रायपुर :- कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्षा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रायपुर जिले में कोटपा एक्ट 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए तंबाकु मुक्त कार्यालय एवं तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थाएं बनाने के साथ तिल्दा विकासखंड को तम्बाकू मुक्त विकासखण्ड बनाने हेतु कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बच्चों में तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त की गई। उन्होंने जिले में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादोें की लत से बचाने के लिए जिले में कोटपा एक्ट 2003 सहित किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने को कहा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष मोजरवार द्वारा धुम्रपान मुक्त क्षेत्र की परिकल्पना से अवगत कराया गया। बैठक के प्रारंभ में तंबाकू नियंत्रण इकाई की जिला सलाहकार डॉ. श्रृष्टि यदु एवं द युनियन के संभागीय समन्वयक प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कोटपा एक्ट 2003 सहित धुम्रपान मुक्त क्षेत्र की विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चतुर्वेदी द्वारा विकासखण्ड तिल्दा एवं नया रायपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्रों को यथाशीघ्र धुम्रपान मुक्त घोषित करने की कार्यवाही पर सहमति व्यक्त की गई। तिल्दा विकासखंड क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रणव सिंग द्वारा इस संबंध में शीघ्र ही विकासखण्ड को धुम्रपान मुक्त घोषित किये जाने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करने की बात कही गयी। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्था घोषित करने की कार्यवाही की जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, समाज कल्याण विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारी सहित जिला तंबाकू नियंत्रण इकाई की सामाजिक कार्यकर्ता नेहा सोनी, परामर्शदाता अजय बैस एवं कोमल साहू उपस्थित थे।