल के अलावा ओडिशा के भुवनेश्वर में विश्व कप भी शामिल है।

दिलप्रीत ने कहा, इस शानदार समूह का हिस्सा बनकर मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं और हां, मेरा मानना है कि मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत इतनी अच्छी रही। पंजाब के इस युवा फारवर्ड ने कहा कि 2018 एफआईएच पुरुष विश्व कप में भारत के क्वार्टर फाइनल में बाहर होने के बाद जब उन्हें टीम से बाहर किया गया तो उन्हें जो समर्थन मिला वह उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा।
और भी

रोहित शर्मा को मिला 'प्लेयर आफ द मैच' का खिताब

ओवल टेस्ट मैच में भारत व इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में प्लेयर आफ द मैच का खिताब रोहित शर्मा को दिया गया। रोहित शर्मा ने इस मैच की पहली पारी में तो सिर्फ 11 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 127 रन बनाकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। रोहित को उनकी इस पारी के लिए मैच का बेस्ट प्लेयर चुना गया, लेकिन उन्होंने शार्दुल ठाकुर के बारे में बेहद शानदार टिप्पणी करते हुए कहा कि, मुझसे ज्यादा ये खिताब वो डिजर्व करते थे। 

रोहित शर्मा ने मैन आफ द मैच चुने जाने के बाद कहा कि, मैं मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता था। दूसरी पारी खास थी और मेरे लिए ये शतक भी खास था। विराट ने सिर्फ बल्लेबाजों के प्रयास की सराहना की, लेकिन एक यूनिट के तौर पर ये काफी महत्वपूर्ण था। मैं खुश हूं कि, अपनी पारी से मैं टीम को बेहतर स्थिति में ला सका। तिहाई अंक तक पहुंचना मेरे दिमाग में नहीं था। बल्लेबाजों पर दवाब था और हमने स्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी की। मैं पारी की शुरुआत की अहमियत जानता हूं और मुझे खुशी है कि मैंने इसमें सहयोग किया

आपको बता दें कि, इस मैच में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। खास तौर पर उन्होंने जिस तरह से दोनों पारियों में बल्लेबाजी की वो काबिलेतारीफ रहा। उन्होंने पहली पारी में 36 गेंदों पर 57 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 60 रन की अहम पारी खेली थी। उनकी इन पारियों ने टीम की जीत में काफी सहयोग किया। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में एक विकेट जबकि दूसरी पारी में दो विकेट भी चटकाए। शार्दुल के इस हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुए ही रोहित ने कहा कि, मुझसे ज्यादा ये अवार्ड शार्दुल ठाकुर डिजर्व करते थे। यहां आपको एक और जानकारी दे दें कि, ओवल मैदान पर बतौर एशियाई खिलाड़ी यूनिस खान और रोहित शर्मा ने ही मैन आफ द मैच खिताब जीते हैं।
और भी

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले का हुआ सफल ऑपरेशन

ब्लैक पर्ल के नाम से मशहूर ब्राजील  ही नहीं वर्ल्ड फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में से एक पेले के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया है. जिसके बाद वो अभी अस्पताल में ही रिकवरी फेज में हैं. फुटबॉल का 3 वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी 80 साल के पेले ने ऑपरेशन के बाद कहा कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं. पेले का ऑपरेशन पिछले शनिवार को हुआ था. ट्यूमर उनकी दाईं कोलन में था. सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में उन्होंने कहा कि ट्यूमर तब पकड़ में आया जब उन्होंने पिछले हफ्ते अपना चेकअप कराया था.पेले का ऑपरेशन साउपाउलो के अल्बर्ट आईंस्टीन अस्पताल में किया गया था. इस अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि, फिलहाल पेले को ICU में रखा गया है लेकिन उम्मीद है कि बाद में उन्हें कमरे में शिफ्ट कर दिया जाए. बयान में ये भी कहा गया कि पेले के कोलन से निकले ट्यूमर को टेस्ट के लिए भेज दिया गया है.

फैमिली के साथ मनाना चाहते हैं सफल ऑपरेशन का जश्न
ऑपरेशन के बाद पेले ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार और दोस्तों के लिए लिखा कि, " मैं इस बड़ी जीत को आप सबके साथ सेलिब्रेट करना चाहता हूं. मैंने इसका एक फुटबॉल मैच की तरह सामना मुस्कुराते हुए किया है." पेले बीते 6 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. वो अपने सालाना चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, जिसमें ट्यूमर का पता चला था.

