धान का कटोरा

भिलाई के सेक्टर 4 में एमेच्योर बिलो 1700 ऑनलाइन शतरंज स्पर्धा का हुआ उदघाटन

भिलाई :-  सेक्टर 4 में एमेच्योर बिलो 1700 ऑनलाइन राज्यस्तरीय शतरंज स्पर्धा के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील रामटेके (सेल एस. सी. , एस. टी. फेडरेशन के चेयरमैन व मेंबर आफ पार्लियामेंट कमेटी) थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाराम कोलटे (कोऑर्डिनेटर कांग्रेस वर्किंग कमिटी ) ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य चैंपियन रविकुमार मौजूद थे। भिलाई सेक्टर 4 सुबह 10 बजे स्पर्धा का वर्चुअल उदघाटन सुनील रामटेके द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शतरंज अब व्यापक रूप ले चुका है । आने वाले दिनों खिलाड़ी देश-विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे |

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बालाराम कोलटे ने संघ की सराहना करते हुए कहा कि लगातार ऑनलाइन आयोजन कर शतरंज गतिविधियों को जारी रखा है । कोरोना काल मे आपदा और मुसीबत को अवसर में बदलने की शानदार कोशिश है ऑनलाइन चैंपियनशिप । उन्होंने खिलाड़ियों की शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन आयोजन सचिव हेमन्त खुटे ने किया । इस दरमियान आर्बिटर पैनल के अलंकार भिवगड़े,रोहित यादव, आशुतोष साहू, अनीश अंसारी मयंक, राकी एवं आयोजन समिति के सरोज वैष्णव प्रमुख रूप से उपस्थित थे । 

इस चैंपियनशिप में 27 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। स्पर्धा टोरनेलो फार्मेट पर स्वीस लीग पद्धति से पांच चक्रों में खेली जा रही है । सेक्टर 4 में स्पर्धा का समापन कल होगा।छत्तीसगढ़ में अब शतरंज व्यापक रूप ले चुका है -सुनील रामटेके

 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image