धान का कटोरा

स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग ने भी निभायी है महत्वपूर्ण भूमिका : राज्यपाल अनुसुईया उइके

  •  आकाशवाणी से 08 अगस्त रविवार को प्रसारित होगा विशेष साक्षात्कार  

रायपुर :-  राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा है कि अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष कर देश को आजादी दिलाने में छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रादेशिक समाचार एकांश, आकाशवाणी, रायपुर द्वारा प्रसारित किए जा रहे विशेष साक्षात्कारों की श्रृंखला की पहली कड़ी में आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छत्तीसगढ़ के कई ऐसे नायक हैं, जिनका योगदान और कुर्बानियां इतिहास के पन्नों में उतनी प्रमुखता से दर्ज नहीं हो पाईं, जिनके वे हकदार थे। उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव के दौरान हमें अपने इन स्वतंत्रता सेनानियों के योगदानों को जरूर याद करना चाहिए। इस विशेष साक्षात्कार का प्रसारण आकाशवाणी केन्द्र, रायपुर द्वारा रविवार 08 अगस्त, 2021 को प्रातः 09ः30 बजे से किया जाएगा। इसे छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ रिले करेंगे।


 

Leave Your Comment

Click to reload image