खेल

स्मृति मंधाना ने शतक जड़ रचा इतिहास

झूठा सच @ रायपुर/ऑस्ट्रेलिया :- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे/नाइट टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। वह पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं। 
और भी

भारत ने फिडे महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में फ्रांस को हराया

झूठा सच @ नई दिल्ली:- भारत ने भक्ति कुलकर्णी और मैरी एन गोम्स की जीत की मदद से फ्रांस को 3-1 से हराकर फिडे महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के पूल ए में दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

अब भारत का सामना कजाखस्तान से होगा। फ्रांस के खिलाफ मुकाबले में कुलकर्णी ने नताचा बेनमेसबाह को 51 चाल में जबकि महिला ग्रैंडमास्टर गोम्स ने सिलविया अलेक्सिवा को इतनी ही चाल में हराया।
और भी

भारत ने पक्का किया अपना पहला पदक

झूठा सच @ दोहा:- भारत ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ईरान को हराकर अपना पहला पदक पक्का कर लिया। शरत कमल की अगुवाई में भारत ने क्वार्टर फाइनल में ईरान को 3-1 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ पदक पक्का किया।
और भी

डूरंड कप : गोवा ने बेंगलुरू को हराकर, फाइनल में बनाई जगह

झूठा सच @ कोलकाता:- एफसी गोवा सडन डेथ में बेंगलुरू एफसी को 7-6 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पहली टीम बनी। बेंगलुरू को पहले ही मिनट में शिवशक्ति नारायणन ने बढ़त दिलाई और फिर 83वें मिनट में एक और गोल करके मैच को अतिरिक्त समय में खींचा। गोवा की ओर से देंवेद्र (आठवें मिनट) और रिडीम तलांग (72वें मिनट) ने गोल दागे। 
और भी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया नया कीर्तिमन

झूठा सच @ नई दिल्ली:- दिग्गज फुटबॉलर और मैनचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। सात नंबर की जर्सी वाले रोनाल्डो ने विल्लारियल के खिलाफ मैच में उतरते ही लीग में सर्वाधिक 178 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्पेनिश फुटबॉल क्लब विल्लारियल के खिलाफ मैच में उन्होंने 90 मिनट के बाद गोल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
और भी

भारतीय हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर ने किया संन्यास का ऐलान

झूठा सच @ नई दिल्ली:- भारतीय पुरुष हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रुपिंदर पाल सिंह ने बड़ा फैसला किया है। रुपिंदर ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास का ऐलान कर दिया। 
और भी

विश्व चैंपियन मैनी पैक्युओ ने बॉक्सिंग से लिया संन्यास

झूठा सच @ नई दिल्ली:- दुनिया के जाने-माने बॉक्सर और बारह बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले फिलीपींस के मुक्केबाज मैनी पैक्युओ ने बॉक्सिंग से संन्यास ले लिया है। मुक्केबाजी से रिटायरमेंट का एलान करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मैंने अपने बॉक्सिंग ग्लव्स उतार दिए हैं, मैं पूरी दुनिया खासकर फिलीपींस के लोगों का समर्थन करने के धन्यवाद देना चाहता हूं, अलविदा मुक्केबाजी। 42 वर्षीय इस मुक्केबाज ने फेसबुक पर शेयर किए वीडियो में कहा, मेरे लिए यह स्वीकार करना बेहद कठिन है कि एक मुक्केबाज के रूप में मेरा समय समाप्त हो गया है, आज मैं अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। पैक्युओ फिलीपींस में होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने की योजना बना रहे हैं।
और भी

क्लिस्टर्स ने शिकागो में मैच हारा हौसला नहीं

झूठा सच @ शिकागो :- बेल्जियम की 38 साल की किम क्लिस्टर्स को डब्ल्यूटीए टूर पर अपनी वापसी में शिकागो टेनिस क्लासिक के पहले दौर के मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें ताइवान की हेश सुइ वेई ने दो घंटे 18 मिनट तक चले तीन सेटों के मुकाबले में 6-3, 5-7, 6-3 से हराया। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी इससे पहले पिछले साल यूएस ओपन में खेली थी जहां उन्हें पहले दौर में हार मिली थी। उसके बाद अक्तूबर में घुटने की चोट और जनवरी में कोविड-19 के कारण वह टेनिस से दूर रहीं। वापसी के बाद वह चार स्पर्धाओं में खेली हैं लेकिन जीत अभी दूर है लेकिन उन्होंने हौसला नहीं हारा है।
और भी

