धान का कटोरा

सरेंडर करने कहा तो नक्सलियों ने किया फायरिंग, मारे गए 9 इनामी माओवादी

रायपुर। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र लोहागांव पुरंगेल एंड्री के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 9 वर्दीधारी नक्सली मारे गए, जिसकी शिनाख्ती पुलिस ने की है. मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई गई है.
मारे गए नक्सलियों पर कुल 60 लाख रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस के मुताबिक, फायरिंग के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने आत्मसर्पण के लिए आवाज दी पर नक्सलियों ने अनसुना कर दिया और फायरिंग तेज कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने मौके पर पोजिशन लेकर जवाबी फायरिंग की, जिसमें 9 माओवादी ढेर हुए.
DKSZCM रणधीर (25 लाख) एवं 5 लाख इनामी ACM, Andhra-Odisha Border डिवीजन सदस्य, दरभा डिवीजन सदस्य सहित पश्चिम बस्तर, दरभा डिवीजन और PLGA कंपनी नंबर 2 के अंतर्गत कुल 60 लाख से अधिक इनामी के रूप में मारे गए नक्सलियों की पहचान हुई है. इस अभियान में दंतेवाड़ा जिले के एलिट फोर्सेस डीआरजी, बस्तर फाइटर्स एवं सीआरपीएफ 111वीं, 230 वीं वाहिनी Young Platoon का बल शामिल रहा. मौके से SLR 01 नग, 303 रायफल 02 नग, देशी कार्बाइन (9mm) 01 नग, 8mm rifle 01 नग, 315 बोर राइफल 01 नग, 12 बोर राइफल 02 नग, बीजीएल लांचर 01 नग, भरमार बंदूक 02 नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है.

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh