मशरूम खाने से 8 लोग अस्पताल में भर्ती, 3 की हालत गंभीर
02-Jul-2025 2:07:39 pm
1094
सूरजपुर। सूरजपुर में जहरीले मशरूम खाने से 8 लोग बीमार हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में जारी है। दरअसल, सूरजपुर के डेडरी और कोरया गांव के दो अलग अलग परिवार के आठ सदस्य जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल थे। जंगल से जहरीले मशरूम लेकर घर में सब्जी बनाई।
मशरूम खाने के कुछ देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद गांव के लोगों के द्वारा उन्हें जिला अस्पताल सूरजपुर ले जाया गया। जहां 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है,जबकि शेष 5 लोगों की स्थित खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं जहरीले मशरूम खाने से परिवार के एक युवक को इतना नशा ही गया कि उसने अस्पताल में घंटों उत्पात मचाया जिससे इलाज करने आए और मरीजों को काफी परेशानी हुई।
परिजनों ने इलाज के साथ एक स्थानीय बैगा से अस्पताल में ही झाड़ फूक भी युवक का करने लगे। फिलहाल सभी आठ मरीजों का इलाज जिला अस्पताल सूरजपुर में जारी है। साथ ही डॉक्टर ने आम जानो से अपील की है कि ऐसे जंगली मशरूम ना खाए।