बीजापुर में IED ब्लास्ट, ग्रामीण घायल
02-Jul-2025 2:23:51 pm
1142
बीजापुर। जिले में नक्सलियों की लगाई प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके पैर के चिथड़े उड़ गए हैं। जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। मामला मद्देड़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम विशाल गोटे (32) है। ये जिले के पेगड़ापल्ली का रहने वाला है। सिराकोंटा और दंपाया के मध्य स्थित जंगल से फुटू (कंदमूल फल) लेने के लिए गया था। लेकिन उस इलाके में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले से ही प्रेशर IED प्लांट कर रखी हुई थी। फुटू एकत्रित करने के दौरान ग्रामीण का पैर प्रेशर IED पर आ गया। जिससे जोर का धमाका हुआ। ब्लास्ट में ग्रामीण के पैर के चिथड़े उड़ गए। जिस समय धमाका हुआ उस समय गांव के कुछ और ग्रामीण भी वहां मौजूद थे। जो धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल को पहले मद्देड़ अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल और यहां से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। बीजापुर ASP चंद्रकांत गवर्णा ने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है।