धान का कटोरा

रायपुर के दो निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने थमाया नोटिस, लगा ये आरोप

छत्तीसगढ़:-  राजधानी रायपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। बीते दिन 7 और नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से एक मरीज शहर से लगे धरसींवा का रहने वाला है। अगस्त के 11 दिन में अब तक शहर में डेंगू के 48 मरीज मिल चुके हैं। इस बीच डेंगू के मरीजों की जानकारी छिपाने के मामले में शहर के दो निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नर्सिंग होम एक्ट के तहत इन अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। जिन इलाकों में नए मरीज मिले हैं। उनमें अग्रसेन चौक, लोधी पारा, श्रीनगर, खमतराई, कबीर नगर और राजातालाब शामिल है। एलाइजा जांच के लिए 4 सैंपल नेहरू मैडिकल भेजे गए हैं। नोडल अधिकारी डॉ. विमल किशोर राय के अनुसार श्रीनगर, खमतराई इलाके में डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। शहीद चूड़ामणि वार्ड, संतराम दास वार्ड रामनगर में बीते दिन 152 से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने शहर जिले के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि डेंगू से पीड़ित कोई भी मरीज उनके यहां भर्ती होता है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को द जाएं।

Leave Your Comment

Click to reload image