रायपुर स्कूल के मॉनिटरिंग के लिए गाइड लाइन जारी
छत्तीसगढ़ :- 2 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे.लेकिन इससे पहले स्कूलों के निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन के अनुसार, स्कूलों में 26 अलग-अलग सवालों का एक फॉर्म भरा जाएगा. इन सवालों के साथ 6 हज़ार अधिकारी निरीक्षण के लिए निकलेंगे. सवालों के आधार पर स्कूल से तैयारी को लेकर फीडबैक लेंगे. इसके बाद निरीक्षणकर्ता अधिकारी विभाग में फीडबैक जमा करेंगे. यह सवाल आधारित निरीक्षण मॉनिटरिंग पत्र शिक्षा विभाग ने जारी किया है.