झूठा सच@रायपुर :- भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर 15 अगस्त को देशभर में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया और युवा संकल्प यात्रा भी निकाली। 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक देशभर में युवाओं को प्रेरित करने के लिए और युवाओं के मन में देशभक्ति, राष्ट्र श्रद्धा, देश और धर्म के बारे में श्रद्धा बनाने का काम, नए भारत के निर्माण का काम आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों की रचना युवा मोर्चा ने की है।
राजधानी रायपुर से युवा संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई। भाजयुमो की युवा संकल्प यात्रा 15 अगस्त की सुबह 11 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा तेलीबांधा थाना के पास से प्रारंभ होकर मौलीमाता चौक, तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव होते हुए भगत सिंह चौक से केनाल लिंकिंग रोड स्थित भारत माता चौक में भारत माता की आरती के साथ संपन्न हुई।
भाजयूमो के कार्यकर्ता पूरे साल आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए युवाओं को देशभक्तों के कार्यों से अवगत कराएंगे और उनके दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित भी करेंगे। इसके साथ ही युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम भी किया जाएगा। भाजयूमो ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व निछावर करने वाले भारत के वीर सपूतों को पूरे साल याद किया जाएगा।
भाजयुमो की युवा संकल्प यात्रा में भाजपा जिला माहामंत्री ओंकार बैस, हेमंत सेवलानी,अमित मैशेरी, सौरभ जैन, अजय सोनी, अमन प्रताप सिंह, विपिन साहू, गोविंदा गुप्ता, अर्पित सूर्यवंशी, राहुल राव, आलोक शर्मा, अश्वनी विश्वकर्मा, तुषार चोपड़ा, प्रशांत ठाकुर अनुराग साहू, प्रदीप गोयनका सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।