सीएम जहां पढ़े उस कॉलेज को A ग्रेड दिलाने जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने कसी कमर
रायपुर :- छत्तीसगढ़ का सबसे प्रसिद्ध एवं सबसे पुराना गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में बहुत जल्द 24-25 को नेक की टीम आरही है।इसी साइंस कॉलेज के छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी भी भूतपूर्व छात्र रह चुके है।जनभागीदारी के अध्यक्ष डॉ.विकास पाठक भी इसी कॉलेज के भूतपूर्व छात्र रह चुके है।जनभागीदारी के अध्यक्ष डॉ.विकास पाठक ने बताया कि 24-25 को इस विज्ञान महाविद्यालय में नेक की टीम आरही है।नेक की टीम ही कॉलेज को ग्रेट प्रदान करती है।जनभागीदारी समिति के सदस्यों के साथ एलुमिनी समिति के अध्यक्ष अंजय शुक्ला के साथ समिति के सदस्यों ने कमर कस ली है कि इस बार कॉलेज को निश्चित रूप से "ए" ग्रेट प्राप्त हो इसी को लेकर लगातार प्रतिदिन कॉलेज में कार्यो को लेकर किया जारहा है निरीक्षण कॉलेज प्रशासन के प्रोफेसर भी कॉलेज के लिए कर रहे है प्रतिदिन मेहनत।डॉ.विकास पाठक ने कहा कि इस कॉलेज से शहीद राजीव पांडेय जो पाकिस्तान से युद्ध करते हुए शहीद होगये थे ओर भी बहुत से ऐसे विद्यार्थी निकले है जिन्होंने छत्तीसगढ़ को राष्ट्र स्तर पर पहचान दिए और आज सबसे बड़े गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी भी इसी विज्ञान महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र रह चुके है।सभी "ए" ग्रेट दिलाने कर रहे है मेहनत। समिति के सदस्य संतोष साहू,चरण शर्मा,हेमंत कामड़े,आलोक अग्रवाल,शान्तनु झा,अरुणेश मिश्रा,सम्पत सिंह,पुष्पा त्रिपाठी,माधुरी यदु एवं समस्त भूतपूर्व छात्र कर रहे निरीक्षण।