पेले की उपलब्धियां
पेले ने ब्राजील के लिए 16 साल की उम्र से फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था. फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक पेले ने ब्राजील के लिए साल 1958, 1962 और 1970 का वर्ल्ड कप जीता है. पेले ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल दागे हैं. अपने जमाने में पेले दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट थे. 1977 में फुटबॉल से रिटायर होने के बाद वो इस खेल के एंबेस्डर बन गए. साल 2000 में पेले को माराडोना के साथ फीफा प्लेयर ऑफ द सेंचुरी के खिताब से नवाजा गया. पेले ने अपने पूरे करियर में कुल 1363 मैच खेले हैं, जिनमें 1283 गोल उन्होंने दागे हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा 92 हैट्रिक भी उनके नाम दर्ज है |
और भी

ICC ने खास अवॉर्ड के लिए जसप्रीत बुमराह का नाम भेजा गया

भारतीय क्रिकेट टीम  के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर बुमराह ने अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए भारत को दो टेस्ट मैच जिताने में मदद की. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बुमराह ने जबरदस्त वापसी की है और टीम की सफलता का कारण बन रहे हैं. नॉटिंघम में पहले टेस्ट मैच से लेकर ओवल में चौथे टेस्ट मैच तक बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की और इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए. बुमराह के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ही आईसीसी ने अगस्त के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड के लिए उनको भी नामित किया है.  

आईसीसी की ओर से हर महीने एक पुरुष और एक महिला खिलाड़ी को उनके प्रदर्शन के लिए ये अवॉर्ड दिया जाता है, जिसके लिए 3-3 खिलाड़ियों को नामित किया जाता है और फिर उसमें से वोटिंग के आधार पर एक खिलाड़ी को चुना जाता है. अगस्त के महीने में पुरुषों की कैटेगरी में टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन का दबदबा रहा. बुमराह के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी शॉर्ट लिस्ट किया गया है. 

गेंद और बल्ले से छाए बुमराह

जसप्रीत बुमराह के लिए बीता महीना काफी अच्छा गुजरा. इस दौरान भारतीय पेसर ने 3 टेस्ट मैच खेलते हुए 14 विकेट अपने नाम किए. इसमें से नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में झटके 5 विकेट भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, बुमराह ने बल्ले से भी कमाल दिखाया. नॉटिंघम में उन्होंने 28 रन बनाए, जबकि लॉर्ड्स में नाबाद 34 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें उन्होंने शमी के साथ यादगार साझेदारी की. जाहिर तौर पर उन्हें इस अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाना कोई हैरानी भरा नहीं रहा.

रूट और अफरीदी का भी जबरदस्त प्रदर्शन

वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के लिए भी ये महीना शानदार रहा. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले तीनों मैचों में तीन जबरदस्त शतक ठोके और अपनी टीम को लीड्स टेस्ट में जीत दिलाई. रूट ने इस दौरान 509 रन बनाए और आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल कर लिया. जहां तक शाहीन शाह अफरीदी की बात है, तो बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ असरदार गेंदबाजी की और 2 टेस्ट मैचों में ही 18 विकेट झटक डाले और अपनी टीम को मैच जिताने में भी अहम भूमिका निभाई | 
और भी

अश्विन को लेकर पूर्व कप्तान माइकल वॉन के ट्वीट ने जीता भारतीय फैन्स का दिल

झूठा सच @ रायपुर :-  भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। यह मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है और अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। मैच का पांचवां दिन काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि भारत को जीत के लिए जहां इंग्लैंड के 10 विकेट चटकाने होंगे, वहीं मेजबान टीम जीत से अब 291 रन दूर है। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में मेजबान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 77 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि अगर इस मैच में अश्विन खेल रहे होते, तो इंग्लैंड के पास जीत का कोई मौका नहीं होता, लेकिन अश्विन के नहीं होने से इंग्लैंड इस मैच को जीत सकता है। 

वॉन ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या शानदार टेस्ट मैच है। दोनों ही टीमों के पास जीत दर्ज करने का मौका है। अगर अश्विन इस मैच में खेल रहे होते, तो इंग्लैंड के पास जीतने का कोई मौका नहीं होता। उनके बिना इंग्लैंड के पास जीत का मौका है। यह क्या शानदार टेस्ट सीरीज रही है।' अश्विन इस पूरी सीरीज में नहीं खेले हैं। टीम इंडिया इस पूरी सीरीज के दौरान चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ खेलने उतरी है। इस दौरान इकलौते स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है।

