चैतन्य से मिलने के बाद सत्यनारायण शर्मा से सचिन ने की भेंट
26-Jul-2025 3:45:48 pm
1077
रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा के घर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, प्रभारी सचिव द्वय और अन्य नेता भी मौजूद रहे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचकर चैतन्य बघेल से मुलाकात की। जेल से बाहर निकलकर मीडिया से कहा कि भाजपा के खिलाफ बोलने वालों पर ED के छापे पड़ रहे हैं। बिना नोटिस और समन भेजे ही कार्रवाई की जा रही है। एजेंसियों का उपयोग सिर्फ विरोधियों की आवाज दबाने के लिए किया जा रहा है।
पायलट ने आगे कहा कि पिछले 10 साल में किसी भाजपा नेता के यहां छापा नहीं पड़ा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने हसदेव और तमनार में जंगल काटे जाने का विरोध किया। इसलिए कांग्रेसियों को टारगेट किया जा रहा है। वहीं पायलट के दौरे पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने तंज कसा है। उनके मुताबिक दिल्ली में पप्पू और छत्तीसगढ़ में बिट्टू यही कांग्रेस की राजनीति बची है। कांग्रेस केवल परिवार तक सिमट गई है।