कुंबले नहीं बन पाएंगे टीम इंडिया के कोच

झूठा सच @ नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम के ऩए कोच की तलाश जारी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसकी तैयारी में लगा हुआ है। टी-20 विश्व कप 2021 के बाद मौजूदा टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। बीते कुछ दिनों से नए कोच के लिए अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण के नाम लिए जा रहे हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुंबले टीम इंडिया के कोच नहीं बन पाएंगे। क्योंकि उन्हें वापस लाने का विचार बोर्ड के अधिकांश सदस्यों को प्रभावित नहीं कर पाया है। सूत्रों के अनुसार, न तो बीसीसीआई के ज्यादातर सदस्य और न ही कुंबले खुद इस भूमिका के लिए उत्सुक हैं। कुल मिलाकर अब बीसीसीआई को विदेशी कोच की तलाश है। 
और भी

IPL 2021: संजू सैमसन ने शिखर धवन को पीछे छोड़ा, 82 रन की पारी खेलकर पहुंच गए

झूठा सच @ रायपुर :- सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा। हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर सात विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 82 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने शिखर धवन से ऑरेज कैप छीनी। सैमसन ने इस पारी के दौरान आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे किए। संजू सैमसन ने 57 गेंदों में 82 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के जड़े।

आईपीएल 2021 में उन्होंने अभी तक 10 मैचों में 433 रन बना लिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 430 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सीएसके के फॉफ डुप्लेसी इस लिस्ट चौथे नंबर पर है। उन्होंने 394 रन बनाए हैं। सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 362 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स कल की हार के बाद प्वॉइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई हैं। सनराइजर्स हैदराबाद जीत के बावजूद प्वॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर हैं।

मंगलवार को खेले गए मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। संजू सैमसन ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 36 रन बनाए। 165 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेसन रॉय हैदराबाद की तरफ से 60 और कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 51 रन बनाए।
 
और भी

बारिश और तूफान की चेतावनी के चलते BCCI का बड़ा फैसला

झूठा सच @ रायपुर :-  भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के आगाज 2 दिन की देरी से होगा. ये देरी किसी तकनीकी खामी या खेल से जुड़ी दूसरी वजहों से नहीं बल्कि दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में आने वाले तूफान और तेज बारिश के चलते होगा. लड़कों की अंडर 19 टीम के लिए वीनू मांकड ट्रॉफी और लड़कियों के अंडर 19 टीम के वनडे टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार से देश के 7 वेन्यू पर होना था, जिसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. हैदराबाद और भुवनेश्वर में तेज बारिश की आशंका है, जो कि इस टूर्नामेंट के मेजबान शहर हैं. इन दो शहरों के अलावा टूर्नामेंट का आयोजन इंदौर, वाइजैग, सूरत, राजकोट और नागपुर में भी होना है BCCI गेम डेवलपमेंट के जनरल मैनेजर धीरज मल्होत्रा ने सभी 7 शहरों के क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के दो दिन बाद शुरू किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने अपने खत्त में लिखा कि तेज बारिश और तूफान की चेतावनी के चलते BCCI ने ग्रुप स्टेज टूर्नामेंट के आगाज को 28 सितंबर से टालकर 30 सितंबर कर दिया है.


टूर्नामेंट में नहीं होगा कोई रेस्ट डे

तूफान और बारिश के चलते मैचों के शेड्यूल में आए इस बदलाव के बाद अब टूर्नामेंट में कोई रेस्ट डे नहीं होगा. और, सभी मैच 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच एक के बाद एक खेले जाएंगे. BCCI जनरल मैनेजर ने लिखा, " टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज और उसके वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा. इस फैसले का मतलब है कि सभी मैच खेले जाएंगे. खराब मौसम के चलते हुई देरी से मैचों की संख्या में कोई कटौती नहीं होगी. 2022 में होने वाले ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके अपना टैलेंट दिखाने के मिले, ताकि वो आगे चलकर देश के लिए खेल सकें BCCI का पिछला घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट कोरोना महामारी के साए में लिपट गया था. अपने 87 साल के लंबे इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट टल गया था. इसके अलावा एज ग्रुप वाले टूर्नामेंट भी नहीं खेले गए थे |
और भी

केकेआर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

झूठा सच @  रायपुर :- आइपीएल 2021 के 41वें लीग मैच में रिषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शारजाह में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरी है। इस मैच में केकेआर के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम ने 10 मैचों में आठ मैचों में जीत दर्ज की है और 16 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि केकेआर को इतने ही मैचों में छह हार और चार जीत मिली हैं। केकेआर इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है तो वहीं दिल्ली की एक जीत से उसका प्लेआफ में जगह पूरी तरह से पक्का हो जाएगा। दिल्ली ने पिछले मैच में राजस्थान रायल्स को हराया, जबकि केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था।

दिल्ली की टीम इस समय काफी मजबूत दिख रही है और टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन लय में हैं तो वही रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैंं। टीम के अन्य बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर, पृथ्वी शा, ललित यादव जैसे खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने का दम रखते हैं। गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को तेज गेंदबाजों एनरिक नोत्र्जे, कैगिसो रबादा और आवेश खान से अच्छा सहयोग मिला है और टीम के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। केकेआर की टीम अच्छी दिख रही है, लेकिन आंद्रे रसेल के खेलने पर सस्पेंस है क्योंकि वो पिछले मैच में हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से बीच मैच में मैदान से बाहर चले गए थे। इयोन मोर्गन और उनकी टीम को बखूबी पता है कि दिल्ली जैसी फार्म में चल रही टीम के खिलाफ वे कोई गलती नहीं कर सकते। प्लेआफ में जगह बनाने के लिए यह मैच उनके लिए काफी अहम होगा। उन्हें रिषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मोर्गन, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल सभी को मिलकर रन बनाने होंगे। चेन्नई के खिलाफ 45 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी अपनी फार्म को बनाए रखना चाहेंगे।

 
दिल्ली कैपिटल्स : रिषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शा, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नोत्र्जे, आवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, कुलवंत खेजरोलिया, लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टाम कुर्रन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।

कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लाकी फग्र्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सेफर्ट।
 
और भी

नीरज चोपड़ा ने किया भाला फेंक डांस, देखें विडियों

 झूठा सच @ रायपुर :-  टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और javelin थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने डांस रियलिटी शो डांस प्लस 6 में शिरकत की. सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा के शो में बिताए शानदार पलों को शेयर किया जा रहा है. शक्ति मोहन को प्रपोज करने से लेकर भांगड़ा करने तक, नीरज ने अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगाए शो में गेस्ट बनकर पहुंचे नीरज चोपड़ा कंटेस्टेंट्स का अद्भुत डांस देखकर हक्के बक्के रह गए. एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीरज चोपड़ा शो के जज और होस्ट के साथ भाला फेंक भांगड़ा करते नजर आए. पुनीत पाठक, राघव जुयाल, रेमो डिसूजा, शक्ति मोहन संग नीरज को भाला फेंक भांगड़ा करते देखना व्यूअर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

 

 


डांस प्लस के मंच पर नीरज ने दिल खोलकर डांस किया. डांस के मंच पर नीरज चोपड़ा का शानदार डांस फैंस का दिल जीत रहा है. नीरज चोपड़ा के आने से डांस प्लस 6 के मंच पर धमाल हुआ. शो में डांस ग्रुप V Unbeatable ने नीरज चोपड़ा को स्पेशल परफॉर्मेंस भी डेडिकेट की. नीरज चोपड़ा डांस प्लस 6 से पहले कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए थे.नीरज का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जहां वे शक्ति मोहन को प्रपोज करते हैं. नीरज चोपड़ा स्टेज पर शक्ति मोहन को प्रपोज करते हुए शरमाते हुए दिखे. नीरज ने जिस शर्मीले अंदाज में शक्ति को प्रपोज किया उसे देख वहां मौजूद दर्शक और जज फूले नहीं समाए | 
 
और भी

VIDEO: महेंद्र सिंह धोनी ने आज ही के दिन सबको किया था हैरान

 टी-20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और जहीर खान के बिना उतरी थी। युवा टीम से किसी को ज्यादा उम्मीदें नहीं थी। लेकिन इस टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीतकर सबको हैरान कर दिया। धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 14 साल पहले आज ही के दिन टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी थी। 24 दिसंबर 2007 को टी-20 वर्ल्ड का फाइनल भारत और पाकिस्तामन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गौतम गंभीर ने भारत की तरफ 54 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और दो छक्के जड़े। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन की तूफानी पारी खेली। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए। 158 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही।

India claimed the first ever @T20WorldCup trophy #OTD in 2007 ???? pic.twitter.com/ySKx6NyO1J

— ICC (@ICC) September 24, 2021

 

पाकिस्तान के 77 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे। लेकिन मिस्बाह उल हक ने एक छोर संभाले रखा। पाकिस्तान को आखिरी 5 ओवरों में जीतने के लिए 59 रन चाहिए थे। 17 वें ओवर में मिस्बाह ने हरभजन सिंह के ओवर में तीन छक्के जड़कर भारत की परेशानी बढ़ा दी। पाकिस्तान को आखिरी 12 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी। 19 वें ओवर में तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने 7 रन देकर एक विकेट लिया। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे। धोनी ने गेंद युवा गेंदबाज जोगिंदर शर्मा को थमा दी। धोनी के इस फैसले से हर कोई हैरान था। मिस्बाह ने जोगिंदर शर्मा की दूसरी गेंद पर सिक्स जड़ दिया। पाकिस्तान को 4 गेदों में 7 रन चाहिए थे। जोगिंदर शर्मा की तीसरी गेंद को मिस्बाह ने शॉर्ट फाइन लेग से ऊपर मारने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए। श्रीसंत ने मिस्बाह का कैच पकड़ लिया। वो 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही भारत ने 5 रन से मैच जीतने के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप 2007 की ट्ऱॉफी पर कब्जा करके इतिहास रच दिया।
 
और भी

IPL: पंजाब के खिलाफ जीत के बाद राजस्थान के कप्तान सैमसन को लगा 12 लाख का जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने आईपीएल 2021 के पहले चरण के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर यूएई में नए सिरे से शुरुआत की। राजस्थान  ने मंगलवार को दूसरे चरण के अपने पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। आरआर ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 2 रन से मात दी। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने 185 रन बनाए और फिर पंजाब को 183/4 पर रोक दिया। इस जीत से आरआर के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि, साथ ही कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगने के चलते टीम की जीत का मजा किरकिरा हो गया। 

संजू सैमसन को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना झेलना पड़ा है। आईपीएल ने बयान में कहा, 'राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना किया गया है।' बयान के अनुसार, 'आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम पहली बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई और इसलिए सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।'

पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी। कप्तान केएल राहुल (33 गेंद में 49 रन) और मयंक अग्रवाल (43 गेंद में 67 रन) ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। 19वें ओवर तक मैच पंजाब के हाथ में लग रहा था, मगर राजस्थान के कार्तिक त्यागी ने 20वें ओवर में कमाल कर दिया। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे पर त्यागी ने सिर्फ एक रन खर्च किया। इतना ही नहीं युवा गेंदबाज ने दो अहम भी विकेट चटकाए। उन्होंने ओवर की तीसरे गेंद पर निकोलस पूरन (32) और पांचवी गेंद पर दीपक हुड्डा (0) का शिकार किया।
और भी

महेंद्र सिंह धोनी ने आज ही के दिन ने रवि शास्त्री को साबित किया था गलत

झूठा सच @रायपुर /नई दिल्ली: - 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की एकदम युवा टीम गई थी और इस टीम की कमान थी महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में। धोनी की कप्तानी में भारत का यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट था। टीम इंडिया ने 22 सितंबर 2007 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था और जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली थी। इस मैच से जुड़ा एक खास किस्सा है, जब धोनी ने उस समय कमेंटेटर रहे रवि शास्त्री को गलत साबित कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भारत जीता और मैच प्रेजेंटेशन के समय रवि शास्त्री जब दोनों टीमों के कप्तानों से सवाल-जवाब कर रहे थे, तब धोनी ने उनको एक मजेदार बात कही थी। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 173 रन ही बना सकी थी और भारत ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी। युवराज सिंह ने उस मैच में 30 गेंद पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जबकि एस श्रीसंत ने चार ओवर में महज 12 रन देकर दो विकेट लिए थे। धोनी ने उस मैच में 18 गेंद पर 36 रन ठोके थे। 14 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में जब टीम इंडिया अगले महीने खेलने उतरेगी, तो शास्त्री और धोनी दोनों ही टीम का अहम हिस्सा होंगे। शास्त्री हेड कोच होंगे, जबकि धोनी टीम इंडिया के मेंटर होंगे।
 
और भी

विराट कोहली हुए इमोशनल ,देखें वीडियो

Bangalore vs Kolkata: - आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ आज के मैच से पहले बड़ा बयान दिया है. कोहली ने बतौर कप्तान बैंगलोर के साथ अपने पिछले कुछ सालों के सफर को याद करते हुए कहा है कि, "किसी ना किसी स्टेज पर खेलना रुक सकता है लेकिन सीखना कभी खत्म नहीं होता है." आरसीबी के इंस्टाग्राम हेंडल पोस्ट किए गए एक बेहद ही इमोशनल वीडियो में कोहली ने ये बात कही है. साथ ही में आज के मैच को लेकर कोहली ने कहा है कि, केकेआर के खिलाफ जीतना इतना आसान नहीं होगा.

