धान का कटोरा

बिलासपुर में "सौगात-ए-मोदी" किट वितरित

बिलासपुर। लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में "सौगात-ए-मोदी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अल्पसंख्यक समाज के जरूरतमंद लोगों को सहायता किट प्रदान की गई। कार्यक्रम में बिलासपुर महापौर पूजा विधानी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहित जयसवाल, पूर्व एल्डरमेन प्रवीण दुबे, तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली आदि मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अल्पसंख्यक समाज के जरूरतमंद परिवारों को सहायता किट वितरित की गई। इस किट में सलवार सूट का कपड़ा, सेवई, ड्राई फ्रूट और राशन सामग्री शामिल थी।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप आयोजित किया गया, ताकि अल्पसंख्यक समाज के भाई-बहन ईद का पर्व अच्छे से मना सकें।
महापौर पूजा विधानी ने अपने संबोधन में कहा कि "सौगात-ए-मोदी" कार्यक्रम आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। यह समाज में मिल-जुलकर त्योहार मनाने और एकता को मजबूत करने का संदेश देता है।

Leave Your Comment

Click to reload image