धान का कटोरा

राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों का पंजीयन जारी

रायपुर :-  बेमेतरा जिला में खरीफ 2021 में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने एवं कृषकों को कृषि आदान सहायता प्रदाय किये जाने हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीयन 1 जून से प्रारंभ हो चुका हैं। इसके अंतर्गत कृषि फसल उत्पादन के लिये आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यांत्रिकीकरण एवं नवीन कृषि तकनीकी में कृषकों को पर्याप्त निवेश करने हेतु प्रोत्साहित करने एवं कास्त लागत में राहत देने हेतु राज्य शासन द्वारा कृषि आदान सहायता देने का प्रावधान किया गया है।बेमेतरा जिले के सहायक संचालक कृषि, राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत कोदो-कुटकी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुगंधित धान, अन्य फोर्टिफाइड धान, केला, पपीता एवं वृक्षारोपण करने वाले किसानों का पंजीयन की अंतिम तारीख 30 सितम्बर 2021 है। वर्तमान में जिला बेमेतरा में इस योजनान्तर्गत अबतक कोदो फसल हेतु 1284 कृषक, गन्ना हेतु 59 कृषक, अरहर हेतु 920 कृषक, मक्का हेतु 08 कृषक, रागी हेतु 01 कृषक एवं सोयाबीन हेतु 1010 कृषकों के द्वारा आवेदन किया जाकर कुल 3282 कृषकों के 3369 एकड़ रकबे का पंजीयन 9000 रू. प्रति एकड़ आदान सहायता हेतु किया जा चुका है। उसी प्रकार धान के बदले अन्य फसल लगाते हुये 10000 रू. प्रति एकड़ आदान सहायता हेतु अबतक 166 कृषकों के द्वारा कुल 268.49 एकड़ रकबे का पंजीयन कराया जा चुका है।

Leave Your Comment

Click to reload image