मैच के चौथे दिन टी-ब्रेक के बाद जब इंग्लैंड ने भारत को ऑलआउट किया और खुद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, उस समय भारतीय फैन्स को अश्विन की काफी याद आई। टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में अश्विन का शानदार रिकॉर्ड रहा है, ऐसे में फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर अश्विन इस मैच में खेल रहे होते, तो इंग्लैंड की हालत अभी तक खस्ता हो चुकी होती। जडेजा ने अभी तक दूसरी पारी में 13 ओवर फेंके हैं और इस दौरान 28 रन खर्चकर एक भी विकेट नहीं लिया है।

 What a Test match .. Genuine chance for both teams to win .. If Ashwin was playing England would have no chance .. Without they certainly have a chance .. What a GREAT test series this has been .. !! #ENGvIND
और भी

शेल्डन कॉटरेल ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को किया ट्रोल

झूठा सच @ रायपुर :- वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को भले ही उनकी 2020 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स ने 2021 सीजन के लिए रिटेन नहीं किया हो, लेकिन उन्हें निश्चित रूप से अपनी पूर्व टीम की कमी खल रही है. कॉटरेल ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को ट्रोल किया, जो पंजाब फ्रेंचाइजी के बल्लेबाजी कोच हैं.

कॉटरेल ने किया था ट्वीट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, जिन्होंने 2 सितंबर को कैरेबियन प्रीमियर लीग मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को बारबाडोस रॉयल्स को हराने में मदद करने के लिए आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था, उन्हें एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एजेंट द्वारा ट्रोल किया जा रहा था. कॉटरेल ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया, 'क्या मेरा एजेंट मुझे स्लेज कर रहा है? मुझे आपको ऑस्ट्रेलियाई बताए बिना एक ऑस्ट्रेलियाई दिखाओ?! अरे यार, गाबा भूल गई क्या? (क्या आप गाबा भूल गए हैं).'

हिंदी में दिया मजेदार जवाब
ऑस्ट्रेलिया जनवरी, 2021 में ब्रिस्बेन के गाबा में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 328 रनों का बचाव करने में विफल रहने के बाद भारत से हार गया था. एक भारतीय प्रशंसक ने जाफर से पूछा कि क्या उन्होंने कॉटरेल को ट्रोल करना सिखाया है. जाफर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी ट्रोलिंग टीमों में तस्वीरों और वन लाइनर्स का इस्तेमाल करते रहे हैं. कॉटरेल ने जवाब दिया, 'हम बॉलिंग पे इतने कोशिश करते हैं, जितना जाफर अपने ट्वीट्स पे करता है. (मैं अपनी गेंदबाजी पर काम करता हूं - उनका प्राथमिक कौशल - जितना जाफर उनके ट्वीट पर काम करता है)


 
और भी

टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के कृष्णा नागर ने जीता गोल्ड मेडल , सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का लहर

टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. पैरालंपिक खेलों के आखिरी दिन भी ये शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. पैरा शटलर कृष्णा नागर ने SH6 कैटेगरी में हॉन्गकॉन्ग के चू मैन कई का सामना किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.कृष्णा नागर के गोल्ड मेडल की खबर आते ही समूचे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी सोशल मीडिया पर #KrishnaNagar टॉप ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स इसी हैशटैग के साथ अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं

 

 

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गोल्ड के साथ ही भारत ने पैरालंपिक खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांचवां गोल्ड अपने नाम कर लिया है, जबकि उसके कुल मेडल्स की संख्या 19 हो गई है | 

 

 

 

 

और भी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रघुनाथ रामचंद्र चंदोरकर का निधन

भारत के सबसे उम्रदराज फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेटर रघुनाथ रामचंद्र चंदोरकर का निधन हो गया है. वह 100 साल के थे. उनके पोते और पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के आयुक्‍त श्रवण हार्दिकर के अनुसार उन्‍होंने अंबरनाथ में आखिरी सांस ली. मिड डे की खबर के अनुसार रघुनाथ दाएं हाथ के बल्‍लेबाज थे. उन्‍होंने कुल 7 रणजी ट्रॉफी मैचों में महाराष्‍ट्र और मुंबई का प्रतिनिधित्‍व किया था और उन्‍होंने फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 155 रन बनाए थे. जिंदगी में शतक को पूरा करने वाले रघुनाथ तीसरे फर्स्‍ट क्‍लास भारतीय क्रिकेटर थे.  

