BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर NDA के शीर्ष नेताओं की बैठक
25-Dec-2024 1:47:37 pm
1005
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए के शीर्ष नेताओं की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए में बेहतर तालमेल और समन्वय को लेकर रणनीति तैयार होगी.
इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, शिवसेना से प्रताप राव जाधव, जेडीयू से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी, निषाद पार्टी से संजय निषाद, हम पार्टी से जीतन राम मांझी, अपना दल से अनुप्रिया पटेल सहित एनडीए के अन्य नेता शामिल हो रहे हैं.
इस बैठक में हिस्सा लेना एनडीए की सहयोगी पार्टी भारत धर्म जन सेना के नेता तुषार वेल्लापल्ली भी नड्डा के आवास पहुंचे है. कहा जा रहा है कि सबसे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव और यूपी के उपचुनाव में एनडीए के भीतर बेहतर समन्वय और शानदार जीत पर बधाई दी जाएगी. इसके अलावा एक देश-एक चुनाव और आंबेडकर से जुड़े मुद्दों सहित अन्य मामलों पर एनडीए के नेता एक सुर में अपनी बात रखेंगे.
बता दें कि एनडीए की पिछली बैठक में तय हुआ था कि एनडीए के नेता महीनेंमें एक बार बैठक करेंगे लेकिन महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के चलते बैठक नहीं हो पाई थी.