क्राइम पेट्रोल

हनुमान मंदिर से चोरी करने वाले 3 नाबालिग गिरफ्तार

रायपुर। प्रार्थी धन्नु प्रसाद दुबे ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बरौदा जीरो पाइंट विधानसभा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पुजारी का कार्य करता है। दिनांक 11.12.2024 को प्रतिदिन की तरह प्रार्थी मंदिर में पूजा पाठ करके रात्रि करीबन 9.00 बजे मंदिर के दरवाजा में ताला लगाकर अपने घर चला गया था। दिनांक 12.12.2024 को प्रार्थी प्रातः करीबन 7.00 बजे प्रतिदिन की तरह संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा करने गया, तो देखा कि हनुमान मंदिर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था, दरवाजा खुला हुआ था, मंदिर के अंदर प्रवेश कर देखा तो हनुमान जी का चांदी का मुकुट नही था एवं दान पेटी को तोडकर दान पेटी में रखे नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर रात्रि में मंदिर के गेट में लगे ताला को तोडकर अंदर प्रवेश कर हनुमानजी का चांदी का मुकुट एवं दानपेटी का ताला तोडकर उसमें रखे नगदी फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 751/24 331(4), 305(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेन्द सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा केसरीनंदरक नायक, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी विधानसभा को अज्ञात आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी किया जाना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजो का अवलोकन करने के साथ-साथ आरोपियों की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये थी। टीम के सदस्यों को सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों में घटना कारित होने के पूर्व रात्रि के 1 दोपहिया वाहन में सवार 3 लड़कों को घटना स्थल पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
इसी दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त 03 लड़को को पकड़ा गया जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है। विधि के साथ संघर्षरत तीनों बालको को पकड़कर कड़ाई सू पूछताछ करने पर उनके द्वारा मंदिर में चोरी की उक्त घटना को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया गया है। मंदिर चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत टैगोर नगर स्थित साई मंदिर, थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत कोटा स्थित शिव मंदिर एवं थाना खम्हारडीह स्थित शिव मेंदिर में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया है। जिसमें आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 806/24 धारा 331(4), 305(1) बी.एन.एस. तथा थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 554/24 धारा 303, 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध है। जिसमें भी विधि के साथ संघर्षरत बालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मुकुट, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/पीए/0892 जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार- विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह थाना प्रभारी विधानसभा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि शंकर धु्रव, प्र.आर. कृपा सिंधु पटेल, आर. धनंजय गोस्वामी, अमित घृतलहरे, प्रकाश पात्रे, प्रमोद बेहरा तथा थाना विधानसभा से प्र.आर. आत्माराम भारती की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Leave Your Comment

Click to reload image