दिलचस्‍प बात यह है कि सांख्यिकीविद प्रकाश दाहातोंडे को रघुंनाथ का पासपोर्ट न मिलने तक क्रिकेट जगत का मानना था कि उनका जन्‍म 1922 में हुआ था, मगर पासपोर्ट पर उनकी सही जन्‍मतिथि 21 नवंबर 1920 थी. श्रवण ने कहा कि मेरे दादा सबसे प्‍यारे, सबका ध्‍यान रखने वाले व्‍यक्ति थे और सभी के लिए प्रेरणादायक थे. वह मजाकिया थे और किसी को भी हंसा सकते थे.

रघुनाथ ने 1943 से 1050 के बीच फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले. उन्‍होंने महाराष्‍ट्र की तरफ से बॉम्‍बे के खिलाफ डेब्‍यू किया था और अपना आखिरी मैच बॉम्‍बे के लिए महाराष्‍ट्र के खिलाफ खेला था. यह इत्‍तेफाक ही था कि रघुनाथ के डेब्‍यू मैच में डीबी देवधर और वसंत कुंज भी थे, जो अपनी जिंदगी का शतक पूरा करने वाले 3 भारतीय क्रिकेटर्स में शामिल थे. इस साल एलन बर्गेस के निधन के बाद रघुनाथ दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेटर बने थे | 
और भी

टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने रचा इतिहास

नई दिल्ली:-  टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने फाइनल में जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत के प्रमोद भगत ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में स्वर्ण पदक जीता. भगत बचपन में ही पोलियो का शिकार हो गए थे. वह एसएल 3 में खेलते हैं. एसएल क्लासिफिकेशन में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिन्हें खड़े होने में दिक्कत हो या निचले पैर का विकार हो. टोक्यो पैरालंपिक का 11वां दिन भारत के लिए अभी तक बेहद शानदार रहा है. दिन की शुरुआत में ही भारत की झोली में निशानेबाजी से दो पदक आए. इसमें मनीष नरवाल ने स्वर्ण तो सिंहराज रजत पदक जीता. पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा एसएच-1 स्पर्धा में मनीष ने गोल्ड मेडल जीता जबकि इसी स्पर्धा में सिंहराज अडाना ने बेहतरीन निशाना साधते हुए रजत पदक पर कब्जा किया. यह सिंहराज का टोक्यो पैरालंपिक में दूसरा पदक है | 

 ???????????? ???????????????????????? ???????????? ???????? ????????????????????????! ????#PramodBhagat has done it. ????
 

 

और भी

टोक्यो पैरालंपिक में कृष्णा नागर ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर फाइनल में बनाई जगह

टोक्यो पैरालंपिक की शूटिंग में भारतीय पैराशूटर्स ने कमाल कर दिया है. मनीष नरवाल ने गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि सिंहराज ने सिल्वर जीता. P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. सिंहराज (216.7) दूसरे स्थान पर रहे. रूसी ओलंपिक समिति (RPC) के सर्गेई मालिशेव (196.8) ने कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत के पदकों की संख्या अब 15 हो गई है. 

ये दोनों पैरा शूटर्स फरीदाबाद के रहने वाले हैं. क्वालिफिकेशन में सिंहराज 536 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे, जबकि मनीष नरवाल (533) सातवें नंबर पर रहे थे. इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में 19 साल के मनीष नरवाल ने तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया. इससे पहले अवनि लखेरा  और सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक दिलाया था. इस पैरालंपिक में 39 साल के सिंहराज ने दूसरा मेडल हासिल किया. इससे पहले उन्हें 10m Air Pistol SH1 में कांस्य पदक मिला था. अवनि लखेरा के पास भी दो पदक हैं. उन्होंने गोल्ड के अलावा ब्रॉन्ज जीता है. 

मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 15 पदक जीते हैं. भारत के खाते में अब 3 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे.इस वर्ग में निशानेबाज एक ही हाथ से पिस्टल पकड़ते हैं क्योंकि उनके एक हाथ या पैर में विकार होता है, जो रीढ़ में चोट या अंग कटने की वजह से होता है. 

कुछ निशानेबाज खड़े होकर तो कुछ बैठकर निशाना लगाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीष और सिंहराज को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- टोक्यो पैरालंपिक में गौरवपूर्ण प्रदर्शन जारी है. युवा और बेहद प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि. उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. उन्हें बधाई. आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं |
और भी

टोक्यो पैरालंपिक : शूटिंग में मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड

टोक्यो पैरालंपिक :-  भारतीय एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन रहा हैं  शनिवार को शूटिंग में भारतीय पैराशूटर्स ने कमाल कर दिया. मनीष नरवाल ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 में गोल्ड जीता. उन्होंने फाइनल में 218.2 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया. खास बात ये रही कि इस इवेंट में दूसरे नंबर पर भी भारतीय एथलीट सिंहराज दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने सिल्वर जीता.मनीष नरवाल फुटबॉलर बनना चाहते थे. लेकिन दिव्यांगता की चुनौतियां थी, मगर ये चुनौतियां मनीष के एथलीट बनने के इरादे को डिगा नहीं सकी.  

मनीष ने पिता और सहयोगियों की सलाह पर 2016 में शूटिंग में करियर बनाने का फैसला किया. नरवाल ने हरियाणा के फरीदाबाद में शूटिंग करनी शुरू की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. नरवाल कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में जीत हासिल कर चुके हैं.मनीष नरवाल को 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मनीष सोनीपत के रहने वाले हैं. हालांकि, वे उनके पिता दिलबाग सिंह काफी साल पहले फरीदाबाद में आकर रहने लगे थे. मनीष ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में 10 मी और 50 मीटर इवेंट में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था 

मनीष ने सिडनी में 2019 विश्व चैंपियनशिप में अपने शानदार फॉर्म को दोहराया. उन्होंने जिन इवेंट्स में हिस्सा लिया, उनमें से तीन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. नरवाल ने 2021 पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए 229.1 पॉइंट हासिल किए.मनीष नरवाल के गोल्ड जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट किया, टोक्यो पैरालंपिक में गौरवपूर्ण प्रदर्शन जारी है. युवा और बेहद प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि. उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. उन्हें बधाई और आगे आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं  |
 
और भी

पीएम मोदी ने पैरालंपिक पदक विजेता मनीष नरवाल और सिंहराज से की बात

 Tokyo Paralympic 2020: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में आज भारत के मनीष नरवाल ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर एयर पिस्टल SH-1 इवेंट में भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया है. इसी इवेंट में भारत के सिंहराज अधाना ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनीष नरवाल और सिंहराज को उनके इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा है कि टोक्यो पैरालंपिक से देश के लिए लगातार गौरव के पल आ रहे हैं.

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नरवाल और अडाना को फोन करके बधाई दी. दोनों खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के पैरा-एथलीटों का लगातार प्रोत्साहन करने के लिए उनकी सराहना की और समर्थन करने के लिए आभार जताया.पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया और लिखा, "टोक्यो पैरालम्पिक से गौरवशाली क्षण लगातार आ रहे हैं. ये युवा और प्रतिभाशाली मनीष नरवाल की महान उपलब्धि है. उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक खास क्षण है. उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं."

पीएम मोदी ने कहा, "सिंघराज अडाना ने दोबारा कर दिखाया. उन्होंने एक और पदक जीता, इस बार मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में. उनके इस कारनामे से भारत खुश है. भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं." बता दें कि, निशानेबाज मनीष नरवाल ने मौजूदा पैरालम्पिक खेलों में भारत की झोली में ये तीसरा स्वर्ण पदक डाला है. जबकि सिंहराज अडाना का नए टोक्यो में दूसरा मेडल है. इस से पहले उन्होंने पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में रजत पदक जीता था.

गृह मंत्री अमित शाह ने आज टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया. अमित शाह ने ब्युरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट के 51वें फाउंडेशन डे समारोह में चानू को सम्मानित किया.हरियाणा सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड पर कब्जा करने वाले मनीष नरवाल और सिल्वर मेडल विजेता सिंहराज अधाना के लिए इनाम का ऐलान किया है.

हरियाणा सरकार ने मनीष नरवाल को 6 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने का किया एलान किया है जबकि सिल्वर विजेता सिंघराज को 4 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. सिंहराज दूसरे स्थान पर रहे. टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने अब तक कुल 15 मेडल जीते हैं |
 
और भी

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने रचा इतिहास

 झूठा सच @ रायपुर :- टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लखेरा ने कमाल कर दिखाया है. मौजूदा पैरालंपिक में पहले ही गोल्ड जीत चुकी जयपुर की इस पैरा शूटर ने एक और मेडल पर कब्जा कर लिया है. अब उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1 स्पर्धा में शुक्रवार को कांस्य पदक जीता. वह इस स्पर्धा के फाइनल में 445.9 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहीं.

 
क्वालिफिकेश में अवनि लखेरा 1176 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं. इन खेलों में देश के पदकों की संख्या 12 तक पहुंच गई है.

इससे पहले 19 साल की अवनि ने महिलाओं के आर-2 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक हासिल किया था, जो पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में पहला गोल्ड मेडल था.मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 12 पदक जीत लिये हैं. भारत के खाते में अब 2 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे |
और भी

भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई युवा चैंपियनशिप में जीता 6 स्वर्ण, 9 रजत और 5 कांस्य पदक

भारतीय मुक्केबाजों ने दुबई में आयोजित एशियाई युवा चैंपियनशिप में अपना दबदबा रखते हुए छह स्वर्ण, नौ रजत और पांच कांस्य पदक जीते। भारत की तरफ से महिला वर्ग में प्रीति दहिया (60 किग्रा), स्नेहा कुमारी (66 किग्रा), खुशी (75 किग्रा) और नेहा (54 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते। कई देशों ने कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए इस प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों को नहीं उतारा था जिससे विशेषकर महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा का अभाव दिखा। आलम यह था कि भारत की जिन 10 महिलाओं ने फाइनल में जगह बनायी उनमें से छह को सीधे स्वर्ण पदक के मुकाबले में प्रवेश मिल गया था। 

प्रीति दहिया ने कजाखस्तान की जुल्दिज शायकमेतोवा को 3-2 से हराया, जबकि स्नेहा ने यूएई की रहमा खलफान अलमुर्शिदी को पराजित किया। खुशी ने कजाखस्तान की डाना दीडे को 3-0 से शिकस्त दी। पुरुष वर्ग में विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता विश्वामित्र चोंगथम (51 किग्रा) और विशाल (80 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते। महिलाओं में प्रीति (57 किग्रा), खुशी (63 किग्रा), तनीषा संधू (81 किग्रा), निवेदिता (48 किग्रा), तमन्ना (50 किग्रा) और सिमरन (52 किग्रा) ने रजत पदक हासिल किये। पुरुषों के वर्ग में विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा), वंशज (63.5 किग्रा) और जयदीप रावत (71 किग्रा) ने अपना अभियान रजत पदक के साथ समाप्त किया।   

एक महिला सहित पांच भारतीय मुक्केबाजों ने इससे पहले युवा प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक हासिल किया। पुरुष वर्ग में दक्ष (67 किग्रा), दीपक (75 किग्रा), अभिमन्यु (92 किग्रा) और अमन सिंह बिष्ट (92 किग्रा से अधिक) जबकि महिला वर्ग में लशु यादव (70 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। मंगोलिया के उलानबटार में आयोजित पिछली एशियाई युवा चैंपियनशिप में भारत ने पांच स्वर्ण सहित 12 पदक जीते थे।युवा वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता को 6,000 अमेरिकी डालर, रजत पदक विजेता को 3,000 डालर और कांस्य पदक विजेता को 1,500 डालर का पुरस्कार दिया गया। भारत ने इससे पहले जूनियर वर्ग में आठ स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य पदक जीते थे। यह पहला अवसर था जबकि इन दोनों प्रतियोगिताओं को एक साथ आयोजित किया गया था।
और भी

टोक्यो पैरालंपिक पिस्टल शूटिंग में सिंहराज अदाना ने जीता कांस्य

टोक्यो पैरालंपिक्स की शूटिंग स्पर्धा में भारत के सिंहराज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया. हरियाणा के पैरा शूटर ने 216.8 का स्कोर किया और भारत को कांस्य पदक दिलाया. चीन के यांग चाओ (237.9) और चीन के हुआंग जिंग (237.5) ने क्रमशः गोल्ड और सिल्वर जीता.फरीदाबाद के रहने वाले 39 साल के सिंहराज (569) क्वालिफिकेशन में छठे स्थान पर रहे थे. जबकि 19 साल के मनीष नरवाल क्वालिफिकेशन (575 अंक) में पहले स्थान पर रहे थे, लेकिन उन्होंने फाइनल में निराश किया. 

इससे पहले शूटिंग में सोमवार को जयपुर की अवनि लखेरा ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 8 पदक जीत लिया है. भारत के खाते में अब तक 2 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक आए हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे. सोमवार को जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल (एफ 64 वर्ग) ने भारत को इस पैरालंपिक खेलों का दूसरा स्वर्ण दिलाया था. सुमित ने रिकॉर्ड तोड़ 68.55 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सुमित से पहले अवनि लखेरा ने शूटिंग में भारत को गोल्ड दिलाया. उन्होंने सोमवार को महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में पहला स्थान हासिल किया था | 

और भी

विराट कोहली के बिना यूएई के लिए भारत से रवाना हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

आईपीएल के दूसरे फेज के शुरू होने में अब केवल 20 दिन ही बचे हैं. ज्यादातर टीमें यूएई के लिए भारत से रवाना हो चुकी हैं. रविवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी यूएई के लिए रवाना हो गई. आरसीबी को 19 सितंबर से अपने दूसरे फेज में अपने अभियान की शुरुआत करनी है. वह अबू धाबी में पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेलने वाली है.इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और केकेआर यूएई पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच दूसरे लेग का पहला मुकाबला खेला जाना है जिसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम का क्वारंटीन पीरियड खत्म हो गया औऱ वह भी जल्द ट्रेनिंग शुरू करेगी .

आरसीबी ने ट्विटर हैंडल पर अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें टीम के खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग और सहयोगी स्टाफ भी नजर आ रहा है. फ्लाइट में रवाना होने से पहले सभी ने एक साथ खड़े होकर यह तस्वीर खिंचवाई है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आरसीबी परिवार यूएई के लिए रवाना हो गया है.' हालांकि टीम के कप्तान औऱ स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के टीम से जुड़ने में अभी समय है जो फिहला इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं इस सीजन में आरसीबी ने अच्छा खेल दिखाया है. उन्होंने अपने पहले चार मैच लगातार जीते और अधिकतर समय तालिका के शीर्ष पर ही बने रहे. लीग के दूसरे चरण में जाने तक आरसीबी सात मैचों में से पांच जीत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. इस बार कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी खिताब को जीतने की कोशिश में हैं.

आईपीएल के दूसरे फेज के शुरू होने से पहले ही आरसीबी में बड़े बदलाव हए हैं. टीम के मुख्य कोच साइमन कैटिच के इस्तीफा देने के बाद टीम के 'द डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन' माइक हेसन को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. इसके अलावा टीम ने एडम जंपा को टीम से बाहर करके श्रीलंका के स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को अपनी टीम में जोड़ा है. हसरंगा के अलावा आरसीबी ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुश्मांता चामीरा को भी चुना है। चमीरा ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स की जगह लेंगे.
 The RCB family en route UAE! ✈️ ????????  
और भी

केंद्रीय खेल मंत्री ने 'फिट इंडिया ऐप' किया लॉन्च

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 'फिट इंडिया ऐप' लॉन्च किया. लॉन्चिंग कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह मोबाइल ऐप फिटनेस पर निगरानी रखने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि इस ऐप को 'फिट इंडिया अभियान' के तहत लॉन्च किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से इस ऐप को डाउनलोड करने और फिटनेस के लिए हर रोज आधा घंटा समय देने का अनुरोध किया. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "फिट इंडिया अभियान की शुरुआत दो साल पहले की गई थी, जिसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच थी. फिटनेस की खुराक हर दिन आधा घंटा सभी के लिए जरूरी है. 24 घंटे में हमें आधा घंटा फिटनेस के लिए जरूर निकालना चाहिए. यह आधा घंटा हमें दवाओं के खर्च से बचाने वाला है." उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से आप कहीं भी फिटनेस एक्टिविटी करते हैं, उसकी निगरानी यह ऐप कर सकता है और आप इसके आंकड़ों को देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि फिट रहना आसान है. फिट इंडिया ऐप एन्‍ड्रायड और iOS पर उपलब्‍ध होगा.

ठाकुर ने कहा, "हमलोग एक नारा लगाते हैं- फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज. 70 फीसदी भारतीय रोज व्यायाम नहीं करते हैं. अगर वो ऐप को डाउनलोड करेंगे, तो वो रोज इसे देखेंगे. और रोज देखेंगे कि उन्होंने कितना पसीना बहाया, कितना खाया, कितना पीया, तो आप अपने हेल्थ को मॉनिटर कर सकेंगे. इसे जितना शेयर करेंगे, आप भारत को सशक्त कर सकेंगे."इस अवसर पर युवा कार्य और खेल राज्‍य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद थे. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम के कप्‍तान मनप्रीत सिंह, पहलवान संग्राम सिंह, अयाज मेमोन और अन्य इस समारोह में वर्चुअल माध्‍यम से शामिल हुए. 

