बहनों ने शहीद भाइयों की प्रतिमा पर बांधी राखी, 12 सालों से निभा रही रस्म
छत्तीसगढ़/सुकमा:- जिले के एर्राबोर इलाके की ऐसी भी बहनें हैं जिन्होंने सलवा जुडूम के दौरान अपने भाइयों को खोया। इनमें से छह भाई सुकमा के उडपलमेटा में नक्सलियों का शिकार हुए थे और हमले में नक्सलियों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे। इन जवानों की शहादत को आज 12 साल बीत गए मगर अब भी इनकी बहनें राखी की रस्म निभाना नहीं भूली हैं। कोंटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत एर्राबोर में इन शहीद जवानों का स्मारक बनाया गया है, जिसमें हर साल बहनें आ कर अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं। गौरतलब है कि 9 जुलाई 2007 के एर्राबोर के उडपलमेटा में नक्सली हमले में कुल 23 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें एर्राबोर के 7 जवान भी शामिल थे। यहां दो अलग-अलग नक्सली हमलों में बहनो ने अपने 7 भाइयों को खोया था। वहीं एक की नक्सल हत्या हुई थी।