धान का कटोरा

निकाय चुनाव और जातिगत जनगणना पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

  • दीपक बैज के तंज पर अरुण साव ने दिया जवाब
रायपुर। निकाय चुनाव की प्रणाली को लेकर सरकार के सुझाव लेने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार कन्फ्यूज है, और डरी हुई भी है, इसीलिए निकाय चुनाव की प्रणाली तय नहीं कर पा रही है. वहीं मामले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने एक साथ निकाय और पंचायत चुनाव के लिए चुनाव गठित समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद चर्चा करने की बात कही.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरक्षण निर्धारित करने जातिगत जनगणना पर कहा कि राहुल गांधी ने मसला उठाया है. केंद्र सरकार क्यों जातिगत जनगणना नहीं चाहती है. सभी समुदायों की जनगणना होनी चाहिए. जितनी आबादी, उतना हक का निर्णय कांग्रेस ने लिया है. उसका लाभ लोगों को मिले.
वहीं पिछड़ा वर्ग का आरक्षण निर्धारित करने हो रहे सर्वे पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है. आने वाले दिनों में निकाय और पंचायत के चुनाव हैं. राज्य में पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया है. पिछड़ा वर्ग का आरक्षण निर्धारित करने पर सरकार विचार करेगी.
 

Leave Your Comment

Click to reload image