धान का कटोरा

छत्तीसगढ़ : मैनपाट में भूस्खलन घर और जमीन पर पड़ी दरारें

रायपुर:-  छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भूस्खलन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसने इलाके को दहशत में डाल दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक भूस्खलन के कारण मैनपाट क्षेत्र के घर और खेतों में 100 मीटर से बी ज्यादा की दरारें पड़ी हैं, जिसे देखकर इलाका सहमा हुआ है. इसके पहले भी पिछले साल बारिश में भूस्खलन से सड़क जाम हुआ था. बावजूद इसके जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा सबके सामने है.


मौसम विज्ञानी एएम भट्ट ने इस भूस्खलन को लेकर कहा कि भूस्खलन का कारण अत्यधिक बारिश, जंगलों की कटाई और मैनपाट क्षेत्र में मौजूद खदान हैं, जिससे इलाके में दलदली क्षेत्र एक बड़ा आकार लेता जा रहा है, जिससे भूस्खलन जैसी स्थिति निर्मित हो रही है. इन सबके बीच कारण चाहे जो भी हो जल्द ही मैनपाट के वातावरण पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भूस्खलन आगे आने वाले समय में विकराल रूप ले सकता है.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image