दिखी सांसद बृजमोहन अग्रवाल की राजनीतिक चमक
22-Jan-2025 1:20:26 pm
1632
- बेटे की शादी में उपराष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक पहुंचे
रायपुर। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे आदित्य अग्रवाल के विवाह समारोह में उनकी राजनीतिक चमक की झलक देखने को मिली। विवाह समरोह में लगातार दो दिनों से राष्ट्रीय नेताओं का जमावड़ा रहा। VIP रोड से लेकर जोरा ग्राउंड तक नेताओं की गाड़ियों का काफिला चलता रहा। तमाम बड़े सियासी चेहरे रायपुर में होने वाली इस VVIP शादी में शामिल होने पहुंचते रहे। ग्राउंड में साउथ इंडियन थीम पर सजावट की गई थी। दक्षिण भारतीय मंदिर की तरह एक भव्य स्टेज तैयार किया गया था। मंच पर भगवान कृष्ण, गणेश, शंकर की प्रतिमाएं थीं इसके ही सामने वर-वधु को बैठाया गया।
मंगलवार को विवाह समारोह के लिए उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के साथ ही केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय नेता पहुंचे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे का विवाह मंगलवार को हुआ। इसके एक दिन पहले से ही लगातार उनके निवास और विवाह स्थल पर देशभर के नेताओं का जमावड़ा रहा।
विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गिरिराज सिंह, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, मप्र के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित मप्र और दूसरे राज्यों के भी कई मंत्री और नेता पहुंचे।
मुख्यमंत्री सहित पहुंचे कई मंत्री-
विवाह समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, लखनलाल देवांगन, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, लक्ष्मी राजवाड़े, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर सांसद, विधायक और प्रदेश के नेता भी पहुंचे। इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही कई कांग्रेसी नेता भी पहुंचे।
50,000 से अधिक लोग हुए विवाह समारोह में शामिल
बृजमोहन अग्रवाल के बेटे आदित्य और नई नवेली बहू वुहा को सभी आशीर्वाद देने पहुंचे। दो से दिनों तक चले विवाह कार्यक्रम में 50,000 से अधिक लोगों के आने का अनुमान लगाया गया है। बृजमोहन अग्रवाल भी कार्यक्रम में सभी से मुलाकात करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर पत्नी संग डांस करते हुए उनका एक वीडियो भी चर्चा में छाया रहा। देशभर से कई साधू-संत भी वर-वधू को आर्शीवाद देने पहुंचे।