हेड मास्टर ने महिला वशरूम में छिपाकर रखता था मोबाइल कैमरा
02-Jul-2025 2:10:25 pm
1235
- महिला टीचर्स ने पुलिस में दर्ज कराया एफआईआर
तिल्दा। रायपुर जिले के तिल्दा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक का डर्टी गेम सामने आया है। इस शख्स के द्वारा स्कूल के महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। महिला शिक्षकों ने जब मोबाइल पकड़ा तो पता चला कि इस गंदी हरकत के पीछे खुद स्कूल के प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू की भूमिका थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला उस वक्त सामने आया जब स्कूल की शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में एक मोबाइल फोन देखा। उन्होंने जब मोबाइल उठाकर देखा तो पाया कि उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी। यह देखकर सभी शिक्षिकाएं दहशत में आ गईं। यह मोबाइल हेड मास्टर भूपेंद्र साहू का था। शिक्षिकाओं ने तुरंत इस घटना की जानकारी अपने परिजनों और स्कूल के अन्य स्टाफ को दी। इसके बाद सभी थाने पहुंचकर हेड मास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने मीडिया को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू से पूछताछ शुरू की। इस दौरान आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह पिछले दो महीने से इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दे रहा था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह मोबाइल में रिकॉर्ड हुए वीडियो को अपने दूसरे मोबाइल और लैपटॉप में ट्रांसफर करके देखता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच के लिए उसे साइबर सेल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिए थे, लेकिन साइबर टीम अब डिलीटेड डेटा को रिकवर करने की प्रक्रिया में जुटी है।
प्रधान पाठक के खिलाफ गुस्सा, कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सभी आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।