देश को फिट और स्‍वस्‍थ बनाने की कल्‍पना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्‍त 2019 को फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की थी. पिछले दो सालों में यह अभियान फिट इंडिया स्‍कूल सप्‍ताह, फिट इंडिया फ्रीडम रन, फिट इंडिया साइकलोथॉन और ऐसे ही अन्‍य फिटनेस अभियानों के माध्‍यम से लाखों लोगों तक पहुंचा है. फिट इंडिया अभियान भारत की स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उलक्ष्‍य पर आजादी का अमृत महोत्‍सव के फिट इंडिया फ्रीडम रन के दूसरे चरण का भी आयोजन कर रहा है |
और भी

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक में रजत पदक जीतने के लिए भाविनाबेन को दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :-  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तोक्यो खेलों में एतिहासिक रजत पदक जीतने के लिए टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल को बधाई दी। मौजूदा पैरालंपिक खेलों में यह भारत का पहला पदक है।भाविनाबेन को टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन वह पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनने में सफल रहीं।राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘भाविना पटेल ने पैरालंपिक में रजत पदक जीतकर भारतीय दल और खेल प्रेमियों को प्रेरित किया है। आपकी असाधारण प्रतिबद्धता और कौशल ने भारत को गौरवांवित किया है। इस शानदार उपलब्धि पर आपको मेरी ओर से बधाई।’’चौंतीस साल की भाविना को पैरालंपिक की दो बार की स्वर्ण पदक विजेता झाउ के खिलाफ 19 मिनट में 7-11 5-11 6-11 से हार का सामना करना पड़ा।

इस पदक के साथ भारत ने मौजूदा खेलों में अपना खाता खोला।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाविनाबेन की उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है।मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भाविना पटेल ने इतिहास रचा। उन्होंने एतिहासिक रजत पदक जीता है। इसके लिए उन्हें बधाई। जीवन में उनकी यात्रा प्रेरणादायी है और यह अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ेगी।’’ प्रधानमंत्री ने भाविनाबेन से बात भी की और उन्हें इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने इस खिलाड़ी को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।गुजरात के मेहसाणा के बड़नगर के सुंधिया गांव की रहने वाली भाविनाबेन से मोदी ने कहा कि वह भी कई बार सुंधिया जाते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या अब भी उनका परिवार वहां रहता है।
 

भाविनाबेन ने कहा कि उनके माता-पिता अब भी वहां रहते हैं।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी।सीतारमन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पैरा टेबल टेनिस में रजत पदक जीतने के लिए भाविना पटेल को बधाई। आपकी दृढ़ता और सफलता कई लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी।’’ राहुल गांधी ने लिखा, ‘‘रजत पदक जीतने के लिए भाविना पटेल को बधाई। भारत आपकी उपलब्धि की सराहना करता है। आपने देश को गौरवांवित किया है।’’भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने लिखा, ‘‘रजत पदक जीतकर भाविना पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया और तोक्यो 2020 पैरालंपिक में भारत का खाता खोला। कौशल और मानसिक दृढ़ंता का शानदार प्रदर्शन। बेहद गर्व है।’’

भारतीय पैरालंपिक समिति की मौजूद अध्यक्ष दीपा मलिक पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं। उन्होंने पांच साल पहले रियो खेलों में गोला फेंक में रजत पदक जीता था।भाविनाबेन को बधाई देते हुए दीपा ने कहा, ‘‘भाविना का प्रदर्शन देखना शानदार रहा, उन्होंने प्रतियोगिता में अपने खेल से विरोधियों को हैरान कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसका खेल, कौशल, धैर्य, वापसी करना, एकाग्रता बनाए रखना, इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं, यह विश्व स्तरीय है।’’दीपा ने कहा कि भाविनाबेन ने दिव्यांगता से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ दिया।उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर मुझे लगता है कि यह एक व्यक्ति से दूसरे को जिम्मेदारी देना है। मैं हमेशा चाहती हूं कि महिलाएं आगे आएं और प्रतिनिधित्व करें जिससे कि हम दिव्यांगता से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ सकें और भाविना ने ऐसा ही किया।’’

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले ने भी एतिहासिक पदक के लिए भाविनाबेन को बधाई दी।सहवाग ने लिखा, ‘‘मौजूदा तोक्यो पैरालंपिक की महिला एकल क्लास 4 टेनिस स्पर्धा में भारत के लिए पहला रजत पदक जीतने के लिए भाविना पटेल को बधाई। एकग्रता, कड़ी मेहनत और मानसिक दृढ़ता का शानदार प्रदर्शन।’’लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को रजत पदक। भाविना पटेल को बहुत बहुत बधाई जिन्होंने पैरालंपिक इतिहास में पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा।’’
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh