धान का कटोरा

डाक विभाग ने राखी मेल पोस्‍ट करने के लिए विशेष की व्‍यवस्‍था

रायपुर :- दूसरे शहर में रहने वाले भाइयों का समय पर राखी भेजने के उदेश्य से डाक विभाग ने राखी मेल्स की विशेष व्यवस्था की हैं | लोगों की सुविधा के लिए रायपुर संभाग में पिले रंग की पेटिया लगाई गई हैं | यह पेटियां रायपुर , धमतरी , महासमुंद , बलौदा - बाजार , और गरियाबंद मेम रक्षाबंधन तक लगी रहेंगी | डाक विभाग ने इसके लिए गाइड लाइन भी जारी की हैं | ताकि दिए हुए पते में सही समय पर राखियां  पहुंच सके | विभाग ने राखी पिली पति मेम डालने और सही पिन कोड का उपयोग करना लोगों से अपील की हैं | इसके आलावा स्पीड पोस्ट के जरिए भी राकघी मेल्स भेजी जा सकती है |  इन पत्र पेटियों को लगाने का मुख्य उदेश्य राखी मेल्स को अन्य डाक सामग्री के साथ शामिल न करते हुए जल्दी छटाई  करा समय पर गतव्य स्थान तक पहुंचना हैं | रायपुर, प्रधान डाकघर, सदर बाजार , विवेकानंद आश्रम डाकघर,  सुंदर नगर डाकघर , रविग्राम डाकघर , बिरगांव डाकघर , अवंति बाई चौक डाकघर और गंज डाकघर |  

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image