केकेआर के खिलाफ आज के मैच से पहले कोहली ने आरसीबी फ्रेंचाईजी का आभार जताते हुए इस बात पर जोर दिया कि, क्रिकेट का खेल तेजी से तब्दील हो रहा है और हमें भी लगातार अपने खेल में सुधार की जरुरत है. आरसीबी के इंस्टाग्राम हेंडल पोस्ट किए गए एक बेहद ही इमोशनल वीडियो में कोहली ने कहा, "ये मेरा आरसीबी के लिए 200वां मैच है, जब आप अपने अब तक के सफर पर गौर करते हैं तो आप एक ही फ्रेंचाईजी के लिए इतने मैच खेलने पर खुद को खुशक़िस्मत समझते हैं. ये लॉयल्टी मेरे लिए बहुत स्पेशल है. आरसीबी और मेरे बीच एक बेहद ही मजबूत बांड रहा है. एक दूसरे के प्रति हमारा सम्मान, प्यार और केयर मैं इन सब बातों को उम्रभर के लिए संजोकर रखूंगा."

कप्तान कोहली ने कहा कि, "हर गुजरते सीजन के साथ आईपीएल और बेहतर होता जा रहा है. यहां वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स के साथ खेलना व्यक्तिगत तौर पर मुझे अपने खेल को और बेहतर कारने के लिए इंस्पायर करता है. ये मेरे लिए सीखने का एक बहुत बड़ा प्लेटफोर्म है" साथ ही में उन्होंने कहा, "किसी ना किसी स्टेज पर आप खेलना छोड़ देते हैं, लेकिन सीखना कभी नहीं छूटता है. मैं आईपीएल में हर साल अपने खेल को और बेहतर करने की कोशिश करता रहता हूं."

आज के मैचन को लेकर विराट कोहली ने कहा, "आईपीएल में किसी भी अन्य टीम की तरह केकेआर भी एक बेहद ही मजबूत साइड है. उन्हें हराने के लिए हमें अपना बेस्ट देना होगा. हमनें पिछले कुछ सीजन में केकेआर के खिलाफ शानदार क्रिकेट खेली है. हमें आज के मैच में भी अपने प्रदर्शन को दोहराने की जरुरत है." बता दें कि, चेन्नई में आईपीएल के पहले फेज के मैच में आरसीबी ने केकेआर पर 38 रनों से आसान जीत दर्ज की थी | 

और भी

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

झूठा सच @ रायपुर : -  न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स की हालत पिछले दिनों काफी नाजुक थी. उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी सर्जरी के बाद कीवी पूर्व दिग्गज के पैर पैरालाइज्ड हो गए हैं हालांकि वो अपने घर लौट आए हैं और उनकी स्थिति पहले से बेहतर है लेकिन अभी भी उनके पैर पैरालाइज हैं जब सोशल मीडिया पर क्रेन्स की तबीयत खराब होने की बात सामने आई थी तो क्रिकेट फैन्स काफी निराश हो गए थे और अपने चहेते क्रिकेटर के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ सोशल मीडिया पर करते दिखे थे. अब खुद क्रेन्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपने फैन्स को उनके लिए दुआ मांगने के लिए शुक्रिया कहा है क्रेन्स ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

 

 

वीडियो में क्रेन्स ने कहा, '6 हफ्ते पहले मुझे टाइप ए 'एओर्टिक डाइसेक्शन' का सामना करना पड़ा.. मेरे दिल की एक धमनी फट गई थी, मेरी कई सर्जरी हुई और शुक्रगुजार हूं कि डॉक्टर और नर्स मेरी जिंदगी बचाने में सफल रहे.' क्रेन्स ने अपने मैसेज में कहा कि, अभी भी उन्हें लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन मैं आपके सामने यहां आने के लिए खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं.' पूर्व कीवी दिग्गज ने आगे कहा कि, 'हार्ट सर्जरी के बाद कुछ पेचीदगियों का सामना करना पड़ा जिसमें 'स्पाइनल स्ट्रोक' भी शामिल था, जिसके लिए मुझे आगे होने वाले रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा, मुझे आगे सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा बता दें कि कीवी टीम के लिए क्रेन्स ने 62 टेस्ट मैच, 215 वनडे और 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अपने जमाने में क्रेन्स दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर में से एक रहे हैं. अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने कई दफा कीवी टीम को जीत दिलाई थी | 
 

 

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh