हिंदुस्तान

नमो भारत ट्रेन में अब तक 50 लाख से अधिक यात्रियों ने की यात्रा

  • "गाजियाबाद और मेरठ साउथ स्टेशनों से सबसे ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की"
साहिबाबाद। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से अब तक 50 लाख से अधिक यात्री नमो भारत ट्रेनों में यात्रा कर चुके हैं। गाजियाबाद और मेरठ साउथ स्टेशनों से सबसे ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की।
इनमें सबसे अधिक यात्री 19 अगस्त को 34 हजार लोगों ने यात्रा की है। इसी तरह अन्य दिनों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने आवाजाही की। मेरठ कॉरिडोर से जुड़ने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ी है। साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक परिचालित खंड की कुल लंबाई 42 किमी है, जिसमें 9 आरआरटीएस स्टेशन शामिल हैं। यात्री सिर्फ 30 मिनट में साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक का सफर पूरा करते हैं। वर्तमान में साहिबाबाद से दिल्ली की ओर आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन पर नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन अंतिम चरण में है।
एनसीआरटीसी के प्रभारी ने बताया कि आनंद विहार एक भूमिगत स्टेशन है, जो आरआरटीएस कॉरिडोर पर परिचालित होने वाला पहला भूमिगत स्टेशन होगा। जल्द ही साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा और इस हिस्से के जुड़ने पर परिचालित खंड की लंबाई बढ़कर 55 किमी हो जाएगी। साथ ही दिल्ली से मेरठ के बीच आवागमन भी आसान हो जाएगा। एनसीआरटीसी ने हाल ही में यात्रियों की सुविधा के लिए किराये पर 10 फीसदी की छूट का लाभ उठाने के लिए लॉयल्टी पॉइंट भी शुरू किया है, जिसके तहत यात्री आरआरटीएस कनेक्ट एप के माध्यम से क्यूआर कोड बेस्ड टिकट खरीदकर लॉयल्टी पॉइंट हासिल कर सकते हैं।
नमो भारत ट्रेन की उपलब्धियां-
-23 अक्तूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर 17 किमी (साहिबाबाद-दुहाई डिपो) लंबे प्राथमिक खंड का उद्घाटन किया था।
-19 अगस्त को रक्षाबंधन पर 34 हजार यात्रियों ने यात्रा का रिकॉर्ड बनाया।
-6 मार्च 2024 को दुहाई से मोदी नगर नॉर्थ तक अतिरिक्त 17 किमी लंबे खंड पर नमो भारत ट्रेन सेवाएं विस्तारित की गईं।
-18 अगस्त 2024 को मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन तक 8 किमी के अतिरिक्त हिस्से को परिचालित खंड से जोड़ा गया
-हाल ही में नमो भारत ट्रेनों में यात्रा का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच गया।

Leave Your Comment

Click to reload image