मंदिर की दानपेटी से नकदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
26-Mar-2025 2:14:36 pm
826
- सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंदिर की दान पेटी से नकदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में स्थित शिव साईं मंदिर, राधा स्वामी नगर भाटागांव में दिनांक 20 मार्च 2025 की रात अज्ञात चोर द्वारा दान पेटी का लाकर तोड़कर नकदी चोरी कर ली गई थी। इस मामले की शिकायत प्रार्थी सुरेश कुमार दुबे (58 वर्ष) निवासी भाटागांव ने 21 मार्च 2025 को दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की, जिससे आरोपी की पहचान विक्की साहू के रूप में हुई। आरोपी को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली है। 25 मार्च 2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।